*आशियाना पुलिस ने दो लुटेरे व स्नैचर्स को दबोचा ,बाइक से घूमकर महिलाओं का पर्स व चैन लूटने का करते थे काम*
लखनऊ । थाना आशियाना व सर्विलांस टीम डीसीपी पूर्वी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दो शातिर लुटेरे व स्नैचर्स को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उनके कब्जे से लूट का माल भी बरामद किया है। पुलिस उप आयुक्त आशीष श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता में बताया कि अपर पुलिस उप आयुक्त पूर्वी सैय्यद अली अब्बास के कुशल पर्यवेक्षण एवं निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह थाना- आशियाना द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि पीड़िता गरिमा सिंह चंदेल पुत्री अनिल चंदेल निवासिनी एलडीए कालोनी आशियाना ने 16 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज कराया कि दो अज्ञात व्यक्ति मोटर साइकिल सवार होकर उनका पर्स छीनकर फरार हो गये। इस मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए एक टीम का गठन किया गया था। बुधवार को टीम को मुखबिर खास की सूचना पर जोनल पार्क के गेट के बगल में थाना आशियाना से मुकदमा उपरोक्त चोरी किये गये मोबाइल के साथ एक बारगी दबिश देकर दो अभियुक्तों को पकड़ा गया।
नाम पता पूंछने पर अपना नाम पता प्रमोद वर्मा पुत्र प्रदीप वर्मा निवासी न्यू इन्द्र पुरी, भोला खेडा, थाना- कृष्णा नगर लखनऊ तथा दूसरे ने नसीम खान उर्फ गोलू पुत्र नियामत खान पता- ओसो नगर कनौसी, थाना-कृष्णानगर बताया। जिनके पास से तीन मोबाइल एवं चोरी के मोबाइल की बिक्री का पैसा 600 रुपये नगद, तथा मोटर साइकिल पल्सर बरामद हुआ। पूछने पर बताये कि हम लोग13 अक्टूबर की रात 8 बजे स्प्रिंगडेल कालेज थाना आशियाना के सामने से एक महिला से लेडीज पर्स छीना। जिसमे एक मोबाइल वनप्लस था तथा छह अक्टूबर को रात करीब 8.30 बजे गणपति होटल थाना-पीजीआई, लखनऊ के पास से जो मोबाइल वीवो वाई 21 एक महिला से लूटे थे। अभियुक्तों द्वारा जुर्म कबूल कर लेने के बाद विधिक कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया गया।
Oct 19 2023, 10:12