*राधेलाल स्वीट्स के ड्राइवर पर 4.63 लाख के गबन का मुकदमा दर्ज ,गोमती नगर ब्रांच में पैसा जमा करने के लिए भेजा था*
लखनऊ । राजधानी के मशहूर राधेलाल स्वीट्स में तैनात ड्राइवर ने चार लाख 63 हजार रुपये का गबन कर लिया है। ड्राइबर को गोमती नगर ब्रांच से सप्रू मार्ग स्थित शोरूम में पैसा देने के लिए भेजा था। इस मामले में स्वीट हाउस के एरिया मैनेजर की तरफ से गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। चूंकि पैसा कैसे गायब हो गया इसके बारे में कुछ बता नहीं पाया। साथ ही पैसा को हजम करने के लिए नई कहानी रची कि जब पैसा देने जा रहा था तब उसका एक्सीडेंट हो गया था लेकिन जब राधेला स्वीट्स के एरिया मैनेजर ने इसकी जांच की मामला कुछ और निकला। ऐसे में मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस को तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वादी गोपाल कृष्ण मेहरोत्रा पुत्र स्व. प्रेम प्रकाश मेहरोत्रा निवासी निवासी राधेलाल परम्परा स्वीट्स कमता ने थाना चिनहट पर सूचना दिया कि वादी राधेलाल परम्परा स्वीट्स में एरिया सेल्स मैनेजर है। 16 अक्टूबर को समय करीब 12.03 बजे दोपहर को राधेलाल परम्परा स्वीट्स कमता चौराहे से डिलीवरी वैन के ड्राइवर हरिओम पुत्र लालजी के द्वारा तीन दिन की बैंकिग रुपए 4.63.965 रुपये दी गयी कि इसको सप्रमार्ग ब्रान्च में जाकर दे दें । ताकि वहां बैंक में जमा हो जाये, लेकिन जब हरिओम उपरोक्त दोपहर एक बजे तक सप्रमार्ग नहीं पहुंचा तो वादी ने हरिओम के मोबाइल नंबर पर फोन किया तो किसी दूसरे आदमी ने उठाया और उसने कहा कि हरिओम का एक्सीडेंट हो गया है।
इस पर वादी ने गोमतीनगर आउटलेट पर फोन करके वहां के मैनेजर को जानकारी दी और वहां के मैनेजर मौके पर पहुंचे वहां से वह लोहिया हॉस्पिटल भी गये। लेकिन वहां पर डाक्टर ने कहा कि हरिओम उपरोक्त का कुछ नहीं हुआ है इनको यहां से ले जाइये। इसके बाद मैनेजर हरिओम को लेकर एक्सीडेंट वाली जगह पर गये। किन्तु वहां पहुंचने पर गाड़ी में कोई भी पैसा नहीं मिला, तब मैनेजर ने हरिओम से पूछा कि बैंकिग का पैसा कहा है तो वो इसका सही उत्तर नहीं दे पाया। तब हरिओम उपरोक्त को मालिक के घर महानगर ले गये वहां पर उसने पूछताछ करने पर भी हरिओम ने बताया कि पैसे उसने नहीं लिये हैं, पर वह धीरे धीरे करके पैसे चुका देगा। वादी को हरिओम की बात पर विश्वास नहीं है। इस सूचना पर थाना गोमतीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय ने बताया कि तहरीर मिलने पर ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला कि ड्राइबर पैसा लेकर निकला था, जो गोमनगर के आउटलेट पर डिवाइडर से टकरा गया गिरकर बेहोश हो गया था। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों से पूछताछ में पता चला कि उसे कोई चोट नहीं लगी है। ऐसे में पैसा कैसे गायब हो गया है यह जांच का विषय है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Oct 19 2023, 08:52