lucknow

Oct 19 2023, 08:18

*राजभवन में नवरात्रि के चतुर्थ दिन भी गरबा कार्यक्रम आयोजित, आराधकों में गरबा कार्यक्रम का दिखा उत्साह*

लखनऊ। शारदीय नवरात्रि एवं गरबा महोत्सव के चतुर्थ दिवस पर आज राजभवन में राज्यपाल जी द्वारा माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की गई। आज के कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी, राज्यमंत्री उच्च शिक्षा विभाग रजनी तिवारी, कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय आलोक कुमार राय व अन्य गणमान्य सम्मिलित हुए।

15 अक्टूबर से राजभवन में चल रहे नवरात्र महोत्सव के चतुर्थ दिवस पर आज आराधकों द्वारा गरबा नृत्य की उत्साहपूर्ण प्रस्तुति की गई। आराधकों द्वारा गुजरात के लोकगीत सनेडो पर भी नृत्य की प्रस्तुति हुई। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा इस अवसर पर आराधकों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर राजभवन के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अध्यासित, विश्वविद्यालय के अध्यापकगण, छात्र-छात्राएं व उम्मीद संस्था के बच्चे तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

lucknow

Oct 18 2023, 16:02

*दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में कोर्ट ने सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां, बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीम फात्मा को सात साल की सुनाई सजा*

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने आजम खां, अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीन फात्मा को सात साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट के आदेश पर तीनों को सीधे जेल भेजा जाएगा।

इससे पहले, बुधवार को ही कोर्ट ने मामले में तीनों को दोषी करार दिया था। सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां के दो जन्म प्रमाणपत्र मामले में दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने बुधवार को अपना फैसला सुनाया।

लघु उद्योग प्रकोष्ठ के तत्कालीन क्षेत्रीय संयोजक एवं भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने 2019 में गंज थाने में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां के बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो जन्म प्रमाणपत्र होने का मामला दर्ज कराया था, जिसमें सपा नेता आजम खां और उनकी पत्नी डॉ. तंजीन फात्मा को भी आरोपी बनाया गया था।

पुलिस ने विवेचना के बाद मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। तीनों ही लोग इस समय जमानत पर चल रहे हैं। मामला एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट में चल रहा है।

11 अक्तूबर को इस मुकदमे में अब्दुल्ला आजम के अधिवक्ताओं को बहस करनी थी, लेकिन उनके द्वारा कोर्ट में स्थगन प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अब्दुल्ला को आदेश दिया था कि वह 16 अक्तूबर तक लिखित बहस दाखिल कर सकते हैं। इस फैसले के खिलाफ जिला जज की कोर्ट में रिवीजन दायर की गई थी, जिसे एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट ने सुनवाई के बाद खारिज कर दिया था। मंगलवार को अब्दुल्ला आजम के अधिवक्ताओं ने लिखित बहस दाखिल की। इसके बाद कोर्ट में दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाया।

lucknow

Oct 18 2023, 15:09

*नौकरशाहों को पसंद आ रहे भ्रष्टाचारी अफसर!,चीनी मिल संघ और चीनी निगम में रिटायर अफसरों को सौंपें गए कमाऊ प्रभार*

आर के यादव

लखनऊ। योगी सरकार की नौकरशाही को घोटालेबाज के दोषी और दागदार अफसर रास आ रहे है। यह बात सुनने में भले ही अटपटी लगे लेकिन सच है। चीनी मिल संघ और चीनी निगम में घोटाले के दोषी अफसरों को रिटायरमेंट के बाद अस्थाई नियुक्ति देकर कमाऊ सीटों पर लगा दिया गया है। चीनी निगम के एक अधिकारी को सेवानिवृत्त होने के एक दिन बाद ही अफसरों ने तीन माह के लिए अस्थाई नियुक्ति दे दी। यह मामला विभागीय अधिकारियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा है कि चहेते अफसरों के लिए विभाग में नियम और कानून कोई मायने नहीं रहता है।

मिली जानकारी के मुताबिक चीनी निगम में बसपा सरकार में चीनी मिलों की बिक्री को लेकर सुर्खियों में रहे अधिकारी एसके मेहरा 30 सितंबर को सेवाविस्तार हो गए। सेवानिवृत्त होने के अगले दो दिन (रविवार व गांधी जयंती )का अवकाश था। अवकाश के अगले ही दिन तीन अक्टूबर को उन्होंने फिर से निगम में रहते हुए पुराने पदों पर काम शुरू कर दिया। सूत्रों का कहना है कि चीनी निगम में सेवानिवृत्त के पूर्व में जो प्रभार थे उन्हीं प्रभारों के साथ उन्हें विस्तार दिया गया है। वर्तमान समय में इस अधिकारी के पास महाप्रबंधक परियोजना, कार्मिक, वित्त के साथ कंपनी सचिव के अलावा जिन जगहों पर महाप्रबंधक नहीं है वह प्रभार भी इन्हीं के पास हैं।

सूत्रों का कहना है कि बीते दिना एक व्यक्ति ने इस अधिकारी की शिकायत मुख्यमंत्री से की गई। मुख्यमंत्री से मिलकर की गई इस शिकायत पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इसकी जांच शासन के दो अधिकारी को सौंपी। इसके साथ ही इसी मामले की जांच चीनी मिल संघ के प्रबंध निदेशक ने संघ की दो सदस्यीय कमेटी से कराई। चीनी मिल संघ कमेटी के अफसरों ने जांच में उन्हें क्लीन चिट दे दी, वहीं दूसरी ओर शासन स्तर से हुई जांच में शिकायत को सच पाया गया है। जंांच में दोषी पाए गए अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए आला अफसरों ने उन्हें सेवाविस्तार जरूर दे दिया।

इसी प्रकार चीनी मिल संघ से रिटायर हर्ष वर्धन कौशिक, मुख्य लेखाकार सतेंद्र कुमार, एलडब्लूओ पीके श्रीवास्तव को अस्थाई नियुक्ति पर काम कराया जा रहा है। तीन साल पहले सेवानिवृत्त हुए हर्षवर्घन कौशिक को चीनी शीरा बिक्री के साथ अन्य प्रभार दिए गए है। लीगल का प्रभार पीके श्रीवास्तव के पास है। इनके पास लॉ की डिग्री तक नहीं है। इसी प्रकार सतेंद्र सिंह के पास रिटायरमेंट के बाद से लगातार अकाउंट का प्रभार है। हकीकत यह हे कि चीनी निगम और चीनी मिल संघ में सेवानिवृत्त घोटालेबाज व दागदार अफसरों का दबदबा कायम है। इन रिटायर अफसरों को भी छह माह का विस्तार दे दिया गया। यह सभी कमाऊ सीटों पर जमें हुए है। इनमें कई तो ऐसे है जो जांच में दोषी पाए जाने के साथ दंडित तक किए जा चुके हैं।

रिटायरमेंट के एक दिन बाद ही मिला सेवाविस्तार

उत्तर प्रदेश चीनी निगम में महाप्रबंधक परियोजना, कार्मिक, वित्त के साथ कंपनी सचिव समेत अन्य प्रभार संभाल रहेे एसके मेहरा से जब इस संबंध में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि चीनी मिल बेचने के समय नाम सुर्खियों में आया था। इसकी सीबीआई जांच होने की जानकारी होने पर उन्होंने सहयोगियों को मिठाई तक खिलाई थी। मुख्यमंत्री से एक शिकायत होने व उसकी जांच में दोषी पाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें होती रहती है। इस बेलगाम अधिकारियों ने रिटायर होने के दो दिन बाद ही अस्थाई नियुक्ति देकर तीन माह का कार्यकाल बढ़ा दिया है।

अफसरों की चलती रहती हैं जांचे:एमडी

चीनी निगम ओर उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ में सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारियों को लंबे समय में दिए जा रहे सेवाविस्तार के संबंध में जब चीनी मिल संघ और चीनी निगम के प्रबंध निदेशक रमाकांत पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अधिकारियों की कमी की वजह से इनको सेवाविस्तार दिया गया है। चीनी निगम और संघ में अधिकारी रिटायर होते जा रहेे है भर्ती हो नहीं रही है। काम चलाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। चीनी निगम और चीनी मिल संघ में दागी और घोटालेबाज अफसरों को सेवाविस्तार दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जांचें तो चलती ही रहती है।

lucknow

Oct 18 2023, 14:33

*अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्य 75 लाख की चरस के साथ गिरफ्तार*

लखनऊ । यूपी एसटीएफ को अर्न्तराज्यीय स्तर पर अवैध चरस की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को 15.200 किग्रा अवैध चरस जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 75 लाख रुपये के साथ कानपुर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। अभियुक्ताें का नाम विक्रान्त पटेल पुत्र सुदर्शन पटेल, निवासी ग्राम गम्हरिया, पोस्ट हरदिया, थाना रक्सौल,हरदिया पूर्वी चम्पारन, बिहार, अब्दुल कलाम हवारी पुत्र राजुल हवारी, निवासी गॉन्धी नगर रक्सौल पूर्वी चम्पारन, बिहार है।

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से अवैध मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक यूपी लखनऊ के पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड इकाई कानपुर द्वारा अभिसूचना संकलन की का कार्रवाई की जा रही थी।

अभिूसचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि अवैध मादक पदार्थ (चरस) की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य अवैध चरस की खेप लेकर कानपुर आने वाले है। इस सूचना पर उ.नि. षिवेंद्र सिंह सेगर व मु.आ. अब्दुल कादिर द्वारा थाना ग्वालटोली क्षेत्र कमिश्नरेट कानपुर नगर के भैरवघाट से दो व्यक्तियों को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर बताया कि हम लोगो का अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने का एक गिरोह है जिसका सरगना जयकिशन पाण्डेय व बबलू पहलवान निवासी रक्सौल पूर्वी चम्पारन बिहार है। इन्हीं लोगो द्वारा यह बताया गया था कि अवैध मादक पदार्थ (चरस) कानपुर पहुचाना है जिसके बदले में तुम लोगों को रू0 20 हजार दिया जायेगा। कानपुर पहुंचने पर पता चलेगा कि यह चरस किसे देना था। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना ग्वालटोली कमिश्नरेट कानपुर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

lucknow

Oct 18 2023, 13:04

*एक बार फिर डॉ. सोनेलाल पटेल की माैत का उठा मुद्दा, सपा विधायक पल्लवी पटेल ने सीबीआई से जांच कराने की मांग*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से डॉ. सोने लाल पटेल की मौत का मुद्दा उठ गया है। अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर अपना दल (कमेरावादी) ने मंगलवार को राजधानी समेत सभी जिलों में प्रदर्शन किया। पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल और सपा विधायक पल्लवी पटेल समेत अन्य पदाधिकारियों ने लखनऊ में हजरतगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा समक्ष प्रदर्शन कर डॉ. सोनेलाल की मौत की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। वहीं कृष्णा पटेल ने साजिश के तहत उनकी हत्या कराने का आरोप लगाया। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम भेजे गए ज्ञापन में कृष्णा पटेल को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई।

कृष्णा पटेल ने आरोप लगाया कि 1999 में तत्कालीन भाजपा सरकार की शह पर प्रयागराज के पीडी टंडन पार्क में जनसभा के दौरान पति पर प्राणघातक हमला कराया गया। 2009 में साजिश के तहत उनकी हत्या करा दी गई। सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि सोनेलाल के नाम पर कुछ लोग खुद को उत्तराधिकारी बताकर सत्ता की मलाई काट रहे हैं, लेकिन उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या की जांच कराने के लिए एक बार भी केंद्र को पत्र तक नहीं लिखा। प्रदर्शन के दौरान बाबा रामाधार पटेल, डा. सीएल पटेल, राम सिंह, राम गोपाल पटेल, ज्ञान प्रकाश वर्मा, अली राजा उर्फ राजा घोसी, हमदान अहमद मौजूद रहे।

lucknow

Oct 18 2023, 11:25

*पीईटी परीक्षा: प्रवेश पत्र कल से होगी जारी, यूपी के 35 जिलों में होगी परीक्षा*

लखनऊ । प्रदेश में समूह ग की भर्तियों के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2023 का आयोजन 28-29 अक्तूबर को होगा। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मंगलवार को अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल पर प्रवेश पत्र भेज दिया। इसे 19 अक्तूबर को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल ने बताया कि पीईटी का आयोजन प्रदेश के 35 जिलों में होगा। इसमें 20,07,340 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।आयोग ने PET 2023 को सम्पन्न कराने के मकसद से सभी 35 जिलों के डीएम और एसपी समेत प्रशासनिक आला अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। CCTV की निगरानी में परीक्षा होनी है।

2021 में लगभग बीस लाख अभ्यर्थी बैठे से परीक्षा में

गौरतलब है कि पीईटी 2022 में 37,58,209 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जबकि वर्ष 2021 में पहली बार भी लगभग 20 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। प्रदेश में समूह ग की भर्तियों के लिए पीईटी क्वालिफाई होना अनिवार्य है। प्रदेशभर में लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, हरदोई, जालौन, झांसी, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुज़फ्फरनगर, प्रयागराज, रायबरेली, सहारनपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव और वाराणसी में PET 2023 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

ऐसा होगा पीईटी परीक्षा का पेपर पैटर्न

यूपीएसएसएससी के मुताबिक, PET 2023 परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न MCQ यानी मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन आधारित होंगे। प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा। वही गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी। 2 घंटे का पेपर ड्यूरेशन मिलेगा। परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, जनरल साइंस, प्राइमरी अर्थमेटिक और डेटा इंटर प्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसलिए अभी ज्यादा दिन नहीं बचा है और तैयारी शुरू कर दें। अगर इसमें चूंक गए तो फिर साल में समूह ग के तहत कोई भी परीक्षा नहीं दे पाएंगे। 19 अक्टूबर को प्रवेश पत्र को वेबसाइड पर अपलोड कर दिया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र निकाल सकते है।

UPSSSC PET Admit Card 2023 ऐसे करें डाउनलोड

UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं। होम पेज पर उपलब्ध UPSSSC PET Admit Card 2023 लिंक पर क्लिक करें।

आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। UPSSSC PET Admit Card 2023 चेक करें और पेज डाउनलोड करें। आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें। आधिकारिक नोटिस के अनुसार उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि प्रारंभिक योग्यता परीक्षा-2023 की लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड संबंधित उम्मीदवारों को प्रारंभिक योग्यता परीक्षा-2023 के लिए उनके ऑनलाइन आवेदन में उल्लिखित पंजीकृत ई-मेल पर भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा इससे संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट को देख सकते हैं।

lucknow

Oct 17 2023, 18:51

राजधानी में शहीद पथ के समीप 23 करोड़ की लागत से नौसेना का शौर्य संग्रहालय की स्थापना होगी

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमती नदी के किनारे पुलिस मुख्यालय के समीप लगभग 23 करोड़ रुपए की लागत से नौ सेना के शौर्य संग्रहालय की स्थापना की जायेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 21 अक्टूबर को इसका शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर वाइस एडमिरल समेत शासन प्रशासन के उच्चाधिकारी के अधिकारी मौजूद रहेंगे। 

यह जानकारी आज यहां प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ में कई धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल आकर्षण के केन्द्र हैं। अब नौ सेना का संग्रहालय इस कड़ी में राजधानी के लिए एक नया गन्तव्य स्थल के रूप में उभरेगा। इससे लखनऊ में पर्यटन के क्षेत्र में नई विविधिता जुड़ जायेगी। पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी के साथ ही रोजगार के नये अवसर बढ़ेगे। 

जयवीर सिंह ने बताया कि इस संग्रहालय में नौसेना से रिटायर्ड युद्धपोत, आईएनएस गोमती उससे संबंध सभी उपकरण जैसे मिसाइल, टारपीडो, कैनन तथा अन्य सामानों का प्रदर्शन किया जायेगा। यह संग्रहालय नौसेना से संबंधित देश का पहला संग्रहालय होगा, जहां पॉच वर्ष पहले के युद्ध पोतों एवं जलयानों का संग्रह होगा। इसके अलावा नौसेना से जुड़े अन्य उपकरणों को भी प्रदर्शित किया जायेगा। 

 जयवीर सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में आईएनएस गोमती मुम्बई में है। उ0प्र0 के पर्यटन विभाग और भारतीय नौसेना के साथ एग्रीमेंट हुआ है कि शौर्य संग्रहालय का निर्माण शुरू होते ही मिसाइल समेत अन्य उपकरणों को लखनऊ लाया जायेगा। संग्रहालय में आईएनएस गोमती में स्थापित समस्त उपकरणों के अलावा नौसेना के सी-किंग हेलीकाप्टर, सी-हैरियर वायुयान को भी प्रदर्शित किया जायेगा। युवाओं को नौसेना संबंधित जानकारी देने के लिए डिजिटल इन्टरप्रेटेशन सेंटर का भी निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत साबित होगा।

lucknow

Oct 17 2023, 18:51

माताओं और बहनों की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे: सीएम योगी

शिशिर पटेल, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आधी आबादी सुरक्षित है तो सब कुछ सुरक्षित है। माताओं और बहनों की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे। उन्होंने कहा कि एक माता, बहन और बेटी की कोई जाति नहीं होती। बहन, बेटी और मां को बांटों मत उनकी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए पूरे समाज को खड़ा होना चाहिए। अगर नारी गरिमा की रक्षा हो जाएगी तो निवेश अपने आप आ जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि विगत साढ़े नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आधी आबादी के सम्मान और गरिमा को बढ़ाने का कार्य किया है।

632 करोड़ रुपए की 256 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

सीएम योगी ने ट्रांसपोर्ट नगर में मंगलवार को 632 करोड़ रुपए की 256 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास एवं सहयाता राशि वितरण कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम मील का पत्थर साबित होगा। अब प्रदेश की माताओं और बहनों को पंचायत एवं स्थानीय निकायों की तरह विधानसभा और लोकसभा में एक तिहाई सीटों पर चुनकर जाने का अवसर प्राप्त होगा। सीएम योगी ने 2017 के पहले उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य था। यहां दंगे होते थे। अव्यवस्था फैलाई जाती थी। बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं। हमारी सरकार आने के बाद दंगाई गले में तख्ती डालकर जान की भीख मांगते दिखाई पड़ते हैं।

डबल इंजन की सरकार महिलाओं के कल्याण के कार्यक्रमों आगे बढ़ा रही

सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान में हमने मिशन शक्ति के चौथे संस्करण को आगे बढ़ाया है। यह संस्करण भी एक बार फिर से प्रभावी ढंग से नारी गरिमा की सुरक्षा करते हुए, उनके सम्मान को बढ़ाते हुए, उनके स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त करने का एक अभियान है। इसकी शुरूआत हमने 2020 में की थी। इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए डबल इंजन की सरकार महिलाओं के कल्याण के कार्यक्रमों आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम आवास योजना के अंतर्गत देश की माताओं और बहनों को घर का उपहार भी उन्हें लखपति बनाने का काम किया है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में अब तक 55 लाख बहनों को एक-एक आवास उपलब्ध कराया जा चुका है।

2014 के पहले अविश्वास और असुरक्षा का माहौल था

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम सब ने एक नए भारत का दर्शन किया है। एक ऐसा भारत जो समर्थ, शक्तिशाली और स्वावलंबी है, जो दुनिया की एक महाशक्ति के रूप में स्थापित होने वाला है। उन्होंने कहा कि यह वही भारत है जिसमें 2014 के पहले अविश्वास और असुरक्षा का माहौल था। घुसपैठिए जब मर्जी तब भारत में घुसपैठ करते थे। भारत के सामने नीतियों को लेकर भी असमंजस की स्थिति थी। लेकिन 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक ऐसे नए भारत को आगे बढ़ाया, जिसमें जाति, मत, मजहब, क्षेत्र और भाषा के आधार पर भेदभाव नहीं था। इस नए भारत में गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं को समान अधिकार देने के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाई गई।

एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वालों के तीन करोड़ रुपये देगी सरकार

सीएम योगी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हमारी बेटी पारूल चौधरी और अनु रानी ने एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल लाकर देश के साथ-साथ मातृ शक्ति के गौरव को भी बढ़ाया है। दोनों को बेटियों को हमारी सरकार सीधे डिप्टी एसपी बनाएगी। साथ ही लखनऊ में समारोह आयोजित कर एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वालों को 3 करोड़, सिल्वर मेडल जीतने वालों को डेढ़ करोड़ और कांस्य पदक जीतने वाले उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को 75 लाख रुपए की सहायता राशि देंगे।

लाभार्थियों को वितरित की सहायता राशि

सीएम योगी ने 'राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन' के 2,528 स्वयं सहायता समूहों को 72.90 करोड़ रुपए की राशि वितरित की साथ 'एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम' के 54 लाभार्थियों को उन्होंने 29.02 करोड़ रुपए वितरित किए। इसके अलावा 'प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम' के 175 लाभार्थियों को सीएम योगी ने 19.16 करोड़ रुपए प्रदान किए। वहीं 'मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना' के 103 लाभार्थियों को उन्होंने 10.94 करोड़ रुपए वितरित किए।

उद्यमियों से किया संवाद

अपने संबोधन के बाद सीएम योगी ने एक अन्य कार्यक्रम में बुलंदशहर के उद्यमियों से बात की और उनका हाल जाना। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की औद्योगिक नई नीति के विषय में बात करते हुए उद्यमियों को सरकार की तरफ सभी तरह के नीतिगत सहयोग का भरोसा दिया। कार्यक्रम में जनपद के एमएसएमई से जुड़े उद्यमी समेत जिले कई आला अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, बुलंदशहर सांसद डॉ. भोला सिंह, गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा सांसद, राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया, शिकारपुर विधायक अनिल कुमार शर्मा, अनूपशहर विधायक संजय कुमार शर्मा, स्यान विधायक देवेन्द्र सिंह लोधी और बुलंदशहर विधायक प्रदीप कुमार चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

lucknow

Oct 17 2023, 10:47

*दशहरा एवं दीपावली पर प्रदेश को मिलेगी निर्बाध बिजली आपूर्ति*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप आगामी दशहरा, धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर प्रदेश के सभी क्षेत्रों को निर्बाध विद्युत प्राप्त होगी। इसके लिये आवश्यक निर्देश विभाग की ओर से सभी संबंधित अधिकारियों और डिस्कॉम को दे दिये गये हैं। उप्र पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल ने बताया है कि इन प्रमुख त्योहारों के अवसर पर प्रदेश को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी।

सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति

उन्होंने बताया कि वर्तमान में नवरात्रि के अवसर पर प्रदेश में विद्युत आपूर्ति बेहतर रहे और सभी क्षेत्रों को निश्चित शिड्यूल के अनुरूप विद्युत प्राप्त हो इसके लिये कड़े निर्देश दिये गये हैं। वितरण में लगे अधिकारियों को सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये कहा गया है। डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशकों, मुख्य अभियन्ताओं सहित विद्युत निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सरकार की मंशा के अनुरूप नवरात्रि के अवसर पर शक्ति पीठो एवं धार्मिक स्थलो को निर्धारित शिड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो में सावधानी बरतें साथ ही स्थानीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति में आने वाले अवरोधो को भी कम से कम समय में ठीक करायें।

जर्जर लटकते तारों को तुरंत बदला जाए

अध्यक्ष ने कहा है कि जर्जर, लटकते तारों और केबिलों को सुव्यवस्थित करते हुए सभी सुरक्षात्मक कार्रवाई कर ली जाये। वोल्टेज फ्लक्चुएशन एवं लो वोल्टेज की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाये। अप्रत्याशित ब्रेकडाउन होने की दशा में जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति को चालू करने के लिए पर्याप्त संख्या में मरम्मत गैंगों की पहले से ही व्यवस्था कर ली जाये। इसके अलावा टोल फ्री नम्बर पर के जरिए मिलने वाली शिकायतों का भी तत्पर्ता से निस्तारण कराया जाये। डिस्काम स्तर पर तथा जनपद स्तर पर विशेष कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित किया जाये कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए सभी व्यवस्थायें सुनिश्चत करा ली गई हैं। साथ ही यह भी निर्देशित किया है कि जिन मार्गों पर जुलूस आदि निकने हो या मूर्ति विसर्जन हेतु बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठे होने की सम्भावना हो वहाँ अधिकारी स्थलीय निरीक्षण करके पूरी व्यवस्था बेहतर कर लें जिससे विद्युत दुर्घटना आदि से बचा जा सके।

lucknow

Oct 17 2023, 10:46

*योगी सरकार निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए दो माह का चलाएगी विशेष अभियान*

लखनऊ। निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए प्रदेश भर में योगी सरकार 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाने जा रही है। इसको लेकर योगी सरकार ने अधिकारियों को वृहद कार्ययोजना बनाकर मिशन मोड में करने के निर्देश दिये हैं ताकि किसी भी स्तर पर कोई व्यवस्थागत कमी न रह जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिये हैं कि संरक्षित किये जाने वाले निराश्रित गोवंश के देखभाल के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे चारा, भूसा, टीन शेड, पेयजल, विद्युत आपूर्ति एवं उपचार आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।

टीम-9 विशेष अभियान की करेंगे समीक्षा

योगी सरकार ने निर्देश दिये हैं कि टीम 9 के अधिकारी 7 से 9 नवम्बर को अपने आवंटित मंडलों में मंडलायुक्तों के साथ बैठक करके अभियान को गति दें। इसके साथ ही विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों द्वारा प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 21 से 23 नवम्बर को जाकर अभियान की समीक्षा की जाए। इसके साथ ही गोसंरक्षण केन्द्रों, गोआश्रय स्थलों के निर्माण एवं गोआश्रय स्थलों के विस्तारीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। इसको लेकर 18 अक्टूबर को निदेशालय पर बैठक कर प्रदेश के सभी मुख्य पशुचिकित्साधिकारियों को अभियान के संबंध में दिशा-निर्देशित किया जाए।

इस दौरान टीम 9 के अधिकारियों से लम्पी रोग की स्थिति की जानकारी ली गयी। साथ ही कहा गया कि जो पशु लम्पी रोग ग्रसित हैं उनका पर्याप्त उपचार किया जाए और टीकाकरण का अभियान तीव्र गति से जारी रखा जाए। बैठक में बताया गया कि अब तक 1.41 करोड़ टीकाकरण किया गया है। वर्तमान में लम्पी रोग से प्रभावित जनपदों की संख्या 41 है और 10574 गोवंश रोग से ग्रसित हैं। मृत गोवंशों की संख्या 68 है और 9605 गोवंश उपचार उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। 901 गोवंश का उपचार किया जा रहा है। इतना ही नहीं मिशन एआई (कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम) के कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।

महानगर में 6 करोड़ से बनेगा पशुपालन विभाग का नया कार्यालय

वहीं महानगर स्थित कार्यालय उप निदेशक (प्रक्षेत्र), पशुपालन विभाग में नये कार्यालय भवन एवं आवासीय भवनों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया। यह निर्माण कार्य प्रक्षेत्र मुख्यालय एवं प्रक्षेत्रों का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण की योजना के तहत किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रक्षेत्र मुख्यालय एवं प्रक्षेत्रों का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण की योजना के तहत विशालगंज महानगर स्थित कार्यालय उप निदेशक (प्रक्षेत्र), पशुपालन विभाग में नये कार्यालय भवन एवं आवासीय भवनों के निर्माण के लिए 600 लाख खर्च किए जाएंगे।