*अयोध्या की रामलीला में जाने माने फिल्म स्टार मनोज तिवारी, गजेंद्र चौहान और शीबा ने भगवान राम का संदेश विश्व भर में राम भक्तों को दिया*

अयोध्या।अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक और महासचिव शुभम मलिक ने कहा कि मनोज तिवारी, गजेंद्र चौहान और शीबा ने भगवान राम का संदेश विश्व भर के राम भक्तों को दिया है। गजेंद्र चौहान चार साल से अयोध्या की रामलीला में विभिन्न भूमिका निभाते आ रहे हैं । उन्होंने कहा कि मैंने महाभारत में भूमिका निभाई है पर अयोध्या की रामलीला में भूमिका निभाना और भगवान राम का संदेश राम भक्तों तक पहुंचाना मेरे लिए गर्व बात है।

शीबा ने कहा कि अयोध्या की रामलीला में भूमिका निभाते हुए मुझे लगा जैसे मैं भगवान राम के चरणों में हूं ।अयोध्या की रामलीला भाग्यश्री और बनवारी लाल झोल अपनी भूमिका निभा चुके है । इस मौके पर अयोध्या की रामलीला के वाईस चेयरमैन करण शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, चेयरमैन राकेश बिंदल,वाईस प्रेजिडेंट संजय अग्रवाल, पीयूष और आयुष भी मौजूद थे।राकेश बिंदल, प्रदीप अग्रवाल, इंद्रजीत, पीयूष , आयुष समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*अयोध्या दीपोत्सव में 12 हजार 500 ब्लाक में बिछाए जाऐगें 24 लाख दीये*

अयोध्या। दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर अयोध्या के 51 घाटों के पर मार्किंग के कार्यों में तेजी लाई गई। अवध विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव मोहम्मद सहील ने विश्वविद्यालय के कर्मियों के साथ राम की पैड़ी पर दीए सजाने के चिन्हित स्थलों पर मार्किंग कराई। 51 घाटों पर 21 लाख से अधिक दीपों को प्रज्ज्वलित किया जायेगा। इसके लिए घाटों पर 14 गुणे 14 के 12 हजार 500 ब्लाक बनाये जायेंगे जिनमें 24 लाख दीए बिछाये जायेंगे। विश्वविद्यालय आवासीय परिसर, सम्बद्ध महाविद्यालयों, इण्टर कालेजों, स्वयंसेवी संस्थाओं के 25 हजार वालंटियर्स सातवीं बार के दीपोत्सव में छठवीं बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करेंगे। इसके लिए 21 समितियां बनाई गई। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य, आचार्य, सह आचार्य एवं सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है।

इसमें विश्वविद्यालय के आला अधिकारियों व नोडल अधिकारी द्वारा समीक्षा की जा रही है।अविवि के दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो संत शरण मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव मोहम्मद सहील द्वारा घाटों के मार्किंग कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एक सप्ताह में चिन्हित स्थलों पर मार्किंग का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए 08 नवम्बर से घाटों पर दीए पहुॅचने शुरू हो जायेंगे। वालंटियर्स को दीए जलाने में कोई असुविधा न हो इसका भी मार्किंग करते समय ध्यान दिया जा रहा है।

वरिष्ठ भाजपा नेता समाजसेवी राकेश जायसवाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन करके किया शुभारंभ

सोहावल अयोध्या। सोहावल छेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता , समाजसेवी राकेश जायसवाल ने रूदौली तहसील छेत्र के सराय नासिर स्थित घाट पर बालू खनन कार्य का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन करके शुरू किया ।

इस अवसर पर भारी संख्या में मौजूद लोगो ने प्रसाद ग्रहण करके अपना सहयोग और अनवरत आशीर्वाद पूर्ववत देने का भरोसा दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राकेश जायसवाल जी के प्रमुख सहयोगी जितेंद्र तिवारी माही , गुड्डू मिश्र, गुरु प्रसाद मौर्य , बब्बू मिश्रा , लक्ष्मण पासी ,विनोद मिश्रा आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर समाजसेवी राकेश जायसवाल ने कहा कि आप सभी के अनवरत मान , सम्मान और स्वाभिमान के लिए हमेशा मौजूद रहूंगा । इस अवसर पर श्री जायसवाल ने मौजूद सभी लोगो को प्रसाद ग्रहण करवाया ।

अयोध्या में कल फाइव स्टार होटल रामांश के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे भाजपा नेता राकेश जायसवाल

अयोध्या। भगवान श्री राम की अयोध्या नगरी में उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य सभी प्रदेशों और विदेशो के भी लोगो के आने के मद्देनजर सोहावल छेत्र के प्रमुख समाजसेवी , अयोध्या जिला के वरिष्ठ भाजपा नेता और व्यवसाई राकेश जायसवाल ने बहुत सराहनीय कार्य करने की अपनी प्रतिज्ञा के मद्देनजर अयोध्या में आने वाले सभी भक्तो की सेवा करने और सुविधा देने के लिए फाइव स्टार होटल रामांश के निर्माण कार्य का शुभारंभ कल 18 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे करेंगे ।

इस बात की जानकारी देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी राकेश जायसवाल के निजी मीडिया प्रभारी और अटूट सहयोगी जितेंद्र तिवारी माही ने दी है । श्री तिवारी ने बताया कि राकेश जायसवाल जी हमेशा सभी जरूरतमंदों की अनवरत मदद करते रहते है और बहुत लोगो को रोजगार देने का भी सराहनीय कार्य किया है और अनवरत करने का संकल्प भी लिया है ।

श्री तिवारी ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की अयोध्या नगरी में कई प्रदेशों से और विदेशो से जो भी लोग अयोध्या आयेगे उनकी सेवा करने के इरादे से और बहुतों को रोजगार देने के इरादे से राकेश जायसवाल जी ने फाइव स्टार होटल रामांश के निर्माण कार्य का विधि विधान पूर्वक भूमि पूजन कार्यक्रम 18 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शुरू किया जाएगा । श्री तिवारी ने सभी शुभचिंतकों से अपना आशीर्वाद देने की अपील किया है ।

*वरिष्ठ भाजपा नेता मधु पाठक ने किया सराहनीय कार्य*

अयोध्या । अयोध्या जिला की भाजपा जिला शोध प्रमुख (अवध क्षेत्र) मधु पाठक ने बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के सोहावल स्थित ग्राम-कटरौली में भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रेमलता पांडे के निवास स्थान पर बढ़ते हुए डेंगू के प्रकोप से बचाव हेतु ग्रामीण महिला बहनों को निश्शुल्क मच्छरदानी व मच्छर अगरबत्ती वितरित किया ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एंटी लार्वा व फागिंग का कार्य करा रही है व ग्रामीण आंचल क्षेत्रों में अनेकों मुहिम चला रही है ऐसे में डेंगू से बचाव करना अति अनिवार्य है । श्रीमती पाठक ने बताया कि बढ़ते हुए मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए सभी मच्छरदानी का प्रयोग करें व अपने आस-पास पानी न इकट्ठा होने दें तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से लवसिंह,मधु सिंह,शीला शुक्ला,बिन्दावती, कमलेश,किरन, सांवला, सुशीला देवी, मालती देवी, प्रमिला, उर्मिला,विरमा देवी,माया देवी,जनकलली,रामावती, सावित्री शर्मा, लालमती,आशा,कमला देवी,ऊषा,रजपता सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं ।

कुलपति ने 23 समितियों को समारोह की तैयारियों में तेजी लाने का दिया निर्देश

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने 28 वें दीक्षांत समारोह को लेकर संयोजकों एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मंगलवार को अपराह्न विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति ने बताया कि 29 नवम्बर को विश्वविद्यालय का 28 वां दीक्षांत समारोह होगा। 

इसमें कुल 123 स्वर्ण पदक प्रदान किए जायेंगे। इसके अलावा लगभग 700 उपाधियां प्रदान की जायेगी। बैठक में कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाधिपति व राज्यपाल करेंगी। इसके अतिरिक्त समारोह के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के नामों की घोषणा शीघ्र कर दी जायेगी। उन्होंने 23 समितियों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कार्यो को 31 अक्टूबर तक निपटाने का दिशा-निर्देश प्रदान किया।

बैठक में कुलसचिव डॉ0 अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ला, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो0 अजय प्रताप सिंह, प्रो0 संत शरण मिश्र, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 गंगाराम मिश्र, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, डॉ0 पी0के0 द्विवेदी, डॉ0 सुरेन्द्र कुमार मिश्र, डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी, उप कुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, सहायक कुलसचिव मोहम्मद सहील, अभियंता आरके सिंह मौजूद रहे।

ईट बनाने हेेतु मशीन से मिट्टी खुदाई करने की मिली छूूट

अयोध्या।उत्तर प्रदेश में संचालित ईंट भट्ठो की एक मात्र शीर्ष प्रतिनिधि संस्था उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति, लखनऊ के तत्वाधान में जनपद ईंट निर्माता समिति अयोध्या ने ईंट मिट्टी खुदाई में हस्तचालन शब्द हटाये जाने पर मुख्यमंत्री जी को दिया धन्यवाद।

 वार्ता को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति के अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने कहा कि विगत कई वर्षो से ईंट मिट्टी खुदाई में प्रदेश के तमाम जनपदों में जिला प्रशासन, पुलिस, लेखपाल आदि के द्वारा भट्टे वालों का निरन्तर उत्पीड़न किया जा रहा था। जिसकी शिकायत जिला स्तर पर व मुख्यालय स्तर पर की गई।

 जिलों में हो रहे भट्ठे वालो के उत्पीड़न की शिकायत प्रदेश समिति के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी तक की गई। मुख्यमंत्री जी ने वित्तमंत्री सुरेश खन्ना जी को समस्या का समाधान निकालने हेतु निर्देशित किया। 

जिसमें दिनांक 10 अक्टूबर, 2023 को उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट में पास हो जाने के बाद ईंट मिट्टी खुदाई के नियमो में परिवर्तन कर मशीन से 02 मीटर तक मिट्टी खुदाई करने की छूट दी गई है। 

वार्ता को सम्बोधित करते हुए जिला महामंत्री सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि ईंट भट्टा स्वामियों को ईंट निर्माण हेतु मिट्टी की आवश्यकता होती है। जिसका जनपद के ईंट भट्ठा स्वामी सरकार को एडवांस विनियमन शुल्क के रूप में राजस्व भी जमा करते है।

 इसके बावजूद ईंट मिट्टी खुदाई के समय स्थानीय पुलिस, लेखपाल, आदि के द्वारा ट्रेक्टर ट्राली, डम्पर आदि को बन्द कर जनपद के भट्ठे वालो का उत्पीड़न किया जाता था। जिसकी जानकारी हमने अपनी प्रदेशीय संस्था उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति को दी। प्रदेश समिति द्वारा संज्ञान में लिये जाने के बाद प्रदेश पदाधिकारियो ने विभागीय स्तर पर, शासन स्तर पर जानकारी देते हुये समाधान निकालने का प्रयास किया।

 मुख्यमंत्री जी को भी ईंट भट्ठे वालो का जिले स्तर पर हो रहे उत्पीड़न की जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर ईंट मिट्टी खुदाई के नियमो में कुछ बदलाव कर 02 मीटर तक मिट्टी खोदने की छूट देकर उत्पीड़न से मुक्ति दिलायी गई है। वार्ता में उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति के सहमंत्री संजय सावलानी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की प्रबल इच्छा शक्ति व कुुशल नेतृत्व एवं वित्तमंत्री सुरेश खन्ना जी के प्रयास र्से ईंंट मिट्टी खुुदाई में भट्ठा स्वामी जे.सी.बी. मशीन का इस्तेेमाल कर सकेगेेें। 

जिस हेेतु मुख्यमंत्री जी एवं वित्तमंत्री सुुरेेश खन्ना जी बधाई के पात्र है। जिन्होने प्रदेश में ईंट निर्माताओं के हो रहे उत्पीड़न को समाप्त कराया। जिला कोषाध्यक्ष नारायण दास ने कहा कि यह आदेश निश्चित तौर पर ईंट भट्टों के लिए संजीवनी का कार्य करेगी। जिला मीडिया प्रभारी योगेश केवलानी ने माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए वार्ता में उपस्थित समस्त पत्रकार बन्धुओं को धन्यवाद दिया तथा जनपद अयोध्या के प्रत्येक भट्ठा स्वामियों ने माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

 प्रेस वार्ता में समिति के पदाधिकारियों के अलावा सुरेश कुमार, चन्द्रभान मैर्या, सुनील तिवारी, रतन प्रकाश शर्मा, जगदीश सिंह, जितेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, बब्लू सिंह आदि उपस्थित रहे ।

प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अयोध्या में रामपथ निर्माण कार्य का लिया जायजा

अयोध्या।उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग के मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन तथा जनपद के विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गयी। इसमें मंत्री ने कहा कि बरसात का मौसम समाप्त हो चुका है। दीपोत्सव एवं श्री राम मंदिर के उद्घाटन की तिथियां निश्चित है। विभागीय अधिकारी अपने-अपने कार्यों को गति दे तथा समयबद्धता के साथ गुणवत्ता बनाए रखते हुये और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये कार्यो को पूरा करें।

उन्होंने कहा कि विगत माह में मुख्यमंत्री जी द्वारा अयोध्या के विकास कार्यो की समीक्षा की गयी थी उस बैठक में विभागीय प्रमुख सचिवों के अलावा विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे जिसमें उनके द्वारा विशेष रूप से लोक निर्माण विभाग, आवास विभाग, नगर विकास आदि से सम्बंधित कार्यो को समयबद्धता के साथ करने के निर्देश दिये गये थे। मुख्यमंत्री जी के निर्देश/घोषणा के अनुसार यहां के जनपदीय एवं मण्डलीय अधिकारी अपने-अपने विभागाध्यक्ष से अनुमोदन लेकर कार्यो में तेजी लायें। उन्होंने कहा कि पंचकोसी व चौदह कोसी मार्ग पर स्थित धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार कराने तथा वहां पर पार्किंग आदि की व्यवस्था के भी निर्देश दिये गये इसको भी पूरा किया जाय।

इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री शाही ने कहा कि अयोध्या के 37 मंदिरों एवं 41 कुंडों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिसमें 14 कुण्डों का जीर्णोद्धार हो चुका है शेष को भी गुणवत्ता बनाए रखते हुए जनप्रतिनिधियों एवं सम्बंधित संस्था के प्रमुखों को विश्वास में लेकर कार्यो को पूर्ण किया जाय। इस कार्य को पर्यटन विभाग एवं पर्यटन विकास निगम तथा सम्बंधित कार्यदायी संस्था समयबद्धता के साथ पूर्ण गुणवत्ता रखते हुए पूर्ण करायें। उन्होंने नगर के इंटर कॉलेजों एवं प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प/स्मार्ट सिटी आदि योजनाओं में लेकर उनका सौन्दर्यीकरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आवास विकास परिषद द्वारा अयोध्या में विकसित की जा रही ग्रीन फील्ड टाउनशिप (नव्य अयोध्या) में विभिन्न राज्यों हेतु 32 प्लाटों में 15 राज्यों के प्रतिनिधियों द्वारा भूमि का अवलोकन कर लिया गया है जिसमें गुजरात राज्य को प्लाट का आवंटन पत्र भी जारी हो चुका है।

श्री शाही ने शेष राज्यों से सम्पर्क कर भूमि आवंटन पत्र दीपोत्सव तक जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने पर्यटन विभाग एवं नगर विकास को श्रद्धालुओं को देखते हुए अधिक से अधिक गाइडों की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने अयोध्या की साफ सफाई का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। अगले चरण में कृषि मंत्री द्वारा कानून व्यवस्था एवं मुख्यमंत्री डैश बोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (विकास कार्यो से सम्बंधित) की समीक्षा बैठक करते हुये उन्होंने कहा कि आईजीआरएस तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त जन शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता के साथ किया जाय और निस्तारित संदर्भो का फीडबैक लिया जाय तथा जिन शिकायतों की पुर्नरावृत्ति हो रही है उस पर विशेष ध्यान दिया जाय।

कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुये कहा कि मिशन शक्ति के तहत विशेष अभियान (फेस-4) को सभी विभाग आपसी समन्वय करते हुये सफल बनायें, जिसमें महिलाओं से जुड़ें विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं से उन्हें आच्छादित करायें। स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत पूर्व में पात्रता सूची के अलावा अब सरकार द्वारा पात्र गृहस्थी के अन्तर्गत 6 सदस्यों वाले परिवारों को भी योजना से आच्छादित करने का निर्णय लिया गया है इसलिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर सभी का गोल्डेन कार्ड बनवाये तथा अस्पतालों में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। कृषि विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुये उर्वरकों एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुये कहा कि गेहूं के बीज का वितरण पारदर्शी रूप से कराया जाना सुनिश्चित किया जाय तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों की के0वाई0सी0 कराते हुये बेहतर प्रचार प्रसार किया जाय।समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा कृषि मंत्री का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

बैठक का बिन्दुवार विवरण जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तुत करते हुए कहा गया कि मंदिर निर्माण के साथ ही देश के विभिन्न प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मयार्दा पुरूषोत्तम श्रीराम अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण अंतिम चरणों में है जिसमें रन-वे का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण भी शीघ्र पूर्ण हो जायेगा। इसके अलावा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के फेज-1 का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। इसके साथ ही श्रीराम मंदिर को जोड़ने वाले अयोध्या के प्रमुख पथों यथा-राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ एवं धर्म पथ का निर्माण कार्य तीव्र गति से गतिमान है जिसे प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न रेलवे उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें सम्पार संख्या 112, सम्पार संख्या 107, सम्पार संख्या 105 व सम्पार संख्या 118ए का कार्य गतिमान है। इसके अलावा अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं के वाहन पार्किंग के लिए 5 मल्टी लेबल पाकिंर्गों का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, जिसका संचालन अयोध्या विकास प्राधिकरण के द्वारा फैसलिटी मैनेजमेंट का चयन कर किया जायेगा।

इन मल्टीलेबल पाकिंर्गों में निर्मित दुकानों को अयोध्या में विभिन्न पथों के निर्माण के दौरान पूर्ण रूप से विस्थापित दुकानदारों को आवंटन कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त दीपोत्सव एवं प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के लिए परम्परागत रूप से उपयोग की जा रही सरफेस पाकिंर्गों के अतिरिक्त 70 एकड़ भूमि का अलग से चयन कर लिया गया है, जिसमें 10 एकड़ गुप्तारघाट, 35 एकड़ उदया चैराहे तथा 25 एकड़ प्रहलाद घाट/राजघाट के समीप है। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि पुरानी अयोध्या की सांस्कृतिकता को संजोने के लिए भी विभिन्न कार्य किये जा रहे है जिसमें जीर्ण शीर्ण अफीम कोठी जिसे साकेत सदन के नाम से जाना जाता है उसका भी जीर्णोद्वार कराया जा रहा है। उन्होंने निमार्णाधीन अयोध्या अकबरपुर बसखारी मार्ग के फोर लेन मार्ग का निर्माण के प्रगति के सम्बंध में अवगत कराते हुये बताया कि उक्त सड़क निर्माण कार्य दिसम्बर माह तक पूर्ण कर लिया जायेगा।

कृषि मंत्री श्री सिंह के समक्ष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा दीपोत्सव एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सम्बंध में पुलिस विभाग द्वारा की जा रही तैयारियो से अवगत कराते हुये कहा कि मंदिर से 500 मीटर से 5 किमी0 की सीमा में विभिन्न पार्किंग स्थलों का चयन किया गया है तथा अयोध्या से जुड़े विभिन्न जिलों के मार्गो के समीप भी पार्किंग स्थलों सहित अन्य सुविधाओं के लिए स्थलों आदि का चयन किया गया है। इसके अतिरिक्त अयोध्या के रूटों में टैज्फिक व्यवस्था आदि के सम्बंध में विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। नगर निगम एवं अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों के सम्बंध में नगर आयुक्त/उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण श्री विशाल सिंह द्वारा अयोध्या शहर की साफ सफाई आदि के सम्बंध में अवगत कराया। उन्होंने विकास प्राधिकरण द्वारा विभिन्न पथों के किनारे स्थित भवनों के फसाड डिजाइनिंग के कार्यों के सम्बंध में अवगत कराते हुए बताया कि दीपोत्सव तक अयोध्या धाम तथा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा तक समस्त कार्यो को पूर्ण कर लिया जायेगा। इसके अलावा अयोध्या नगर निगम द्वारा 33 पार्को का कायाकल्प किया गया है, जिसका संचालन नगर निगम द्वारा किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव द्वारा जनपद में कराये जा रहे विकास कार्यो के सम्बंध में प्रस्तुतीकरण किया गया।

बैठक में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रुदौली राम चन्दर यादव द्वारा अपने अपने क्षेत्र से सम्बंधित विभिन्न बिंदुओं की ओर मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन,अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेन्द्र कुमार सिंह, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, परियोजना निदेशक आर0पी0 सिंह, उप निदेशक कृषि, डी0डी0ओ0 सहित पीडब्ल्यूडी विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, पंचायत विभाग एवं अन्य विभागों के मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक के पूर्व मंत्री द्वारा सर्किट हाउस में पार्टी के प्रमुख कार्यकतार्ओं के साथ बैठक की तथा समीक्षा बैठक के उपरांत प्रभारी मंत्री द्वारा प्रदेश के पहले एकीकृत कार्यालय जिसमें नगर निगम एवं अयोध्या विकास प्राधिकरण का संयुक्त कार्यालय होगा इस हेतु जीजीआईसी के सामने साईं धाम मंदिर के समीप चयनित भूमि का विधि विधान पूर्वक पूजन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्त, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह सहित नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसके बाद मंत्री श्री सिंह द्वारा निमार्णाधीन राम पथ में फुटपाथ सहित अन्य कार्यो का अवलोकन किया। जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा राम पथ की विशिष्टताओं के सम्बंध में अवगत कराया गया। इसके बाद हनुमानगढ़ी आदि मंदिरों का दर्शन किया।

*मिशन -शक्त, अभियान के अन्तर्गत अयोध्या पुलिस*

अयोध्या।जनपद अयोध्या के समस्त थानों की महिला पुलिस दल व नारी सुरक्षा दल द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने हेतु शासन द्वारा जारी महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेलपलाइन 1930 तथा थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।

महिला सशक्तिकरण मिशन शक्ति फेस-4 अभियान के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री जी की योजनाओं की जानकारी बालिकाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं के बारे लाभप्रद जानकारी दी गई जैसे (1)प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, (2)मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, (3)अभ्युदय योजना, (4)मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, (5)निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना, (6)राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना के बारे में पंपलेट वितरित कर निरन्तर जागरूक किया जा रहा है।

“मिशन शक्ति अभियान-फेज 4” के तहत समस्त थानों पर गठित एण्टी रोमियों टीम द्वारा शारदीय नवरात्र में क्षेत्र में भ्रमण कर पूजा पण्डालों पर महिलाओं/बालिकाओं के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार के जन-जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं, पूजा पंडाल में मिशन शक्ति पर आधारित गीत को बजवाकर जागरूक किया जा रहा है, शारदीय नवरात्र के दौरान सभी पूजा पण्डालों एवं मंदिरों के आस पास महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु महिला पुलिस कर्मी डियूटी पर नियुक्त हैं।

साथ ही गली/मोहल्लों ,बाजारों, सडकों पर बेवजह घूम रहे लड़कों/शोहदों से पूछताछ कर बेवजह इधर-उधर न घूमनें की सख्त हिदायत दी गयी। वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें।

यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करायें ।

*कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में रैली के जरिए छात्राओं ने दिया नारी सशक्तिकरण का संदेश*

कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में मिशन नारी शक्ति के तहत एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। यह रैली कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में निकाली गई।

रैली के जरिए छात्राओं ने महिलाओं के प्रति सामाजिक समता, स्वतंत्रता, न्याय एवं राजनीतिक अधिकारों को मजबूती के साथ रखा। इस दौरान छात्राओं ने महिला हूं लड़ सकती हूं, देश को आगे बढ़ाना है तो नारी को सशक्त बनाना है, नहीं सहना है अत्याचार नारी शक्ति की यही पहचान आदि स्लोगन को दोहराकर नारी सशक्तिकरण को और मजबूती दी।

इस दौरान छात्रों को उनके अधिकारो के बारे में बताया गया। रैली की शुरुआत छात्रों ने प्रशासनिक भवन से की और दो नंबर गेट होते हुए पूरे विश्वविद्यालय परिसर में भ्रमण किया।

इस मौके पर मुख्य कार्यक्रम समन्वयक डॉ डी. नियोगी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उलमन यशमिता नितिन, डॉ निरंजन, डॉ मुकेश कुमार, डॉ देवनारायण पटेल सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।