lucknow

Oct 17 2023, 18:51

राजधानी में शहीद पथ के समीप 23 करोड़ की लागत से नौसेना का शौर्य संग्रहालय की स्थापना होगी

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमती नदी के किनारे पुलिस मुख्यालय के समीप लगभग 23 करोड़ रुपए की लागत से नौ सेना के शौर्य संग्रहालय की स्थापना की जायेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 21 अक्टूबर को इसका शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर वाइस एडमिरल समेत शासन प्रशासन के उच्चाधिकारी के अधिकारी मौजूद रहेंगे। 

यह जानकारी आज यहां प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ में कई धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल आकर्षण के केन्द्र हैं। अब नौ सेना का संग्रहालय इस कड़ी में राजधानी के लिए एक नया गन्तव्य स्थल के रूप में उभरेगा। इससे लखनऊ में पर्यटन के क्षेत्र में नई विविधिता जुड़ जायेगी। पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी के साथ ही रोजगार के नये अवसर बढ़ेगे। 

जयवीर सिंह ने बताया कि इस संग्रहालय में नौसेना से रिटायर्ड युद्धपोत, आईएनएस गोमती उससे संबंध सभी उपकरण जैसे मिसाइल, टारपीडो, कैनन तथा अन्य सामानों का प्रदर्शन किया जायेगा। यह संग्रहालय नौसेना से संबंधित देश का पहला संग्रहालय होगा, जहां पॉच वर्ष पहले के युद्ध पोतों एवं जलयानों का संग्रह होगा। इसके अलावा नौसेना से जुड़े अन्य उपकरणों को भी प्रदर्शित किया जायेगा। 

 जयवीर सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में आईएनएस गोमती मुम्बई में है। उ0प्र0 के पर्यटन विभाग और भारतीय नौसेना के साथ एग्रीमेंट हुआ है कि शौर्य संग्रहालय का निर्माण शुरू होते ही मिसाइल समेत अन्य उपकरणों को लखनऊ लाया जायेगा। संग्रहालय में आईएनएस गोमती में स्थापित समस्त उपकरणों के अलावा नौसेना के सी-किंग हेलीकाप्टर, सी-हैरियर वायुयान को भी प्रदर्शित किया जायेगा। युवाओं को नौसेना संबंधित जानकारी देने के लिए डिजिटल इन्टरप्रेटेशन सेंटर का भी निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत साबित होगा।

lucknow

Oct 17 2023, 18:51

माताओं और बहनों की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे: सीएम योगी

शिशिर पटेल, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आधी आबादी सुरक्षित है तो सब कुछ सुरक्षित है। माताओं और बहनों की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे। उन्होंने कहा कि एक माता, बहन और बेटी की कोई जाति नहीं होती। बहन, बेटी और मां को बांटों मत उनकी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए पूरे समाज को खड़ा होना चाहिए। अगर नारी गरिमा की रक्षा हो जाएगी तो निवेश अपने आप आ जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि विगत साढ़े नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आधी आबादी के सम्मान और गरिमा को बढ़ाने का कार्य किया है।

632 करोड़ रुपए की 256 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

सीएम योगी ने ट्रांसपोर्ट नगर में मंगलवार को 632 करोड़ रुपए की 256 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास एवं सहयाता राशि वितरण कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम मील का पत्थर साबित होगा। अब प्रदेश की माताओं और बहनों को पंचायत एवं स्थानीय निकायों की तरह विधानसभा और लोकसभा में एक तिहाई सीटों पर चुनकर जाने का अवसर प्राप्त होगा। सीएम योगी ने 2017 के पहले उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य था। यहां दंगे होते थे। अव्यवस्था फैलाई जाती थी। बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं। हमारी सरकार आने के बाद दंगाई गले में तख्ती डालकर जान की भीख मांगते दिखाई पड़ते हैं।

डबल इंजन की सरकार महिलाओं के कल्याण के कार्यक्रमों आगे बढ़ा रही

सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान में हमने मिशन शक्ति के चौथे संस्करण को आगे बढ़ाया है। यह संस्करण भी एक बार फिर से प्रभावी ढंग से नारी गरिमा की सुरक्षा करते हुए, उनके सम्मान को बढ़ाते हुए, उनके स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त करने का एक अभियान है। इसकी शुरूआत हमने 2020 में की थी। इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए डबल इंजन की सरकार महिलाओं के कल्याण के कार्यक्रमों आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम आवास योजना के अंतर्गत देश की माताओं और बहनों को घर का उपहार भी उन्हें लखपति बनाने का काम किया है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में अब तक 55 लाख बहनों को एक-एक आवास उपलब्ध कराया जा चुका है।

2014 के पहले अविश्वास और असुरक्षा का माहौल था

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम सब ने एक नए भारत का दर्शन किया है। एक ऐसा भारत जो समर्थ, शक्तिशाली और स्वावलंबी है, जो दुनिया की एक महाशक्ति के रूप में स्थापित होने वाला है। उन्होंने कहा कि यह वही भारत है जिसमें 2014 के पहले अविश्वास और असुरक्षा का माहौल था। घुसपैठिए जब मर्जी तब भारत में घुसपैठ करते थे। भारत के सामने नीतियों को लेकर भी असमंजस की स्थिति थी। लेकिन 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक ऐसे नए भारत को आगे बढ़ाया, जिसमें जाति, मत, मजहब, क्षेत्र और भाषा के आधार पर भेदभाव नहीं था। इस नए भारत में गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं को समान अधिकार देने के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाई गई।

एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वालों के तीन करोड़ रुपये देगी सरकार

सीएम योगी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हमारी बेटी पारूल चौधरी और अनु रानी ने एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल लाकर देश के साथ-साथ मातृ शक्ति के गौरव को भी बढ़ाया है। दोनों को बेटियों को हमारी सरकार सीधे डिप्टी एसपी बनाएगी। साथ ही लखनऊ में समारोह आयोजित कर एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वालों को 3 करोड़, सिल्वर मेडल जीतने वालों को डेढ़ करोड़ और कांस्य पदक जीतने वाले उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को 75 लाख रुपए की सहायता राशि देंगे।

लाभार्थियों को वितरित की सहायता राशि

सीएम योगी ने 'राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन' के 2,528 स्वयं सहायता समूहों को 72.90 करोड़ रुपए की राशि वितरित की साथ 'एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम' के 54 लाभार्थियों को उन्होंने 29.02 करोड़ रुपए वितरित किए। इसके अलावा 'प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम' के 175 लाभार्थियों को सीएम योगी ने 19.16 करोड़ रुपए प्रदान किए। वहीं 'मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना' के 103 लाभार्थियों को उन्होंने 10.94 करोड़ रुपए वितरित किए।

उद्यमियों से किया संवाद

अपने संबोधन के बाद सीएम योगी ने एक अन्य कार्यक्रम में बुलंदशहर के उद्यमियों से बात की और उनका हाल जाना। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की औद्योगिक नई नीति के विषय में बात करते हुए उद्यमियों को सरकार की तरफ सभी तरह के नीतिगत सहयोग का भरोसा दिया। कार्यक्रम में जनपद के एमएसएमई से जुड़े उद्यमी समेत जिले कई आला अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, बुलंदशहर सांसद डॉ. भोला सिंह, गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा सांसद, राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया, शिकारपुर विधायक अनिल कुमार शर्मा, अनूपशहर विधायक संजय कुमार शर्मा, स्यान विधायक देवेन्द्र सिंह लोधी और बुलंदशहर विधायक प्रदीप कुमार चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

lucknow

Oct 17 2023, 10:47

*दशहरा एवं दीपावली पर प्रदेश को मिलेगी निर्बाध बिजली आपूर्ति*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप आगामी दशहरा, धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर प्रदेश के सभी क्षेत्रों को निर्बाध विद्युत प्राप्त होगी। इसके लिये आवश्यक निर्देश विभाग की ओर से सभी संबंधित अधिकारियों और डिस्कॉम को दे दिये गये हैं। उप्र पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल ने बताया है कि इन प्रमुख त्योहारों के अवसर पर प्रदेश को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी।

सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति

उन्होंने बताया कि वर्तमान में नवरात्रि के अवसर पर प्रदेश में विद्युत आपूर्ति बेहतर रहे और सभी क्षेत्रों को निश्चित शिड्यूल के अनुरूप विद्युत प्राप्त हो इसके लिये कड़े निर्देश दिये गये हैं। वितरण में लगे अधिकारियों को सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये कहा गया है। डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशकों, मुख्य अभियन्ताओं सहित विद्युत निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सरकार की मंशा के अनुरूप नवरात्रि के अवसर पर शक्ति पीठो एवं धार्मिक स्थलो को निर्धारित शिड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो में सावधानी बरतें साथ ही स्थानीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति में आने वाले अवरोधो को भी कम से कम समय में ठीक करायें।

जर्जर लटकते तारों को तुरंत बदला जाए

अध्यक्ष ने कहा है कि जर्जर, लटकते तारों और केबिलों को सुव्यवस्थित करते हुए सभी सुरक्षात्मक कार्रवाई कर ली जाये। वोल्टेज फ्लक्चुएशन एवं लो वोल्टेज की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाये। अप्रत्याशित ब्रेकडाउन होने की दशा में जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति को चालू करने के लिए पर्याप्त संख्या में मरम्मत गैंगों की पहले से ही व्यवस्था कर ली जाये। इसके अलावा टोल फ्री नम्बर पर के जरिए मिलने वाली शिकायतों का भी तत्पर्ता से निस्तारण कराया जाये। डिस्काम स्तर पर तथा जनपद स्तर पर विशेष कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित किया जाये कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए सभी व्यवस्थायें सुनिश्चत करा ली गई हैं। साथ ही यह भी निर्देशित किया है कि जिन मार्गों पर जुलूस आदि निकने हो या मूर्ति विसर्जन हेतु बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठे होने की सम्भावना हो वहाँ अधिकारी स्थलीय निरीक्षण करके पूरी व्यवस्था बेहतर कर लें जिससे विद्युत दुर्घटना आदि से बचा जा सके।

lucknow

Oct 17 2023, 10:46

*योगी सरकार निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए दो माह का चलाएगी विशेष अभियान*

लखनऊ। निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए प्रदेश भर में योगी सरकार 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाने जा रही है। इसको लेकर योगी सरकार ने अधिकारियों को वृहद कार्ययोजना बनाकर मिशन मोड में करने के निर्देश दिये हैं ताकि किसी भी स्तर पर कोई व्यवस्थागत कमी न रह जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिये हैं कि संरक्षित किये जाने वाले निराश्रित गोवंश के देखभाल के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे चारा, भूसा, टीन शेड, पेयजल, विद्युत आपूर्ति एवं उपचार आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।

टीम-9 विशेष अभियान की करेंगे समीक्षा

योगी सरकार ने निर्देश दिये हैं कि टीम 9 के अधिकारी 7 से 9 नवम्बर को अपने आवंटित मंडलों में मंडलायुक्तों के साथ बैठक करके अभियान को गति दें। इसके साथ ही विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों द्वारा प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 21 से 23 नवम्बर को जाकर अभियान की समीक्षा की जाए। इसके साथ ही गोसंरक्षण केन्द्रों, गोआश्रय स्थलों के निर्माण एवं गोआश्रय स्थलों के विस्तारीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। इसको लेकर 18 अक्टूबर को निदेशालय पर बैठक कर प्रदेश के सभी मुख्य पशुचिकित्साधिकारियों को अभियान के संबंध में दिशा-निर्देशित किया जाए।

इस दौरान टीम 9 के अधिकारियों से लम्पी रोग की स्थिति की जानकारी ली गयी। साथ ही कहा गया कि जो पशु लम्पी रोग ग्रसित हैं उनका पर्याप्त उपचार किया जाए और टीकाकरण का अभियान तीव्र गति से जारी रखा जाए। बैठक में बताया गया कि अब तक 1.41 करोड़ टीकाकरण किया गया है। वर्तमान में लम्पी रोग से प्रभावित जनपदों की संख्या 41 है और 10574 गोवंश रोग से ग्रसित हैं। मृत गोवंशों की संख्या 68 है और 9605 गोवंश उपचार उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। 901 गोवंश का उपचार किया जा रहा है। इतना ही नहीं मिशन एआई (कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम) के कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।

महानगर में 6 करोड़ से बनेगा पशुपालन विभाग का नया कार्यालय

वहीं महानगर स्थित कार्यालय उप निदेशक (प्रक्षेत्र), पशुपालन विभाग में नये कार्यालय भवन एवं आवासीय भवनों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया। यह निर्माण कार्य प्रक्षेत्र मुख्यालय एवं प्रक्षेत्रों का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण की योजना के तहत किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रक्षेत्र मुख्यालय एवं प्रक्षेत्रों का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण की योजना के तहत विशालगंज महानगर स्थित कार्यालय उप निदेशक (प्रक्षेत्र), पशुपालन विभाग में नये कार्यालय भवन एवं आवासीय भवनों के निर्माण के लिए 600 लाख खर्च किए जाएंगे।

lucknow

Oct 17 2023, 10:45

*बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा को मैदान में एंटी रोमियो स्क्वायड की 1678 टोलियां,6 माह के विशेष अभियान में साढ़े नौ हजार शोहदे चढ़े हत्थे*

लखनऊ। यूपी की बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दृढ़ संकल्पित योगी सरकार की एंटी रोमियो स्क्वायड शोहदों पर कहर बनकर टूट रही है। प्रदेश में शोहदों और मनचलों पर नकेल कसने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। 6 माह के अभियान में 1678 एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा एक्शन लिया गया, इसमें 3324 पुरुष और 4090 महिला पुलिसकर्मी शामिल थीं। स्क्वायड ने शोहदों की पहचान के लिए प्रदेश के 30,76,246 स्थानों की चेकिंग की। इनमें स्कूल, सार्वजनिक स्थलों जैसे चौराहे, बाजार, मॉल्स, पार्क एवं अन्य स्थान शामिल हैं। इन स्थानों पर कुल 1,34,33,261 व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। इस दौरान 7563 मुकदमे दर्ज किए गए, जबकि 9512 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं 48,92,991 व्यक्तियों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। एंटी रोमियो स्क्वायड ने पूरे प्रदेश में जोन और कमिश्नरेट स्तर पर कार्रवाई की।

सबसे ज्यादा आगरा जोन के मनचलों पर चला स्क्वायड का चाबुक

डीजीपी विजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश में बेटियों और महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा शोहदों-मनचलों के खिलाफ कार्रवाई के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। इस क्रम में प्रदेश भर में स्क्वायड की ओर से 6 माह में विशेष अभियान चलाया गया। ऐसे में जोन स्तर पर कार्रवाई के लिए 8 जोन में 1413 एंटी रोमियो स्क्वायड को एक्टिव किया गया, जिसमें 2977 पुरुष पुलिसकर्मी और 3499 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं। स्क्वायड ने शोहदों की पहचान के लिए प्रदेश के 25,40,012 स्थानों पर चेकिंग की। इनमें स्कूल, सार्वजनिक स्थलों जैसे चौराहे, बाजार, मॉल्स, पार्क एवं अन्य स्थान शामिल हैं। इन स्थानों पर कुल 97,75,616 व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। इस दौरान 7097 मुकदमे दर्ज किए गए, जबकि 8951 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं 44,31,216 व्यक्तियों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। एंटी रोमियो स्क्वायड ने सबसे अधिक कार्रवाई आगरा जोन में की, जहां 474493 स्थानों की चेकिंग करते हुए 12,73,120 व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। वहीं 637 मुकदमे दर्ज किए गए जबकि 1114 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह दूसरे नंबर पर बरेली जोन, तीसरे नंबर पर लखनऊ जोन, चौथे नंबर पर वाराणसी और पांचवे नंबर पर गोरखपुर जोन है।

प्रदेश के सात कमिश्नरेट में भी शोहदों पर खूब हुई कार्रवाई

प्रदेश के सात कमिश्नरेट में 265 एंटी रोमियो स्क्वायड को एक्टिव किया गया, जिसमें 347 पुरुष पुलिसकर्मी और 591 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं। स्क्वायड ने शोहदों की पहचान के लिए प्रदेश के 5,36,234 स्थानों पर चेकिंग की। इन स्थानों पर कुल 36,57,645 व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। इस दौरान 466 मुकदमे दर्ज किए गए, जबकि 561 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं 4,61,775 व्यक्तियों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। एंटी रोमियो स्क्वायड ने सबसे अधिक कार्रवाई आगरा कमिश्नरेट में की, जहां 1,35,752 स्थानों की चेकिंग करते हुए 5,01,165 व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। वहीं 60 मुकदमे दर्ज किए गए, जबकि 92 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह दूसरे नंबर पर लखनऊ, तीसरे नंबर पर कानपुर, चौथे नंबर पर गौतमबुद्धनगर और पांचवें नंबर पर गाजियाबाद कमिश्नरेट है।

lucknow

Oct 16 2023, 16:51

*पशुधन विभाग को प्रत्येक स्तर पर सुदृढ़ किया जा रहा: धर्मपाल सिंह*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा आज यहां महानगर स्थित कार्यालय उप निदेशक (प्रक्षेत्र), पशुपालन विभाग में नये कार्यालय भवन एवं आवासीय भवनों के निर्माण कार्यों का विधि-विधान पूर्वक शिलान्यास किया गया। यह निर्माण कार्य प्रक्षेत्र मुख्यालय एवं प्रक्षेत्रों का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण की योजना के अन्तर्गत किया जायेगा।

इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि अनुकूल एवं सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराने से कार्य कुशलता एवं कार्यक्षमता में वृद्धि होती है जिसका प्रत्यक्ष प्रभाव विकास कार्यांे पर पड़ता है। हमारा यह प्रयास रहेगा कि पशुधन विभाग को प्रत्येक स्तर पर सुदृढ़ करते हुए आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित किया जाय।

इस अवसर पर पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. रजनीश दूबे ने कहा कि पशुधन विभाग को वर्तमान की चुनौतियों से निपटे के लिए राज्य सरकार द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में विशेष सचिव पशुधन देवेन्द्र पाण्डेय, विशेष सचिव अमरनाथ उपाध्याय, पीसीडीएफ के प्रबंध निदेशक आनंद कुमार, निदेशक पशुधन डा. एके जादौन, उप निदेशक प्रकाश चन्द्र सिंह एवं वरिष्ठ अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु प्रक्षेत्र मुख्यालय एवं प्रक्षेत्रों का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण की योजना के अन्तर्गत विशालगंज महानगर, लखनऊ स्थित कार्यालय उप निदेशक (प्रक्षेत्र), पशुपालन विभाग, उत्तर प्रदेश, महानगर, लखनऊ में नये कार्यालय भवन एवं आवासीय भवनों के निर्माण हेतु धनराशि रू0 600.00 लाख का आय-व्ययक प्राविधान किया गया हैं।

प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड, लखनऊ द्वारा प्रेषित आगणन धनराशि रू0 599.71 लाख के सापेक्ष पी०एफ०ए०डी० द्वारा रु0 596.48 लाख की धनराशि अनुमोदित की गयी, जिसके अन्तर्गत प्रथम चरण में ऑफिस भवन-01 नग (जी० $ 1), टाईप-1 आवास 04 नग (जी० $ 1), टाईप-111 आवास-02 नग (जी०), टाईप-4 आवास-02 नग (जी०) निर्माण कराया जाना हैं।

इसके अतिरिक्त आगामी वर्ष में निर्मित टाईप -2, टाईप-111, टाईप-4 के आवासों का विस्तारीकरण किया जाना हैं जिसमें टाईप 11 एवं टाईप 11 के आवासों को जी० $ 3 तक तथा टाईप-4 के आवासों को जी० $ 1 तक विस्तारित किया जाना हैं।

lucknow

Oct 16 2023, 15:53

*देवरिया पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, दूबे परिवार के पांचों मृतकों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि*

लखनऊ । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव सोमवार को देवरिया पहुंचे। वह फतेहपुर गांव में हुए सामूहिक हत्याकांड में पहले सत्यप्रकाश दूबे के घर गए। वहां उन्होंने पहले पहले नरसंहार में मारे गए दूबे परिवार के पांचों मृतकों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वह घर के अंदर पहुंचे और वहां बिखरे सामान आदि को देखकर वह हैरान रह गए।

इसके बाद अखिलेश यादव अभयपुर टोला स्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के घर पहुंचे। वहां मृतक पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके दौरान प्रेम की पत्नी शीला और दो बेटियों मौजूद रहीं। अखिलेश यादव ने उन्हें ढांढस बंधाया। पूर्व सीएम के आगमन के संबंध में रविवार की शाम से गांव के चप्पे-चप्पे पर सख्त पहरा लगा दिया गया था। देर शाम तक आईजी जे रविंद्र गौड़ ने रुद्रपुर कोतवाली में पुलिस कर्मचारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रम का खाका तैयार किया था।

बता दें कि देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में 2 अक्तूबर को सुबह छह बजे जमीन के विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी। इससे गुस्साएं पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और उसकी तीन संतानों को गोली मारकर और धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी थी, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका इलाज बीआरडी में चल रहा है।

lucknow

Oct 16 2023, 08:35

*कम्युनिटी पुलिसिंग की संकल्पना को साकार करने के लिए नियमित रूप से पैदल गश्त की जाय: डीजीपी विजय कुमार*

लखनऊ।पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा रविवार की शाम को पुलिस मुख्यालय पर समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक ,पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक,पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,पुलिस अधीक्षक जनपद प्रभारी यूपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी त्योहारों, कानून-व्यवस्था एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर कृत कार्रवाई की समीक्षा की गयी। पुलिस महानिदेशक द्वारा वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी त्यौहारो को सम्पन्न कराने के लिए मुख्यतः निम्न बिन्दुओं पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

ध्महत्वपूर्ण स्थानों पर फायर टेंडर्स लगाये जाये: विजय कुमार

आगामी त्यौहारों में सुदृढ़ व्यवस्थापन के दृष्टिगत मुख्यालय स्तर से समय-समय पर निर्गत निर्देश का अनुपालन कराते हुये सभ्रान्त नागरिकों व डिजिटल वालेन्टियर्स का सक्रिय सहयोग लिया जाय तथा धर्मगुरूओं, आयोजको, शान्ति समिति व सिविल डिफेन्स आदि के साथ समय से गोष्ठी कर ली जाये।आगामी त्यौहार के दृष्टिगत पर्याप्त सुरक्षा-व्यवस्था एवं आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाये।जनपदीय पुलिस व कमिश्नरेट द्वारा ज़िला प्रशासन द्वारा एवं फायर विभाग के साथ मिलकर समस्त पांडालो के फायर सेफ्टी ऑडिट कर लिया जाये तथा महत्वपूर्ण स्थानों पर फायर टेंडर्स लगाये जाये।

विवाद की स्थिति में तत्काल घटना स्थल पर जाये अधिकारी

थानों पर उपलब्ध त्यौहार रजिस्टर तथा ग्राम अपराध रजिस्टर में उपलब्ध प्रविष्ठियों का अवलोकन कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाय।प्रत्येक छोटी से छोटी घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण कर विवादों के निस्तारण के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाय।महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तीकरण की दिशा में चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा करते हुये महिलाओं व बच्चों के विरूद्ध अपराधों की विवेचना में फॉरेन्सिक साक्ष्य का संकलन किया जाये तथा निर्धारित समयावधि में विवेचना का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराया जाये।

पुलिस नियमित अपने क्षेत्र में करे गश्त*

महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, बीट/थाना स्तर पर महिला सम्बन्धित अपराध में तत्काल विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।क्षेत्र में पुलिस विजविलिटी बनाये रखने तथा कम्युनिटी पुलिसिंग की संकल्पना को साकार करने के लिए नियमित रूप से पैदल गश्त की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। यूपी-112 के पीआरवी वाहनों के कर्मियों को समुचित ब्रीफ करते हुये उनका प्रभावी व्यवस्थापन किया जाये।इस अवसर पर विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था/अपराध, अपर पुलिस महानिदेशक यूपी-112, अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, पुलिस उपमहानिरीक्षक कानून-व्यवस्था सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहें।

lucknow

Oct 15 2023, 16:23

*आजमगढ़ में वृद्ध दम्पत्ति की निर्मम तरीके से हत्या कर डकैती डालने वाला पचास हजार का इनामिया गिरफ्तार*

लखनऊ । यूपी एसटीएफ को जनपद आजमगढ़ के थाना निजामाबाद क्षेत्रान्तर्गत 25 जून 2023 को दम्पत्ति की निर्मम हत्या कर डकैती की घटना को अंजाम देने वाला 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित लुटेरा हारिश उर्फ छोटू को मुम्बई (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। एसटीएफ को विगत काफी दिनों से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में उप निरीक्षक श्री ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित करते हुये अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन क्रम में विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ में पंजीकृत मुकदमा में वांछित रूपये 50 हजार का पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त हारिश के पनवेल (मुम्बई) में मौजूद होने की सूचना पर एसटीएफ टीम मुम्बई रवाना हुई थी। एसटीएफ टीम द्वारा मुम्बई पहुंचकर अभिसूचना संकलित कर पनवेल रेलवे स्टेशन के पास से हारिश उर्फ छोटू उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त हारिश उर्फ छोटू ने पूछताछ में बताया कि वह अपने गैंग के लोगों के साथ मिलकर जनपद आजमगढ, जौनपुर, वाराणसी, अम्बेडकरनगर व आस-पास के जनपदों में लूटपाट व हत्या की घटनाओं को अंजाम देता है। इसके विरूद्ध लगभग तीन दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। दिनांक 25/26 जून 2023 की रात्रि में जनपद आजमगढ़ के थाना निजामाबाद क्षेत्रान्तर्गत विश्वनाथ व इनकी पत्नी शनिचरी देवी निवासी परसहॉं (क्यामुद्दीनपुर) थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ रेलवे लाइन के किनारे स्थित अपने घर के बाहर सो रहे थे। रात्रि में हारिश उर्फ छोटू अपने गैंग के साथ डकैती के नियत से वहॉं पहुॅंचा तथा उक्त दम्पत्ति का हाथ-पैर काट कर निर्मम तरीके से हत्या कर दिया तथा घर में रखे हुये सामान एवं दम्पत्ति द्वारा पहने हुये आभूषण लूटकर भाग गया।

इस संबंध में थाना निजामाबाद पर मृतक दम्पत्ति के पुत्र रामलखन उर्फ छांगुर द्वारा मु0अ0सं0 286/2023 धारा 396/412/ 120बी भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। विवेचना के क्रम में हारिश उर्फ छोटू व इसके गैंग का नाम प्रकाश में आया था। जिसके बाद यह भाग कर मुम्बई चला गया था। उक्त घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को एसटीएफ टीम द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

lucknow

Oct 15 2023, 11:59

*तीन मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार ,इनके कब्जे से लूट की छह मोबाइल फोन व नकदी किया बरामद*

लखनऊ । थाना गुडम्बा पुलिस टीम द्वारा तीन शातिर मोबाइल स्नैचर्स व लुटेरे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के छह मोबाइल फोन व 940 रुपए नगद बरामद किया है ।डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि गुडम्बा पुलिस शनिवार को हनुमान मंदिर तिरोह पर संग्दिध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रही थी कि बेहटा की तरफ से एक काले रंग की स्प्लेन्डर जिस पर तीन व्यक्ति सवार आते हुए दिखायी दिए जो पुलिस बल द्वारा रोकने पर वापस घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे कि पुलिस बल द्वारा घेर घार कर तीनोे व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।

मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम पता क्रमश इस्माइल पुत्र अट्टी निवासी गांव बहादुरापुर थाना सिधौली जनपद सीतापुर हाल पता ग्राम पैकरामऊ थाना गुडम्बा उम्र 19 वर्ष, मो. इमरान पुत्र मो. सलीम निवासी ग्राम पैकरामऊ थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ उम्र 20 वर्ष, अब्दुल करीम पुत्र अशरफ अली निवासी निवासी ग्राम पैकरामऊ थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ उम्र 19 वर्ष बताये । जिनकी जामा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे छह मोबाइल फोन बरामद हुआ । जिसके बारे में कड़ाई से पूछताछ किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त मोबाइलें राह चलते व्यक्तियों से लूट किये गये है।

तीनों व्यक्तियों के कब्जे से 940 रुपए बरामद हुआ जो कि लूट किये हुए मोबाइल को राह चलते व्यक्तियोें को बेचने पर जो रुपए प्राप्त हुए थे उनमें से बचे हुए हैं। अभियुक्तगण को कारण गिरफ्तारी बताते हुए हनुमान मन्दिर तिराहे से हिरासत पुलिस में लिया गया। जिनके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में पता चला कि तीनों अभियुक्तगण द्वारा एक साथ मिलकर लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों से राह चलते व्यक्तियों से मौका पाकर बाईक पर सवार होकर मोबाइल स्नैचिंग किये जाते है।