lucknow

Oct 17 2023, 10:47

*दशहरा एवं दीपावली पर प्रदेश को मिलेगी निर्बाध बिजली आपूर्ति*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप आगामी दशहरा, धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर प्रदेश के सभी क्षेत्रों को निर्बाध विद्युत प्राप्त होगी। इसके लिये आवश्यक निर्देश विभाग की ओर से सभी संबंधित अधिकारियों और डिस्कॉम को दे दिये गये हैं। उप्र पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल ने बताया है कि इन प्रमुख त्योहारों के अवसर पर प्रदेश को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी।

सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति

उन्होंने बताया कि वर्तमान में नवरात्रि के अवसर पर प्रदेश में विद्युत आपूर्ति बेहतर रहे और सभी क्षेत्रों को निश्चित शिड्यूल के अनुरूप विद्युत प्राप्त हो इसके लिये कड़े निर्देश दिये गये हैं। वितरण में लगे अधिकारियों को सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये कहा गया है। डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशकों, मुख्य अभियन्ताओं सहित विद्युत निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सरकार की मंशा के अनुरूप नवरात्रि के अवसर पर शक्ति पीठो एवं धार्मिक स्थलो को निर्धारित शिड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो में सावधानी बरतें साथ ही स्थानीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति में आने वाले अवरोधो को भी कम से कम समय में ठीक करायें।

जर्जर लटकते तारों को तुरंत बदला जाए

अध्यक्ष ने कहा है कि जर्जर, लटकते तारों और केबिलों को सुव्यवस्थित करते हुए सभी सुरक्षात्मक कार्रवाई कर ली जाये। वोल्टेज फ्लक्चुएशन एवं लो वोल्टेज की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाये। अप्रत्याशित ब्रेकडाउन होने की दशा में जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति को चालू करने के लिए पर्याप्त संख्या में मरम्मत गैंगों की पहले से ही व्यवस्था कर ली जाये। इसके अलावा टोल फ्री नम्बर पर के जरिए मिलने वाली शिकायतों का भी तत्पर्ता से निस्तारण कराया जाये। डिस्काम स्तर पर तथा जनपद स्तर पर विशेष कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित किया जाये कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए सभी व्यवस्थायें सुनिश्चत करा ली गई हैं। साथ ही यह भी निर्देशित किया है कि जिन मार्गों पर जुलूस आदि निकने हो या मूर्ति विसर्जन हेतु बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठे होने की सम्भावना हो वहाँ अधिकारी स्थलीय निरीक्षण करके पूरी व्यवस्था बेहतर कर लें जिससे विद्युत दुर्घटना आदि से बचा जा सके।

lucknow

Oct 17 2023, 10:46

*योगी सरकार निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए दो माह का चलाएगी विशेष अभियान*

लखनऊ। निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए प्रदेश भर में योगी सरकार 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाने जा रही है। इसको लेकर योगी सरकार ने अधिकारियों को वृहद कार्ययोजना बनाकर मिशन मोड में करने के निर्देश दिये हैं ताकि किसी भी स्तर पर कोई व्यवस्थागत कमी न रह जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिये हैं कि संरक्षित किये जाने वाले निराश्रित गोवंश के देखभाल के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे चारा, भूसा, टीन शेड, पेयजल, विद्युत आपूर्ति एवं उपचार आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।

टीम-9 विशेष अभियान की करेंगे समीक्षा

योगी सरकार ने निर्देश दिये हैं कि टीम 9 के अधिकारी 7 से 9 नवम्बर को अपने आवंटित मंडलों में मंडलायुक्तों के साथ बैठक करके अभियान को गति दें। इसके साथ ही विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों द्वारा प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 21 से 23 नवम्बर को जाकर अभियान की समीक्षा की जाए। इसके साथ ही गोसंरक्षण केन्द्रों, गोआश्रय स्थलों के निर्माण एवं गोआश्रय स्थलों के विस्तारीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। इसको लेकर 18 अक्टूबर को निदेशालय पर बैठक कर प्रदेश के सभी मुख्य पशुचिकित्साधिकारियों को अभियान के संबंध में दिशा-निर्देशित किया जाए।

इस दौरान टीम 9 के अधिकारियों से लम्पी रोग की स्थिति की जानकारी ली गयी। साथ ही कहा गया कि जो पशु लम्पी रोग ग्रसित हैं उनका पर्याप्त उपचार किया जाए और टीकाकरण का अभियान तीव्र गति से जारी रखा जाए। बैठक में बताया गया कि अब तक 1.41 करोड़ टीकाकरण किया गया है। वर्तमान में लम्पी रोग से प्रभावित जनपदों की संख्या 41 है और 10574 गोवंश रोग से ग्रसित हैं। मृत गोवंशों की संख्या 68 है और 9605 गोवंश उपचार उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। 901 गोवंश का उपचार किया जा रहा है। इतना ही नहीं मिशन एआई (कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम) के कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।

महानगर में 6 करोड़ से बनेगा पशुपालन विभाग का नया कार्यालय

वहीं महानगर स्थित कार्यालय उप निदेशक (प्रक्षेत्र), पशुपालन विभाग में नये कार्यालय भवन एवं आवासीय भवनों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया। यह निर्माण कार्य प्रक्षेत्र मुख्यालय एवं प्रक्षेत्रों का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण की योजना के तहत किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रक्षेत्र मुख्यालय एवं प्रक्षेत्रों का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण की योजना के तहत विशालगंज महानगर स्थित कार्यालय उप निदेशक (प्रक्षेत्र), पशुपालन विभाग में नये कार्यालय भवन एवं आवासीय भवनों के निर्माण के लिए 600 लाख खर्च किए जाएंगे।

lucknow

Oct 17 2023, 10:45

*बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा को मैदान में एंटी रोमियो स्क्वायड की 1678 टोलियां,6 माह के विशेष अभियान में साढ़े नौ हजार शोहदे चढ़े हत्थे*

लखनऊ। यूपी की बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दृढ़ संकल्पित योगी सरकार की एंटी रोमियो स्क्वायड शोहदों पर कहर बनकर टूट रही है। प्रदेश में शोहदों और मनचलों पर नकेल कसने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। 6 माह के अभियान में 1678 एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा एक्शन लिया गया, इसमें 3324 पुरुष और 4090 महिला पुलिसकर्मी शामिल थीं। स्क्वायड ने शोहदों की पहचान के लिए प्रदेश के 30,76,246 स्थानों की चेकिंग की। इनमें स्कूल, सार्वजनिक स्थलों जैसे चौराहे, बाजार, मॉल्स, पार्क एवं अन्य स्थान शामिल हैं। इन स्थानों पर कुल 1,34,33,261 व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। इस दौरान 7563 मुकदमे दर्ज किए गए, जबकि 9512 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं 48,92,991 व्यक्तियों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। एंटी रोमियो स्क्वायड ने पूरे प्रदेश में जोन और कमिश्नरेट स्तर पर कार्रवाई की।

सबसे ज्यादा आगरा जोन के मनचलों पर चला स्क्वायड का चाबुक

डीजीपी विजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश में बेटियों और महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा शोहदों-मनचलों के खिलाफ कार्रवाई के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। इस क्रम में प्रदेश भर में स्क्वायड की ओर से 6 माह में विशेष अभियान चलाया गया। ऐसे में जोन स्तर पर कार्रवाई के लिए 8 जोन में 1413 एंटी रोमियो स्क्वायड को एक्टिव किया गया, जिसमें 2977 पुरुष पुलिसकर्मी और 3499 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं। स्क्वायड ने शोहदों की पहचान के लिए प्रदेश के 25,40,012 स्थानों पर चेकिंग की। इनमें स्कूल, सार्वजनिक स्थलों जैसे चौराहे, बाजार, मॉल्स, पार्क एवं अन्य स्थान शामिल हैं। इन स्थानों पर कुल 97,75,616 व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। इस दौरान 7097 मुकदमे दर्ज किए गए, जबकि 8951 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं 44,31,216 व्यक्तियों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। एंटी रोमियो स्क्वायड ने सबसे अधिक कार्रवाई आगरा जोन में की, जहां 474493 स्थानों की चेकिंग करते हुए 12,73,120 व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। वहीं 637 मुकदमे दर्ज किए गए जबकि 1114 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह दूसरे नंबर पर बरेली जोन, तीसरे नंबर पर लखनऊ जोन, चौथे नंबर पर वाराणसी और पांचवे नंबर पर गोरखपुर जोन है।

प्रदेश के सात कमिश्नरेट में भी शोहदों पर खूब हुई कार्रवाई

प्रदेश के सात कमिश्नरेट में 265 एंटी रोमियो स्क्वायड को एक्टिव किया गया, जिसमें 347 पुरुष पुलिसकर्मी और 591 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं। स्क्वायड ने शोहदों की पहचान के लिए प्रदेश के 5,36,234 स्थानों पर चेकिंग की। इन स्थानों पर कुल 36,57,645 व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। इस दौरान 466 मुकदमे दर्ज किए गए, जबकि 561 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं 4,61,775 व्यक्तियों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। एंटी रोमियो स्क्वायड ने सबसे अधिक कार्रवाई आगरा कमिश्नरेट में की, जहां 1,35,752 स्थानों की चेकिंग करते हुए 5,01,165 व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। वहीं 60 मुकदमे दर्ज किए गए, जबकि 92 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह दूसरे नंबर पर लखनऊ, तीसरे नंबर पर कानपुर, चौथे नंबर पर गौतमबुद्धनगर और पांचवें नंबर पर गाजियाबाद कमिश्नरेट है।

lucknow

Oct 16 2023, 16:51

*पशुधन विभाग को प्रत्येक स्तर पर सुदृढ़ किया जा रहा: धर्मपाल सिंह*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा आज यहां महानगर स्थित कार्यालय उप निदेशक (प्रक्षेत्र), पशुपालन विभाग में नये कार्यालय भवन एवं आवासीय भवनों के निर्माण कार्यों का विधि-विधान पूर्वक शिलान्यास किया गया। यह निर्माण कार्य प्रक्षेत्र मुख्यालय एवं प्रक्षेत्रों का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण की योजना के अन्तर्गत किया जायेगा।

इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि अनुकूल एवं सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराने से कार्य कुशलता एवं कार्यक्षमता में वृद्धि होती है जिसका प्रत्यक्ष प्रभाव विकास कार्यांे पर पड़ता है। हमारा यह प्रयास रहेगा कि पशुधन विभाग को प्रत्येक स्तर पर सुदृढ़ करते हुए आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित किया जाय।

इस अवसर पर पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. रजनीश दूबे ने कहा कि पशुधन विभाग को वर्तमान की चुनौतियों से निपटे के लिए राज्य सरकार द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में विशेष सचिव पशुधन देवेन्द्र पाण्डेय, विशेष सचिव अमरनाथ उपाध्याय, पीसीडीएफ के प्रबंध निदेशक आनंद कुमार, निदेशक पशुधन डा. एके जादौन, उप निदेशक प्रकाश चन्द्र सिंह एवं वरिष्ठ अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु प्रक्षेत्र मुख्यालय एवं प्रक्षेत्रों का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण की योजना के अन्तर्गत विशालगंज महानगर, लखनऊ स्थित कार्यालय उप निदेशक (प्रक्षेत्र), पशुपालन विभाग, उत्तर प्रदेश, महानगर, लखनऊ में नये कार्यालय भवन एवं आवासीय भवनों के निर्माण हेतु धनराशि रू0 600.00 लाख का आय-व्ययक प्राविधान किया गया हैं।

प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड, लखनऊ द्वारा प्रेषित आगणन धनराशि रू0 599.71 लाख के सापेक्ष पी०एफ०ए०डी० द्वारा रु0 596.48 लाख की धनराशि अनुमोदित की गयी, जिसके अन्तर्गत प्रथम चरण में ऑफिस भवन-01 नग (जी० $ 1), टाईप-1 आवास 04 नग (जी० $ 1), टाईप-111 आवास-02 नग (जी०), टाईप-4 आवास-02 नग (जी०) निर्माण कराया जाना हैं।

इसके अतिरिक्त आगामी वर्ष में निर्मित टाईप -2, टाईप-111, टाईप-4 के आवासों का विस्तारीकरण किया जाना हैं जिसमें टाईप 11 एवं टाईप 11 के आवासों को जी० $ 3 तक तथा टाईप-4 के आवासों को जी० $ 1 तक विस्तारित किया जाना हैं।

lucknow

Oct 16 2023, 15:53

*देवरिया पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, दूबे परिवार के पांचों मृतकों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि*

लखनऊ । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव सोमवार को देवरिया पहुंचे। वह फतेहपुर गांव में हुए सामूहिक हत्याकांड में पहले सत्यप्रकाश दूबे के घर गए। वहां उन्होंने पहले पहले नरसंहार में मारे गए दूबे परिवार के पांचों मृतकों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वह घर के अंदर पहुंचे और वहां बिखरे सामान आदि को देखकर वह हैरान रह गए।

इसके बाद अखिलेश यादव अभयपुर टोला स्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के घर पहुंचे। वहां मृतक पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके दौरान प्रेम की पत्नी शीला और दो बेटियों मौजूद रहीं। अखिलेश यादव ने उन्हें ढांढस बंधाया। पूर्व सीएम के आगमन के संबंध में रविवार की शाम से गांव के चप्पे-चप्पे पर सख्त पहरा लगा दिया गया था। देर शाम तक आईजी जे रविंद्र गौड़ ने रुद्रपुर कोतवाली में पुलिस कर्मचारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रम का खाका तैयार किया था।

बता दें कि देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में 2 अक्तूबर को सुबह छह बजे जमीन के विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी। इससे गुस्साएं पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और उसकी तीन संतानों को गोली मारकर और धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी थी, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका इलाज बीआरडी में चल रहा है।

lucknow

Oct 16 2023, 08:35

*कम्युनिटी पुलिसिंग की संकल्पना को साकार करने के लिए नियमित रूप से पैदल गश्त की जाय: डीजीपी विजय कुमार*

लखनऊ।पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा रविवार की शाम को पुलिस मुख्यालय पर समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक ,पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक,पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,पुलिस अधीक्षक जनपद प्रभारी यूपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी त्योहारों, कानून-व्यवस्था एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर कृत कार्रवाई की समीक्षा की गयी। पुलिस महानिदेशक द्वारा वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी त्यौहारो को सम्पन्न कराने के लिए मुख्यतः निम्न बिन्दुओं पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

ध्महत्वपूर्ण स्थानों पर फायर टेंडर्स लगाये जाये: विजय कुमार

आगामी त्यौहारों में सुदृढ़ व्यवस्थापन के दृष्टिगत मुख्यालय स्तर से समय-समय पर निर्गत निर्देश का अनुपालन कराते हुये सभ्रान्त नागरिकों व डिजिटल वालेन्टियर्स का सक्रिय सहयोग लिया जाय तथा धर्मगुरूओं, आयोजको, शान्ति समिति व सिविल डिफेन्स आदि के साथ समय से गोष्ठी कर ली जाये।आगामी त्यौहार के दृष्टिगत पर्याप्त सुरक्षा-व्यवस्था एवं आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाये।जनपदीय पुलिस व कमिश्नरेट द्वारा ज़िला प्रशासन द्वारा एवं फायर विभाग के साथ मिलकर समस्त पांडालो के फायर सेफ्टी ऑडिट कर लिया जाये तथा महत्वपूर्ण स्थानों पर फायर टेंडर्स लगाये जाये।

विवाद की स्थिति में तत्काल घटना स्थल पर जाये अधिकारी

थानों पर उपलब्ध त्यौहार रजिस्टर तथा ग्राम अपराध रजिस्टर में उपलब्ध प्रविष्ठियों का अवलोकन कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाय।प्रत्येक छोटी से छोटी घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण कर विवादों के निस्तारण के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाय।महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तीकरण की दिशा में चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा करते हुये महिलाओं व बच्चों के विरूद्ध अपराधों की विवेचना में फॉरेन्सिक साक्ष्य का संकलन किया जाये तथा निर्धारित समयावधि में विवेचना का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराया जाये।

पुलिस नियमित अपने क्षेत्र में करे गश्त*

महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, बीट/थाना स्तर पर महिला सम्बन्धित अपराध में तत्काल विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।क्षेत्र में पुलिस विजविलिटी बनाये रखने तथा कम्युनिटी पुलिसिंग की संकल्पना को साकार करने के लिए नियमित रूप से पैदल गश्त की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। यूपी-112 के पीआरवी वाहनों के कर्मियों को समुचित ब्रीफ करते हुये उनका प्रभावी व्यवस्थापन किया जाये।इस अवसर पर विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था/अपराध, अपर पुलिस महानिदेशक यूपी-112, अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, पुलिस उपमहानिरीक्षक कानून-व्यवस्था सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहें।

lucknow

Oct 15 2023, 16:23

*आजमगढ़ में वृद्ध दम्पत्ति की निर्मम तरीके से हत्या कर डकैती डालने वाला पचास हजार का इनामिया गिरफ्तार*

लखनऊ । यूपी एसटीएफ को जनपद आजमगढ़ के थाना निजामाबाद क्षेत्रान्तर्गत 25 जून 2023 को दम्पत्ति की निर्मम हत्या कर डकैती की घटना को अंजाम देने वाला 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित लुटेरा हारिश उर्फ छोटू को मुम्बई (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। एसटीएफ को विगत काफी दिनों से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में उप निरीक्षक श्री ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित करते हुये अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन क्रम में विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ में पंजीकृत मुकदमा में वांछित रूपये 50 हजार का पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त हारिश के पनवेल (मुम्बई) में मौजूद होने की सूचना पर एसटीएफ टीम मुम्बई रवाना हुई थी। एसटीएफ टीम द्वारा मुम्बई पहुंचकर अभिसूचना संकलित कर पनवेल रेलवे स्टेशन के पास से हारिश उर्फ छोटू उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त हारिश उर्फ छोटू ने पूछताछ में बताया कि वह अपने गैंग के लोगों के साथ मिलकर जनपद आजमगढ, जौनपुर, वाराणसी, अम्बेडकरनगर व आस-पास के जनपदों में लूटपाट व हत्या की घटनाओं को अंजाम देता है। इसके विरूद्ध लगभग तीन दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। दिनांक 25/26 जून 2023 की रात्रि में जनपद आजमगढ़ के थाना निजामाबाद क्षेत्रान्तर्गत विश्वनाथ व इनकी पत्नी शनिचरी देवी निवासी परसहॉं (क्यामुद्दीनपुर) थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ रेलवे लाइन के किनारे स्थित अपने घर के बाहर सो रहे थे। रात्रि में हारिश उर्फ छोटू अपने गैंग के साथ डकैती के नियत से वहॉं पहुॅंचा तथा उक्त दम्पत्ति का हाथ-पैर काट कर निर्मम तरीके से हत्या कर दिया तथा घर में रखे हुये सामान एवं दम्पत्ति द्वारा पहने हुये आभूषण लूटकर भाग गया।

इस संबंध में थाना निजामाबाद पर मृतक दम्पत्ति के पुत्र रामलखन उर्फ छांगुर द्वारा मु0अ0सं0 286/2023 धारा 396/412/ 120बी भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। विवेचना के क्रम में हारिश उर्फ छोटू व इसके गैंग का नाम प्रकाश में आया था। जिसके बाद यह भाग कर मुम्बई चला गया था। उक्त घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को एसटीएफ टीम द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

lucknow

Oct 15 2023, 11:59

*तीन मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार ,इनके कब्जे से लूट की छह मोबाइल फोन व नकदी किया बरामद*

लखनऊ । थाना गुडम्बा पुलिस टीम द्वारा तीन शातिर मोबाइल स्नैचर्स व लुटेरे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के छह मोबाइल फोन व 940 रुपए नगद बरामद किया है ।डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि गुडम्बा पुलिस शनिवार को हनुमान मंदिर तिरोह पर संग्दिध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रही थी कि बेहटा की तरफ से एक काले रंग की स्प्लेन्डर जिस पर तीन व्यक्ति सवार आते हुए दिखायी दिए जो पुलिस बल द्वारा रोकने पर वापस घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे कि पुलिस बल द्वारा घेर घार कर तीनोे व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।

मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम पता क्रमश इस्माइल पुत्र अट्टी निवासी गांव बहादुरापुर थाना सिधौली जनपद सीतापुर हाल पता ग्राम पैकरामऊ थाना गुडम्बा उम्र 19 वर्ष, मो. इमरान पुत्र मो. सलीम निवासी ग्राम पैकरामऊ थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ उम्र 20 वर्ष, अब्दुल करीम पुत्र अशरफ अली निवासी निवासी ग्राम पैकरामऊ थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ उम्र 19 वर्ष बताये । जिनकी जामा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे छह मोबाइल फोन बरामद हुआ । जिसके बारे में कड़ाई से पूछताछ किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त मोबाइलें राह चलते व्यक्तियों से लूट किये गये है।

तीनों व्यक्तियों के कब्जे से 940 रुपए बरामद हुआ जो कि लूट किये हुए मोबाइल को राह चलते व्यक्तियोें को बेचने पर जो रुपए प्राप्त हुए थे उनमें से बचे हुए हैं। अभियुक्तगण को कारण गिरफ्तारी बताते हुए हनुमान मन्दिर तिराहे से हिरासत पुलिस में लिया गया। जिनके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में पता चला कि तीनों अभियुक्तगण द्वारा एक साथ मिलकर लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों से राह चलते व्यक्तियों से मौका पाकर बाईक पर सवार होकर मोबाइल स्नैचिंग किये जाते है।

lucknow

Oct 15 2023, 11:58

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने शारदीय नवरात्र की प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्र पर्व की शुभकामनाएं दी. सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, ‘जगज्जननी की कृपा चराचर जगत पर बनी रहे, चहुंओर आरोग्यता, खुशहाली और समृद्धि हो, मां से यही प्रार्थना है। देश में शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर आस्था का माहौल है। मंदिरों में सुबह से ही जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है।

इधर नेताओं ने देशवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी हैं। सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'शारदीय नवरात्रि का पावन प्रथम दिवस शक्ति स्वरूपा मां शैलपुत्री की वंदना को समर्पित है। देवी मां भक्तों को मान-सम्मान और आरोग्यता के आशीर्वाद से अभिसिंचित करती हैं। मां से प्रदेश वासियों, श्रद्धालुओं एवं भक्तों के लिए यशस्वी जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मां भगवती की उपासना के पावन पर्व नवरात्रि की समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ’जगत जननी मां भगवती से आप सभी के जीवन में सुख-शांति, समृद्धि व आरोग्यता की प्रार्थना करता हूं।

शारदीय नवरात्र के पहले दिन जगत जननी स्वारूपा मां शैलपुत्री की आराधना की जाती है। माता पार्वती को शैलपुत्री कहा जाता है। क्योंकि उनके पिता पर्वतराज हिमालय हैं. मां शैलपुत्री बैल में सवार होती हैं। उनके दाएं हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ कमल का फूल होता है। मान्यता है कि मां शैलपुत्री की पूजा-आराधना से जीवन में स्थिरता और ढृढ़ता आती है. मां शैलपुत्री को सफेद वस्तुएं ज्यादा पसंद हैं. इसलिए उन्हें सफेद वस्त्र या पुष्प अर्पण करें।

lucknow

Oct 15 2023, 08:51

*प्रथम नवरात्र आज से, शेर की सवारी छोड़कर हाथी पर सवार होकर आएंगी दुर्गा मां, जानिये कब है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त*

लखनऊ । आज से देशभर में नवरात्र शुरू हो रहा है। उत्तर प्रदेश में नवरात्र की तैयारियों पहले से शुरू हो गई थी। नवरात्र पर बहुत सारे भक्त नौ दिन का उपवास रखते है। ऐसे में इनके भक्तों को कलश की कब स्थापना करनी है। इसको लेकर कौन सा समय उपयुक्त होगा यह जानना आवश्यक है। चूंकि इस बार नवरात्र में मां दुर्गा शेर की सवारी छोड़ गज (हाथी) पर सवार होकर आएंगी। इस बार बुधादित्य योग भी बन रहा है। यह शुभ संयोग है। विशेष बात यह है कि भक्तों को पूरे नौ दिन मां भगवती के व्रत करने को मिलेंगे। नवरात्र में महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती सहित दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाएगी। नवरात्र पूजन द्विस्वभाव लग्न में करना शुभ होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन, कन्या, धनु तथा कुंभ राशि द्विस्वभाव राशि है। अत: इसी लग्न में पूजा प्रारंभ करनी चाहिए। रविवार प्रतिपदा के दिन चित्रा नक्षत्र और वैधृति और विष्कुंभ योग होने के कारण यह शुभ होगा।

ज्योतिषाचार्य के अनुसार धर्मशास्त्रों में कलश को सुख-समृद्धि, वैभव और मंगल कामनाओं का प्रतीक माना गया है। कालिका पुराण के अनुसार कलश के मुख में श्री विष्णु का निवास होता है। कंठ में रुद्र तथा मूल में ब्रह्मा स्थित हैं। कलश के मध्य में दैवीय मातृ शक्तियां निवास करती हैं। दिक्पाल, देवता, सातों दीप, सातों समुद्र, सभी नक्षत्र, ग्रह, कुलपर्वत, गंगादि सभी नदियां और चारों वेद कलश में ही स्थित हैं।

नवरात्रि में पूजा स्थल के पास जौ बोने की परंपरा है। इसके पीछे का कारण यह कि जौ को ब्रह्रा स्वरूप और पृथ्वी की पहली फसल जौ को माना गया है। मान्यता के अनुसार यदि नवरात्र रविवार या सोमवार से शुरू हो तो मां का वाहन हाथी होता है। यह अधिक वर्षा का भी संकेत देता है।यदि नवरात्रि मंगलवार और शनिवार शुरू होती है तो मां का वाहन घोड़ा होता है। यह सत्ता परिवर्तन का संकेत देता है। गुरुवार या शुक्रवार से शुरू होने पर मां दुर्गा डोली में बैठकर आती हैं जो रक्तपात, तांडव, जन-धन हानि का संकेत बताता है। वहीं बुधवार के दिन से नवरात्र की शुरुआत होती है तो मां नाव पर सवार होकर आती हैं और अपने भक्तों के सारे कष्ट को हर लेती हैं।

जौ बोने के लिए मिट्टी का पात्र, साफ की हुई मिटटी, बोने के लिए जौ, घट स्थापना के लिए कलश, कलश में भरने के लिए शुद्ध जल, गंगाजल, रोली, मोली, इत्र, साबुत सुपारी, लौंग, इलायची, पान, दूर्वा, कलश में रखने के लिए कुछ सिक्के, पंचरत्न, अशोक या आम के पांच पत्ते, कलश के ढक्कन में रखने के लिए बिना टूटे चावल, पानी वाला नारियल, नारियल पर लपेटने के लिए लाल कपड़ा, फूल माला, फल, पंचमेवा, अखंड ज्योति सहित अन्य। घट के साथ दीपक की स्थापना भी की जाती है। पूजा के समय घी का दीपक जलाएं तथा उसका गंध, चावल, व पुष्प से पूजन करना चाहिए।

घट स्थापना का शुभ मुहूर्त

पहला मुहूर्त : प्रातः 09:14 से दोपहर 12:05 तक (लाभ व अमृत चौघडिया व वृश्चिक स्थिर लग्न के संयोग)

दूसरा शुभ मुहूर्त : प्रातः 11:43 से 12.30 तक (अभिजीत मुहूर्त)

विशेष तिथियां

नवरात्र आरंभ- रविवार 15 अक्तूबर

श्री दुर्गाष्टमी - रविवार 22 अक्तूबर

महानवमी- सोमवार 23 अक्तूबर

विजयादशमी - मंगलवार 24 अक्तूबर

नवरात्र में खानपान का रखें ध्यान