*कम्युनिटी पुलिसिंग की संकल्पना को साकार करने के लिए नियमित रूप से पैदल गश्त की जाय: डीजीपी विजय कुमार*
लखनऊ।पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा रविवार की शाम को पुलिस मुख्यालय पर समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक ,पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक,पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,पुलिस अधीक्षक जनपद प्रभारी यूपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी त्योहारों, कानून-व्यवस्था एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर कृत कार्रवाई की समीक्षा की गयी। पुलिस महानिदेशक द्वारा वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी त्यौहारो को सम्पन्न कराने के लिए मुख्यतः निम्न बिन्दुओं पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
ध्महत्वपूर्ण स्थानों पर फायर टेंडर्स लगाये जाये: विजय कुमार
आगामी त्यौहारों में सुदृढ़ व्यवस्थापन के दृष्टिगत मुख्यालय स्तर से समय-समय पर निर्गत निर्देश का अनुपालन कराते हुये सभ्रान्त नागरिकों व डिजिटल वालेन्टियर्स का सक्रिय सहयोग लिया जाय तथा धर्मगुरूओं, आयोजको, शान्ति समिति व सिविल डिफेन्स आदि के साथ समय से गोष्ठी कर ली जाये।आगामी त्यौहार के दृष्टिगत पर्याप्त सुरक्षा-व्यवस्था एवं आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाये।जनपदीय पुलिस व कमिश्नरेट द्वारा ज़िला प्रशासन द्वारा एवं फायर विभाग के साथ मिलकर समस्त पांडालो के फायर सेफ्टी ऑडिट कर लिया जाये तथा महत्वपूर्ण स्थानों पर फायर टेंडर्स लगाये जाये।
विवाद की स्थिति में तत्काल घटना स्थल पर जाये अधिकारी
थानों पर उपलब्ध त्यौहार रजिस्टर तथा ग्राम अपराध रजिस्टर में उपलब्ध प्रविष्ठियों का अवलोकन कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाय।प्रत्येक छोटी से छोटी घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण कर विवादों के निस्तारण के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाय।महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तीकरण की दिशा में चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा करते हुये महिलाओं व बच्चों के विरूद्ध अपराधों की विवेचना में फॉरेन्सिक साक्ष्य का संकलन किया जाये तथा निर्धारित समयावधि में विवेचना का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराया जाये।
पुलिस नियमित अपने क्षेत्र में करे गश्त*
महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, बीट/थाना स्तर पर महिला सम्बन्धित अपराध में तत्काल विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।क्षेत्र में पुलिस विजविलिटी बनाये रखने तथा कम्युनिटी पुलिसिंग की संकल्पना को साकार करने के लिए नियमित रूप से पैदल गश्त की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। यूपी-112 के पीआरवी वाहनों के कर्मियों को समुचित ब्रीफ करते हुये उनका प्रभावी व्यवस्थापन किया जाये।इस अवसर पर विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था/अपराध, अपर पुलिस महानिदेशक यूपी-112, अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, पुलिस उपमहानिरीक्षक कानून-व्यवस्था सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Oct 16 2023, 15:53