बहराइच: ग्राम समाज की जमीन पर करवा लिया निर्माण, तीन पर केस
![]()
बहराइच।बहराइच जिले के पूरे कुबेर पांडेय पुरवा गांव निवासी लोगों ने ग्राम समाज की जमीन को आवासीय दिखाकर कब्जा कर पक्के मकान का निर्माण करवा लिया। तहसीलदार के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया है।
हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे कुबेर पाण्डेय तहसील महसी स्थित गाटा संख्या 170 रक्बा 0-174 हेक्टेयर श्रेणी 5-1 राजस्व अभिलेखों में बंजर (ग्राम समाज ) भूमि दर्ज है। इस भूमि पर राम कुमार शुक्ल,बेचूदयाल शक्ल ने पक्का आवासीय मकान बना लिया है।
बगल में खाली पड़ी 1650 वर्ग फिट सरकारी जमीन को आवासीय प्लाट दिखाकर राम कुमार शुक्ल ने अपनी बहू प्रीती शुक्ला को दान देकर रजिस्ट्री कर दिया। ग्रामीणों की शिकायत पर जांच में मामले का खुलासा हुआ। तहसीलदार महसी ने 11 अक्टूबर को क्षेत्रीय लेखपाल को मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया।
प्रभारी निरीक्षक हरदी दिलीप शुक्ला ने बताया कि लेखपाल प्रदीप कुमार चौधरी की तहरीर पर राम कुमार शुक्ल,बेचू दयाल शुक्ल और प्रीती शुक्ला के विरुद्ध धोखाधड़ी और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Oct 16 2023, 14:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.6k