lucknow

Oct 15 2023, 16:23

*आजमगढ़ में वृद्ध दम्पत्ति की निर्मम तरीके से हत्या कर डकैती डालने वाला पचास हजार का इनामिया गिरफ्तार*

लखनऊ । यूपी एसटीएफ को जनपद आजमगढ़ के थाना निजामाबाद क्षेत्रान्तर्गत 25 जून 2023 को दम्पत्ति की निर्मम हत्या कर डकैती की घटना को अंजाम देने वाला 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित लुटेरा हारिश उर्फ छोटू को मुम्बई (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। एसटीएफ को विगत काफी दिनों से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में उप निरीक्षक श्री ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित करते हुये अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन क्रम में विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ में पंजीकृत मुकदमा में वांछित रूपये 50 हजार का पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त हारिश के पनवेल (मुम्बई) में मौजूद होने की सूचना पर एसटीएफ टीम मुम्बई रवाना हुई थी। एसटीएफ टीम द्वारा मुम्बई पहुंचकर अभिसूचना संकलित कर पनवेल रेलवे स्टेशन के पास से हारिश उर्फ छोटू उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त हारिश उर्फ छोटू ने पूछताछ में बताया कि वह अपने गैंग के लोगों के साथ मिलकर जनपद आजमगढ, जौनपुर, वाराणसी, अम्बेडकरनगर व आस-पास के जनपदों में लूटपाट व हत्या की घटनाओं को अंजाम देता है। इसके विरूद्ध लगभग तीन दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। दिनांक 25/26 जून 2023 की रात्रि में जनपद आजमगढ़ के थाना निजामाबाद क्षेत्रान्तर्गत विश्वनाथ व इनकी पत्नी शनिचरी देवी निवासी परसहॉं (क्यामुद्दीनपुर) थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ रेलवे लाइन के किनारे स्थित अपने घर के बाहर सो रहे थे। रात्रि में हारिश उर्फ छोटू अपने गैंग के साथ डकैती के नियत से वहॉं पहुॅंचा तथा उक्त दम्पत्ति का हाथ-पैर काट कर निर्मम तरीके से हत्या कर दिया तथा घर में रखे हुये सामान एवं दम्पत्ति द्वारा पहने हुये आभूषण लूटकर भाग गया।

इस संबंध में थाना निजामाबाद पर मृतक दम्पत्ति के पुत्र रामलखन उर्फ छांगुर द्वारा मु0अ0सं0 286/2023 धारा 396/412/ 120बी भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। विवेचना के क्रम में हारिश उर्फ छोटू व इसके गैंग का नाम प्रकाश में आया था। जिसके बाद यह भाग कर मुम्बई चला गया था। उक्त घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को एसटीएफ टीम द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

lucknow

Oct 15 2023, 11:59

*तीन मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार ,इनके कब्जे से लूट की छह मोबाइल फोन व नकदी किया बरामद*

लखनऊ । थाना गुडम्बा पुलिस टीम द्वारा तीन शातिर मोबाइल स्नैचर्स व लुटेरे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के छह मोबाइल फोन व 940 रुपए नगद बरामद किया है ।डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि गुडम्बा पुलिस शनिवार को हनुमान मंदिर तिरोह पर संग्दिध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रही थी कि बेहटा की तरफ से एक काले रंग की स्प्लेन्डर जिस पर तीन व्यक्ति सवार आते हुए दिखायी दिए जो पुलिस बल द्वारा रोकने पर वापस घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे कि पुलिस बल द्वारा घेर घार कर तीनोे व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।

मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम पता क्रमश इस्माइल पुत्र अट्टी निवासी गांव बहादुरापुर थाना सिधौली जनपद सीतापुर हाल पता ग्राम पैकरामऊ थाना गुडम्बा उम्र 19 वर्ष, मो. इमरान पुत्र मो. सलीम निवासी ग्राम पैकरामऊ थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ उम्र 20 वर्ष, अब्दुल करीम पुत्र अशरफ अली निवासी निवासी ग्राम पैकरामऊ थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ उम्र 19 वर्ष बताये । जिनकी जामा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे छह मोबाइल फोन बरामद हुआ । जिसके बारे में कड़ाई से पूछताछ किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त मोबाइलें राह चलते व्यक्तियों से लूट किये गये है।

तीनों व्यक्तियों के कब्जे से 940 रुपए बरामद हुआ जो कि लूट किये हुए मोबाइल को राह चलते व्यक्तियोें को बेचने पर जो रुपए प्राप्त हुए थे उनमें से बचे हुए हैं। अभियुक्तगण को कारण गिरफ्तारी बताते हुए हनुमान मन्दिर तिराहे से हिरासत पुलिस में लिया गया। जिनके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में पता चला कि तीनों अभियुक्तगण द्वारा एक साथ मिलकर लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों से राह चलते व्यक्तियों से मौका पाकर बाईक पर सवार होकर मोबाइल स्नैचिंग किये जाते है।

lucknow

Oct 15 2023, 11:58

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने शारदीय नवरात्र की प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्र पर्व की शुभकामनाएं दी. सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, ‘जगज्जननी की कृपा चराचर जगत पर बनी रहे, चहुंओर आरोग्यता, खुशहाली और समृद्धि हो, मां से यही प्रार्थना है। देश में शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर आस्था का माहौल है। मंदिरों में सुबह से ही जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है।

इधर नेताओं ने देशवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी हैं। सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'शारदीय नवरात्रि का पावन प्रथम दिवस शक्ति स्वरूपा मां शैलपुत्री की वंदना को समर्पित है। देवी मां भक्तों को मान-सम्मान और आरोग्यता के आशीर्वाद से अभिसिंचित करती हैं। मां से प्रदेश वासियों, श्रद्धालुओं एवं भक्तों के लिए यशस्वी जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मां भगवती की उपासना के पावन पर्व नवरात्रि की समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ’जगत जननी मां भगवती से आप सभी के जीवन में सुख-शांति, समृद्धि व आरोग्यता की प्रार्थना करता हूं।

शारदीय नवरात्र के पहले दिन जगत जननी स्वारूपा मां शैलपुत्री की आराधना की जाती है। माता पार्वती को शैलपुत्री कहा जाता है। क्योंकि उनके पिता पर्वतराज हिमालय हैं. मां शैलपुत्री बैल में सवार होती हैं। उनके दाएं हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ कमल का फूल होता है। मान्यता है कि मां शैलपुत्री की पूजा-आराधना से जीवन में स्थिरता और ढृढ़ता आती है. मां शैलपुत्री को सफेद वस्तुएं ज्यादा पसंद हैं. इसलिए उन्हें सफेद वस्त्र या पुष्प अर्पण करें।

lucknow

Oct 15 2023, 08:51

*प्रथम नवरात्र आज से, शेर की सवारी छोड़कर हाथी पर सवार होकर आएंगी दुर्गा मां, जानिये कब है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त*

लखनऊ । आज से देशभर में नवरात्र शुरू हो रहा है। उत्तर प्रदेश में नवरात्र की तैयारियों पहले से शुरू हो गई थी। नवरात्र पर बहुत सारे भक्त नौ दिन का उपवास रखते है। ऐसे में इनके भक्तों को कलश की कब स्थापना करनी है। इसको लेकर कौन सा समय उपयुक्त होगा यह जानना आवश्यक है। चूंकि इस बार नवरात्र में मां दुर्गा शेर की सवारी छोड़ गज (हाथी) पर सवार होकर आएंगी। इस बार बुधादित्य योग भी बन रहा है। यह शुभ संयोग है। विशेष बात यह है कि भक्तों को पूरे नौ दिन मां भगवती के व्रत करने को मिलेंगे। नवरात्र में महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती सहित दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाएगी। नवरात्र पूजन द्विस्वभाव लग्न में करना शुभ होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन, कन्या, धनु तथा कुंभ राशि द्विस्वभाव राशि है। अत: इसी लग्न में पूजा प्रारंभ करनी चाहिए। रविवार प्रतिपदा के दिन चित्रा नक्षत्र और वैधृति और विष्कुंभ योग होने के कारण यह शुभ होगा।

ज्योतिषाचार्य के अनुसार धर्मशास्त्रों में कलश को सुख-समृद्धि, वैभव और मंगल कामनाओं का प्रतीक माना गया है। कालिका पुराण के अनुसार कलश के मुख में श्री विष्णु का निवास होता है। कंठ में रुद्र तथा मूल में ब्रह्मा स्थित हैं। कलश के मध्य में दैवीय मातृ शक्तियां निवास करती हैं। दिक्पाल, देवता, सातों दीप, सातों समुद्र, सभी नक्षत्र, ग्रह, कुलपर्वत, गंगादि सभी नदियां और चारों वेद कलश में ही स्थित हैं।

नवरात्रि में पूजा स्थल के पास जौ बोने की परंपरा है। इसके पीछे का कारण यह कि जौ को ब्रह्रा स्वरूप और पृथ्वी की पहली फसल जौ को माना गया है। मान्यता के अनुसार यदि नवरात्र रविवार या सोमवार से शुरू हो तो मां का वाहन हाथी होता है। यह अधिक वर्षा का भी संकेत देता है।यदि नवरात्रि मंगलवार और शनिवार शुरू होती है तो मां का वाहन घोड़ा होता है। यह सत्ता परिवर्तन का संकेत देता है। गुरुवार या शुक्रवार से शुरू होने पर मां दुर्गा डोली में बैठकर आती हैं जो रक्तपात, तांडव, जन-धन हानि का संकेत बताता है। वहीं बुधवार के दिन से नवरात्र की शुरुआत होती है तो मां नाव पर सवार होकर आती हैं और अपने भक्तों के सारे कष्ट को हर लेती हैं।

जौ बोने के लिए मिट्टी का पात्र, साफ की हुई मिटटी, बोने के लिए जौ, घट स्थापना के लिए कलश, कलश में भरने के लिए शुद्ध जल, गंगाजल, रोली, मोली, इत्र, साबुत सुपारी, लौंग, इलायची, पान, दूर्वा, कलश में रखने के लिए कुछ सिक्के, पंचरत्न, अशोक या आम के पांच पत्ते, कलश के ढक्कन में रखने के लिए बिना टूटे चावल, पानी वाला नारियल, नारियल पर लपेटने के लिए लाल कपड़ा, फूल माला, फल, पंचमेवा, अखंड ज्योति सहित अन्य। घट के साथ दीपक की स्थापना भी की जाती है। पूजा के समय घी का दीपक जलाएं तथा उसका गंध, चावल, व पुष्प से पूजन करना चाहिए।

घट स्थापना का शुभ मुहूर्त

पहला मुहूर्त : प्रातः 09:14 से दोपहर 12:05 तक (लाभ व अमृत चौघडिया व वृश्चिक स्थिर लग्न के संयोग)

दूसरा शुभ मुहूर्त : प्रातः 11:43 से 12.30 तक (अभिजीत मुहूर्त)

विशेष तिथियां

नवरात्र आरंभ- रविवार 15 अक्तूबर

श्री दुर्गाष्टमी - रविवार 22 अक्तूबर

महानवमी- सोमवार 23 अक्तूबर

विजयादशमी - मंगलवार 24 अक्तूबर

नवरात्र में खानपान का रखें ध्यान

lucknow

Oct 15 2023, 08:25

*सीएम योगी ने नारी शक्ति का सम्मान करने के साथ मिशन शक्ति अभियान के चतुर्थ चरण के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण रैली का किया शुभारम्भ*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की परम्परा में वर्ष में दो बार शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां भगवती दुर्गा के अनुष्ठान आयोजित होते हैं। यह मातृशक्ति के प्रति प्रत्येक भारतीय के मन में विश्वास और सम्मान का प्रतीक है। प्रदेश सरकार ने वर्ष 2020 में महिला सम्बन्धी अपराधों को नियंत्रित करने की दृष्टि से मिशन शक्ति अभियान प्रारम्भ किया था। इसकी थीम सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन है। इन तीन आयामों को लेकर यह अभियान चलाया गया। आज के कार्यक्रम का उद्देश्य कल से प्रारम्भ होने वाले मिशन शक्ति अभियान के चतुर्थ संस्करण के प्रति जागरूकता का प्रसार करना है।

मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर मिशन शक्ति अभियान के चतुर्थ चरण के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण रैली का शुभारम्भ करने से पूर्व, अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया। सीएम योगी ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान पूरे प्रदेश में लोकप्रिय हुआ है। महिला सम्बन्धी अपराधों को नियंत्रित करने और अपराधियों को दण्डित करने में प्रदेश, देश के अग्रणी राज्यों में है। प्रदेश के मिशन शक्ति अभियान की सफलता का परिणाम है कि आज भारत सरकार ने भी महिला सुरक्षा के लिए चलने वाले अभियान का नाम मिशन शक्ति रखा है। यह इस बात को दशार्ता है कि यदि हम कोई भी ऐसा इनीशिएटिव लेंगे जो समाज के सम्मान और स्वावलंबन से जुड़कर व्यापक जागरूकता का कारण बनेगा, तो उसको राष्ट्रव्यापी बनने में देर नहीं लगती। योगी ने कहा कि लाभार्थियों को समय पर सही जानकारी प्रदान की जानी चाहिए। आज इसीलिए प्रदेश के सभी 75 जनपदों में एक साथ महिला सुरक्षा के लिए यह जागरूकता रैली निकाली जा रही है। इसके उपरांत प्रत्येक जनपद में कार्यक्रम होंगे। स्कूल और विद्यालयों में प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं। इन जनपदों में महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से जुड़े हुए क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि यह कार्यक्रम कल से प्रत्येक स्तर पर प्रारम्भ होंगे। जनपद स्तर पर प्रत्येक गांव और नगर निकाय के वॉर्डों में, केंद्र और राज्य सरकार की नारी गरिमा, सुरक्षा और सम्मान से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। लोगों को महिला सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों से भी अवगत कराया जाएगा। दूसरी तरफ प्रत्येक थाना क्षेत्र में इनफोर्समेन्ट का भी कार्य होगा। यदि कोई अपराधी महिला सुरक्षा में सेंध लगाने का दुस्साहस करेगा तो उससे सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं। जो लोग इस प्रकार के अपराध करने के अभ्यस्त हैं, उनके साथ सख्ती से निपटने की कार्रवाई प्रदेश भर में की जाएगी। प्रत्येक थाना क्षेत्र में महिलाओं के विरुद्ध हुए अपराधों के प्रति हुई कार्यवाही से सम्बन्धित सारे रिकॉर्ड समय पर प्राप्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। यह सभी अभियान प्रभावी रूप से आगे बढ़ सकें, इस दृष्टि से यह रैली अत्यन्त महत्वपूर्ण है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला की मदद में181 हेल्प लाइन नम्बर किस प्रकार सहायक हो सकता है, वन स्टॉप सेन्टर की क्या भूमिका हो सकती है,1090 हेल्प लाइन नम्बर किस रूप में सहायक हो सकता है तथा इमरजेंसी कॉल के नंबरों का प्रयोग किस रूप में किया जाय, इन सब के बारे में जागरूकता प्रसार के कार्यक्रम वर्ष भर निरंतर चलते रहेंगे। प्रदेश में इस दिशा में पहले से किए गए प्रयासों के अच्छे परिणाम आए हैं। अब इन प्रयासों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने का कार्यक्रम मिशन शक्ति अभियान के चतुर्थ संस्करण में दिखना चाहिए। प्रदेश में अलग-अलग स्तर पर भी जागरूकता से सम्बन्धित कार्यक्रम चलेंगे। स्वयं सहायता समूह भी विभिन्न जनपदों में ग्राम पंचायत स्तर पर इस प्रकार के कार्य कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बीसी सखियों की उत्कृष्ट भूमिका रही है। जिन महिलाओं के बारे में लोग कहते थे कि बहुत पढ़ी-लिखी न होने के कारण वह क्या काम कर पाएंगीं, आज वही महिलाएं बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी बनकर गांवों में बैंकों की कमी को पूरा कर रही हैं। इसके दृष्टिगत गांवों में हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इन्हें राज्य सरकार ने छह माह तक मानदेय उपलब्ध कराया। आज वह बैंक से लेनदेन कर कमीशन प्राप्त करती हैं। इनमें सबसे कम कमाने वाली महिलाओं की आय 25 हजार रुपए प्रतिमाह और सर्वाधिक कमाने वाली महिलाओं की आय सवा लाख से डेढ़ लाख रुपए प्रतिमाह तक है। यह चीजें दिखाती हैं कि प्रयासों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।

सीएम योगी ने कहा जनपद झांसी में वर्ष 2019 में केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी की स्थापना की थी। इसका टर्नओवर डेढ़ सौ करोड़ रुपये प्रतिवर्ष व 15 से 16 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष शुद्ध लाभ होता है। इसमें 40 हजार से अधिक महिलाएं जुड़ी हुई हैं। कार्य करने की इच्छा शक्ति और सरकार का समर्थन होना आवश्यक है। प्रशासन सकारात्मक भाव से महिलाओं के साथ खड़ा हो जाए तो वह कुछ भी कर सकती हैं। प्रदेश की आधी आबादी के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। इस अवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक विजय कुमार, स्पेशल डीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशान्त कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) नीरा रावत, सलाहकार मुख्यमंत्री अवनीश कुमार अवस्थी, निदेशक सूचना शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

lucknow

Oct 15 2023, 08:21

*नवरात्र को देखते हुए राजधानी के बड़े मंदिरों की सुरक्षा रहेगी चाक चौबंद,पुलिस आज से बाजारों में करेगी गश्त*

लखनऊ । शारदीय नवरात्र को लेकर राजधानी में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। बड़े मंदिरों में नवरात्र के दौरान भक्तों की भीड़ ज्यादा होती है। इसीलिए भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें महिला पुलिस कर्मी भी शामिल है। इसके अलावा रविवार से बाजारों में पुलिस घूम-घूमकर गश्त करेगी। ताकि किसी महिला के साथ कोई अप्रिय घटना न होने पाये।

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि शारदीय नवरात्र रविवार से प्रारंभ हो रहा है। नवरात्र के दौरान भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस संबंध सभी डीसीपी को निर्देश दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में जहां पर रामलीला हो रही है वहां पर पुलिस बल की तैनाती कर दी जाए। बड़े मंदिरों पर भी पुरुष व महिला सिपाही की ड्यूटी लगाई जाये।

ताकि पूरे नवरात्र भर पूजा पाठ करने में महिला भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके अलावा नवरात्र पर बाजारों में शाम के समय भीड़ बढ़ जाती है। जिसकी वजह से अप्रिय घटना होने का खतरा ज्यादा रहता है। इसलिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र के बाजारों में शाम के समय गश्त करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

lucknow

Oct 15 2023, 08:09

*नवरात्रि पर्व पर राजभवन में आज से होगा गरबा महोत्सव का आयोजन*

लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से नवरात्रि के अवसर पर 15 से 23 अक्टूबर तक राजभवन में गरबा महोत्सव का आयोजन होगा। प्रथम नवरात्रि दिवस पर माता की चौकी की स्थापना से लेकर नवमी पूजन तक प्रत्येक दिन आयोजित होने वाले इस गरबा आयोजन में राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी, यहां अध्यासित परिवारों के सदस्यों के साथ-साथ आमंत्रित अतिथिगण भी गरबा में प्रतिभाग कर सकेंगे।

lucknow

Oct 15 2023, 08:09

*राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नवरात्रि उत्सव पर प्रदेशवासियों को दी बधाई*

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने देवी दुर्गा को समर्पित नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव की प्रदेशवासियों तथा देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा कि यह पावन उत्सव सभी के जीवन में खुशी, भाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए और जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार हो।

lucknow

Oct 14 2023, 20:20

ऑल इंडिया जमियतुल कुरैश और यूथ विंग ने किया एम एल सी तारिक मंसूर का भव्य स्वागत, सौंपा मांग पत्र

लखनऊ- लखनऊ के नक्खास के स्थित अवध मैरिज हॉल में ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के राष्ट्रीय सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी ने कुरैशी समाज के साथ मिलकर एक भव्य स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया। यह समारोह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति एवं बीजेपी के एमएलसी प्रोफेसर तारिक मंसूर के आगमन पर किया। इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी,उत्तर प्रदेश अध्यक्ष युसूफ कुरैशी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश हाजी नूर मोहम्मद, आले उमर चौधरी जनरल सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश,अशफाक कुरैशी,ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष साजिद अहमद कुरैशी,अब्दुल समद अंसारी पूर्व आईएएस अधिकारी,डॉ अब्दुल सईद कुरैशी,कुदरत अल्लाह बेली प्रबंधक एलबीएस इंटर कॉलेज लखनऊ,अब्दुल वहीद महामंत्री उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन,अजीज सिद्दीकी, अध्यक्ष प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नालिस्ट एसोसिएशन को पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

मेहमानों का सम्मान अशफाक कुरैशी, इमरान कुरैशी, फुरकान कुरैशी, ग़ुफरान कुरैशी मुख़्तार कुरैशी,हाजी रहनुमा कुरैशी,रेहान अहमद कुरैशी, हाजी मुस्तकीम हाजी शन्नो, बहादुरुद्दीन कुरैशी,सैयद जमा कुरैशी फैसल कुरैशी,इसराइल कुरैशी मोहम्मद, आरिफ कुरैशी,कुतुबुद्दीन कुरैशी,नदीम अहमद,महबूब अली,आतिफ कुरैशी, आसिफ कुरेशी,सचिन कुमार,अब्दुल वहीद,शहाबुद्दीन कुरैशी,अशफाक कुरैशी ने कुरैश समाज के साथ मिलकर स्वागत और सम्मान किया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा मैं पसमांदा मुस्लिम समाज की समस्याओं को जानता हूं।मैं पूरी कोशिश करूंगा कि सरकार के साथ मिलकर पसमांदा समाज की सभी समस्याओं का निवारण हो सके।उन्हें रोजगार मिल सके,शिक्षा से जोड़ा जाए और उनके रुके हुए कामो को फिर से सुचारू रूप से शुरू किया जाए।साथ ही साथ तारिक मंसूर साहब ने बेटियों की तालीम पर ज़ोर दिया।

ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी ने कहा हमारी सोसाइटी पिछले 99 वर्षों से लगातार पूरे समाज के उत्थान के लिए काम करती चली आ रही और आगे भी उनकी समस्याओं को सुलझाने और नई समस्याओं का समाधान निकालने के लिए हमें एक होना पड़ेगा।इस मौके पर उत्तर प्रदेश अध्यक्ष युसूफ कुरैशी ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश हैं कि प्रदेश के तमाम सदस्यों के साथ मिलकर जल्द से जल्द शिक्षा,बेरोजगारी और समाज के कल्याण के लिए बेहतर काम कर सके और बहुत जल्दी 2024 में हम अपने संगठन का जश्न मनाएंगे।

इस अवसर पर यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष साजिद अहमद कुरैशी ने कहा कि हमारे नौजवानों में हौसला है,काम करने का,आगे बढ़ने का और अपनी समस्याओं के समाधान निकालने का। लेकिन इसके लिए हमें अपने बुजुर्गों के साथ और उनकी रहनुमाई की ज़रूरत है।इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर तारिक मंसूर को पूरे समाज की ओर से एक ज्ञापन दिया जिसमें पूरे समाज की समस्याओं की तरफ उनका ध्यान केंद्रित किया है ताकि वह सरकार से कहकर समाज की समस्याओं का निवारण कर सके मौजूदा वक्त में सबसे बड़ी समस्या कारोबार शिक्षा और लाइसेंस रिन्यूअल का है।

lucknow

Oct 14 2023, 20:17

भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी का चिनहट मंडल कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

लखनऊ- चिनहट मंडल अध्यक्ष कमल पांडे में चिनहट प्रथम वार्ड के पार्षद अरुण राय के सहयोग से चिनहट मंडल कार्यालय पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में नवनियुक्त भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी का भाव स्वागत किया। स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान मंडल के पदाधिकारी ने महानगर अध्यक्ष का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष के साथ आए आया पदाधिकारी का भी मंडल के पदाधिकारी ने स्वागत और अभिनंदन किया असम मौके पर पूर्व पार्षद स्नेह लता राय ने पुष्प कुछ देकर महानगर अध्यक्ष का स्वागत किया। भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, नगर उपाध्यक्ष विवेक सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।