सरायकेला :ग्रामीणों ने आम सभा कर अपनी सहमति पत्र दिया कि पुराना डीलर बनमाला महिला मंडल के सरस्वती सिंह के पास हीं राशन का डीलरशिप दिया जाए
डीलर के पास से पुराना बकाया राशन के लिए ग्रामीणों ने आम सभा कर खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को दिया ज्ञापन*
सरायकेला : जिला आपूर्ति पदाधिकारी सरायकेला खरसावां द्वारा परिवादी श्रीमती देबती सिंह, सचिव बनमाला महिला मंडल , एब अन्य शहरबेड़ा चांडिल ,अपील आवेदन आयोग को प्राप्त हुआ है, प्राप्त अपील आवेदन में परीबाद द्वारा उक्त महिला मंडल अध्यक्ष की विरुद्ध गेहूं की काला बाजारी एंव
बनमाला महिला मंडल के नाम पर छेड़-छाड़ करते हुए लेनदेन हेतु , व्यक्तिगत खाते का उपयोग किए जाने तथा निर्धारित मात्रा/समय पर राशन का वितरण नही किए जाने का आरोप लगाया गया था ।
आज झारखंड खाद्य आयोग रांची के अवर सचिव के निर्देश पर आज उक्त चांडिल प्रखंड पदाधिकारी के टीम आम सभा करने पहुंचे और दोनो पक्षों का शिकायत को निवटारण करने के लिए आमसभा कराया गया ।
जिसको देखते हुए आज शहरबेड़ा गांव स्थित हरिमंदिर प्रांगण में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में आमसभा की बैठक किया गया । आम सभा में सर्व सहमति से ग्रामीणों महिलाए पुरुष ने निर्णय लिया की हम सभी ग्रामवासी बन्माला महिला मंडल से राशन उपलब्ध कराए जाए जिसको देखते सभी महिलाए हाथ उठाकर सहमति दिया, बनमाला महिला मंडल के सचिव सरस्वती सिंह सरदार को बदनाम करने के लिए । शिकायत किया गया था, जो वेबुनियाद हैं इनके माध्यम से हम सभी ग्राम वासियों को समय पर और सही मात्रा में राशन दिया जाता है।
विगत छः माह से आसनबानी पंचायत के गांव शहरबेड़ा अधीन , पाथरडीह, टूईलुंग, जाहिरटोला , एडलबेड़ा के साथ दर्जनों गांव के ग्रामीणों पुरुष व महिलाए को राशन लेने देन के लिए ४ किलोमीटर दूरी तय करके चाकोलिया गांव डीलर कृष्णा महतो के पास से झारखंड राज्य खाद्य आपूर्ति द्वारा राशन वितरण किया जाता था।
उसके पास से लेने पहुंचते है।जिसे ग्रामीणों को कठिनाई के सामना करना पड़ता । उक्त डीलर द्वारा मनमानी भी किया जाता है।
बनमाला महिला मंडल के सरस्वती सिंह के विरोध में कुछ ग्रामीण द्वारा छ: माह पूर्व ,चांडिल खाद्य आपूर्ति विभाग को लिखित आवेदन दिया था , उसके बाद से डीलर कृष्णा महतो के पास राशन मिलने लगा , अब ग्रामीणों द्वारा तीन- तीन बार बैठक करके निर्णय लिया हमें पुराना डीलर सरस्वती सिंह सरदार के पास राशन लेने की आम सभा में पारित हुआ ओर सभी ग्रामीण महिलाए पुरुष द्वारा लिखित रूप से चांडिल
प्रखण्ड पशुपालन बरीय पदाधिकारी विष्णु चरण महतो ,विकाश सिंह मुंडा सहायक अभियंता मनरेगा, डमन नाथ वास्के, अमित कुमार दुबे विपीएम जे एस एल पीएस सहायक को ग्राम प्रधान रविंद्र नाथ तंतुवाई के साथ संयुक्त रूप से लिखित दिया गया । जो प्रखण्ड खाद्ध आपूर्ति विभाग को दिया जाएगा ।जो उच्च अधिकारी निर्देश होगा उसके आधार पर बनमाला
महिला मंडल को मिलेगा ।ग्रामीणों की मांगे जल्द से जल्द हमे पुराना डीलर को सरकार द्वारा आवेटन दे जिसे हम लोगो को उक्त डीलर बानमाला महिलाए मंडल के पास खाद्य आपूर्ति हो।इस अवसर पर सैकडो उपभक्ता उपस्थित थे।
Oct 15 2023, 15:17