lucknow

Oct 15 2023, 08:21

*नवरात्र को देखते हुए राजधानी के बड़े मंदिरों की सुरक्षा रहेगी चाक चौबंद,पुलिस आज से बाजारों में करेगी गश्त*

लखनऊ । शारदीय नवरात्र को लेकर राजधानी में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। बड़े मंदिरों में नवरात्र के दौरान भक्तों की भीड़ ज्यादा होती है। इसीलिए भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें महिला पुलिस कर्मी भी शामिल है। इसके अलावा रविवार से बाजारों में पुलिस घूम-घूमकर गश्त करेगी। ताकि किसी महिला के साथ कोई अप्रिय घटना न होने पाये।

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि शारदीय नवरात्र रविवार से प्रारंभ हो रहा है। नवरात्र के दौरान भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस संबंध सभी डीसीपी को निर्देश दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में जहां पर रामलीला हो रही है वहां पर पुलिस बल की तैनाती कर दी जाए। बड़े मंदिरों पर भी पुरुष व महिला सिपाही की ड्यूटी लगाई जाये।

ताकि पूरे नवरात्र भर पूजा पाठ करने में महिला भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके अलावा नवरात्र पर बाजारों में शाम के समय भीड़ बढ़ जाती है। जिसकी वजह से अप्रिय घटना होने का खतरा ज्यादा रहता है। इसलिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र के बाजारों में शाम के समय गश्त करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

lucknow

Oct 15 2023, 08:09

*नवरात्रि पर्व पर राजभवन में आज से होगा गरबा महोत्सव का आयोजन*

लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से नवरात्रि के अवसर पर 15 से 23 अक्टूबर तक राजभवन में गरबा महोत्सव का आयोजन होगा। प्रथम नवरात्रि दिवस पर माता की चौकी की स्थापना से लेकर नवमी पूजन तक प्रत्येक दिन आयोजित होने वाले इस गरबा आयोजन में राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी, यहां अध्यासित परिवारों के सदस्यों के साथ-साथ आमंत्रित अतिथिगण भी गरबा में प्रतिभाग कर सकेंगे।

lucknow

Oct 15 2023, 08:09

*राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नवरात्रि उत्सव पर प्रदेशवासियों को दी बधाई*

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने देवी दुर्गा को समर्पित नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव की प्रदेशवासियों तथा देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा कि यह पावन उत्सव सभी के जीवन में खुशी, भाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए और जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार हो।

lucknow

Oct 14 2023, 20:20

ऑल इंडिया जमियतुल कुरैश और यूथ विंग ने किया एम एल सी तारिक मंसूर का भव्य स्वागत, सौंपा मांग पत्र

लखनऊ- लखनऊ के नक्खास के स्थित अवध मैरिज हॉल में ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के राष्ट्रीय सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी ने कुरैशी समाज के साथ मिलकर एक भव्य स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया। यह समारोह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति एवं बीजेपी के एमएलसी प्रोफेसर तारिक मंसूर के आगमन पर किया। इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी,उत्तर प्रदेश अध्यक्ष युसूफ कुरैशी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश हाजी नूर मोहम्मद, आले उमर चौधरी जनरल सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश,अशफाक कुरैशी,ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष साजिद अहमद कुरैशी,अब्दुल समद अंसारी पूर्व आईएएस अधिकारी,डॉ अब्दुल सईद कुरैशी,कुदरत अल्लाह बेली प्रबंधक एलबीएस इंटर कॉलेज लखनऊ,अब्दुल वहीद महामंत्री उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन,अजीज सिद्दीकी, अध्यक्ष प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नालिस्ट एसोसिएशन को पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

मेहमानों का सम्मान अशफाक कुरैशी, इमरान कुरैशी, फुरकान कुरैशी, ग़ुफरान कुरैशी मुख़्तार कुरैशी,हाजी रहनुमा कुरैशी,रेहान अहमद कुरैशी, हाजी मुस्तकीम हाजी शन्नो, बहादुरुद्दीन कुरैशी,सैयद जमा कुरैशी फैसल कुरैशी,इसराइल कुरैशी मोहम्मद, आरिफ कुरैशी,कुतुबुद्दीन कुरैशी,नदीम अहमद,महबूब अली,आतिफ कुरैशी, आसिफ कुरेशी,सचिन कुमार,अब्दुल वहीद,शहाबुद्दीन कुरैशी,अशफाक कुरैशी ने कुरैश समाज के साथ मिलकर स्वागत और सम्मान किया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा मैं पसमांदा मुस्लिम समाज की समस्याओं को जानता हूं।मैं पूरी कोशिश करूंगा कि सरकार के साथ मिलकर पसमांदा समाज की सभी समस्याओं का निवारण हो सके।उन्हें रोजगार मिल सके,शिक्षा से जोड़ा जाए और उनके रुके हुए कामो को फिर से सुचारू रूप से शुरू किया जाए।साथ ही साथ तारिक मंसूर साहब ने बेटियों की तालीम पर ज़ोर दिया।

ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी ने कहा हमारी सोसाइटी पिछले 99 वर्षों से लगातार पूरे समाज के उत्थान के लिए काम करती चली आ रही और आगे भी उनकी समस्याओं को सुलझाने और नई समस्याओं का समाधान निकालने के लिए हमें एक होना पड़ेगा।इस मौके पर उत्तर प्रदेश अध्यक्ष युसूफ कुरैशी ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश हैं कि प्रदेश के तमाम सदस्यों के साथ मिलकर जल्द से जल्द शिक्षा,बेरोजगारी और समाज के कल्याण के लिए बेहतर काम कर सके और बहुत जल्दी 2024 में हम अपने संगठन का जश्न मनाएंगे।

इस अवसर पर यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष साजिद अहमद कुरैशी ने कहा कि हमारे नौजवानों में हौसला है,काम करने का,आगे बढ़ने का और अपनी समस्याओं के समाधान निकालने का। लेकिन इसके लिए हमें अपने बुजुर्गों के साथ और उनकी रहनुमाई की ज़रूरत है।इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर तारिक मंसूर को पूरे समाज की ओर से एक ज्ञापन दिया जिसमें पूरे समाज की समस्याओं की तरफ उनका ध्यान केंद्रित किया है ताकि वह सरकार से कहकर समाज की समस्याओं का निवारण कर सके मौजूदा वक्त में सबसे बड़ी समस्या कारोबार शिक्षा और लाइसेंस रिन्यूअल का है।

lucknow

Oct 14 2023, 20:17

भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी का चिनहट मंडल कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

लखनऊ- चिनहट मंडल अध्यक्ष कमल पांडे में चिनहट प्रथम वार्ड के पार्षद अरुण राय के सहयोग से चिनहट मंडल कार्यालय पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में नवनियुक्त भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी का भाव स्वागत किया। स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान मंडल के पदाधिकारी ने महानगर अध्यक्ष का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष के साथ आए आया पदाधिकारी का भी मंडल के पदाधिकारी ने स्वागत और अभिनंदन किया असम मौके पर पूर्व पार्षद स्नेह लता राय ने पुष्प कुछ देकर महानगर अध्यक्ष का स्वागत किया। भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, नगर उपाध्यक्ष विवेक सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

lucknow

Oct 14 2023, 19:49

नहर में पानी का बहाव थमा तो मिलने लगे शव, इंदिरा नहर में दो दिन में मिली दो महिलाओं की लाश

लखनऊ- इंदिरा नहर बंद होने के बाद जब पानी का बहाव रुका तो नहर में लाशे मिलने लगी। क्षेत्र से गुजरी नहर में दो दिन में दो अज्ञात महिलाओं के शव मिल चुके हैं। दोनो महिलाओ की हत्या कर शव नहर में फेके गए हैं। पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती शवों की पहचान की है।गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र में सिठौली पुल के पास शनिवार को एक अज्ञात महिला का शव इंदिरा नहर में तैरता हुआ देखा गया। पुलिस ने शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शनिवार को गोसाईगंज पुलिस को कंट्रोलरूम से सूचना मिली कि सिठौली पुल के पास एक महिला का शव बहता हुआ जा रहा है। सूचना पर महिला पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक राज कुमार ने शव को नहर से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी। शव लगभग दस दिन पुराना लग रहा था जो सड़ चुका था।

शुक्रवार को गोसाईगंज के भटवारा गांव के पास भी एक अज्ञात महिला का शव मिला था। भटवारा गांव के पास शुक्रवार को मछुआरो ने मछली पकड़ने के लिए जाल लगाया तो उसमे कोई भारी चीज फंसी। मछुवारों ने देखा तो जाल में एक बक्सा फंसा था। बक्से में महिला का शव था। भटवारा के ही निवासी राम रतन कश्यप ने बक्सा मिलने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर गोसाईगंज दिनेश चंद्र मिश्रा और महिला पुलिस कर्मियों ने देखा तो बक्से में एक महिला का सड़ा हुआ शव था। करीब 35 वर्षीय मृतका के शरीर पर कपड़े और सिर पर बाल नही थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया की दोनो शवों की पहचान नहीं हो सकी है, आसपास के थानों को सूचना दी गई है और पहचान के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने बताया की पोस्टमार्टम के बाद ज्ञात होगा की महिलाओ की हत्या कैसे हुई। फिलहाल पुलिस शवों की पहचान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है।

lucknow

Oct 14 2023, 19:48

अमेठी में 24 और गोसाईगंज में 28 को होगा रावण वध

लखनऊ- शारदीय नवरात्र के बीच ही गोसाईगंज और अमेठी में रामलीला का मंचन शुरू हो जाएगा। रामलीला मंचन और विजय दशमी मेले की तैयारी जारी है। अमेठी में 24 तथा गोसाईगंज में 28 अक्टूबर को मेले में रावण वध होगा।

गोसाईगंज में नवयुवक रामलीला कमेटी द्वारा माता चतुर्भुजी मंदिर रामलीला मैदान के मंच पर 21 अक्टूबर को नारद मोह के साथ रामलीला का मंचन शुरू किया जायेगा। 22 अक्टूबर को राम जन्म, 23 को तड़का वध, 24 को राम विवाह, 25 को राम वन गमन, 26 को सीता हरण और लंका दहन, 27 को मेघनाद कुंभकर्ण वध और 28 अक्टूबर को दशहरा मेला तथा रावण वध होगा। 29 अक्टूबर को राम राज्य, लवकुश युद्ध के साथ एक वर्ष के लिए रामलीला मंच का पर्दा गिर जायेगा।

रामबाग धाम अमेठी में विजय दशमी पर लगने वाले महंत बाबा खुशहाल दास मेले में 24 अक्टूबर को रावण का वध होगा। यहां 22 अक्टूबर को कबड्डी प्रतियोगिता, 23 को कबड्डी का फाइनल, 24 को मेला और रावण वध, 25 को भरत मिलाप शोभा यात्रा, 26 को बॉलीबॉल प्रतियोगिता तथा 27 को दंगल, बिरहा और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 22 से 26 अक्टूबर तक प्रति दिन राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान का सिंहासन शोभायात्रा के मध्य ठाकुरद्वारा अमेठी से रामबाग धाम पहुंचेगा। 22 से 27 अक्टूबर तक हरदोइया पार्टी द्वारा रात 10 बजे तक राम लीला और 10 बजे से रात भर मथुरा संगीत पार्टी द्वारा रासलीला का कार्यक्रम होगा। अमेठी मेले की तैयारियां जारी हैं।

lucknow

Oct 14 2023, 19:47

कृषि मंत्री ने कृषि कुम्भ-2023 की तैयारियों की दी जानकारी, बोले-किसानों की समृद्धि की खुलेगी नई राह

लखनऊ- वर्तमान सरकार के प्रथम कार्यकाल में आयोजित कृषि कुम्भ-2018 की भाँति ही सरकार के इस कार्यकाल में भी कृषक हितैषी सरकार द्वारा कृषि कुम्भ-2023 द्वितीय संस्करण (अन्तर्राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी एवं सम्मेलन) का आयोजन दिसम्बर के द्वितीय पखवाड़े में प्रस्तावित है। यह कार्यक्रम भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, तेलीबाग, लखनऊ के परिसर में आयोजित होगा। इस बार गत कृषि कुम्भ-2018 के सापेक्ष कार्यक्रम का आयोजन और अधिक भव्य और दिव्य बनाया जायेगा, ताकि प्रदेश के किसान तकनीक से तरक्की की ओर बढ़ सकें। कृषि कुम्भ के इस आयोजन से अनुसंधान से खलिहान तक का सफर बहुत आसान हो जायेगा। इससे तकनीकी किसानों तक पहुंचेगी और उन्हें समृद्धशाली बनायेगी। इस प्रकार कृषि कुम्भ-2023 किसानों की समृद्धि के लिए नई राह खोलेगा।

भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, तेलीबाग, लखनऊ के परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कृषि मंत्री ने बताया कि कृषि कुम्भ-2023 में दो लाख प्रगतिशील कृषकों की प्रतिभागिता प्रस्तावित है। इस दौरान विभिन्न सामयिक विषयों पर 19 तकनीकी सत्र आयोजित किये जायेंगे। इस कुम्भ में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की कृषि एवं सम्वर्गीय सेक्टर की 500 कम्पनियों एवं संस्थाओं द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। कार्यक्रम आयोजन हेतु चयनित इवेन्ट मैनेजमेन्ट कम्पनी के माध्यम से प्रतिभागी कम्पनियों को स्टाल ब्रिकी के माध्यम से रू0 4.00 करोड़ राजस्व प्राप्ति हेतु अनुबन्ध किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए जापान, कोएशिया, पोलैण्ड, पेरू, जर्मनी, यूएसए, फिलीपीन्स, साउथ कोरिया, इन्डोनेशिया आदि देशों से कृषि क्षेत्र में नवाचारी कार्य करने वाले लोग भी प्रतिभाग करेंगे। प्राकृतिक खेती, श्री अन्न, एफपीओ आधारित व्यवसाय, डिजीटल एग्रीकल्चर, एग्री स्टार्टअप आदि विषयों पर कार्यशालाओं के आयोजन के साथ-साथ श्री अन्न पाककला प्रतियोगिता का भी आयोजन प्रस्तावित है।

कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि कुम्भ-2023 के आयोजन का उद्देश्य प्रदेश की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डालर के स्तर पर ले जाने के लिए किसानों को उत्पादक से उद्यमी बनाना, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देकर पोषण, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के साथ-साथ भविष्य की जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का सामना करने की तैयारी है। खेती की लागत कम करने, किसानों की आय बढ़ाने और स्वास्थ्य तथा पोषण की दृष्टि से श्री अन्न को बढ़ावा भी मिलेगा। कृषि कुम्भ आयोजन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में एक दर्जन से अधिक समितियां गठित करते हुए सक्रिय कर दी गयी हैं। आयोजन स्थल पर सजीव प्रदर्शन जिनमें इन्टीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम, उद्यान एवं बागवानी, मत्स्य पालन, रेशम, भूमि संरक्षण, आदि के मॉडल सम्मिलित हैं। इसके लिए क्षेत्र चिन्हांकन करते हुए सम्बन्धितों को आवंटन कर दिया गया है। सम्बन्धित विभाग के अधिकारी अभी से सजीव प्रदर्शन की तैयारियों में जुट गये हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कार्यक्रम की तिथियां मुख्यमंत्री जी के स्तर से अनुमोदित होते ही सार्वजनिक कर दी जायेंगी। कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिये दिल्ली में एक कट्रेन रेजर और आयोजन स्थल पर भूमि पूजन का कार्यक्रम भी किया जाना है, जिसकी तिथियों की घोषणा शीघ्र ही की जायेगी।

प्रेस वार्ता के दौरान अपर मुख्य सचिव कृषि डा देवेश चतुर्वेदी, सचिव तथा निदेशक कृषि डा0 राजशेखर, महानिदेशक उप्र कृषि अनुसंधान संस्थान, निदेशक मण्डी परिषद अंजनी कुमार सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

lucknow

Oct 14 2023, 19:46

अयोध्या, वाराणसी एवं नैमिषारण्य में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, हेलीपोर्ट का विकास व संचालन निजी निवेशकों के माध्यमः जयवीर सिंह

लखनऊ। पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या, वाराणसी एवं नैमिषारण्य जनपद सीतापुर में हेलीकाप्टर सेवा के लिए हेलीपोर्ट का विकास एवं संचालन पीपीपी मोड पर निजी निवेशकों के माध्यम से कराये जाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से राज्य सरकार पर कोई व्यय भार नहीं आयेगा।

हेलीपोर्ट्स को शुरूआती दौर में तीस वर्षों की अवधि के लिए लीज पर दिया जायेगा। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि पीपीपी मोड पर दिये जाने वाले हेलीपोर्टों के लिए जमीन चिन्हित कर ली गयी है। इसमें डोमरी, वाराणसी स्थित पर्यटन विभाग की 31590 वर्गमी0, चौधरी चरण सिंह घाट, अयोध्या स्थित पर्यटन विभाग की 3600 वर्गमी तथा मिश्रिख-नीमसार सीतापुर, स्थित पर्यटन विभाग की 20000 वर्गमी भूमि उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि जनपद वाराणसी, अयोध्या तथा नैमिषारण्य को महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय गन्तव्य स्थल के रूप में स्थापित किये जाने के लिए जनसुविधाओं का विकास, अवस्थापना सुविधाओं का आधुनिकीकरण एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पर्यटन सुविधाओं के सृजन पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि जनपद वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के विकास एवं विस्तारीकरण से पर्यटकों के आवागमन में कई गुना बढ़ोत्तरी हुई है। जनपद अयोध्या में भगवान श्रीराम चन्द्र जी का भव्य मंदिर निर्माण के उपरान्त देश एवं विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालुओं/पर्यटकों के अयोध्या भ्रमण हेतु आगमन संभावित है। इसी प्रकार 88 हजार ऋषि मुनियों की तपोस्थली नैमिषारण्य अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक व सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित किये जाने के लिए पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास का मास्टर प्लान तैयार किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा नैमिषारण्य तीर्थ विकास परिषद का गठन किया गया है। नैमिषारण्य आने वाले पर्यटकों की संख्या में वर्ष 2021 के सापेक्ष वर्ष 2022 में चार गुना बढ़ोत्तरी हुई है।

उन्होंने बताया कि देश में पर्यटन उद्योग के बदलते हुए परिदृश्य को देखते हुए हेलीकाप्टर सेवा की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। इसके लिए हेलीपैड के निर्माण एवं संचालन में विशेषज्ञ संस्थाओं की जरूरत है। इन हेलीपोटर्स को प्रदेश सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर निजी निवेशकों के माध्यम से विकसित व संचालित कराने पर राज्य सरकार को कोई अतिरिक्त धनराशि की व्यवस्था नहीं करनी पड़ेगी। बल्कि इस निर्णय से राज्य सरकार को आमदनी होगी। उन्होंने बताया कि उस फैसले से पर्यटन सेक्टर से जुड़े कारोबारियों के व्यवसाय में भी बढ़ोत्तरी होगी।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर इकानॉमी की ओर ले जाने का संकल्प लिया है। इसमें पर्यटन सेक्टर का अहम योगदान होगा और निजी निवेश के माध्यम से एक बड़ी पूंजी को आकर्षित किया जा सकेगा। इसके साथ ही रोजगार सृजन, पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पर्यटन सुविधाओं का सृजन तथा देशी-विदेशी पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए आवागमन की सुविधा और बेहतर होगी। इससे पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी तथा स्थानीय स्तर रोजगार के नये-नये अवसर सृजित होगे। इसके अलावा प्रदेश के अन्य एयरपोर्ट एवं एयरस्ट्रिप्स से भी इनकी कनेक्टिविटी बढ़ाकर एयर एम्बुलेंस, ज्वायराइड्स आदि को भी संचालित किया जा सकेगा।

lucknow

Oct 14 2023, 19:44

विद्युत विभाग में 25 जोन को बढ़ाकर 40 जोन बनाने का आदेश जारी, ऊर्जा मंत्री ने कहा-व्यवस्था में होगा सुधार, मिलेगी बेहतर आपूर्ति

लखनऊ- प्रदेश की विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए ऊर्जा मंत्री के प्रयासों एवं उनकी दूरदर्शी सोच से नित नए आयाम जुड़ रहे। प्रदेश की विशाल आबादी की जरूरतों के मुताबिक तथा अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए विद्युत तंत्र में व्यापक सुधार किया जा रहा। ऊर्जा मंत्री ने यह भी समझा था कि जोनल अधिकारियों का कार्य क्षेत्र बड़ा होने तथा कार्य का दबाव अधिक होने से विद्युत कार्यों एवं व्यवस्था की सही से मॉनिटरिंग नहीं हो पा रही। साथ ही उपभोक्ताओं की शिकायतों का भी समय से समाधान नहीं किया जा रहा। इसके लिए उन्होंने जोन के कार्यक्षेत्र को कम करने के लिए और जोन बनाने का निर्देश दिया था।

प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि दिए गए निर्देशों के क्रम में उप्र पावर कारपोरेशन के सहयोगी वितरण निगमों के अंतर्गत वर्तमान में क्रियाशील 25 वितरण क्षेत्र (जोन) की संख्या को बढ़ाकर 40 जोन बनाने संबंधी पुनर्गठन का आदेश जारी कर दिया गया है। इस पुर्नगठन में सभी महानगरों को अलग जोन बना दिया गया है। मंडल मुख्यालय के जोन से जुड़े अन्य जिलों का अलग जोन बना दिया गया है।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि अब वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, आगरा, मेरठ, मथुरा, बिजनौर जैसे बड़े शहरों व महानगरों के लिए बिजली का अलग जोन बनाया गया है, जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा दी जा सकेगी। अभी तक यहाँ नगरीय और ग्रामीण जोन का विभाजन नहीं था। इस विभाजन से उन ज़िलों के ग्रामीण क्षेत्रों सहित अन्य इलाक़ों के अलग जोन बन जाएँगे, जिससे उन क्षेत्रों में बेहतर मॉनिटरिंग हो सकेगी।

इसी कड़ी में लखनऊ एवं ग़ाज़ियाबाद जैसे बड़े शहरों के जोन को पुनः विभाजित कर और छोटा बनाया गया है, जिससे मॉनिटरिंग बेहतर हो सके। लखनऊ में वर्तमान दो की जगह अब चार जोन होंगे। वहीं ग़ाज़ियाबाद में वर्तमान एक की जगह अब तीन जोन होंगे।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि नवसृजित जोन सीतापुर, रायबरेली, एटा, फिरोजाबाद, मथुरा, गजरौला तथा मुजफ्फरनगर का मुख्यालय अपने इंगित स्थान पर होगा। अन्य सभी जोन के मुख्यालय पूर्ववत रहेंगे। नवसृजित जोन के लिए नये पदों का सृजन नहीं किया जाएगा। जोन के लिए जरूरी पदों की व्यवस्था संबंधित वितरण निगम द्वारा उपलब्ध मानव संसाधन से की जाएगी। पूर्व से स्वीकृत कार्यों के लिए निविदा प्रक्रिया मूल जोन से ही होगी। नवसृजित जोन के मुख्य अभियंताओं को इन कार्यों के लिए सभी अधिकार 01जनवरी, 2024 से दिए जाएंगे। इस पुनर्गठन से महानगरों की बिजली व्यवस्था और बेहतर हो सकेगी। मंडल मुख्यालय के जिलों की बिजली वितरण व्यवस्था में भी सुधार होगा। योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी, कार्यों की बेहतर मॉनिटरिंग भी की जा सकेंगी। साथ ही उपभोक्ताओ की शिकयतों का भी त्वरित समाधान किया जा सकेगा।

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में पहले 6 जोन थे, पुनर्गठन के बाद अब 9 जोन हों गए। इसमें गोरखपुर को अब गोरखपुर प्रथम एवम् द्वितीय, प्रयागराज को प्रयागराज प्रथम एवम् द्वितीय, वाराणसी को अब वाराणसी प्रथम एवम् द्वितीय में विभाजित किया गया है। आजमगढ़, बस्ती, मिर्जापुर जोन में कोई बदलाव नहीं हुआ।

इसी प्रकार मध्यांचल विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड में पहले 06 जोन थे, पुनर्गठन के बाद अब 10 जोन हों गए। इसमें बरेली को अब बरेली प्रथम एवम् द्वितीय, लेसा सिस गोमती को लेसा सिस गोमती प्रथम एवम् द्वितीय, लेसा ट्रांस गोमती को लेसा ट्रांस गोमती प्रथम एवम् द्वितीय, लखनऊ को सीतापुर एवम् रायबरेली जोन में विभाजित किया गया है। अयोध्या एवम् देवीपाटन जोन में कोई बदलाव नहीं हुआ।

इसी प्रकार दक्षिणांचल विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड में पहले 6 जोन थे, पुनर्गठन के बाद अब 9 जोन हो गए । इसमें अलीगढ़ जोन को अलीगढ़ एवम् एटा, कानपुर को कानपुर प्रथम एवम् द्वितीय, आगरा प्रथम एवम् द्वितीय को मिलाकर अब आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा जोन में बांटा गया है। बांदा व झांसी जोन में कोई बदलाव नहीं किया गया।

इसी प्रकार पश्चिमांचल विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड में पहले 06 जोन थे, अब 11 जोन बनाए गए हैं। गाजियाबाद जोन को अब गाजियाबाद प्रथम, द्वितीय व तृतीय जोन में, मेरठ को मेरठ प्रथम एवम् द्वितीय, मुरादाबाद को अब मुरादाबाद एवम् गजरौला में, सहारनपुर को सहारनपुर एवम् मुजफ्फरनगर जोन में बांटा गया है। नोएडा और बुलंदशहर जोन में कोई बदलाव नहीं किया गया।

इसी प्रकार कानपुर विद्युत् आपूर्ति कम्पनी लिमिटेड के अंतर्गत केस्को जोन में भी पुनर्गठन के बाद कोई बदलाव नहीं किया गया।