ऑल इंडिया जमियतुल कुरैश और यूथ विंग ने किया एम एल सी तारिक मंसूर का भव्य स्वागत, सौंपा मांग पत्र
लखनऊ- लखनऊ के नक्खास के स्थित अवध मैरिज हॉल में ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के राष्ट्रीय सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी ने कुरैशी समाज के साथ मिलकर एक भव्य स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया। यह समारोह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति एवं बीजेपी के एमएलसी प्रोफेसर तारिक मंसूर के आगमन पर किया। इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी,उत्तर प्रदेश अध्यक्ष युसूफ कुरैशी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश हाजी नूर मोहम्मद, आले उमर चौधरी जनरल सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश,अशफाक कुरैशी,ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष साजिद अहमद कुरैशी,अब्दुल समद अंसारी पूर्व आईएएस अधिकारी,डॉ अब्दुल सईद कुरैशी,कुदरत अल्लाह बेली प्रबंधक एलबीएस इंटर कॉलेज लखनऊ,अब्दुल वहीद महामंत्री उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन,अजीज सिद्दीकी, अध्यक्ष प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नालिस्ट एसोसिएशन को पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
मेहमानों का सम्मान अशफाक कुरैशी, इमरान कुरैशी, फुरकान कुरैशी, ग़ुफरान कुरैशी मुख़्तार कुरैशी,हाजी रहनुमा कुरैशी,रेहान अहमद कुरैशी, हाजी मुस्तकीम हाजी शन्नो, बहादुरुद्दीन कुरैशी,सैयद जमा कुरैशी फैसल कुरैशी,इसराइल कुरैशी मोहम्मद, आरिफ कुरैशी,कुतुबुद्दीन कुरैशी,नदीम अहमद,महबूब अली,आतिफ कुरैशी, आसिफ कुरेशी,सचिन कुमार,अब्दुल वहीद,शहाबुद्दीन कुरैशी,अशफाक कुरैशी ने कुरैश समाज के साथ मिलकर स्वागत और सम्मान किया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा मैं पसमांदा मुस्लिम समाज की समस्याओं को जानता हूं।मैं पूरी कोशिश करूंगा कि सरकार के साथ मिलकर पसमांदा समाज की सभी समस्याओं का निवारण हो सके।उन्हें रोजगार मिल सके,शिक्षा से जोड़ा जाए और उनके रुके हुए कामो को फिर से सुचारू रूप से शुरू किया जाए।साथ ही साथ तारिक मंसूर साहब ने बेटियों की तालीम पर ज़ोर दिया।
ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी ने कहा हमारी सोसाइटी पिछले 99 वर्षों से लगातार पूरे समाज के उत्थान के लिए काम करती चली आ रही और आगे भी उनकी समस्याओं को सुलझाने और नई समस्याओं का समाधान निकालने के लिए हमें एक होना पड़ेगा।इस मौके पर उत्तर प्रदेश अध्यक्ष युसूफ कुरैशी ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश हैं कि प्रदेश के तमाम सदस्यों के साथ मिलकर जल्द से जल्द शिक्षा,बेरोजगारी और समाज के कल्याण के लिए बेहतर काम कर सके और बहुत जल्दी 2024 में हम अपने संगठन का जश्न मनाएंगे।
इस अवसर पर यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष साजिद अहमद कुरैशी ने कहा कि हमारे नौजवानों में हौसला है,काम करने का,आगे बढ़ने का और अपनी समस्याओं के समाधान निकालने का। लेकिन इसके लिए हमें अपने बुजुर्गों के साथ और उनकी रहनुमाई की ज़रूरत है।इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर तारिक मंसूर को पूरे समाज की ओर से एक ज्ञापन दिया जिसमें पूरे समाज की समस्याओं की तरफ उनका ध्यान केंद्रित किया है ताकि वह सरकार से कहकर समाज की समस्याओं का निवारण कर सके मौजूदा वक्त में सबसे बड़ी समस्या कारोबार शिक्षा और लाइसेंस रिन्यूअल का है।
Oct 15 2023, 08:09