*दुर्गा पूजा को लेकर सजने लगे पंडाल, बाजारों में आई रौनक*
भदोही- नगरीय इलाका हो या ग्रामीण अंचल हर तरफ नवरात्र की तैयारी चल रही है। एक तरफ दुर्गा पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ मंदिरों में रंगा पुताई के साथ ही आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। नवरात्र के दो दिन पूर्व ही भक्ति गाने पर लोग झूमते नजर आए। त्यौहार की तैयारी को लेकर लोगों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। पूजनोत्सव सीमितियों की मानें तो तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
वहीं बाजार भी सज गए है रात 10 बजे तक खुल रहे हैं। शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर भक्तों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। बाजारों में रात दस को मिल रहा है। सिद्धपीठ हरिहरनाथ मंदिर के पास स्थित दुकान पर रात्रि नौ बजे तक भक्त खरीदारी कर रहे हैं। नायरिल,चुनरी,धूप - अगरबत्ती नया वस्त्र देवी पाठ पुस्तक, चंदन,कूपर आदि। सामानों की खरीदारी को ग्राहकों की भीड़ लगी रही। पूजा सामग्री की बिक्री करने वाले दुकानदारों की माने तो इस वर्ष नवरात्र पर्व को लेकर आस्थावानों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है।
Oct 14 2023, 16:42