*दुर्गा पूजा को लेकर सजने लगे पंडाल, बाजारों में आई रौनक*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- नगरीय इलाका हो या ग्रामीण अंचल हर तरफ नवरात्र की तैयारी चल रही है। एक तरफ दुर्गा पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ मंदिरों में रंगा पुताई के साथ ही आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। नवरात्र के दो दिन पूर्व ही भक्ति गाने पर लोग झूमते नजर आए। त्यौहार की तैयारी को लेकर लोगों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। पूजनोत्सव सीमितियों की मानें तो तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

वहीं बाजार भी सज ग‌ए है रात 10 बजे तक खुल रहे हैं। शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर भक्तों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। बाजारों में रात दस को मिल रहा है। सिद्धपीठ हरिहरनाथ मंदिर के पास स्थित दुकान पर रात्रि नौ बजे तक भक्त खरीदारी कर रहे हैं। नायरिल,चुनरी,धूप - अगरबत्ती नया वस्त्र देवी पाठ पुस्तक, चंदन,कूपर आदि। सामानों की खरीदारी को ग्राहकों की भीड़ लगी रही। पूजा सामग्री की बिक्री करने वाले दुकानदारों की माने तो इस वर्ष नवरात्र पर्व को लेकर आस्थावानों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है।

*रामलीला की तैयारी शुरू, कल होगा मुकुट पूजन*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्थित रामलीला में सजावट संग आकर्षक झूला लगाने काम शुरू हो गया है। कल यानी 15 अक्टूबर से प्रसिद्ध रामलीला का मुकुट पूजन संग होगा।

रामलीला मंचन को लेकर कमेटी के लोगों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन से रामलीला का मंचन शुरू होगा। रामलीला समिति के आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि तैयारी करीब पूरी कर ली गई है। साफ - सफाई संग सजावट चल रहा है। भक्तों को दिक्कत ना हो इसका ख्याल रखा रहा है।

*नवरात्र के पहले जिले के बाजार हुए गुलजार, पूजन सामग्री से पटा बाजार*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। शारदीय नवरात्र की शुरुआत कल यानी 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही है। यह भक्तों के लिए शुभ संकेत है। मां की आगमन की तैयारी में भक्तगण जी जान से जुट है। नवरात्र के एक दिन पूर्व जिले के विभिन्न बाजार गुलजार हो चुके हैं। नवरात्र का समापन 23 अगस्त को होगा।

नवरात्र को लेकर तैयारियां जोरों पर है। श्रद्धालु मां की पूजा अर्चना के लिए सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं। पूजा समितियों की ओर से भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। श्रद्धालु रविवार को कलश स्थापना करेंगे। इसके साथ ही नौ दिनों तक व्रत और देवी के पूजन का सिर चलेगा। ज्ञानपुर, भदोही, मोढ़, दुर्गागंज, चौरी, गोपीगंज, जंगीगंज, सुरियावां, औराई, आदि बाजार मां की चुनरी और पूजन सामग्री की दुकानें सज गई हैं। मां के श्रृंगार के लिए तरह - तरह आभूषण दुकानों पर उपलब्ध है।

आचार्य दीनानाथ शुक्ल ने बताया कि नवरात्र में प्रतिपदा,सप्तमी, अष्टमी और नवमी का भी विशेष महत्व होता है। दीनानाथ शुक्ल ने बताया कि कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 11.36 से 12.24 तक है। मां दुर्गा का वाहन इस बार हाथी है । भैंस पर होकर वे भक्तों के बीच से नवमी के दिन विदा होगी।

*भदोही में 13 किलो सोने के बिस्किट बरामद, आठ करोड़ बताई जा रही कीमत*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- कोतवाली पुलिस ने देर रात राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की सूचना पर 13 किलो सोने की बिस्किट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर एक तस्कर फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों को डीआरआई को सौंप दिया। आगे की कार्रवाई उन्हीं के द्वारा की जानी है। बरामद सोने की कीमत आठ करोड़ बतायी जा रही है।

जिले की पुलिस को जांच एजेंसी डीआरआई की ओर से सूचना मिली कि वाराणसी-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सफेद रंग की अर्टिका वाहन में सवार तीन तस्कर बड़ी मात्रा में सोने की बिस्किट लेकर कहीं जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया और जगह-जगह चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। इस बीच तस्करों को भनक लगी तो वे जिले के अंदर प्रवेश कर गए और सर्रोई के पास वाहन खड़ा कर माल ले फरार हो गए।तस्करों के फरार होने के बाद एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने तस्करों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी टीम को लगाया गया। जगह-जगह बैरियर लगाया गया। जिससे जिले में नाकेबंदी की स्थिति उत्पन्न हो गई।

पुलिस व एसओजी और डीआरआई की टीम ने पूरे एरिया में कांबिंग आपरेशन चलाया। इस दौरान दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने उनके पास से 13 किलो सोने के बिस्किट बरामद किए। पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने अपना नाम राहुल महादेव निवासी मूलम पोस्ट कौवथूड़ी, कौथुली महाराष्ट्र व दीपक निवासी सांगवी महाराष्ट्र बताया। वहीं फरार तस्कर का नाम बिट्टल निवासी दिंगची, आटपड़ी, शांगली बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डीआरआई की सूचना पर चले सर्च आपरेशन में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास सोने की 13 बिस्किट बरामद हुए हैं। जिसकी कीमत लगभग आठ करोड़ होगी। तस्करों को डीआरआई को सौंप दिया गया है। आगे कार्रवाई उनके द्वारा ही जाएगी।

*बदले की आग में कर दी हत्या: चाकूओं से गोंदकर युवक को उतारा मौत के घाट, सनसनीखेज वारदात से हड़कंप*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कोतवाली क्षेत्र के घमहापुर में देर रात 35 वर्षीय एक युवक की चाकू से गोंदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या बदले की भावना से की गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।जानकारी के अनुसार घमहापुर निवासी सौदागर पुत्र अकबरअली अपने साथी इरफान निवासी काशीपुर के साथ मोटर साइकिल से घर आ रहा था।

बताया जा रहा है कि घमाहपुर में दोनों के साथ पुरानी रंजिश को लेकर अपने ही पड़ोसी कासिम, हासिम और आमीन के साथ कहासुनी हो गई है। आरोप है कि इसी से आक्रोशित होकर तीनों ने धारदार हथियार से सौदागर की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इसके पहले जून 2021 में सौदागर व इरफान ने क़ासिम के भाई की हत्या की थी। इस संबंध में वे जेल भी जा चुके थे।

बीते 13 महीने से दोनों जमानत पर रिहा थे। जून 2021 में हुई वारदात को लेकर दोनों के बीच पहले से ही तनातनी का माहौल था। सौदागर बनारस में टैक्सी चलाने का काम करता था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन, एएसपी राजेश भारती सहित कोतवाली पुलिस ने छानबीन की। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली में सौदागर की मां सईदुलनिशा की तहरीर पर कासिम सहित तीन पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।

*निकायों में पसरा कचरा, मच्छरों की भरमार*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। बुखार, डेंगू और मलेरिया मरीजों से अस्पताल पटे है। इसके बाद भी निकायों में नियमित फाॅगिंग ही नहीं कराई जा रही है और पांच नगर निकायों में न तो सफाई की व्यवस्था दुरुस्त है और न ही फाॅगिंग कराई जाती है। जिले में भदोही व गोपीगंज नगर पालिका के अलावा ज्ञानपुर, सुरियावां, घोसिया, खमरिया न‌ई बाजार नगर पंचायत है। जिले में इन दिनों डेंगू मलेरिया के अलावा संक्रामक बीमारियों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ है‌। आलम यह है कि हर दिन डेंगू केस मिल रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई है।

ग्रामीण इलाकों में तो जगह - जगह गंदगी देखने को मिल ही रही है। नगरीय इलाके भी इससे अछूते नहीं हैं। खास बात है कि नगर क्षेत्रों में स्वच्छता के नाम पर हर महीनों लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके बाद भी कहानी ढाक के तीन पात वाली है। मच्छरदानी बीमारियों के बढ़ते असर के बीच शहरीय इलाकों में नियमित फाॅगिंग नहीं कराया जा रहा है। चिंता की बात है कि नगरों में जगह-जगह ऐसे कूड़े के पहाड़ बन ग‌ए है, जो आसपास मुसीबत से कम नहीं है। निकायों में इन दिनों दस से 15 दिन में सिर्फ एक बार चिह्नित स्थानों पर फाॅगिंग कराकर कोरमपूर्ति किया जा रहा है। कहीं पर डीजल की कमी तो कहीं पर जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते फाॅगिंग मशीन शो पीस बनी है। ज्ञानपुर नगर के पुरानी सीजेएम कोर्ट गली के पास, पुरानी बाजार,जिला पंचायत भवन के पीछे गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है।

*जिला अस्पताल में बढ़े 40 प्रतिशत मरीज, सितंबर में 268000 मरीज पहुंचे ओपीडी व इमरजेंसी में*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में मौसम की मार के चलते महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिला चिकित्सालय में अगस्त की अपेक्षा सितंबर माह में 40 फीसदी अधिक मरीज पहुंचे। ओपीडी में लगातार बढ़ रहे मरीजों के दबाव के बीच संसाधनों को सुधारने आवश्यकता है। जिला चिकित्सालय दो से ढाई लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराती है। दिन ब दिन यहां मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। गौर करने की बात है कि यहां शुरू से ही चिकित्सकों की कमी भी बनी हुई है। यहां शुरू से चिकित्सकों को कमी भी बनी हुई है।

यहां 32 के सापेक्ष 18 चिकित्सकों को ही तैनाती है। जिसमें कार्डियोलॉजिस्ट के अलावा स्कीन व बच्चों चिकित्सक नहीं है। इसके अलावा समय - समय पर संसाधनों की अनुपलब्धता भी बड़ी समस्या खड़ी कर देती है। हालांकि इसके बाद भी हर एक हजार से 1100 मरीजों की ओपीडी होती है। इन दिनों मौसमी बीमारियों के बढ़ते असर के बीच मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। अगस्त में तकरीबन 18 हजार मरीज ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे। वहीं सितंबर में 26800 मरीजों की ओपीडी रही, जो रिकार्ड है।

बीते पांच महीने के आंकड़ों पर गौर करेंगे तो यहां निरंतर मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिससे संसाधनों के बढ़ाए जाने की जरूरत महसूस की जा रही है। अप्रैल,म‌ई व जून में बुखार व डायरिया के मरीजों को भरमार रही। जिला चिकित्सालय आने वाले अधिकांश मरीज इसके जद में ये बारिश का मौसम आने से संक्रमित जनित बीमारी के मरीजों को संख्या तेजी से बड़ी है। बारिश की वजह से जुलाई, अगस्त व सितंबर में सर्दी, खांसी, बुखार सहित मच्छरजनित बीमारी में वृद्धि हुई है।

*3.65 किलो अफीम संग तस्कर गिरफ्तार*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। थाने की पुलिस को सफलता हाथ लगी। 3.65 किलो अफीम संग तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि वह उड़ीसा से अफीम खरीदकर फरीदाबाद बिक्री करने के लिए जा रहा था।पुलिस उसके आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच कर रही है।

कुसौली बाजार में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तस्कर संजय दास निवासी रक्सी पोस्ट तिलैया थाना बांके बाजार रोशनगंज जनपद गया बिहार को गिरफ्तार किया। उसके पास से तीन किलो 650 ग्राम अफीम बरामद किया। जिसकी कीमत 35 लाख बताई गई। गिरफ्तारी टीम में श्यामजीत यादव, महेंद्र कुमार, संजय कुमार, पवन कुमार आदि रहे।

*अपराधियों पर शिकंजा, नौ माह में 168 पर गैंगस्टर*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पुलिस ने पिछले नौ महीने में 168 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आपराधिक गतिविधियों से अर्जित 17 करोड़ 46 लाख की संपत्ति को जब्त की गई है। इसमें से 155 अपराधियों को जेल भेजा गया है।अपराधियों के खिलाफ भदोही पुलिस सख्त है। पूर्व पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने शुरुआती छह महीने में 130 से अधिक अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की। एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने भी सिलसिले को जारी रखा है।

मादक पदार्थों की तस्करी, गो तस्करी, लूट, हत्या, जालसाजी आदि मुकदमों में वांछित अपराधियों पर गैगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती रही। पुलिस विभाग आंकड़ों पर गौर करें तो एक जनवरी 2023 से सितंबर तक 168 अपराधियों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया। गैंगस्टर एक्ट के 18 प्रकरणों से संबंधित अभियुक्तों की अपराध से अर्जित 17 करोड़ 46 लाख 95 हजार 100 रुपये की चल व अचल सम्पत्ति को जब्त किया गया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उनके खिलाफ किसी किस्म की रियायत नहीं बरती जाएगी।

*हाथी पर आएगी मां,भैस पर जाएंगी मां,बाजार भी हुए गुलजार, पूजन सामग्री की दुकानें सज गई*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। दुर्गम नामक असुर का वध करने के बाद मां भगवती दुर्गा नाम से विख्यात हुई। देवी भागवत के अनुसार मां दुर्गा का वाहन शेर है‌। लेकिन हर वर्ष नवरात्र में देवी अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर पृथ्वी पर आती है। नवरात्र में देवी किस वाहन पर सवार होकर आ रही है। उसके ही शुभ - अशुभ फल तय होते हैं। नवरात्र में देवी किस वाहन पर सवार होकर आएंगी इसके दिन तय है। इस बार 15 अक्टूबर, रविवार से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रहा है। इस नवरात्र पर देवी दुर्गा का आगमन हाथी पर हो रहा है। मां का हाथी पर आगमन शुभ फलदायी होता है।

इस बार नवरात्र पूरे नौ दिन के है यानी कोई तिथि घट या बढ़ रही नहीं है। रविवार या सोमवार के दिन कलश स्थापना होने पर देवी हाथी पर सवार होकर आती है। देवी का हाथी पर सवार होकर आना अति शुभ होता है। यह अच्छी बारिश का प्रतीक है। मेहनत करने वालों को मेहनत का फल और मां की कृपा प्राप्त होती है।शारदीय नवरात्र 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। मंदिरों में साफ सफाई, सजावट का कार्य शुरू कर दिया गया है। बाजार भी गुलजार हो चुके हैं। पूजन - सामग्री की दुकानें सज गई हैं। चुनरी और मां श्रृंगार के सामान व आभूषण की ब्रिकी होने होने लगी है। जिले में ज्ञानपुर,भदोही, सुरियावां, मोढ़, दुर्गागंज, सीतामढ़ी, औराई, गोपीगंज,चौरी ऊंज आदि नवरात्र सामग्री से गुलजार हो चुके हैं।

शाम को खरीददारी के लिए दुकानों पर महिलाओं की भीड़ लग रही है। नौ दिन तक मां की पूजा अर्चन की सामग्री के लिए किराना स्टोर पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। नवरात्र 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जो विजयादशमी पर समाप्त होगा। इस दौरान नौ दिनों तक मंदिर गुलजार तो रहेंगे ही इसके बाद ही घरों में कलश स्थापना कर मां की पूजा अर्चना की जाएगी। नवरात्र में ज्ञानपुर की द्दोप‌ईला माता मंदिर, दुर्गा माता मंदिर गोपीगंज,काली देवी मंदिर, शीतला माता औराई, भवानीपुर डेरवां शीलता माता मंदिर,सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी। ऐसे में मंदिरों की साफ सफाई पर कार्य तेजी से चल रहा है।