*नवरात्र के पहले जिले के बाजार हुए गुलजार, पूजन सामग्री से पटा बाजार*
भदोही। शारदीय नवरात्र की शुरुआत कल यानी 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही है। यह भक्तों के लिए शुभ संकेत है। मां की आगमन की तैयारी में भक्तगण जी जान से जुट है। नवरात्र के एक दिन पूर्व जिले के विभिन्न बाजार गुलजार हो चुके हैं। नवरात्र का समापन 23 अगस्त को होगा।
नवरात्र को लेकर तैयारियां जोरों पर है। श्रद्धालु मां की पूजा अर्चना के लिए सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं। पूजा समितियों की ओर से भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। श्रद्धालु रविवार को कलश स्थापना करेंगे। इसके साथ ही नौ दिनों तक व्रत और देवी के पूजन का सिर चलेगा। ज्ञानपुर, भदोही, मोढ़, दुर्गागंज, चौरी, गोपीगंज, जंगीगंज, सुरियावां, औराई, आदि बाजार मां की चुनरी और पूजन सामग्री की दुकानें सज गई हैं। मां के श्रृंगार के लिए तरह - तरह आभूषण दुकानों पर उपलब्ध है।
आचार्य दीनानाथ शुक्ल ने बताया कि नवरात्र में प्रतिपदा,सप्तमी, अष्टमी और नवमी का भी विशेष महत्व होता है। दीनानाथ शुक्ल ने बताया कि कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 11.36 से 12.24 तक है। मां दुर्गा का वाहन इस बार हाथी है । भैंस पर होकर वे भक्तों के बीच से नवमी के दिन विदा होगी।
Oct 14 2023, 12:18