lucknow

Oct 13 2023, 15:13

*69000 शिक्षक भर्ती में एक नंबर से नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थियों ने सीएम आवास का घेराव करने का किया प्रयास*

लखनऊ । 69000 शिक्षक भर्ती में एक नंबर से नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को सीएम आवास का घेराव करने का प्रयास किया। कुछ महिला अभ्यर्थी बैरिकेटिंग तक पहुंच गईं, हालांकि पुलिस ने सभी को पकड़ लिया और ईको गार्डेन पहुंचा दिया।

काफी संख्या में आज अभ्यर्थी सीएम से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे। रणनीति के तहत अभ्यर्थी पुलिस को चकमा देते हुए अलग अलग दिशा से आए। इसी बीच कुछ महिला अभ्यर्थी गेट के पास बैरिकेटिंग तक पहुंच गई। वहा उपस्थित महिला पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और जबर्दस्ती जीप में बैठाकर ईको गार्डेन ले जाया गया।

अन्य अभ्यर्थियों को भी ईको गार्डेन पहुंचा दिया गया। पुलिस ने उनकी बात सुनकर सीएम से मुलाकात का आश्वाशन दिया है। बृहस्पतिवार को ही इन अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह के आवास का भी दोबारा घेराव किया था।

अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार उनके परिणाम में एक नंबर जोड़कर फिर से रिजल्ट जारी करने और नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए वह 66 दिन से ईको गार्डेन में धरना दे रहे हैं। अभ्यर्थी दुर्गेश शुक्ला ने कहा कि कल जब उनके प्रतिनिधिमंडल की महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद से वार्ता हुई तो उन्होंने दबाव देकर धरना समाप्त करने को कहा जिससे अभ्यर्थियों में नाराजगी है और वह सीएम से मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी विभाग में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।

lucknow

Oct 13 2023, 15:12

*इंदिरा नहर में बंद बक्से में मिला महिला का शव, मचा हड़कंप*

लखनऊ । राजधानी के गोसाईंगंज में भटवारा गांव के पास इंदिरा नहर में शुक्रवार को बंद बक्से में महिला का शव मिलने से हड़कंप मचा गया। महिला की उम्र क़रीब 40 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों ने महिला की हत्या कर शव बक्से में बंद कर नहर में फेंके जाने की आशंका जताई है।

प्रभारी निरीक्षक गोसाईंगंज दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक़ शुक्रवार भटवारा निवासी रामरतन साथियों के साथ इंदिरा नगर मे मछली पकड़ने गए थे। इन लोगों ने नहर में जाल डाला। तभी जाल में एक बक्सा फंस गया। फिर उसे बाहर निकाला। बक्सा खोलने पर महिला का शव देखकर उन लोगों के होश उड़ गए। बक्से के अंदर खून लगा था। राम रतन ने फ़ोन कर पुलिस को इसकी जानकारी दी।

प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र ने बताया कि शव देखने मे क़रीब सात दिन पुराना लग रहा है। शव पूरी तरह सड़ चुका है। काफी मशक़्क़त के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि ज़िले के अन्य थानों से दर्ज गुमशुदगी और ग़ायब हुई महिलाओं का ब्योरा मांगा गया है। उधर, ग्रामीणों ने महिला की हत्या कर शव नहर में फेंके जाने की आशंका जताई है।

lucknow

Oct 13 2023, 15:12

*शहीद पथ पर चार वाहनों की आपस में भिड़ंत, एक की मौत*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे शहीद पथ पर दर्दनाक हादसा हुआ। कानपुर की तरफ से कमता की ओर जा रहे चार वाहन समिट बिल्डिंग के पास टकरा गए। इससे एक कार ट्रक के नीचे आ गई। कार में दो लोग सवार थे। जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई। बुरी तरह से घायल ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में फंसे शव को निकालने के लिए उसे काटना पड़ा। मरने वाले की शिनाख्त अभी की जा रही है।

lucknow

Oct 13 2023, 11:02

*फील्ड में तैनाती जनसेवा का सबसे अच्छा अवसर, यहां हर एक तैनाती मेरिट के आधार पर ही होनी चाहिए : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नामान्तरण, वरासत, पारिवारिक बंटवारे, पैमाइश जैसे आमजन से जुड़े राजस्व वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में तहसीलवार प्रदर्शन रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि राजस्व वादों में ’तारीख पर तारीख’ की प्रवृत्ति कतई स्वीकार नहीं की जा सकती। ऐसा करने वाले लेखपाल, राजस्व निरीक्षक आदि राजस्व कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। साथ ही, आवश्यकतानुसार मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी की भी जवाबदेही तय होगी।

मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी त्योहारों की तैयारी, मिशन शक्ति तथा कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस आयुक्तों/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि फील्ड में तैनाती जनसेवा का सबसे अच्छा अवसर होता है। यहां हर एक तैनाती मेरिट के आधार पर ही होनी चाहिए। यदि कहीं भी सिफारिश अथवा किसी के दबाव में किसी की फील्ड पोस्टिंग की गई है, तो ऐसा करना सम्बन्धित अधिकारी के लिए अपने करियर से खिलवाड़ करने जैसा है। ऐसे हर प्रकरण को गम्भीरता से लिया जाएगा।

हाल के दिनों में जनता दर्शन में प्राप्त आवेदनों के बारे में जानकारी देते हुए और आईजीआरएस में प्रदर्शन की रिपोर्ट जारी करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अधिकारी जनता के लिए तैनात है। जनता से मिलना और उनकी समस्याओं का निस्तारण उनकी शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए। फील्ड में तैनात जो अधिकारी-कर्मचारी ऐसा कर पाने में सक्षम न हो उसे तत्काल फील्ड की तैनाती छोड़ देनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने आगामी दिनों में शारदीय नवरात्र, दुर्गा पूजा, विजयादशमी, दशहरा, दीपावली, छठ आदि पर्व त्योहारों को हर्ष, उल्लास और सौहार्द के साथ मनाए जाने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश देते हुए कहा कि बीट सिपाही से लेकर हल्का इंचार्ज और पुलिस कप्तान सहित हर अधिकारी सड़क पर उतरे। त्योहार के दिनों में कुछ अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में पुलिस को अलर्ट रहना होगा। आम आदमी को उसकी सुनिश्चित सुरक्षा के लिए पूरा भरोसा दिलाना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत वर्षों में नियोजित प्रयासों से धर्मस्थलों पर अनावश्यक लगे लाउडस्पीकर उतारे गए थे, किन्तु कतिपय क्षेत्रों से इनके पुनः लगने की सूचना मिल रही है। इसी तरह, त्योहार में अश्लील गीतों और तेज आवाज में डीजे संगीत से भी आम आदमी को समस्या होती है। ऐसी किसी भी गतिविधि को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। मा0 सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का उल्लंघन कर होने वाली ऐसी गतिविधियों पर सम्बन्धित पुलिस कप्तान की जवाबदेही तय की जाएगी।

बैठक में मुख्यमंत्री ने बलरामपुर, सहारनपुर, सीतापुर और मीरजापुर जैसे शक्तिपीठ वाले जनपदों में नवरात्र मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त की और श्रद्धालुओं के हित में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों पर हर गांव-नगर को पर्याप्त बिजली मिलनी चाहिए। लोकल फाल्ट व रोस्टरिंग के नाम पर अनावश्यक कटौती न हो। उन्होंने दुर्गा पूजा के पण्डालों में फायर सेफ्टी के दृष्टिगत पटाखों की दुकानों को आबादी से दूर लगाए जाने और इन दुकानों के लाइसेंस निर्गत करने में देर न करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने महिला सुरक्षा को सरकार की शीर्ष प्राथमिकता बताते हुए कहा कि आगामी 14 अक्टूबर, 2023 से मिशन शक्ति का चौथा चरण प्रारम्भ हो रहा है। अभियान के लिए हर विभाग की कार्ययोजना पूर्व से ही तय है, तदनुसार हर विभाग अपनी कार्यवाही सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेज-04) के दौरान प्रदेश भर के बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों को साथ में जोड़ते हुए उनके द्वारा जनजागरूकता की प्रभात फेरियां निकाली जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जन जागरूकता अभियान के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम का इस्तेमाल किया जाए।

मिशन शक्ति अभियान से जुड़े सभी विभागों द्वारा आगामी 14 और 15 अक्टूबर, 2023 को जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। 16 अक्टूबर से मिशन शक्ति से सम्बन्धित समस्त विभाग गृह, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, नगर विकास, युवा कल्याण, राजस्व, संस्कृति एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा निर्धारित विभागीय कार्य योजना के अनुरूप कार्यक्रम सम्पादित किए जाएं। अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक जन सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत व वॉर्ड में सप्ताह में एक दिन कार्यक्रम आयोजित किया जाए, जिसमें बीट पुलिस अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री, बीसी सखी, लेखपाल, एएनएम, आशा वर्कर, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, रोजगार सेवक आदि की निर्धारित दिन को उपस्थिति उस ग्राम व न्याय पंचायत व वॉर्ड में सुनिश्चित की जाए। आयोजन में ग्राम प्रधानों व सभासदों से भी समन्वय कर आवश्यक सहयोग लिया जाए। प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में लोगों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आ रही समस्याओं का निराकरण कर कार्य को आगे बढ़ाया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से आवेदन प्राप्त कर उनका पंजीयन करते हुए उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाए। महिला सशक्तिकरण जन जागरण के यह कार्यक्रम प्रदेश के समस्त 14,000 वॉर्ड व 57,705 ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में महिला सुरक्षा, महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओं व हेल्पलाइन/फोरम के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुए मौके पर समस्याओं का निस्तारण भी किया जाए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने हाल के दिनों में वैश्विक स्तर पर चल रहे इजरायल-फिलिस्तीन विवाद का भी जिक्र किया। पुलिस अधिकारियों को सतर्क करते हुए उन्होंने कहा कि सभी पुलिस कप्तान अपने क्षेत्र में धर्मगुरुओं से तत्काल संवाद करें। इस प्रकरण में भारत सरकार के विचारों के विपरीत किसी तरह की गतिविधि स्वीकार नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया हो अथवा धर्मस्थल कहीं से भी किसी भी प्रकार का उन्मादी बयान/वक्तव्य जारी न हों। यदि किसी के द्वारा ऐसा करने का कुत्सित प्रयास हो, तो तत्परता के साथ उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।

lucknow

Oct 13 2023, 11:01

*डकैती का खुलासा, नौ गिरफ्तार ,नकदी व जेवरात किया बरामद ,जेहटा गांव सात व आठ अक्टूबर की रात को बंधक बनाकर की थी लूटपाट*

लखनऊ । थाना दुबग्गा व सर्विलान्स टीम डीसीपी पश्चिमी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना दुबग्गा क्षेत्रात हुयी घटना का सफल अनावरण करते हुए नौ डकैतों को किया गया गिरफ्तार। साथ ही उनके कब्जे से सफेद धातु के जेवरात व 44,690 रुपए नगद, एक बैगनार कार, एक मोटर साईकिल व एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो कारतूस बरामद किया है।

डीसीपी पूर्वी राहुल राज ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम सरवन पुत्र छोटे लाल यादव उम्र 40 वर्ष निवासी मड़िहापुर थाना औरास जनपद उन्नाव, जमील पुत्र नन्हकू उम करीब 42 वर्ष निवासी ग्राम बछौली थाना औरास जनपद उन्नाव , ऋषि कान्त तिवारी पुत्र राम खिलावन तिवारी उम्र करीब 34 वर्ष निवासी सोना बिहार कालोनी आलमनगर प्लाट नं0 20 थाना पारा लखनऊ, दिव्यांश भारती उर्फ अरूण उर्फ केके पुत्र राकेश भारती उम्र करीब 20 वर्ष निवासी बादशाह खेड़ा आलमनगर थाना तालकटोरा लखनऊ, तरूण बाजपेई पुत्र अटल बाजपेई निवासी हर्ष नगर भपटामऊ थाना पारा जनपद लखनऊ उम्र 22 वर्ष, कैफ अहमद पुत्र अफजाल अहदम उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम भपटामऊ थाना पारा जनपद लखनऊ , नमन मिश्रा पुत्र शिव मनुजी मिश्रा निवासी सत्यम सिटी, डिप्टी खेड़ा थाना पारा जनपद लखनऊ, संजय बाजपेयी पुत्र शिव नारायण बाजपेयी उम्र 60 वर्ष निवासी मोती नगर थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव, विकास पाल पुत्र राम नरेश पाल निवासी ग्राम तिरिया भवानीपुर थाना मल्लावा जनपद हरदोई को गुरुवार को समय 5.30 बजे घटना में लूटे गये आभूषण घटना में प्रयुक्त बैगनार कार, मोटरसाईकिल व तमंचा कारतूसो के साथ गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस में लिया गया।

उन्होंने बताया कि इनके द्वारा सात व आठ अक्टूबर की रात्रि रात्रि में थाना दुबग्गा के जेहटा गांव में मोतीलाल पाल के घर में अज्ञात बदमाशों ने घुसकर घर में रखी आलमारी से तीन लाख अस्सी हजार रुपये नगद व सोने चांदी के गहने वादी और उसके नातिन को भय कारित करके छीन लिया, जिसके सम्बन्ध में थाना दुबग्गा पर पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। चूंकि इस घटना को अज्ञात अभियुक्तों ने अंजाम दिया था और वादी के घर एवं उसके समीपवर्ती घरों में कोई क्लोज सर्किट टीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था तथा वादी के घर में बिजली का कनेक्शन नहीं होने के कारण घर में रात्रि का समय होने के कारण पुरी तरह अन्धकार व्याप्त था, जिसके कारण अभियुक्तों के सम्बन्ध में कोई सीसीटीवी फूटेज एवं उनका चेहरा उनकी संख्या स्वयं वादी तथा उनकी नातिन को ज्ञात नहीं हो सका।

डकैटी की घटना का खुलासा करने के लिए गठित की गई थी पांच टीम

उक्त ब्लाइण्ड घटना के अनावरण के लिए अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी के द्वारा पांच टीमों का गठन किया गया। जिसमें कमिश्नरेट की मुख्य क्राइम टीम, डीसीपी पश्चिमी की सर्विलांस टीम, थानाध्यक्ष मानकनगर, थाना ठाकुरगंज, थाना पारा एवं दुबग्गा के सुयोग्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के क्राइम टीम का गठन करते हुए घटना के त्वरित अनावरण हेतु अहर्निश प्रयत्न तत्काल प्रारम्भ किये गये। टेक्निकल सर्विलांस के लिए गठित टीमों के द्वारा घटना स्थल के आस-पास के वृहद मोबाइल टावर डेटा का विश्लेषण प्रारम्भ किया गया।

घटनास्थल के 15 किमी के रेडियस में सीसीटीवी कैमरो के फुटेज प्राप्त करने और विश्लेषण के लिये दो विशेषीकृत टीमों का पृथक से गठन किया गया। चूंकि इस घटना में एक अभियुक्त ने वादी मोती लाल के नातिन का नाम लेकर पुकारा था कि. . को पता है कि आलमारी की चाभी कहां है। इससे यह स्पष्ट रुप से अवधारित हुआ कि इस घटना में कोई नजदीकी व्यक्ति शामिल है। इसके अतिरिक्त जिस प्रकार से बदमाशों ने घर के अन्दर प्रवेश किया था उससे भी यह स्पष्ट हुआ कि उन अभियुक्तों में से कोई ऐसा व्यक्ति है जिसे घर के प्रवेश मार्ग के बारे में अच्छी तरह जानकारी है। इस आधार पर वादी के करीबी व्यक्तियों के विषय में आवश्यक कार्यवाही एकत्र किया जाना प्रारम्भ किया गया।

कार के सहारे बदमाशों तक पहुंची पुलिस

घटना स्थल के लगभग एक किलोमीटर आगे एक सफेद वैगनार कार घटना के दिन और लगभग घटना कारित होने के समय संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी। जिसका बारीकी से विश्लेषण प्रारम्भ किया गया तो ज्ञात हुआ कि घटना के एक दिन पहले भी यही कार इस क्षेत्र में देर रात्रि में इसी लोकेशन पर विचरण कर रही थी। तत्पश्चात घटना स्थल के 10 किलोमीटर के रेडियस में जिसमें मुख्य सड़क एवं छोटी से छोटी गलिया सम्मिलित थी मे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जाना प्रारम्भ किया गया। किन्तु उन सीसीटीवी कैमरों में उक्त कार का नम्बर स्पष्ट नहीं हो रहा था। लेकिन एक जगह जहां वह कार रुकी थी और वह सीसीटीवी कैमरे में उसकी इमेज कैप्चर हुयी थी।

वहां पर उक्त कार के चार डिजिट के नम्बरों में से दो नम्बर को पढ़ने में टीम को अथक प्रयासों से सफलता प्राप्त हुयी तत्पश्चात परिवहन कार्यालय से सहायता प्राप्त करने के लिए कार के मेक, प्रकार, रंग एवं चार में से पढ़े गये उन दो नम्बरों को साझा किया गया। तत्पश्चात एक विशेष गणितीय सूत्र का प्रयोग कर ऐसे सभी नम्बरों के विषय में विशिष्ट जानकारी हासिल की गयी और उनके विषय में सूचनाएं एकत्र की गयी तो ज्ञात हुआ कि उक्त गाड़ी आशियाना निवासी एक व्यक्ति की है, जिसे उसने ऋषिकान्त तिवारी पुत्र रामखेलावन त्रिपाठी नामक ड्राइवर को भाड़े पर चलाने के लिये दिया है। लेकिन इसी दौरान गाड़ी के मालिक ने बताया कि आठ अक्टूबर को ऋषिकान्त गाड़ी मुझे वापस कर दिया है कि उसे अब गाड़ी नहीं चलाना है। इससे यह प्रमाणित हुआ कि ऋषिकान्त तिवारी उपरोक्त की इस प्रकरण में संदिग्ध भूमिका है । तत्पश्चात ऋषिकान्त त्रिपाठी को उसके आवास सोनाबिहार आलमनगर थाना पारा से हिरासत में लिया गया।

लूट की घटना को अंजाम देने के लिए उधार की कार का किया था प्रयोग

जिसने पूछताछ में बताया कि उसे सरवन यादव निवासी औरास जो उसे जीरो माइल में मिलता है उसने उसे इस घटना को कारित करने के लिये उसे अपने गाड़ी का प्रयोग करने के लिये कहा था और यह भी कहा था कि एक जगह लूट करने जाना है और जो पैसा मिलेगा उसमें तुम्हे भी बराबर का हिस्सा मिलेगा। तत्पश्चात सरवन यादव पुत्र छोटे लाल को हिरासत में लिया गया तो उसने बताया कि मुझे इस घटना कारित करने के लिये संजय बाजपेयी जो पेशे से वकील है और मेरे विरुद्ध जो मुकदमें हैं, जिसकी वह पैरवी करते है उन्होने मुझे इस घटना कारित करने के लिये खुशहालगंज में बुलाया था।

तत्पश्चात संजय बाजपेयी पुत्र स्व. शिव नारायण बाजपेयी निवासी 582 मोतीनगर उन्नाव ने बताया कि मेरा भांजा नमन मिश्रा है उसने इस घटना को करने के लिये मुझे जरुरी सूचना मुहैया कराया था और मै अपने भांजे के मुकदमें की पैरवी भी करता हूँ । अत: मैने इस घटना की कार्य योजना अपने भांजे नमन मिश्रा के साथ बनाया। मेरा भांजा मेरे ही घर में मेरे साथ ऊपरी मंजिल में रहता है और इसने पहले भी लूट की घटना को अंजाम दिया है। तत्पश्चात नमन मिश्रा पुत्र शिव मनुज मिश्रा निवासी सत्यम सिटी डिप्टी खेड़ा थाना पारा को हिरासत में लिया गया तो उसने बताया कि मेरा एक मित्र है, जिसका नाम तरुण है। उसने मुझे जेहटा में रहने वाले मोती पाल के विषय में बताया था कि उनका भांजा जिसका नाम विकास है उसने बताया है कि मोती पाल ने अभी कुछ समय पहले कैम्पवेल रोड थाना ठाकुरगंज स्थित अपना मकान बेचा है, जिसमे उसे 80-85 लाख रुपये मिले हैं और उक्त धन में से अभी लगभग 20-25 लाख रुपये मोती पाल के घर में रखा हुआ है।

घटना करने से पहले सभी बदमाशों ने बंद कर लिया था मोबाइल

चूकि इस घर में एक वृद्ध दम्पत्ति और उनके नाती एवं नातिन रहते है और उनका घर अभी सुनसान जगह पर है और वहा पर आसानी से लूट पाट की जा सकती है। उसने मुझे विकास से मिलवाया और विकास ने मुझे घटना स्थल दिखाया । तब मैने अपने मामा संजय बाजपेयी (वकील) के साथ सलाह कर अपने पुराने साथियों दिव्यांश भारती उर्फ केके निवासी बादशाह खेड़ा आलमनगर 2- कैफ अहमद को इस घटना के कारित करने की योजना में शामिल किया और उन्हें लूट के पैसे बराबर-बराबर देने का वादा किया। मामा ने फिर सरवन जो पुराना अपराधी है और उनका क्लाइन्ट है उसको इस घटना में शामिल कराया और सरवन के सहयोगी अपराधी मो. जमील पुत्र नन्खू निवासी बझौलि थाना औरास को भी इस घटना में शामिल कराया।

मामा ने सभी को इकठ्ठा करके बताया कि तुम लोग घटना के समय कोई फोन प्रयोग मत करना नहीं तो पकड़े जाओगे और उन्होनें हम सभी के फोन खुशहालगंज के पास एक टिनशेड जहां वे अन्य अपराधियों के साथ लूटपाट चोरी इत्यादि की घटना की योजना बनाते है वहां हम सबको छह व सात अक्टूबर की रात्रि में इकठ्ठा किया और हम सभी के फोन स्विच आॅफ कराकर अपने पास रख लिया। मात्र ड्राइवर का फोन उसे दिया गया ताकि सम्पर्क हो सके। हम लोग छह व सात अक्टूबर की रात्रि में ही घटना कारित करने के लिये घटना स्थल पहुचें थे लेकिन जिसके यहां घटना कारित करनी उसके यहां एक लड़का उसकी उम्र लगभग 20 वर्ष के आस-पास थी वह जगा हुआ था हम उसे देख नहीं पाये जैसे ही हम लोग घर में घुसना चाहे तो देख लिया और पूछने लगा कि आप लोग इस समय यहां पर क्यों घूम रहे है तब हम लोगों ने बहाना बना दिया कि फ्रेश होने आये है और विकास ने भी संकेत करके बताया कि अब घर में घुसना ठीक नहीं है तब हम लोग वापस चले गये।

अगले दिन विकास वादी के दामाद के घर कृष्णानगर में जाकर रुक गया क्योकि वह एक सामान डिलिवरी करने वाली कम्पनी में काम करता है और कभी कभार वहा रुक जाता है। वादी के दामाद के घर उस दिन सात अक्टूबर को बर्थडे पार्टी थी जब विकास ने देखा कि उस बर्थडे पार्टी में सम्मिलित होने हेतु वादी का नाती शनि जिसने पहले दिन बदमाशों को टोका था अपने नानी के साथ वहा आया है तो विकास को लगा कि अब यह अच्छा मौका है। शनि और उसकी नानी दोनों आज वहां पर नहीं है घर में बस बुढ़े मौसा (मोतीलाल पाल) और उनकी नातिन है। इसिलिये आराम से घटना किया जा सकता है। तब वह तुरन्त वहा से निकल आया और उसने तरुण व नमन को इस सम्बन्ध में पुरी जानकारी दिया। तत्पश्चात सभी लोग खुशहालगंज स्थित टिनशेड (अड्डा) पर इकठ्ठा हुये तब उन्होने बैंगनार तथा एक मोटर साइकिल का प्रयोग कर घटना स्थल पहुचे ।

भांजा ने की थी घर की मुखबिरी

चूंकि विकास जो वादी का सगा भांजा है घटना के पांच व छह दिन पूर्व एक अक्टूबर को रात्रि में वहा रुका था और उसे पता था कि घर का दूसरी मंजिल जो अभी निमार्णाधिन है और वहां अभी दरवाजा भी नहीं लगा है। सीढ़ी पर भी दरवाजा नहीं लगा है तथा घर के बाहर बास के पाड़ (मजदूरों के द्वारा गृह निर्माण के कार्य के लिए बनायी जाने वाली बास की सीढ़ी) से आराम से अन्दर आया जा सकता है। अत: विकास उसी बास के पाड़ से दूसरी मंजिल पर चढ़ कर सीढ़ी के रास्ते से नीचे उतर आया और घर के मुख्य दरवाजे को जिसमें मात्र बेलन और कुण्डा लगा था उसे खोल दिया। ताकि सारे अभियुक्त आसानी से अन्दर आ सके । तत्पश्चात सभी बदमाशों ने वादी के शयन कक्ष में घुसकर वादी एवं उसकी नातिन को कब्जे में कर लिया और उनके हाथ पैर बांध दिये तथा आलमारी की चाभी मांगी। चूंकि आलमारी की चाभी वादी के पत्नी के पास थी जो अपने दामाद के पास गयी हुई थी।

अत: उन्हे वह चाभी नहीं मिली तब उन्ही में से एक आरोपी जिसका नाम तरुण बाजपेयी है और वह पहले भी वादी के भांजे विकास के साथ वादी के घर पर कई बार आ चुका है और वादी के घर वालों से अच्छी तरह परिचित है। उसने वादी के नातिन का नाम लेकर कहा कि चाभी इसी के पास है क्योंकि उसको पता है कि वादी सबसे ज्यादा भरोसा अपने नातिन पर ही करता है और आलमारी की चाभी उसी के पास रहती है। लेकिन संजोग से उस दिन आलमारी की चाभी उसके पास नहीं थी तब आरोपियों ने आलमारी को लोहे के राड एवं ईट से तोड़ कर पैसा एवं जेवरात निकाल लियें और वादी के घर से दोनों फोन ले गये। जिसमें से एक फोन वादी के घर में गिर गया और तत्पश्चात खुशहालगंज अड्डे पर पहुचें।

जहां पर उन्होंने रुपये का बंटवारा किया तथा वादी के घर से छिने गये एक फोन को वहीं फेंक दिये। घटना में प्रयुक्त असलहा वकील संजय बाजपेयी ने अपने भांजे नमन मिश्रा को दिया था और एक असलहा सरवन लेकर आया था। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया। वहीं पुलिस आयुक्त ने टीम के मनोबल को ऊंचा करने के लिए बीस हजार रुपये का नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाने की घोषणा किया है और उनके उत्साह वर्धन के लिए पुलिस महानिदेशक कार्यालय को यथोचित पुरस्कार के लिए टीम में शामिल सदस्यों के नामों की सूची भेजे जोन की भी घोषणा किये हैं।

lucknow

Oct 13 2023, 09:56

*17 दिन तक फ्रीजर में शव रखकर भूले, डिप्टी सीएम ने मांगा स्पष्टीकरण,नोएडा के गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस का मामला*

लखनऊ। नोएडा में गवर्नमेन्ट इन्स्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में 17 दिन तक शव फीजर में रखकर भूलने का गंभीर मामला सामने आया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस अतिसंवेदनशील घटना का संज्ञान लिया है। मामले की जांच के आदेश दिए हैं। निदेशक से स्पष्टीकारण तलब करने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश भी दिए हैं।इन्स्टीटयूट कर्मचारी लापरवाही से फीजर में 17 दिन तक शव रखकर भूल गए थे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच कराकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को इंस्टीट्यूट के निदेशक से स्पष्टीकरण भी लेने के निर्देश दिए हैं।

पोस्टमार्टम हाउस में वसूली के आरोप की जांच

कौशाम्बी के पोस्टमार्टम हाउस में कर्मचारी की धन वसूली का वीडियो वायरल हुआ है। डिप्टी सीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को दोषियों के खिलाफ जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ डॉ. एचपी मणि से जांच करायी जा रही है। जांच के बाद दोषी पाये जाने पर संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध बर्खास्तगी की कार्यवाही की जाएगी। उधर, कानपुर के उर्सला अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर में रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल हुआ है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि निदेशक, उर्सला ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आनंद मोहन वर्मा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी है। इसमें डॉ. चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र तिवारी व वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. धीर सिंह को सदस्य बनाया गया है। जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध समयबद्ध रूप से कार्यवाही की जाएग। जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में पूरी करनी है।

डिप्टी सीएम ने बदायूं में अवैध वसूली की घटना को बताया शर्मनाक

बदायूं के जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन एवं एक्सरे जांच के लिए अवैध वसूली का वीडियो वॉयरल का संज्ञान लेते हुए उन्होंने अवैध वसूली की घटना को शर्मनाक बताया। इस संबंध में बरेली की निदेशक डॉ. पुष्पा पन्त को मौके पर जाकर जाँच करने व दो सप्ताह में आख्या उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। इस घटना में संलिप्त स्वास्थ्यकर्मियों एवं दलालों के विरूद्ध कठोर एवं विधिक कार्यवाही की जाएगी।

lucknow

Oct 13 2023, 09:56

*खाता धारक को पता नहीं और उसके नाम से दस लाख का हो गया लोन, जानिये पूरा मामला*

लखनऊ । राजधानी में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया। थाना गुडम्बा क्षेत्र के निवासी के नाम पर एक अज्ञात व्यक्ति ने दस लाख का लोन ले लिया। खाता धारक को इसकी जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए और थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वादी अनुज कुमार पुत्र विश्वनाथ शर्मा निवासी-5/590 मोहम्मदपुर खत्री कल्याणपुर थाना गुडम्बा लखनऊ ने थाना गुडम्बा पर सूचना दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के दस्तावेजों को वादी की जानकारी के बगैर गलत तरीके से उपयोक करके एक्सिस बैंक से 10 लाख रुपए का पर्सनल लोन फरवरी माह में लिया गया है। जिसकी तीन किस्तें भी उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा जमा की गयी है। जब कि वादी के पास एक्सिस बैंक का किसी भी प्रकार का कोई भी खाता नहीं है। वादी सिर्फ एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड (फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक) का धारक है, जिसका लेन देन वादी ने हमेशा समय से किया है।

वादी द्वारा उक्त क्रेडिट कार्ड लोन होने की तिथि के बाद अप्रैल माह में किया बनवाया गया है। वादी को उक्त पूरे घटनाक्रम की जानकारी वादी की सिविल स्कोर पूरी तरह से खराब होने के बाद सिविल रिपोर्ट के माध्यम से जुलाई माह में हुयी है। एक्सिस बैंक के शहीद पथ के पास स्थित लोन सेंटर से जानकारी करने पर पता चला कि उक्त लोन की रकम यूनियन बैंक की किसी खाता में ट्रांसफर किया गया है। इस सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

lucknow

Oct 13 2023, 09:55

*ऑनलाइन हाइट बढ़ाने की औषधि मंगाने के चक्कर में खाली हो गया बैंक अकाउंट, सोच समझकर करें खरीदारी*

लखनऊ । साइबर क्राइम सेल द्वारा आवेदक ने सोशल मीडिया पर हाइट बढ़ाने की औषधि का विज्ञापन देखकर यूपीआई के माध्यम से आॅनलाइन ठगी की रकम कराई गई वापस। साथ ही साइबर क्राइम सेल द्वारा अपील कि गई कि किसी भी व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी जैसे कार्ड नंबर, सीवीवी, खाता नंबर ओटीपी आदि शेयर न करे तथा कोई भी ऐप किसी अंजान व्यक्ति के कहे अनुसार डाउनलोड न करे। यूपीआई/ अन्य बैंकिग के माध्यम से स्वयं के खाते में पैसा प्राप्त करने के लिए किसी भी पिन भरने की जरुरत नहीं होती है।

पुलिस आयुक्त द्वारा साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राईम सेल के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता से साइबर अपराधियों के द्वारा ठगे गए 35,900 रुपये को शिकायतकर्ता के खाते में पुन: वापस कराया गया है। शिकायतकर्ता आयुष शर्मा द्वारा 9 सितंबर को एक प्रार्थना पत्र साइबर क्राइम सेल में दिया गया था जिसमें आवेदक ने सोशल मीडिया पर हाइट बढ़ाने की औषधि का विज्ञापन देखकर यूपीआई के माध्यम से औषधि लेने के लिए पैसे उपलब्ध कराये गये खाते में 35,900 रुपए भेज दिया था।

शिकायतकर्ता द्वारा साइबर सेल में दिये गये प्रार्थनापत्र को पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक सतीश चन्द्र साहू के निर्देश पर प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित फ्राइस्टर के बैंक खातों में रुपये होल्ड व फ्रीज कराया गया। प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही करते हुये साइबर ठग द्वारा ली गयी धनराशि 35,900 रुपए को शिकायतकर्ता के खाते में पुन: वापस कराया गया है। साइबर क्राईम सेल द्वारा की गई कार्यवाही के फल स्वरुप आवेदक अपनी धनराशि पाकर अत्यंत प्रसन्न है तथा पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद प्रकट किया गया है।

lucknow

Oct 12 2023, 21:00

चुनाव आयोग ने 27 अक्टूबर से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के लिए दिये निर्देश

लखनऊ।आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के पुनरीक्षण संबंधी कार्यों की समीक्षा की जा रही है। इस क्रम में गुरूवार को जनपद मेरठ के ऊर्जा भवन सभागार में 15 जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ 5वीं समीक्षा बैठक की गयी।

भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त नितेश व्यास की अध्यक्षता में जनपद मेरठ में 15 जनपदों यथा मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, अमरोहा, बुलन्दशहर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, पीलीभीत तथा बदायूं के जिलाधिकारियों/जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में मतदाता सूची की तैयारियों के संबंध में चर्चा की।बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त नितेश व्यास के साथ निदेशक दीपाली मासिरकर, सचिव पवन दीवान, अवर सचिव प्रफुल्ल अवस्थी तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा के साथ अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह के अतिरिक्त सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनीता सिंह भी उपस्थित रहीं।

बैठक में मतदाता सूची को शुद्ध बनाने हेतु अर्ह मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने, मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने, ई0पी0 एवं जेण्डर रेशियो सुधारने के संबंध में निर्देश दिये गये। जिलाधिकारियों/जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह निर्देश दिये गये कि यह प्रयास किया जाए कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से वंचित न रह जाए।

बैठक में 18-19 वर्ग के युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु विश्वविद्यालयों, तकनीकी एवं मेडिकल कालेजों, आई0टी0आई0, पालीटेक्निक आदि शैक्षणिक संस्थाओं में विशेष कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारियों/जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह निर्देश दिये गये कि विगत लोकसभा/विधानसभा सामान्य निर्वाचन में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों को चिन्हित कर वहां मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराये जायें।

बैठक में जिलाधिकारियों/जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि राजनैतिक दलों के साथ निरन्तर बैठकें आयोजित कर मतदाता सूची को शुद्ध बनाने में उनके भी सुझाव ले लिये जाएं तथा उनके सुझावों का गुण-दोष के आधार पर परीक्षण कर कार्यान्वित करने के संबंध में भी कदम उठाये जाएं। आगामी दिनांक 27 अक्टूबर, 2023 से प्रारंभ होे रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के लिए कार्ययोजना बनाते हुए मतदाता फोटो पहचान पत्रों की समय से छपाई एवं वितरण कराये जाने के निर्देश दिये गये। प्राप्त सभी शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत सुनिश्चित कराये जाने के लिए निर्देश दिये गये।

lucknow

Oct 12 2023, 20:58

पेट्रोलियम पदार्थों में रसायनिक पाउडर मिलाकर सप्लाई करने वाले गोदाम का भण्डाफोड़

लखनऊ । यूपी एसटीएफ को जनपद आगरा के थाना जगदीशपुरा व शाहगंज क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थों का अवैध भण्डारण करने व पेट्रोलियम पदार्थों में अपमिश्रण कर विकय करने वाले गैंग के द्वारा संचालित गोदामों से अवैध भण्डारित 7600 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ बरामद करने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम योगेश कुमार सिंघल पुत्र स्व. रामप्रकाश निवासी जगदीशपुरा जनपद आगरा,रामवीर पुत्र मेवाराम निवासी सराय सहारा जनपद आगरा, संजय कुमार पुत्र विपति निवासी राहुल नगर बोदला थाना जगदीशपुरा आगरा है।

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में पेट्रोलियम पदार्थों का अवैध भण्डारण करने व पेट्रोलियम पदार्थों में अपमिश्रण कर विक्रय करने वाले गैंग के बारे में सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में राकेश, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, आगरा के पर्यवेक्षण व उदय प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एसटीएफ फील्ड इकाई आगरा द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि जनपद आगरा में पेट्रोलियम पदार्थों का अवैध भण्डारण करने व पेट्रोलियम पदार्थों में अपमिश्रण कर विक्रय करने वाले गैंग सक्रिय है उक्त सूचना पर सात अक्टूबर को निरीक्षक हुकुम सिंह निवासी यतीन्द्र शर्मा मय एसटीएफ टीम के उक्त सूचना को थाना स्थानीय जगदीशपुरा आगरा व आपूर्ति विभाग के क्षेत्रिय खाद्य अधिकारी विमल सिकरवार, रानू रस्तोगी विजेन्द्र त्रिपाठी व पूर्ति निरीक्षक अजय कुमार सिंह को अवगत कराते हुए उनको साथ लेकर मैसर्स विजय आॅयल ऐजेंसी आगरा पहुंचकर चेकिंग की गयी तो अपमिश्रण पेट्रोलियम पदार्थ व मोबिल आॅयल पाया गया। जिस पर उपरोक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया एवं अपमिश्रण पेट्रोलियम पदार्थ व मोबिल आॅयल को आपूर्ति विभाग द्वारा सीज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि उनके द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों में रसायनिक पाउडर का मिश्रण कर पेट्रोलियम पदार्थ बनाया जाता है जिसे बाजार में सप्लाई करने पर अच्छी कमाई हो जाती है।उपरोक्त सम्बन्ध में थाना जगदीशपुरा आगरा में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।