*निकायों में पसरा कचरा, मच्छरों की भरमार*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। बुखार, डेंगू और मलेरिया मरीजों से अस्पताल पटे है। इसके बाद भी निकायों में नियमित फाॅगिंग ही नहीं कराई जा रही है और पांच नगर निकायों में न तो सफाई की व्यवस्था दुरुस्त है और न ही फाॅगिंग कराई जाती है। जिले में भदोही व गोपीगंज नगर पालिका के अलावा ज्ञानपुर, सुरियावां, घोसिया, खमरिया नई बाजार नगर पंचायत है। जिले में इन दिनों डेंगू मलेरिया के अलावा संक्रामक बीमारियों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ है। आलम यह है कि हर दिन डेंगू केस मिल रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई है।
ग्रामीण इलाकों में तो जगह - जगह गंदगी देखने को मिल ही रही है। नगरीय इलाके भी इससे अछूते नहीं हैं। खास बात है कि नगर क्षेत्रों में स्वच्छता के नाम पर हर महीनों लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके बाद भी कहानी ढाक के तीन पात वाली है। मच्छरदानी बीमारियों के बढ़ते असर के बीच शहरीय इलाकों में नियमित फाॅगिंग नहीं कराया जा रहा है। चिंता की बात है कि नगरों में जगह-जगह ऐसे कूड़े के पहाड़ बन गए है, जो आसपास मुसीबत से कम नहीं है। निकायों में इन दिनों दस से 15 दिन में सिर्फ एक बार चिह्नित स्थानों पर फाॅगिंग कराकर कोरमपूर्ति किया जा रहा है। कहीं पर डीजल की कमी तो कहीं पर जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते फाॅगिंग मशीन शो पीस बनी है। ज्ञानपुर नगर के पुरानी सीजेएम कोर्ट गली के पास, पुरानी बाजार,जिला पंचायत भवन के पीछे गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है।
Oct 13 2023, 13:02