Bhadohi

Oct 13 2023, 13:02

*निकायों में पसरा कचरा, मच्छरों की भरमार*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। बुखार, डेंगू और मलेरिया मरीजों से अस्पताल पटे है। इसके बाद भी निकायों में नियमित फाॅगिंग ही नहीं कराई जा रही है और पांच नगर निकायों में न तो सफाई की व्यवस्था दुरुस्त है और न ही फाॅगिंग कराई जाती है। जिले में भदोही व गोपीगंज नगर पालिका के अलावा ज्ञानपुर, सुरियावां, घोसिया, खमरिया न‌ई बाजार नगर पंचायत है। जिले में इन दिनों डेंगू मलेरिया के अलावा संक्रामक बीमारियों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ है‌। आलम यह है कि हर दिन डेंगू केस मिल रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई है।

ग्रामीण इलाकों में तो जगह - जगह गंदगी देखने को मिल ही रही है। नगरीय इलाके भी इससे अछूते नहीं हैं। खास बात है कि नगर क्षेत्रों में स्वच्छता के नाम पर हर महीनों लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके बाद भी कहानी ढाक के तीन पात वाली है। मच्छरदानी बीमारियों के बढ़ते असर के बीच शहरीय इलाकों में नियमित फाॅगिंग नहीं कराया जा रहा है। चिंता की बात है कि नगरों में जगह-जगह ऐसे कूड़े के पहाड़ बन ग‌ए है, जो आसपास मुसीबत से कम नहीं है। निकायों में इन दिनों दस से 15 दिन में सिर्फ एक बार चिह्नित स्थानों पर फाॅगिंग कराकर कोरमपूर्ति किया जा रहा है। कहीं पर डीजल की कमी तो कहीं पर जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते फाॅगिंग मशीन शो पीस बनी है। ज्ञानपुर नगर के पुरानी सीजेएम कोर्ट गली के पास, पुरानी बाजार,जिला पंचायत भवन के पीछे गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है।

Bhadohi

Oct 13 2023, 13:01

*जिला अस्पताल में बढ़े 40 प्रतिशत मरीज, सितंबर में 268000 मरीज पहुंचे ओपीडी व इमरजेंसी में*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में मौसम की मार के चलते महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिला चिकित्सालय में अगस्त की अपेक्षा सितंबर माह में 40 फीसदी अधिक मरीज पहुंचे। ओपीडी में लगातार बढ़ रहे मरीजों के दबाव के बीच संसाधनों को सुधारने आवश्यकता है। जिला चिकित्सालय दो से ढाई लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराती है। दिन ब दिन यहां मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। गौर करने की बात है कि यहां शुरू से ही चिकित्सकों की कमी भी बनी हुई है। यहां शुरू से चिकित्सकों को कमी भी बनी हुई है।

यहां 32 के सापेक्ष 18 चिकित्सकों को ही तैनाती है। जिसमें कार्डियोलॉजिस्ट के अलावा स्कीन व बच्चों चिकित्सक नहीं है। इसके अलावा समय - समय पर संसाधनों की अनुपलब्धता भी बड़ी समस्या खड़ी कर देती है। हालांकि इसके बाद भी हर एक हजार से 1100 मरीजों की ओपीडी होती है। इन दिनों मौसमी बीमारियों के बढ़ते असर के बीच मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। अगस्त में तकरीबन 18 हजार मरीज ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे। वहीं सितंबर में 26800 मरीजों की ओपीडी रही, जो रिकार्ड है।

बीते पांच महीने के आंकड़ों पर गौर करेंगे तो यहां निरंतर मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिससे संसाधनों के बढ़ाए जाने की जरूरत महसूस की जा रही है। अप्रैल,म‌ई व जून में बुखार व डायरिया के मरीजों को भरमार रही। जिला चिकित्सालय आने वाले अधिकांश मरीज इसके जद में ये बारिश का मौसम आने से संक्रमित जनित बीमारी के मरीजों को संख्या तेजी से बड़ी है। बारिश की वजह से जुलाई, अगस्त व सितंबर में सर्दी, खांसी, बुखार सहित मच्छरजनित बीमारी में वृद्धि हुई है।

Bhadohi

Oct 13 2023, 13:00

*3.65 किलो अफीम संग तस्कर गिरफ्तार*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। थाने की पुलिस को सफलता हाथ लगी। 3.65 किलो अफीम संग तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि वह उड़ीसा से अफीम खरीदकर फरीदाबाद बिक्री करने के लिए जा रहा था।पुलिस उसके आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच कर रही है।

कुसौली बाजार में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तस्कर संजय दास निवासी रक्सी पोस्ट तिलैया थाना बांके बाजार रोशनगंज जनपद गया बिहार को गिरफ्तार किया। उसके पास से तीन किलो 650 ग्राम अफीम बरामद किया। जिसकी कीमत 35 लाख बताई गई। गिरफ्तारी टीम में श्यामजीत यादव, महेंद्र कुमार, संजय कुमार, पवन कुमार आदि रहे।

Bhadohi

Oct 13 2023, 13:00

*अपराधियों पर शिकंजा, नौ माह में 168 पर गैंगस्टर*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पुलिस ने पिछले नौ महीने में 168 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आपराधिक गतिविधियों से अर्जित 17 करोड़ 46 लाख की संपत्ति को जब्त की गई है। इसमें से 155 अपराधियों को जेल भेजा गया है।अपराधियों के खिलाफ भदोही पुलिस सख्त है। पूर्व पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने शुरुआती छह महीने में 130 से अधिक अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की। एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने भी सिलसिले को जारी रखा है।

मादक पदार्थों की तस्करी, गो तस्करी, लूट, हत्या, जालसाजी आदि मुकदमों में वांछित अपराधियों पर गैगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती रही। पुलिस विभाग आंकड़ों पर गौर करें तो एक जनवरी 2023 से सितंबर तक 168 अपराधियों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया। गैंगस्टर एक्ट के 18 प्रकरणों से संबंधित अभियुक्तों की अपराध से अर्जित 17 करोड़ 46 लाख 95 हजार 100 रुपये की चल व अचल सम्पत्ति को जब्त किया गया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उनके खिलाफ किसी किस्म की रियायत नहीं बरती जाएगी।

Bhadohi

Oct 12 2023, 15:44

*हाथी पर आएगी मां,भैस पर जाएंगी मां,बाजार भी हुए गुलजार, पूजन सामग्री की दुकानें सज गई*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। दुर्गम नामक असुर का वध करने के बाद मां भगवती दुर्गा नाम से विख्यात हुई। देवी भागवत के अनुसार मां दुर्गा का वाहन शेर है‌। लेकिन हर वर्ष नवरात्र में देवी अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर पृथ्वी पर आती है। नवरात्र में देवी किस वाहन पर सवार होकर आ रही है। उसके ही शुभ - अशुभ फल तय होते हैं। नवरात्र में देवी किस वाहन पर सवार होकर आएंगी इसके दिन तय है। इस बार 15 अक्टूबर, रविवार से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रहा है। इस नवरात्र पर देवी दुर्गा का आगमन हाथी पर हो रहा है। मां का हाथी पर आगमन शुभ फलदायी होता है।

इस बार नवरात्र पूरे नौ दिन के है यानी कोई तिथि घट या बढ़ रही नहीं है। रविवार या सोमवार के दिन कलश स्थापना होने पर देवी हाथी पर सवार होकर आती है। देवी का हाथी पर सवार होकर आना अति शुभ होता है। यह अच्छी बारिश का प्रतीक है। मेहनत करने वालों को मेहनत का फल और मां की कृपा प्राप्त होती है।शारदीय नवरात्र 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। मंदिरों में साफ सफाई, सजावट का कार्य शुरू कर दिया गया है। बाजार भी गुलजार हो चुके हैं। पूजन - सामग्री की दुकानें सज गई हैं। चुनरी और मां श्रृंगार के सामान व आभूषण की ब्रिकी होने होने लगी है। जिले में ज्ञानपुर,भदोही, सुरियावां, मोढ़, दुर्गागंज, सीतामढ़ी, औराई, गोपीगंज,चौरी ऊंज आदि नवरात्र सामग्री से गुलजार हो चुके हैं।

शाम को खरीददारी के लिए दुकानों पर महिलाओं की भीड़ लग रही है। नौ दिन तक मां की पूजा अर्चन की सामग्री के लिए किराना स्टोर पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। नवरात्र 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जो विजयादशमी पर समाप्त होगा। इस दौरान नौ दिनों तक मंदिर गुलजार तो रहेंगे ही इसके बाद ही घरों में कलश स्थापना कर मां की पूजा अर्चना की जाएगी। नवरात्र में ज्ञानपुर की द्दोप‌ईला माता मंदिर, दुर्गा माता मंदिर गोपीगंज,काली देवी मंदिर, शीतला माता औराई, भवानीपुर डेरवां शीलता माता मंदिर,सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी। ऐसे में मंदिरों की साफ सफाई पर कार्य तेजी से चल रहा है।

Bhadohi

Oct 12 2023, 15:43

*अब जिले में ही मिलेगा प्लेटलेट्स,जिला अस्पताल में शासन से भेजी गई आधुनिक मशीन, जल्द होगा शुभारंभ*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जनपद के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब सफेद रक्त ( प्लेटलेट्स) के लिए गैर जिलों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। जल्द ही जिला अस्पताल ज्ञानपुर में यह सुविधा मिलेगी। शासन की ओर से मशीन खरीद कर जिला अस्पताल में भेज दी गई है। जल्द ही इसे स्थापित कर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। सरकार का यह प्रयास लोगों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। इन दिनों जनपद में डेंगू के साथ ही मौसमी बीमारियों का कहर जारी है। दो से तीन दिनों तक बुखार होने पर मरीज का प्लेटलेट्स काफी कम हो जाता है।

निजी अस्पतालों में सफेद खून चढ़ाने के नाम लूट मची है। आठ से 10 हजार रुपए तक एक पैकेट का ले लिया जा रहा है। जनपद में सुविधा न होने के कारण मरीजों व तीमारदारों को उसे लाने के लिए मिर्जापुर, प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी आदि जनपदों में जाना पड़ता है। समय की बर्बादी के साथ ही अधिक धन भी खर्च करना पड़ता है। साथ ही खून चढ़ाने में विलंब होने पर मरीज की जान जाने का खतरा अलग से जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर के सीएम‌एस डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि शासन की ओर से टेंडर करने के बाद मशीन को गत दिनों में खरीदा गया था। आधुनिक मशीन जिला अस्पताल में आ चुकी है। उसके बाद लखनऊ शासन को पत्र भेजकर वहां से एक्सपर्ट को बुलाया जाएगा। आगामी दिनों में सफेद खून के लोगों को को अस्पताल के अंदर ही मिल सकेगा।

Bhadohi

Oct 11 2023, 17:00

*जिले में डेंगू के बाद चिकनगुनिया की आहट, 10 संदिग्ध मरीज मिले*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में डेंगू के साथ ही चिकनगुनिया भी पांव पसारने की आहट दे रहा है। जिले रोजाना आठ से 10 संदिग्ध मरीजों की पहचान की जा रही है। जोड़ों में दर्द की शिकायत लेकर सैकड़ों पीड़ित अस्पताल पहुंच रहे हैं।जिले में डेंगू का असर पहले से ही बढ़ा हुआ है।

मौसम में बदलाव के कारण कई लोग संक्रामक बीमारियों की चपेट में हैं। चिकित्सालयों की ओपीडी में पीड़ितों की संख्या बढ़ गई है। जिला चिकित्सालय की ओपीडी रोजाना 1100 लोग पहुंच रहे हैं।

ज्यादातर लोग चिकनगुनिया के लक्षण से ग्रसित पाए जा रहे हैं। इससे जिले में चिकनगुनिया के बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। जिला मलेरिया अधिकारी राम आसरे पाल ने बताया कि संदिग्ध लोगों की जांच कराई जा रही है। बताया कि चिकनगुनिया का शुरुआती और प्रमुख लक्षण अंगुली के जोड़ों में दर्द है।

हालांकि चिकनगुनिया जैसी बीमारी में कोई बड़ी घटना होने की आशंका नहीं रहती। बताया कि इन दिनों हर दिन आठ से दस चिकनगुनिया के संदिग्ध मरीज चिकित्सालय में पहुंच रहे हैं। कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया दोनों बीमारियों में बुखार की शिकायत होती है।

जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. आशुतोष सिंह ने बताया कि बुखार के कारण जोड़ों में दर्द होता है, यह आम बात है। इससे किसी को घबराने की जरुरत नहीं है। चिकित्सक के परामर्श पर दवा का सेवन करना चाहिए।

Bhadohi

Oct 11 2023, 16:58

*दीपावली से पहले जिले के 892 परिषदीय विद्यालयों में पहुंच जाएगा टैबलेट*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। दीपावली से पहले जिले के 892 परिषदीय विद्यालयों में टैबलेट पहुंच जाएगा। इनमें नगर के 742 स्कूल शामिल है। इसके लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है। टैबलेट पाने वाले विद्यालय के हेडमास्टर को डीबीटी, एमडीएम के साथ अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत रिपोर्ट ऑनलाइन भेजना होगा।

उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज करानी होगी। दूसरे चरण में 250 अन्य स्कूलों के शिक्षकों को टैबलेट दिया जाएगा। विद्यालयों में हेडमास्टर संग एक अन्य शिक्षक को टैबलेट मुहैया कराया जाएगा।परिषदीय विद्यालयों में योजनाओं का बेहतर ढंग से संचालन करने के लिए योजानाओं से संबंधित जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध के निर्देश दिए गए हैं।

टैबलेट मिलने के बाद हेडमास्टरों को मोबाइल में अलग-अलग एप अपलोड करने से छु़टकारा मिल जाएगा। कई बार मोबाइल फोन संबंधी दिक्कतों के चलते ऑनलाइन जानकारियां देने में शिक्षक आनाकानी करते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए शासन ने सभी प्रधानाध्यापकों और विद्यालय के एक शिक्षक को टैबलेट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

मंगलवार को निदेशालय की तरफ से जारी पत्र बेसिक शिक्षा कार्यालय को मिल गया। जिसमें भदोही के छह ब्लॉक और नगर के 742 स्कूल के शिक्षकों को टैलबेट देने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि दीपावली से पहले चयनित विद्यालय के प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक को टैबलेट मुहैया करा दिया जाएगा। पहले चरण में 742 विद्यालयों को टैबलेट दिया जाएगा।

Bhadohi

Oct 11 2023, 13:59

*अफसरों ने बनाए नियमों के जंजाल ,अधर में फंसे पंडाल,शारदीय नवरात्र चार दिन दूर, अनुमति नहीं मिलने से आयोजकों की चिंता बढ़ी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। दुर्गोत्सव और रामलीला के आयोजक अफसरों की लेटलतीफी से परेशान है। दो सप्ताह से अनुमति के लिए तहसील से लेकर थानों तक चक्कर लगा रहे हैं। औराई तहसील के एक भी आयोजक को स्वीकृति नहीं मिली है।

शारदीय नवरात्र शुरू होने में महज चार दिन बचे है। आयोजक पंडाल निर्माण को लेकर संशय में है। उनकी चिंता बढ़ गई।

जिले की तीनों तहसीलों में कुल 662 दुर्गा पूजा पंडाल की स्थापना होती है। औराई अग्निकांड के बाद प्रशासन ने नियम में सख्ती की गई है। वहीं, कुछ थानों और तहसीलों में कर्मियों के मकड़जाल के कारण आयोजकों की दिक्कत बढ़ गई है। ज्ञानपुर तहसील में कोइरौना थानाक्षेत्र से आए एक आयोजक ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व पंडाल की अनुमति के लिए आवेदन किया।

अब तक स्वीकृति नहीं मिल पाई है। सुजातपुर और धनापुर से आए आयोजक भी काफी चिंतित दिखे। औराई क्षेत्र में पांच दर्जन से अधिक बड़े और छोटे दुर्गा पंडाल बनाए जाते हैं, जबकि एक दर्जन से अधिक रामलीलाओं का आयोजन होता है। हर बार आयोजन समिति को नवरात्र शुरू होने से दो-तीन दिन पहले ही परमिशन मिल जाता था। इस बार तहसील में 20 दुर्गा पूजा पंडाल और दो रामलीला के आयोजन के लिए आवेदन लटके हैं। विद्युत विभाग, अग्निशमन केंद्र, थाना और पुलिस क्षेत्राधिकार कार्यालय से एनओसी नहीं मिल पाई है।

इस संबंध में एडीएम कुंवर वीरेंद्र आर्य का कहना है कि औराई अग्निकांड के बाद सतर्कता बरती जा रही है। संबंधित विभागों से रिपोर्ट आने पर ही आयोजकों को अनुमति दी जाएगी।

Bhadohi

Oct 11 2023, 13:58

*भदोही में एनआईए की छापेमारी संदिग्ध से की गई पूछताछ*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर के मामदेवपुर में बुधवार को एनआईए की टीम ने छापेमारी की और संदिग्ध से पूछताछ किया इस दौरान एनआईए की टीम ने छापेमारी में मिले सिम व दो मैगजीन और मोबाइल फोन ले गए हैं छापेमारी की खबर से भदोही नगर में हड़कंप की स्थिति मची रही।

बता दे की एनआईए की टीम ने भदोही के मामदेवपुर स्थिति मौलाना शोयब के यहां सुबह-सुबह छापेमारी की छापेमारी के दौरान टीम ने संदिग्ध मौलाना से पूछताछ किया और पूछताछ के दौरान पूछा कि गाइडेंस पब्लिकेशन संस्था से जुड़े हैं तो मौलाना ने कहा कि किसी गाइडेंस संस्था से नहीं जुड़ा हूं और ना तो मैं उसे जानता हूं, मौलाना ने बताया कि टीम द्वारा मेरे घर के प्रत्येक कमरे को सघन चेकिंग किया गया ।

जहां से कुछ आपत्तिजनक चीज नहीं मिली हमारे घर से सिर्फ एक मोबाइल सिम कार्ड दो मैगजीन पत्रिका व एक ट्रस्ट का रसीद ले गए हैं मौलाना ने बताया कि मेरे घर वह मेरे ट्रैवल एजेंसी अजमुल्ला चौराहे पर छापेमारी की गई किंतु कुछ संदिग्ध वस्तु नहीं मिला है । एनआईए की टीम छापेमारी कर जब बाहर निकली तो मामले की जानकारी लेने का प्रयास किया गया किंतु कुछ न बताकर वहां से चली गई।

भदोही नगर में एनआईए की टीम स्थानी पुलिस को लेकर सुबह करीब 5:00 बजे संदिग्ध के घर पहुंच गई और संदिग्ध के घर की विधिवत तलाशी करने के बाद संदिग्ध मौलाना के ट्रैवल एजेंसी पर भी छापेमारी की गई जहां पर टीम को कुछ संदिग्ध वस्तु नहीं मिला टीम की छापेमारी से भदोही नगर में हड़कंप की स्थिति बनी रही और लोग तेजी के साथ की की छापेमारी की चर्चा करते रहे। छापेमारी में भले कुछ संदिग्ध वस्तु नहीं मिला किंतु एनआईए की छापेमारी लोगों के गले के नीचे नहीं उतर पा रही है l