*जिला अस्पताल में बढ़े 40 प्रतिशत मरीज, सितंबर में 268000 मरीज पहुंचे ओपीडी व इमरजेंसी में*
भदोही। जिले में मौसम की मार के चलते महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिला चिकित्सालय में अगस्त की अपेक्षा सितंबर माह में 40 फीसदी अधिक मरीज पहुंचे। ओपीडी में लगातार बढ़ रहे मरीजों के दबाव के बीच संसाधनों को सुधारने आवश्यकता है। जिला चिकित्सालय दो से ढाई लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराती है। दिन ब दिन यहां मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। गौर करने की बात है कि यहां शुरू से ही चिकित्सकों की कमी भी बनी हुई है। यहां शुरू से चिकित्सकों को कमी भी बनी हुई है।
यहां 32 के सापेक्ष 18 चिकित्सकों को ही तैनाती है। जिसमें कार्डियोलॉजिस्ट के अलावा स्कीन व बच्चों चिकित्सक नहीं है। इसके अलावा समय - समय पर संसाधनों की अनुपलब्धता भी बड़ी समस्या खड़ी कर देती है। हालांकि इसके बाद भी हर एक हजार से 1100 मरीजों की ओपीडी होती है। इन दिनों मौसमी बीमारियों के बढ़ते असर के बीच मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। अगस्त में तकरीबन 18 हजार मरीज ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे। वहीं सितंबर में 26800 मरीजों की ओपीडी रही, जो रिकार्ड है।
बीते पांच महीने के आंकड़ों पर गौर करेंगे तो यहां निरंतर मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिससे संसाधनों के बढ़ाए जाने की जरूरत महसूस की जा रही है। अप्रैल,मई व जून में बुखार व डायरिया के मरीजों को भरमार रही। जिला चिकित्सालय आने वाले अधिकांश मरीज इसके जद में ये बारिश का मौसम आने से संक्रमित जनित बीमारी के मरीजों को संख्या तेजी से बड़ी है। बारिश की वजह से जुलाई, अगस्त व सितंबर में सर्दी, खांसी, बुखार सहित मच्छरजनित बीमारी में वृद्धि हुई है।
Oct 13 2023, 13:02