lucknow

Oct 11 2023, 19:47

ऊर्जा मंत्री ने विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा में अधिकारियों को लगाई फटकार

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 23 से 25 हजार करोड़ रुपए की लागत के कार्य कराये जा रहे हैं। जिससे कि विद्युत की निर्वाध आपूर्ति सुलभ की जा सके और हमारा प्रदेश बिजली की समस्या से ग्रस्त राज्यों की श्रेणी से बाहर निकल पाए। उन्होंने कहा कि बिजली जीवन की मूलभूत आवश्यकता बन गई है। उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति का सुखद अनुभव कराने के लिए वर्तमान में चल रहे कार्यों में गति लाई जाए।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने आज नगरीय निकाय निदेशालय में ऊर्जा विभाग के प्रगति कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने योजनाओं व कार्यक्रमों में अपेक्षित प्रगति न होने पर नाराजगी जताई और विद्युत व्यवस्था के सुधार कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली कार्यों पर पूर्ण ध्यान दें। जितनी बिजली दी जाती है उतना राजस्व भी प्राप्त करें। प्रदेश में 24 घंटे बिजली देने के लिए फीडर अलगाव के कार्यों को लक्ष्य बनाकर पूरा करायें। उन्होंने कहा कि अधिकतम लाइनलास वाले फीडर से संबंधित क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाये जाए और विद्युत चोरी पर पूर्ण अंकुश लगाया जाए।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने में परेशानी न हो।

इस व्यवस्था को और सरल व सुलभ बनाये। साथ ही सही बिलिंग के साथ शत-प्रतिशत बिलिंग कराई जाए। टेबल बिलिंग की शिकायतें आ रही है जिसे पूर्णत: बंद कराया जाए। बिलिंग कम्पनियों के कार्यों पर भी ध्यान दे। उपभोक्ताओं को सहूलियत देने के लिए ट्रस्ट बिलिंग को बढ़ावा दें और उपभोक्ता द्वारा मीटर की फोटो भेजने पर उसका बिल जनरेट करायें और 02 से 03 महीने में फिजिकल रीडर भी करायें। उन्होंने कहा कि अपने कारनामों से उपभोक्ताओं को सदमे में न पहुंचायें। गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। किसी भी कार्मिक के आचरण, कार्यों एवं निष्ठा में कहीं पर भी कोई कमी पाई जायेगी तो बक्शा नहीं जायेगा।

एके शर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं को निर्वाध आपूर्ति देने के लिए अनुरक्षण कार्यों पर जोर दिया जा रहा है। इस दौरान लटकते, ढ़ीले व जर्जर तारों एवं पोल को बदलने, ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करने, ट्रिपिंग की समस्या के समाधान के लिए जम्फर बदलने, फ्यूज वायर बदलने का कार्य किया जा रहा है। विद्युत लाइन को छूती शाखाओं की छंटनी कराई जा रही है। नंगी तारों को एबीसी केबल में भी बदलने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने इन सभी कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने को कहा। जिससे कि आने वाले समय में बिजली का संकट लोगों को न हो।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्युत के बढ़े हुए लोड के मुताबिक इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने का प्रयास कर रही है। क्योंकि पुराने विद्युत ढ़ॉचे से भी वर्तमान लोड को संचालित करने में दिक्कते आ रही हैं।समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा महेश कुमार गुप्ता, चेयरमैन आशीष कुमार गोयल, प्रबंध निदेशक यूपीपीसीएल पंकज कुमार के साथ सभी डिस्कॉम के एमडी, निदेशक, मुख्य अभियन्ता, अधिक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंताओं ने प्रतिभाग किया।

lucknow

Oct 11 2023, 19:43

लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान पर आंच नहीं आने दी जाएगी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारत के रोम रोम में लोकतंत्र रचा,बसा है।लोकतंत्र सेनानियों से विसंगतियों के विरुद्ध संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है।लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान पर आंच नहीं आने दी जाएगी।

केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को लोकतंत्र सेनानी संघ के तत्वावधान में विशेश्वरैया सभागार में लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आयोजित 'भारतीय लोकतंत्र का आपातकाल' विषयक गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।उप मुख्यमंत्री ने लोक नायक जयप्रकाश नारायण व नाना जी देशमुख की जयंती पर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि आपातकाल में लोकतंत्र सेनानियों ने जो संघर्ष किया, उससे वर्तमान पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। कहा कि लोकतंत्र की रक्षा की लोकतंत्र सेनानियों ने जो अलख जगाई, उसे कभी बुझने नहीं दिया जायेगा।

कहा कि लोकतंत्र सेनानी, लोकतंत्र के सजग पहरेदार हैं।कहा कि लोकतंत्र सेनानी संघ द्वारा जो मांग पत्र दिया गया है, उसके एक -एक विन्दु पर गहनता से विचार किया जायेगा। मानदेय बढ़ाने की जो मांग की गयी है, उसे उचित प्लेटफार्म पर रखते हुए बढ़वाये जाने का पूरा प्रयास किया जायेगा। कहा कि सरकार देश के उन महानायकों के सपनों को साकार करने के लिए उसी परम्परा का निर्वाह कर रही है, जिसके बल पर उन्होंने देश की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त किया था।केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उन्होंने

विस्तार से प्रकाश डाला।

मन्त्री, वित्त एवं संसदीय कार्य सुरेश खन्ना ने लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जीवन यात्रा व उनके संघर्ष व उनके जीवन के प्रेरक प्रसंगों की याद ताजा करते हुए कहा कि हम सब लोग उनके विचार को आत्मसात करें, तो हमारा आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। कहा कि सरकार की हर योजना के मूल में गरीब हैं। मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है।

कैबिनेट मन्त्री धर्मपालसिंह सिंह ने लोकतंत्र सेनानियों के हितों के लिए सरकार द्वारा किये गये कार्यों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।

पूर्व मंत्री तथा राज्य सभा सदस्य व लोकतंत्र सेनानी संघ के अध्यक्ष अशोक बाजपेई ने आपातकाल में लोकतंत्र सेनानियों द्वारा किये गये संघर्ष के बारे प्रेरक विचार व्यक्त किए। संचालन लोकतंत्र सेनानी संघ के सेकेट्री राजेन्द्र तिवारी ने किया।इस अवसर पर समाजसेवी, सम्भ्रांत लोग, गणमान्य नागरिक व प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये लोकतंत्र सेनानी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

lucknow

Oct 11 2023, 17:03

*लोकनायक जय प्रकाश की जयंती पर जेपीएनआई में उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने के लिए सपा प्रमुख गेट पर चढ़कर चले गए अंदर, फोटो वायरल*

लखनऊ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकनायक जयप्रकाश की जयंती के अवसर पर जेपीएनआईसी में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए गए थे। उन्हें रोकने के लिए गेट पर ताला लगा दिया गया था और लोहे की चादर से रास्ता रोक दिया गया था।

अखिलेश जब अपने समर्थकों के साथ पहुंचे तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जिससे वो नाराज हो गए और गेट फांदकर अंदर की तरफ कूद गए। ये देखकर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों के भी पसीने छूट गए। अखिलेश के गेट फांदकर अंदर कूदने के बाद सपा कार्यकर्ता भी गेट पर चढ़ गए और अंदर चले गए। सारी सुरक्षा व्यवस्था धरी रह गई।

परिसर के अंदर अखिलेश यादव ने लोकनायक जयप्रकाश की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और वापस आ गए। गेट फांदते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और सपा समर्थकों द्वारा लगातार शेयर की जा रही हैं। अखिलेश यादव के तेवरों ने वहां मौजूद सपाइयों को जोश से भर दिया। बाहर आकर मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव काफी आक्रोशित नजर आए और कहा कि सरकार तानाशाही कर रही है। यह पहली बार नहीं है जब मैं यहां माल्यार्पण के लिए आया हूं। हर साल आता हूं और अब मुझे अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई।

उन्होंने कहा कि जयप्रकाश ने तत्कालीन सत्ता के खिलाफ संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था। क्या हमें भी माल्यार्पण के लिए जयप्रकाश नारायण जी की तरह ‘सम्पूर्ण क्रान्ति’ का आह्वान करना पड़ेगा। अगर भाजपा को यही मंज़ूर है तो यही सही। उन्होंने कहा कि हम संपूर्ण क्रांति का नारा देते हैं जो कि 2024 तक जाएगा और 2027 में यूपी में सत्ता परिवर्तन करेगा। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सपाइयों की वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से नोकझोंक भी हुई।

lucknow

Oct 11 2023, 12:26

*योगी कैबिनेट का फैसला: आंगनबाड़ी केंद्रों पर फिर से शुरू होगा हॉट कुक्ड मील योजना*

लखनऊ । योगी कैबिनेट ने तीन वर्ष से छह वर्ष आयु तक के बच्चों के लिए आईसीडीएस के अन्तर्गत हॉट कुक्ड मील योजना को प्रदेश के आंगनबाड़ी के केन्द्रों में संचालित किए जाने सम्बन्धी प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है। मंत्रिपरिषद ने भविष्य में योजना के दिशा-निर्देशों में किसी प्रकार के परिवर्तन के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है।ज्ञातव्य है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में गरम पका भोजन देने के लिए 03 दिसम्बर, 2018 को सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक के निर्णय के क्रम में शासनादेश द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किए गए थे। व्यावहारिक कठिनाइयों के कारण इस शासनादेश में संशोधन आवश्यक है। इस सम्बन्ध में निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार द्वारा संशोधन के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया। अतः आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के पर्याप्त पोषण हेतु गरम पका भोजन दिए जाने की सुदृढ़ व्यवस्था किया जाना प्रस्तावित किया जा रहा है।

बच्चों को पका भोजन दिये जाने का निर्देश

भारत सरकार के नवीनतम शासनादेश संख्या - 11/4/2021-सीडी-आई (ई-95706) एक अगस्त, 2022 द्वारा ‘सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0’ के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं, जिसमें आंगनबाड़ी केन्द्र पर आने वाले तीन वर्ष से पांच वर्ष तक के आयु के बच्चों को गर्म पका भोजन दिये जाने के निर्देश हैं। इस योजना में भारत सरकार व राज्य सरकार की सहभागिता 50:50 प्रतिशत निर्धारित है। भारत सरकार द्वारा 03 से 06 वर्ष की आयु के बच्चों को अनुपूरक पोषाहार प्रदान किये जाने के लिए 8 रुपये प्रति लाभार्थी प्रतिदिन (माह में 25 दिन) अनुमन्य है। इस धनराशि में से 3.50 रुपये प्रति लाभार्थी मॉर्निंग स्नैक्स के रूप में तथा शेष 4.50 रुपये प्रति लाभार्थी हॉट कुक्ड मील योजना व्यय किया जाना है।

आंगनबाड़ी केन्द्रों की संख्या लगभग एक लाख 21 हजार 866

मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित योजना के तहत को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा नॉन को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए भिन्न व्यवस्था बनायी गई है। को-लोकेटेड आंगनबाड़ी, ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्र हैं, जो ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रांगण में अथवा प्राथमिक विद्यालयों से 200 मीटर की दूरी पर स्थित हैं। इन आंगनबाड़ी केन्द्रों की संख्या लगभग एक लाख 21 हजार 866 है। नॉन लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्र, ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्र हैं, जो प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संचालित नहीं हो रहे हैं। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में इन आंगनबाड़ी केन्द्रों की संख्या लगभग 67,148 हैं।

प्राथमिक विद्यालय में तैयार होगा हॉट कुक्ड मील

को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के लिए हॉट कुक्ड फूड तैयार किए जाने के लिए प्राथमिक विद्यालयों पर पीएम पोषण योजना के लिए उपलब्ध संसाधन (आवश्यक बर्तन व अन्य सुविधाएं) का साझा उपयोग किया जाना प्रस्तावित है। गर्म पका भोजन की रेसिपी पीएम पोषण (एमडीएम) योजना की भांति रहेगी। इन आंगनबाड़ी केन्द्रों को समीपस्थ प्राथमिक विद्यालय से सम्बद्ध करते हुए विद्यालय में ही हॉट कुक्ड मील तैयार किया जाएगा। इन प्राथमिक विद्यालयों से भोजन को सुरक्षित रूप से तैयार करवाकर आंगनबाड़ी केन्द्र तक पहुंचाने और बच्चों को वितरित व परोसने का दायित्व आंगनबाड़ी सहायिका का होगा। को-लेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भोजन परोसने तथा बच्चों के खाना खाने (प्लेट, कटोरी, ग्लास, चम्मच आदि) बर्तनों की अनुपलब्धता की स्थिति में सम्बन्धित ग्राम सभा,नगर पंचायत,नगर पालिका परिषद,नगर निगम को-लेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में आवश्यक बर्तनों की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

भोजन तैयार करने व परोसने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी पर

नॉन को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के लिए भोजन तैयार करने व परोसने का उत्तरदायित्व आंगनबाड़ी सहायिका का होगा। नॉन को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में भोजन पकाने हेतु गैस चूल्हा, सिलेण्डर, रेगुलेटर इत्यादि बर्तन की प्रारम्भिक व्यवस्था ग्राम पंचायतों के पास उपलब्ध केन्द्रीय वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, ग्राम सभा निधि, ओएसआरअथवा अन्य वित्तीय स्रोत, जो ग्राम पंचायत के पास उपलब्ध हो, से तथा नगरीय क्षेत्रों में सम्बन्धित नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद/नगर निगम के पास उपलब्ध वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग एवं निकाय निधि में अथवा अन्य वित्तीय स्रोतों से की जानी प्रस्तावित है। योजना का अनुश्रवण राज्य व जनपद स्तरीय टास्क फोर्स गठित कर किया जाएगा।

lucknow

Oct 11 2023, 11:26

*यूपी कैबिनेट के फैसले: वंदन योजना से सांस्कृतिक, पौराणिक व धार्मिक स्थलों का कराया जाएगा विकास*

लखनऊ । यूपी में सांस्कृतिक, पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर अवस्थापना तथा अन्य सुविधाओं के विकास के लिए ‘वंदन योजना’ शुरू की गई है।

सीएम योगी आदित्यनाथ की मंत्रिपरिषद ने उत्तर प्रदेश में सांस्कृतिक, पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर अवस्थापना तथा अन्य सुविधाओं के विकास के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रारम्भ की जा रही ‘वंदन योजना’ के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किए जाने सम्बन्धी प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।

जल निकासी एवं साफ-सफाई की व्यवस्था शामिल

शहरी स्थानीय निकायों का मुख्य कार्य अपने क्षेत्रान्तर्गत नागरिक सुविधाएं प्रदान करना है, जिसमें प्रकाश, पेयजल, जलनिकासी, शौचालय एवं साफ-सफाई की व्यवस्था इत्यादि सम्मिलित है। प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों (नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों) में अवस्थित सांस्कृतिक, धार्मिक, पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं व आगन्तुकों को मूलभूत अवस्थापना तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है।

केवल आवश्यक कार्यों का ही कराया जाएगा काम

इस उद्देश्य से प्रदेश में सांस्कृतिक, पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में एक नई योजना ‘वंदन’ प्रारम्भ की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत उन्हीं कार्यों को प्रस्तावित किया जाएगा, जो अत्यन्त आवश्यक हो तथा किसी अन्य विभाग की योजना व कार्यक्रम अथवा नगर विकास विभाग की दूसरी योजनाओं में प्रस्तावित अथवा स्वीकृत नहीं हो।

काम कराने से पहले कार्यों को किया जाएगा सूचीबद्ध

जिलाधिकारी द्वारा अपने क्षेत्र में स्थित सांस्कृतिक, पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों एवं उन पर विभिन्न विभागों द्वारा पूर्व में कराए गए कार्यों को सूचीबद्ध किया जाएगा। उपरोक्तानुसार गैप्स के रूप में चिन्हित कार्यों हेतु भूमि की उपलब्धता आदि देखते हुए आगणन तैयार कराया जाएगा और निकाय क्षेत्र में पड़ने वाले योजना से आच्छादित स्थलों में प्रस्तावित कार्यों की सूची सुसंगत विवरणों सहित संबंधित जिलाधिकारी को उपलब्ध करायी जाएगी।

नगर पंचायत व नगर पालिका से दो स्थलों का किया जाएगा चयन

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में दिशा-निर्देश के अनुरूप एक जिले की समस्त नगर पंचायतों एवं नगर पालिका परिषदों में से सामान्यतः दो स्थलों का चयन किया जाएगा। ऐसी परियोजनाओं जिनको 12 माह के भीतर पूरा किया जा सकता है, उनका चयन प्राथमिकता पर किया जाएगा। विशेष परिस्थितियों में निधि के उपयोग को 18 माह तक बढ़ाया जा सकता है।

शाहजहांपुर में खुलेगा नया विश्वविद्यालय

योगी मंत्रिपरिषद ने वरुण अर्जुन विश्वविद्यालय, शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश की स्थापना किए जाने के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2019 में संशोधन किए जाने के लिए उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (छठवां संशोधन) अध्यादेश, 2023 को प्रख्यापित कराये जाने एवं तत्पश्चात संचालन प्राधिकार पत्र निर्गत किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इससे अब यहां के छात्रों को उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने के लिए शहर से बाहर गैर जनपद नहीं जाना पड़ेगा।

lucknow

Oct 11 2023, 11:04

एयरपोर्ट की तर्ज पर संवारे जाएंगे यूपी के 23 बस स्टैंड

लखनऊ । परिवहन निगम के 18 बस स्टेशनों को पीपीपी पद्धति पर विकसित किए जाने के लिए बिड डॉक्यूमेण्ट्स में संशोधन व परिमार्जन के सम्बन्ध मेंअवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग द्वारा निर्गत निजी सार्वजनिक सहभागिता पीपीपी गाइडलाइन्स-2016 द्वारा निर्धारित प्रक्रियान्तर्गत, सचिव स्तरीय समिति (सीओएस) द्वारा की गयी संस्तुति के आलोक में मंत्रिपरिषद ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अवशेष 18 बस स्टेशनों के लिए पुनः निविदा आमंत्रित किए जाने एवं संशोधित/परिमार्जित आरएफक्यू, आरएफपी एवं ड्राफ्ट कन्सेशन एग्रीमेण्ट को अनुमोदित कर दिया है। 

बस स्टेशनों के निर्माण की कार्यवाही शीघ्रता से प्रारम्भ हो जाएगी

मंत्रिपरिषद ने बस टर्मिनल के लिए परिवहन निगम के सम्बन्ध में अनुमन्य 55 प्रतिशत एफएआर के अन्तर्गत क्रियाओं की अनुमन्यता के सम्बन्ध में सचिव स्तरीय समिति के 22 अगस्त, 2023 के निर्णय को भी अनुमोदित कर दिया है।इसके क्रम में संशोधित व परिमार्जित आरएफक्यू, आरएफपी एवं ड्राफ्ट कन्सेशन एग्रीमेण्ट के अनुसार अवशेष 18 बस स्टेशनों के लिए पुनः निविदा आमंत्रित किए जाने की कार्यवाही की जाएगी। इससे नवीनतम सुविधायुक्त बस स्टेशनों के निर्माण की कार्यवाही शीघ्रता से प्रारम्भ हो जाएगी।

पांच बस स्टेशनों के लिए विकासकर्ता चयन की कार्रवाई पूरी

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस स्टेशनों पर नवीनतम सुविधा युक्त व्यवस्थाओं की नवीन पहल के तहत निगम के 23 महत्वपूर्ण बस स्टेशनों को निजी सार्वजनिक सहभागिता (पीपीपी) पद्धति पर डिजाइन बिल्ड फाइनेन्स ऑपरेट एण्ड ट्रांसफर मॉडल पर विकसित किए जाने की महत्वाकांक्षी परियोजना प्रस्तावित की गयी। इसके तहत पांच बस स्टेशनों के लिए विकासकर्ता चयन की कार्रवाई सम्पन्न हो चुकी है।

lucknow

Oct 10 2023, 10:44

*शिक्षा के मंदिर में आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म ,मलिहाबाद थानाक्षेत्र का मामला, आरोपी गिरफ्तार*

लखनऊ । राजधानी के मलिहाबाद थानाक्षेत्र में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दुष्कर्म आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। दुष्कर्म करने वाला पड़ोसी है जो गांव के प्राथमिक स्कूल में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए दुष्कर्म आरोपी को देर शाम गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि पिता की तरफ से दी गई तहरीर में बताया गया है कि रविवार की शाम को उनकी आठ साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान पड़ोसी युवक उसकी बच्ची को बहला फुसलाकर गांव के प्राथमिक स्कूल में ले जाकर दुष्कर्म किया। जब बच्ची की हालत खराब हो गई तो वहीं छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद उसकी बच्ची किसी तरह से घर आयी और मां को सारी जानकारी दी।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के बाद किशोरी का मेडिकल कराया गया। इसके बाद दुष्कर्म आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश देनी शुरू कर दी। इसी का नतीजा रहा कि दुष्कर्म के आरोपी राहुल को देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया। दुष्कर्म आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

lucknow

Oct 10 2023, 10:43

*विदेशी यात्रियों से ट्रेनों में लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ ,जीआरपी चारबाग ने दो दो शातिर अन्तर्राज्यीय चोर को किया गिरफ्तार*

लखनऊ । थाना जीआरपी चारबाग द्वारा ट्रेन व रेलवे स्टेशन में विदेशी यात्रियों को निशाना बनाकर उनके साथ टप्पेबाजी व चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर अन्तर्राज्यीय चोर को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके कब्जे विदेशी करेंसी, लाखों की ज्वैलरी व मोबाइल कीमती करीब159700 रुपये बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जो ट्रेन व प्लेटफार्म पर यात्रियों का सामान चोरी करना व ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों से टप्पेबाजी करते है । अभियुक्तों द्वारा विशेषकर विदेश से आये व्यक्तियों व विदेशी व्यक्तियों को व गांव के व्यक्तियों को टारगेर कर, झांसे मे लेकर रेलवे के कर्मी बताकर साथी अभियुक्त को अपना रिस्तेदार बनाकर यात्रियों के सामान की सूची बनवाते है । चेकिंग का भय दिखाकर उनका सामान अपने रिस्तेदार की सुपुर्दगी मे रखवाकर यात्री को टिकट दिलाने के लिए उसके सामान को अलग ले जा करके बहाना बनाकर खुद गायब होकर घटना को अंजाम देते है ।

प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार थाना जीआरपी चारबाग ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम उपेंद्र चौधरी पुत्र स्व. वकील चौधरी तथा मो. जमशेद पुत्र मो. सादिक है। दोनों बिहार राज्य के जनपद सीतामढ़ी के रहने वाले है। उन्होंने बताया कि जनवरी माह मे ट्रेन नं. 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस से वादी ब्लादिमीर फियोडोरी जो दिल्ली से गोरखपुर की यात्रा कर रहा थे । इन अभियुक्तों द्वारा लैपटाप लेनोवा माउस चार्जर, हार्ड ड्राइव रसियन पासपोर्ट, 50 अमेरिकी डालर,1200 यूरो व 6000 नेपाली रूपया चोरी कर लिया था। छह अक्टूबर को इन अभियुक्तों ने झांसे मे लेकर वादी की पत्नी की ज्वैलरी कान की बाली, चांदी का पायल व वादी का मोबाइल व आईडी लेकर अभियुक्तगण गायब हो गये ।

इसी प्रकार से चार अक्टूबर को वादी दुबई से आकर एयरपोर्ट से उतरकर मऊ जाने के लिए रेलवे स्टेशन ऐशबाग आया। वहीं पर एक व्यक्ति मिला बातों-बातों मं दोस्ती करके कहा की मेरा जीजा यहीं पर टीटी है एक लड़के को बुलाकर कहां ये मेरा साला है ये सामान देखता रहेगा सभी सामान यही रख दो ।रजिस्टर मे हस्ताक्षर कर के टिकट बनवा देगें और वादी को रोकर रजिस्टर लेने का बहाना बनाकर चला गया इन्तजार करने के बाद नही आया तो वापस सामान के पास आया तो सामान भी गायब था जिसमे उसके 500 दिरहम, 7000 रुपए नगद, हाइस्कूल का अंक पत्र, पैन कार्ड, डीएल, एटीएम था ।अभियुक्तों ने पूछताछ मे बताया कि साहब हमलोग चोरी व टप्पेबाजी का काम पहले दिल्ली मे रहकर करते थे वहां पर सक्ती के कारण वहां छोड़कर यहां पर चोरी व टप्पेबाजी करने लगे । इसी दौरान माह जनवरी में हमलोग ने दिल्ली से लखनऊ से आ रहे थे कि उसी ट्रेन में एक विदेशी व्यक्ति से लैपटाप लेनोवा माउस चार्जर, हार्ड ड्राइव रसियन पासपोर्ट, 50 अमेरिकी डालर,1200 यूरो व 6000 नेपाली चोरी किये थे । पासपोर्ट अन्य सामान वहीं फेंक दिये थे ।

लैपटाप को दिल्ली मे चोर बाजार में अज्ञात व्यक्ति को बेच दिया था विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में दिल्ली में बदलने का प्रयास किये किन्तु वहां पर आईडी लगने की वजह से बदल नहीं सके । जरूरत होने पर कुछ करेंसी को सस्ते में बदला । केवल 50 अमेरिकी डालर, 300 यूरो, 4100 रुपए नेपाली रूपया हमलोगों के पास बचा है । छह अक्टूबर को मजदूर पति पत्नी से टप्पेबाजी कर टिकट बनवाने का झांसा देकर मंगलसूत्र, लाकेट, कान की बाली, पायल व मोबाइल चोरी किये थे । सीसीटीवी फोटो आ जाने के कारण उपरोक्त सभी सामान को लेकर गांव भागने की फिराक मे थे लेकिन आपलोगो ने पकड़ लिया ।

lucknow

Oct 10 2023, 10:42

*राजधानी में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस आयुक्त ने दिखाई सख्ती ,हटाए गए डीसीपी पूर्वी, एसीपी पूर्वी व आशियाना प्रभारी निरीक्षक*

लखनऊ । राजधानी में लगातार लूट, चोरी व हत्या की वारदात होने से कमिश्नरेट की किरकिरी हो रही है। इसी को देखते हुए पुलिस आयुक्त सख्त संदेश देते हुए कई पुलिस अधिकारियों एवं प्रभारियों का स्थान परिवर्तन कर दिया है। सबसे अधिक फेरबदल पूर्वी जोन में किया गया है। चूंकि आशियाना थानाक्षेत्र में रविवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने एक आॅटो चालक से लूट का प्रयास किया। जब लूट में वह सफल नहीं हो पाये तो आॅटो चालक को गोली मार दी। आॅटो चालक को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने पूर्वी जोन के डीसीपी हृदेश कुमार को वहां से हटाकर उन्हें डीसीपी यातायात के रूप में नवीन तैनाती कर दी गई है। इसी प्रकार से डीसीपी यातायात आशीष श्रीवास्तव को डीसीपी पूर्वी बनाया गया है।

डीसीपी यातायात आशीष श्रीवास्तव की पुलिस उपायुक्त पूवी के रूप में की गई तैनाती

राजधानी में अपराध के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को कंट्रोल करना पुलिस व यातायात के लिए एक बड़ी चुनौती है। इसीलिए पुलिस इन्हीं दो बिन्दुओं पर मशक्कत करती रहती है। जिस क्षेत्र में क्राइम बढ़ जाता है या फिर यातायात व्यवस्थ फेल होने लगती हो तो अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया जाता है। ऐसा ही कुछ सोमवार को देखने को मिला। सबसे पहले डीसीपी पूर्वी और डीसीपी यातायात का स्थान परिवर्तन किया गया। इसके बाद पुलिस आयुक्त द्वारा अधिकारियों व प्रभारी निरीक्षकों के स्थान परिवर्तन की दूसरी लिस्ट जारी की गई। जारी लिस्ट के अनुसार सहायक पुलिस आयुक्त पंकज कुमार सिंह को गोसाईगंज से सहायक पुलिस आयुक्त कैट, सहायक पुलिस आयुक्त अभिनव को सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी, सहायक पुलिस आयुक्त धमेंद्र सिंह रघुवंशी को बीकेटी से सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईगंज नवीन तैनाती कर दिया गया।

इसी प्रकार से प्रभारी निरीक्षक पीजीआई राणा राजेश कुमार को प्रभारी निरीक्षक बीकेटी, प्रभारी निरीक्षक इंदिरानगर छत्रपाल को प्रभारी निरीक्षक आशियाना, प्रभारी निरीक्षक इटौंजा सुनील कुमार तिवारी को प्रभारी निरीक्षक इंदिरानगर और अति निरीक्षक आशियाना अनिल कुमार पाण्डेय को उत्तरी जोन में नवीन तैनाती कर दिया गया है। एक साथ इतने बड़े बदलाव के पीछे माना जा रहा है कि अब काम में लापरवाही करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। चूंकि प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रहे। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सबसे अधिक जोर है। ऐसे में मुख्यमंत्री की मंशा को देखते हुए अब जिम्मेदार अधिकारी भी गंभीर हो चले है। अपराध के साथ-साथ राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था भी सुधरने का नाम नहीं ले रही है। इसीलिए राजधानी के अंदर जल्दी-जल्दी से डीसीपी यातायात बदले जा रहे है।

डीसीजी यातायात आशीष श्रीवास्तव के आये अभी कुछ ही महीना हुआ कि उन्हें हटा दिया गया और अब इसकी जिम्मेदारी डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार को सौंपा गया है। इसके पीछे बताया जा रहा है कि वे काफी सीनियर होने के साथ-साथ राजधानी में के अंदर काम करने का तर्जुबा भी इनका ज्यादा है। पुलिस आयुक्त इसी तर्जुबा को देखते हुए राजधानी की यातायात व्यवस्था को सुधारने की जिम्मेदारी सौंपी है। अब देखना है कि नये डीसीपी यातायात शहर की यातायात व्यवस्था को कितना सुधार पाते है यह तो आने वाला समय ही बताएंगा।

lucknow

Oct 10 2023, 10:41

*एसटीएफ ने अवैध शस्त्र बनाने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्य को किया गिरफ्तार,33 अवैध तमंचा व 49 अधबने तमंचा किया बरामद*

लखनऊ । एसटीएफ यूपी द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 33 अदद अवैध तमंचे 315 बोर व 49 अधबने तमंचे 315 बोर व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जनरल सिंह पुत्र गुरूदयाल सिंह निवासी ग्राम बांकनेर, थाना कोतवाली, जनपद कासगंज हाल निवासी किराये का मकान ग्राम पढियावाली, थाना मढ़राक, जनपद अलीगढ़ तथा रूप सिंह पुत्र भजन लाल निवासी ग्राम दुलारा, थाना फतेहपुर सीकरी, जनपद आगरा है।

विगत दिनों से एसटीएफ को भारी मात्रा में अवैध असलाह की तस्करी के सम्बन्ध मे संगठित गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देष के क्रम में अब्दुल कादिर, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ बरेली यूनिट के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक राशिद अली के नेतृत्व मे मु.आ. रामजी लाल, मु.आ. संदीप कुमार, मु.आ. गिरिजेश पोसवाल, मु.आ. कुलदीप, आ.कमाण्डो खान मोहम्मद द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि कुछ लोग अवैध शस्त्र का निर्माण कर बेचते है, जो आज भी माल तैयार कर बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए एसटीएफ फील्ड इकाई, बरेली की टीम द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान ग्राम पढियावाली थाना मढ़राक जनपद अलीगढ़ से उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से भारी संख्या मे उपरोक्त बरामदगी की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ करने पर बताया कि यह लोग पिछले 5-6 साल से अवैध तमंचे बनाकर मध्य प्रदेश, कासगंज, अलीगढ़, एटा मे सप्लाई करते हैं। इनके बने हुए अवैध तमंचे मघ्य प्रदेश के तकिया जिले के मनोज व कासगंज का रामू ले जाता है। यह लोग इन तमंचों को लगभग एक हजार रुपए मे तैयार कर तीन से चार हजार रुपए मे बेच देते हैं, जिसमें इन्हें काफी मुनाफा होता है। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध थाना मढ़राक, जनपद अलीगढ़ में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।