*विदेशी यात्रियों से ट्रेनों में लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ ,जीआरपी चारबाग ने दो दो शातिर अन्तर्राज्यीय चोर को किया गिरफ्तार*
लखनऊ । थाना जीआरपी चारबाग द्वारा ट्रेन व रेलवे स्टेशन में विदेशी यात्रियों को निशाना बनाकर उनके साथ टप्पेबाजी व चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर अन्तर्राज्यीय चोर को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके कब्जे विदेशी करेंसी, लाखों की ज्वैलरी व मोबाइल कीमती करीब159700 रुपये बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जो ट्रेन व प्लेटफार्म पर यात्रियों का सामान चोरी करना व ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों से टप्पेबाजी करते है । अभियुक्तों द्वारा विशेषकर विदेश से आये व्यक्तियों व विदेशी व्यक्तियों को व गांव के व्यक्तियों को टारगेर कर, झांसे मे लेकर रेलवे के कर्मी बताकर साथी अभियुक्त को अपना रिस्तेदार बनाकर यात्रियों के सामान की सूची बनवाते है । चेकिंग का भय दिखाकर उनका सामान अपने रिस्तेदार की सुपुर्दगी मे रखवाकर यात्री को टिकट दिलाने के लिए उसके सामान को अलग ले जा करके बहाना बनाकर खुद गायब होकर घटना को अंजाम देते है ।
प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार थाना जीआरपी चारबाग ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम उपेंद्र चौधरी पुत्र स्व. वकील चौधरी तथा मो. जमशेद पुत्र मो. सादिक है। दोनों बिहार राज्य के जनपद सीतामढ़ी के रहने वाले है। उन्होंने बताया कि जनवरी माह मे ट्रेन नं. 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस से वादी ब्लादिमीर फियोडोरी जो दिल्ली से गोरखपुर की यात्रा कर रहा थे । इन अभियुक्तों द्वारा लैपटाप लेनोवा माउस चार्जर, हार्ड ड्राइव रसियन पासपोर्ट, 50 अमेरिकी डालर,1200 यूरो व 6000 नेपाली रूपया चोरी कर लिया था। छह अक्टूबर को इन अभियुक्तों ने झांसे मे लेकर वादी की पत्नी की ज्वैलरी कान की बाली, चांदी का पायल व वादी का मोबाइल व आईडी लेकर अभियुक्तगण गायब हो गये ।
इसी प्रकार से चार अक्टूबर को वादी दुबई से आकर एयरपोर्ट से उतरकर मऊ जाने के लिए रेलवे स्टेशन ऐशबाग आया। वहीं पर एक व्यक्ति मिला बातों-बातों मं दोस्ती करके कहा की मेरा जीजा यहीं पर टीटी है एक लड़के को बुलाकर कहां ये मेरा साला है ये सामान देखता रहेगा सभी सामान यही रख दो ।रजिस्टर मे हस्ताक्षर कर के टिकट बनवा देगें और वादी को रोकर रजिस्टर लेने का बहाना बनाकर चला गया इन्तजार करने के बाद नही आया तो वापस सामान के पास आया तो सामान भी गायब था जिसमे उसके 500 दिरहम, 7000 रुपए नगद, हाइस्कूल का अंक पत्र, पैन कार्ड, डीएल, एटीएम था ।अभियुक्तों ने पूछताछ मे बताया कि साहब हमलोग चोरी व टप्पेबाजी का काम पहले दिल्ली मे रहकर करते थे वहां पर सक्ती के कारण वहां छोड़कर यहां पर चोरी व टप्पेबाजी करने लगे । इसी दौरान माह जनवरी में हमलोग ने दिल्ली से लखनऊ से आ रहे थे कि उसी ट्रेन में एक विदेशी व्यक्ति से लैपटाप लेनोवा माउस चार्जर, हार्ड ड्राइव रसियन पासपोर्ट, 50 अमेरिकी डालर,1200 यूरो व 6000 नेपाली चोरी किये थे । पासपोर्ट अन्य सामान वहीं फेंक दिये थे ।
लैपटाप को दिल्ली मे चोर बाजार में अज्ञात व्यक्ति को बेच दिया था विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में दिल्ली में बदलने का प्रयास किये किन्तु वहां पर आईडी लगने की वजह से बदल नहीं सके । जरूरत होने पर कुछ करेंसी को सस्ते में बदला । केवल 50 अमेरिकी डालर, 300 यूरो, 4100 रुपए नेपाली रूपया हमलोगों के पास बचा है । छह अक्टूबर को मजदूर पति पत्नी से टप्पेबाजी कर टिकट बनवाने का झांसा देकर मंगलसूत्र, लाकेट, कान की बाली, पायल व मोबाइल चोरी किये थे । सीसीटीवी फोटो आ जाने के कारण उपरोक्त सभी सामान को लेकर गांव भागने की फिराक मे थे लेकिन आपलोगो ने पकड़ लिया ।
Oct 10 2023, 10:44