*विदेशी यात्रियों से ट्रेनों में लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ ,जीआरपी चारबाग ने दो दो शातिर अन्तर्राज्यीय चोर को किया गिरफ्तार*

लखनऊ । थाना जीआरपी चारबाग द्वारा ट्रेन व रेलवे स्टेशन में विदेशी यात्रियों को निशाना बनाकर उनके साथ टप्पेबाजी व चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर अन्तर्राज्यीय चोर को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके कब्जे विदेशी करेंसी, लाखों की ज्वैलरी व मोबाइल कीमती करीब159700 रुपये बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जो ट्रेन व प्लेटफार्म पर यात्रियों का सामान चोरी करना व ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों से टप्पेबाजी करते है । अभियुक्तों द्वारा विशेषकर विदेश से आये व्यक्तियों व विदेशी व्यक्तियों को व गांव के व्यक्तियों को टारगेर कर, झांसे मे लेकर रेलवे के कर्मी बताकर साथी अभियुक्त को अपना रिस्तेदार बनाकर यात्रियों के सामान की सूची बनवाते है । चेकिंग का भय दिखाकर उनका सामान अपने रिस्तेदार की सुपुर्दगी मे रखवाकर यात्री को टिकट दिलाने के लिए उसके सामान को अलग ले जा करके बहाना बनाकर खुद गायब होकर घटना को अंजाम देते है ।

प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार थाना जीआरपी चारबाग ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम उपेंद्र चौधरी पुत्र स्व. वकील चौधरी तथा मो. जमशेद पुत्र मो. सादिक है। दोनों बिहार राज्य के जनपद सीतामढ़ी के रहने वाले है। उन्होंने बताया कि जनवरी माह मे ट्रेन नं. 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस से वादी ब्लादिमीर फियोडोरी जो दिल्ली से गोरखपुर की यात्रा कर रहा थे । इन अभियुक्तों द्वारा लैपटाप लेनोवा माउस चार्जर, हार्ड ड्राइव रसियन पासपोर्ट, 50 अमेरिकी डालर,1200 यूरो व 6000 नेपाली रूपया चोरी कर लिया था। छह अक्टूबर को इन अभियुक्तों ने झांसे मे लेकर वादी की पत्नी की ज्वैलरी कान की बाली, चांदी का पायल व वादी का मोबाइल व आईडी लेकर अभियुक्तगण गायब हो गये ।

इसी प्रकार से चार अक्टूबर को वादी दुबई से आकर एयरपोर्ट से उतरकर मऊ जाने के लिए रेलवे स्टेशन ऐशबाग आया। वहीं पर एक व्यक्ति मिला बातों-बातों मं दोस्ती करके कहा की मेरा जीजा यहीं पर टीटी है एक लड़के को बुलाकर कहां ये मेरा साला है ये सामान देखता रहेगा सभी सामान यही रख दो ।रजिस्टर मे हस्ताक्षर कर के टिकट बनवा देगें और वादी को रोकर रजिस्टर लेने का बहाना बनाकर चला गया इन्तजार करने के बाद नही आया तो वापस सामान के पास आया तो सामान भी गायब था जिसमे उसके 500 दिरहम, 7000 रुपए नगद, हाइस्कूल का अंक पत्र, पैन कार्ड, डीएल, एटीएम था ।अभियुक्तों ने पूछताछ मे बताया कि साहब हमलोग चोरी व टप्पेबाजी का काम पहले दिल्ली मे रहकर करते थे वहां पर सक्ती के कारण वहां छोड़कर यहां पर चोरी व टप्पेबाजी करने लगे । इसी दौरान माह जनवरी में हमलोग ने दिल्ली से लखनऊ से आ रहे थे कि उसी ट्रेन में एक विदेशी व्यक्ति से लैपटाप लेनोवा माउस चार्जर, हार्ड ड्राइव रसियन पासपोर्ट, 50 अमेरिकी डालर,1200 यूरो व 6000 नेपाली चोरी किये थे । पासपोर्ट अन्य सामान वहीं फेंक दिये थे ।

लैपटाप को दिल्ली मे चोर बाजार में अज्ञात व्यक्ति को बेच दिया था विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में दिल्ली में बदलने का प्रयास किये किन्तु वहां पर आईडी लगने की वजह से बदल नहीं सके । जरूरत होने पर कुछ करेंसी को सस्ते में बदला । केवल 50 अमेरिकी डालर, 300 यूरो, 4100 रुपए नेपाली रूपया हमलोगों के पास बचा है । छह अक्टूबर को मजदूर पति पत्नी से टप्पेबाजी कर टिकट बनवाने का झांसा देकर मंगलसूत्र, लाकेट, कान की बाली, पायल व मोबाइल चोरी किये थे । सीसीटीवी फोटो आ जाने के कारण उपरोक्त सभी सामान को लेकर गांव भागने की फिराक मे थे लेकिन आपलोगो ने पकड़ लिया ।

*राजधानी में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस आयुक्त ने दिखाई सख्ती ,हटाए गए डीसीपी पूर्वी, एसीपी पूर्वी व आशियाना प्रभारी निरीक्षक*

लखनऊ । राजधानी में लगातार लूट, चोरी व हत्या की वारदात होने से कमिश्नरेट की किरकिरी हो रही है। इसी को देखते हुए पुलिस आयुक्त सख्त संदेश देते हुए कई पुलिस अधिकारियों एवं प्रभारियों का स्थान परिवर्तन कर दिया है। सबसे अधिक फेरबदल पूर्वी जोन में किया गया है। चूंकि आशियाना थानाक्षेत्र में रविवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने एक आॅटो चालक से लूट का प्रयास किया। जब लूट में वह सफल नहीं हो पाये तो आॅटो चालक को गोली मार दी। आॅटो चालक को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने पूर्वी जोन के डीसीपी हृदेश कुमार को वहां से हटाकर उन्हें डीसीपी यातायात के रूप में नवीन तैनाती कर दी गई है। इसी प्रकार से डीसीपी यातायात आशीष श्रीवास्तव को डीसीपी पूर्वी बनाया गया है।

डीसीपी यातायात आशीष श्रीवास्तव की पुलिस उपायुक्त पूवी के रूप में की गई तैनाती

राजधानी में अपराध के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को कंट्रोल करना पुलिस व यातायात के लिए एक बड़ी चुनौती है। इसीलिए पुलिस इन्हीं दो बिन्दुओं पर मशक्कत करती रहती है। जिस क्षेत्र में क्राइम बढ़ जाता है या फिर यातायात व्यवस्थ फेल होने लगती हो तो अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया जाता है। ऐसा ही कुछ सोमवार को देखने को मिला। सबसे पहले डीसीपी पूर्वी और डीसीपी यातायात का स्थान परिवर्तन किया गया। इसके बाद पुलिस आयुक्त द्वारा अधिकारियों व प्रभारी निरीक्षकों के स्थान परिवर्तन की दूसरी लिस्ट जारी की गई। जारी लिस्ट के अनुसार सहायक पुलिस आयुक्त पंकज कुमार सिंह को गोसाईगंज से सहायक पुलिस आयुक्त कैट, सहायक पुलिस आयुक्त अभिनव को सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी, सहायक पुलिस आयुक्त धमेंद्र सिंह रघुवंशी को बीकेटी से सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईगंज नवीन तैनाती कर दिया गया।

इसी प्रकार से प्रभारी निरीक्षक पीजीआई राणा राजेश कुमार को प्रभारी निरीक्षक बीकेटी, प्रभारी निरीक्षक इंदिरानगर छत्रपाल को प्रभारी निरीक्षक आशियाना, प्रभारी निरीक्षक इटौंजा सुनील कुमार तिवारी को प्रभारी निरीक्षक इंदिरानगर और अति निरीक्षक आशियाना अनिल कुमार पाण्डेय को उत्तरी जोन में नवीन तैनाती कर दिया गया है। एक साथ इतने बड़े बदलाव के पीछे माना जा रहा है कि अब काम में लापरवाही करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। चूंकि प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रहे। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सबसे अधिक जोर है। ऐसे में मुख्यमंत्री की मंशा को देखते हुए अब जिम्मेदार अधिकारी भी गंभीर हो चले है। अपराध के साथ-साथ राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था भी सुधरने का नाम नहीं ले रही है। इसीलिए राजधानी के अंदर जल्दी-जल्दी से डीसीपी यातायात बदले जा रहे है।

डीसीजी यातायात आशीष श्रीवास्तव के आये अभी कुछ ही महीना हुआ कि उन्हें हटा दिया गया और अब इसकी जिम्मेदारी डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार को सौंपा गया है। इसके पीछे बताया जा रहा है कि वे काफी सीनियर होने के साथ-साथ राजधानी में के अंदर काम करने का तर्जुबा भी इनका ज्यादा है। पुलिस आयुक्त इसी तर्जुबा को देखते हुए राजधानी की यातायात व्यवस्था को सुधारने की जिम्मेदारी सौंपी है। अब देखना है कि नये डीसीपी यातायात शहर की यातायात व्यवस्था को कितना सुधार पाते है यह तो आने वाला समय ही बताएंगा।

*एसटीएफ ने अवैध शस्त्र बनाने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्य को किया गिरफ्तार,33 अवैध तमंचा व 49 अधबने तमंचा किया बरामद*

लखनऊ । एसटीएफ यूपी द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 33 अदद अवैध तमंचे 315 बोर व 49 अधबने तमंचे 315 बोर व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जनरल सिंह पुत्र गुरूदयाल सिंह निवासी ग्राम बांकनेर, थाना कोतवाली, जनपद कासगंज हाल निवासी किराये का मकान ग्राम पढियावाली, थाना मढ़राक, जनपद अलीगढ़ तथा रूप सिंह पुत्र भजन लाल निवासी ग्राम दुलारा, थाना फतेहपुर सीकरी, जनपद आगरा है।

विगत दिनों से एसटीएफ को भारी मात्रा में अवैध असलाह की तस्करी के सम्बन्ध मे संगठित गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देष के क्रम में अब्दुल कादिर, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ बरेली यूनिट के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक राशिद अली के नेतृत्व मे मु.आ. रामजी लाल, मु.आ. संदीप कुमार, मु.आ. गिरिजेश पोसवाल, मु.आ. कुलदीप, आ.कमाण्डो खान मोहम्मद द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि कुछ लोग अवैध शस्त्र का निर्माण कर बेचते है, जो आज भी माल तैयार कर बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए एसटीएफ फील्ड इकाई, बरेली की टीम द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान ग्राम पढियावाली थाना मढ़राक जनपद अलीगढ़ से उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से भारी संख्या मे उपरोक्त बरामदगी की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ करने पर बताया कि यह लोग पिछले 5-6 साल से अवैध तमंचे बनाकर मध्य प्रदेश, कासगंज, अलीगढ़, एटा मे सप्लाई करते हैं। इनके बने हुए अवैध तमंचे मघ्य प्रदेश के तकिया जिले के मनोज व कासगंज का रामू ले जाता है। यह लोग इन तमंचों को लगभग एक हजार रुपए मे तैयार कर तीन से चार हजार रुपए मे बेच देते हैं, जिसमें इन्हें काफी मुनाफा होता है। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध थाना मढ़राक, जनपद अलीगढ़ में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

*उत्तर प्रदेश में करीब सप्ताह भर बिजली संकट रहेगा बकरार*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में करीब सप्ताह भर बिजली संकट बरकरार रहेगा। ग्रामीण इलाकों में 5 से 6 घंटे कटौती हो सकती है। करीब 6 घंटे मुख्य आपूर्ति ठप होने का मतलब है कि संबंधित क्षेत्र में लोकल फाल्ट और अन्य कार्यों को मिलाकर 10 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं मिल पाएगी। क्योंकि जब 18 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा किया जाता है तो ज्यादातर ग्रामीण इलाके में 10 से 15 घंटे ही बिजली मिल पाती है।

प्रदेश की चार उत्पादन इकाइयों में रविवार शाम गड़बड़ी आ गई है। दो इकाइयों में बॉयलर में गड़बड़ी आई है तो एक इकाई में अन्य तकनीकी खराबी बताई जा रही है। इसी तरह एक इकाई में कोयले की आपूर्ति कम होने की वजह से उत्पादन ठप हुआ है। ऐसी स्थिति में राज्य में होने वाले कुल उत्पादन में करीब ढाई हजार मेगावाट की गिरावट आ गई है।

इस दौरान बिजली की खपत करीब 21000 मेगावाट है लेकिन मंगलवार को उमस बढ़ाने की वजह से यह खपत 24000 मेगावाट तक जा सकती है। एक तरफ जहां घरेलू उत्पादन कम हुआ है तो दूसरी तरफ खपत बढ़ गई है। इन हालात को देखते हुए पावर कॉरपोरेशन ने कटौती शुरू कर दी है। सोमवार को अधिकृत रूप से कुछ इलाकों में डेढ़ से 2 घंटे तो कुछ इलाकों में तीन घंटे तक बिजली कटौती की गई है।

कन्नौज में 6 साल बाद सुनाई कोर्ट ने हत्या के मामले में सजा, हत्यारोपियों को मिला आजीवन कारावास

लखनऊ । यूपी के कन्नौज जिले में हत्या के मामले में दो अभियुक्तों को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने 50 हजार जुमार्ना भी अदा करने का फरमान जारी किया है। इसी मामले में कोर्ट ने अतिरिक्त सजा के रूप में धारा 404 के तहत तीन वर्ष की सजा के साथ 5 हजार रुपए का जुमार्ना अदा करने की सजा भी सुनाई है। दोनों अभियुक्तों पर हत्या करने का मुकदमा दर्ज था जिसकी सुनवाई करते हुए न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव ने दोनों को सजा सुनाते हुए जुमार्ना अदा करने की बात कही है।

आपको बताते चलें कि थाना सौरिख क्षेत्र के ग्राम टड़ारायपुर निवासी पातीराम को छत पर सोते समय गांव के ही रहने वाले बृजकिशोर उर्फ कुंदन और हर्ष ऊर्फ अंशु ने उसकी छत पर चढ़कर मारपीट कर गला दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। आननझ्रफानन परिजन उसका अस्पताल ले गये। जहां डाक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। इस बात की सूचना मृतक की पत्नी गुड्डी देवी ने पुलिस को दी। थाना सौरिख पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी। इसके बाद न्यायालय में मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव ने दोनों अभियुक्तों को हत्या के मामले में साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर दोषी करार मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

शासकीय अधिवक्ता ने दी मामले की जानकारी

मामले की जानकारी देते हुए शासकीय अधिवक्ता मो० सलीम ने बताया कि यह हत्या का मामला था और 15-05-2017 की यह घटना है थाना सौरिख का एक गांव है टड़ारायपुर वहां का मामला था। इसमें दो अभियुक्त थे। जिसमें एक बृजकिशोर उर्फ कुंदन और दूसरा अभियुक्त जो है। अवयस्क था। हर्ष ऊर्फ अंशु इनके द्वारा मृतक पातिराम जो छत पर सो रहा था। उसकी छत पर चढ़ कर गये और उसको माराझ्रपीटा और उसी के मारने पीटने से उसकी मृत्यु हुई है। 

अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गयी थी। वादिनी इसकी मृतक की पत्नी थी गुड्डी देवी जिसके द्वारा थाना सौरिख में एफआईआर दर्ज कराई गई थीं। विवेचक इसके तत्कालीन वहां के प्रभारी निरीक्षक थे संतोष व्यासङ्क जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए साक्ष्य एकत्रित करते हुए चार्जसीट दाखिल की गयी और उसके बाद यह मुकदमा शुरू हुआ। कुल 8 गवाह अभियोजन की तरफ से हमने प्रस्तुत किए न्यायालय में और उसके बाद बहस के बाद में मा० न्यायालय में जनपद न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा इनको 302 में बृजकिशोर ऊर्फ कुंदन को 302 में आजीवन कारावास और 50 हजार रुपये का जुमार्ना और धारा 404 में 3 वर्ष का कारावास और 5 हजार रुपये का जुमार्ना की सजा सुनाई गयी है आज।

*मलेशिया से अयोध्या दर्शन पूजन के लिए आये बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत, होटल में मिला शव*

लखनऊ । मलेशिया से अपने परिवार के साथ अयोध्या दर्शन पूजन को आए एक बुजुर्ग की होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक बेड पर बैठा हुआ था जबकि सामने टीवी चल रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अयोध्या कोतवाली अंतर्गत हाईवे पर स्थित एक प्रतिष्ठित होटल में मलेशिया से आए एक परिवार के चार सदस्य ठहरे हुए थे। रविवार की देर शाम अयोध्या पुलिस को सूचना मिली कि इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने तत्काल शव को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज भेजवाया जहां मौत की पुष्टि के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

सूचना पर पुलिस पहुंची तो होटल के कमरा नंबर 3105 में मलेशिया निवासी दरमा राजा आरपी सांमुग़म उम्र 73 वर्ष की बैठे-बैठे ही मौत हो गई थी।फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर होटल के कमरे की जांच कर साक्ष्य संकलन किया। कमरे को सील कर दिया गया है। हार्ट अटैक से मौत की संभावना जताई जा रही है। अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा।

*परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं के संचालन में बरेली पूरे प्रदेश में नंबर वन जिला बना*

लखनऊ । परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं के संचालन में बरेली पूरे प्रदेश में नंबर वन जिला बन गया है। जिले के सभी 2,483 परिषदीय स्कूलों में तीन लाख से अधिक बच्चे अब स्मार्ट कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे हैं। 63 राजकीय इंटर कॉलेजों में भी यह सुविधा उपलब्ध हो गई है। इससे विद्यार्थी डिजिटल कंटेंट प्राप्त कर रहे हैं। खास यह है कि प्रदेश में 15 हजार स्मार्ट क्लास की सुविधा वाले विद्यालयों में 2500 से अधिक सिर्फ बरेली के ही हैं।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा कि बरेली के अधिकारियों ने पूरे प्रदेश के लिए एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है। सरकारी बजट के साथ ही सीएसआर फंड का भी बेहतर प्रयोग किया गया है। ऐसे प्रयोग को पूरे प्रदेश में बढ़ावा दिया जा रहा है। डिजिटल तकनीक से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे ऑडियो-विजुअल से ज्यादा बेहतर तरीके से सीख और समझ सकते हैं। ऐसे में यह प्रयास निपुण भारत के लक्ष्य को पाने में काफी सहयोगी साबित होगा।

*कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया*

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर सोमवार को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। लखनऊ स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में सुबह आठ बजे पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ कांशीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा बसपा कांशीराम के अधूरे पड़े मिशन को पूरा करेगी।

उन्होंने कहा कि बामसेफ, डीएस-4 एवं बहुजन समाज पार्टी के संघर्ष से जुड़े देश भर में उनके अपार अनुयाईयों को, परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट को जीवित रखने वाले, मान्यवर कांशीराम की आज पुण्यतिथि पर उनको शत्-शत् नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित। सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त कर बहुजन समाज को गुलामी और लाचारी के जीवन से निकाल उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने हेतु अपना जीवन व सब कुछ बीएसपी मूवमेन्ट को न्योछावर करने के उनके संघर्ष से यूपी में बीएसपी की चार बार सरकार बनी व यहां सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति की मजबूत नींव पड़ी। उन्होंने कहा कि ऐसे बहुजन नायक मान्यवर श्री कांशीराम जी को पूरे देश में बीएसपी के लोगों द्वारा तहेदिल से स्मरण तथा बाबा साहेब के रुके कारवां को गति देने के ऐतिहासिक कार्य के लिए उन्हें अपार श्रद्धा-सुमन अर्पण तथा कांशीराम जी आपका मिशन अधूरा, बीएसपी करेगी पूरा’को लेकर संघर्ष जारी रहेगा।

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में तीन दिन तक रहेगा नैक टीम का निरीक्षण

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अक्षम्बेडकर विश्वविद्यालय में 9 से 11 अक्टूबर तक राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ( नैक ) का दौरा रहेगा, जिसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकीं है। टीम विश्वविद्यालय के विभिन्न पहलुओं पर मूल्यांकन के लिए कल सुबह विश्वविद्यालय प्रांगण में पहुंचेगी।

विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय पिछले कई महीनों से विभिन्न स्तर पर व्यवस्थाओं की देख - रेख एवं तैयारियों में जुटा हुआ है।

विश्वविद्यालय द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालय के अस्थायी परिसर, विभागावार प्रगति रिपोर्ट, खेल सुविधाएं, छात्रावास, विद्यार्थियों का प्रदर्शन, प्रशासनिक कार्यालय, परीक्षा विभाग की प्रगति रिपोर्ट, शैक्षणिक सुविधाएं, बुनियादी ढांचे सहित विभिन्न स्तरki तैयारियां की जा चुकी हैं।

इसके अतिरिक्त कुलपति के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में अलग-अलग समितियां बनाई गई है, जिसके माध्यम से विश्वविद्यालय के मूल्यांकन के हर पहलू पर बेहतर तरीके से काम किया जा सके।

माॅक नैक टीम द्वारा अंतिम मूल्यांकन से पहले एक ट्रायल रन भी करवाया गया है, जिससे तैयारियों का जायजा लिया जा सके। विश्वविद्यालय के सभी विभागों की तरफ से उपलब्धियों तथा अन्य आंकड़ों की रिपोर्ट तैयार कर विभागों में पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।

हर विभाग स्वयं को उत्कृष्ट प्रस्तुत करने के लिए तैयारियों में लगा है I इसी के साथ सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण , कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों में नैक निरीक्षण को लेकर काफी उत्साह है।

युवक पर किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का परिजनों ने लगाया आरोप , मुकदमा दर्ज

लखनऊ। बिजनौर इलाके में एक युवक ने किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा कर परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है।

जनपद सीतापुर के थाना राम पुर मथुरा के सरैया मसूद पुर निवासी फूल चंद्र की पत्नी गीता जो थाना बिजनौर के नटकुर के औराबेली कालोनी में रहती है ।किशोरी की मां गीता ने पुलिस को बताया की मेरी बेटी उम्र करीब सत्रह वर्ष को अंकुल पुत्र हरीश निवासी जनपद सीतापुर , थाना सदरपुर , सरजू पुरवा द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया ।

इसके कुछ दिन पहले भी अंकित मेरी बेटी को भगा ले गया था।जिसमे पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता करा दिया था और इस पर कोई कार्य वाई नहीं की गई थी ।जिससे अंकुल का मनोबल बढ़ गया और वह पुनः मेरी बेटी को भगा ले गया।

परिजनों ने बेटी के पास कोई फोन न होने पर अंकुल के फोन पर बात करने की कोशिश की । ।जिस पर उसका फोन स्विच ऑफ मिला। किशोरी की मां ने बिजनौर पुलिस को तहरीर देकर युवक के खिलाफ किशोरी के भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।

उधर बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद कुमार राणा का कहना है की किशोरी की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और किशोरी की तलाश की जा रही है।