नीति आयोग आकांक्षी योजना अंतर्गत मंडरो प्रखंड में आजीविका समृद्धि दिवस का हुआ आयोजन।
रविवार को नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड अंतर्गत मंडरो प्रखंड में जेएसएलपीएस के तत्त्वाधान में सभी ग्राम पंचायत में सबकी आकांक्षाएं सबका विकास के तहत " संकल्प सप्ताह " का आयोजन के छठे दिन आजीविका समृद्धि दिवस का आयोजन किया गया।
ग्राम पंचायत कौडिखुटना के आयोजित कार्यक्रम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मतीन तारिक एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री मुरारी मोहन रविदास, बड़तला में श्री राजेंद्र कुमार जिला प्रबंधक कौशल एवं रोजगार शिमरा में श्री राजेश राय जिला वित्तीय प्रबंधक, पिंडरा में श्री रवि शंकर MIS & ME प्रबंधक, बच्चा पंचायत में सुश्री नेहा कुमारी एवं बोरना भराली द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर आजीविका समृद्धि दिवस का कार्यक्रम का शुभारंभ कुल 11 पंचायतों में किया गया।
इस आयोजित आजीविका समृद्धि दिवस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं जेएसएलपीएस के अन्य पदाधिकारी द्वारा अपने अपने प्रतिनियुक्ति पंचायत में संबोधन के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही साथ वित्तिय जानकारी, पी०एम०विश्वकर्मा योजना, प्रारंभिक ग्रामीण लघु उद्यमियता कार्यक्रम,दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, बिजनैस प्लान,दीदी बाड़ी योजना,छुटे योग्य व्यक्तियों का वोटर आई कार्ड बनवाने में सहयोग करने,शिक्षा का महत्व,बाल विवाह पर जागरूक एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारियां दी गई। वहीं इस कार्यक्रम में आजीविका से संबंधित पलाश मार्ट, बम्बू क्राफ्ट, आरसेटी, उद्योग विभाग,उड़ान परियोजना, पीएम विश्वकर्मा योजना,दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना इत्यादि का स्टाल लगाकर सभी को जागरूक भी किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडरो प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्लस्टर के सामुदायिक समन्वयक, आईपीआरपी, आईबैप एवं संबंधित कैडर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया।
Oct 09 2023, 19:47