भैंसा लड़ाई फाइनल मुकाबले में हरदीगढ़ टीम हुए विजयी।
भैंसा लड़ाई फाइनल मुकाबले में हरदीगढ़ टीम हुए विजयी।
उधवा/साहेबगंज : प्रखण्ड के आतापुर पंचायत अंतर्गत हाथी बांध टोला फुटबॉल मैदान में जीवन ज्योति क्लब की ओर से रविवार को काड़ा( भैंसा लड़ाई) फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जेएमएम नेता सह राजमहल नपं अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख ने फीता काटकर फाइनल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान फाइनल मुकाबला केशा टुडू बधन्या एवं फुदन बेसरा हरदीगढ़ के बीच खेला गया। मालिक के इशारे पर भैंस ने दूसरे भैंस से लड़ाई किया। जहां दोनों भैंसों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखा गया। वही इस प्रतियोगिता में फूदन बेसरा हरदीगढ़ टीम केशा टुडू को पराजित कर विजयी हुए। प्रतियोगिता देखने के लिए दूर दराज के लोगों की काफी भीड़ देखी गई।क्लब के अध्यक्ष के द्वारा विजेता टीम को नगद 50 हजार एवं उप विजेता टीम को 40 हजार रूपये देकर पुरस्कृत किया गया।वही क्लब के अध्यक्ष के अलावा सदस्यों ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई है। मौके पर मो . तमरुद्दीन शेख, अरूण घोष, मो. दिलावर, अनवारूल हक, मो. ताजदार,मिस्त्री मरांडी, किनु सोरेन,शिव मरांडी, डेभिशन सोरेन, सोना हांसदा, काजू मल्लिक, मो. सरीफ शेख सहित अन्य मौजूद थे।
Oct 08 2023, 23:51