मॉडल शॉप के निर्माण में लगाई जा रही घटिया ईट
अमृतपुर।फर्रुखाबाद। सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद सुधर नहीं हो रहा है l जनप्रतिनिधि व ग्राम प्रधानघटिया काम करवा रहे हैं जबकि सरकार का कहना है कि काम की गारंटी करने वाले अधिकारी चाहिए। लेकिन ग्राम प्रधान मॉडल शॉप दुकान में पीली ईट लगवा रह।मॉडल शॉप मनरेगा के तहत बन रही दुकान पर पीला ईद का प्रयोग किया जा रहा है।
शासनादेश के अनुसार जिन दुकानदारों के 500 तक राशन कार्ड है उन दुकानदारों को 7 लाख गवर्नमेंट दुकान निर्माण के लिए मनरेगा के तहत पैसा दे रही है और 500 से अधिक दुकानदारों के पास कार्ड है। तो उनको लगभग 12 लाख रुपए दुकान निर्माण के तहत धनराशि दी जाती है। जहां एक तरफ सरकार मॉडल शॉप दुकानों को लेकर सरकार सर्तता दिखाते नजर आ रही है।
सूत्रों से पता चला है कि रतनपुर पमारान की मॉडल शॉप दुकान ग्राम पंचायत अमैयापुर के समीप बन रही मंडल शॉप जिसको ग्रामीणों द्वारा पीला ईट प्रयोग करने से मना करने के बावजूद भी ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। ग्राम प्रधान सरकार की आंखों में धूल झोंक रहे है और पीला ईट का प्रयोग करवा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार ग्राम प्रधान के पति से मना किया लेकिन इसके बावजूद ईंट का प्रयोग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पीला हिट पर अगर पानी का छिड़काऊ हो जाता है तो वह ईट सेम ईट की तरह दिखाने लगती है।
Oct 08 2023, 20:13