lucknow

Oct 08 2023, 19:50

युवक पर किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का परिजनों ने लगाया आरोप , मुकदमा दर्ज

लखनऊ। बिजनौर इलाके में एक युवक ने किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा कर परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है।

जनपद सीतापुर के थाना राम पुर मथुरा के सरैया मसूद पुर निवासी फूल चंद्र की पत्नी गीता जो थाना बिजनौर के नटकुर के औराबेली कालोनी में रहती है ।किशोरी की मां गीता ने पुलिस को बताया की मेरी बेटी उम्र करीब सत्रह वर्ष को अंकुल पुत्र हरीश निवासी जनपद सीतापुर , थाना सदरपुर , सरजू पुरवा द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया ।

इसके कुछ दिन पहले भी अंकित मेरी बेटी को भगा ले गया था।जिसमे पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता करा दिया था और इस पर कोई कार्य वाई नहीं की गई थी ।जिससे अंकुल का मनोबल बढ़ गया और वह पुनः मेरी बेटी को भगा ले गया।

परिजनों ने बेटी के पास कोई फोन न होने पर अंकुल के फोन पर बात करने की कोशिश की । ।जिस पर उसका फोन स्विच ऑफ मिला। किशोरी की मां ने बिजनौर पुलिस को तहरीर देकर युवक के खिलाफ किशोरी के भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।

उधर बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद कुमार राणा का कहना है की किशोरी की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और किशोरी की तलाश की जा रही है।

lucknow

Oct 08 2023, 17:22

*लखनऊ एयरपोर्ट से सभी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी होटल के रवाना हो गए*

लखनऊ । विश्व कप 2023 के अपने पहले ही मैच में यादगार प्रदर्शन कर श्रीलंका को हराने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम रविवार दोपहर लखनऊ पहुंच गई है। लखनऊ एयरपोर्ट से सभी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी होटल के रवाना हो गए।

दक्षिण अफ्रीका ने विश्वकप 2023 के अपने पहले मैच में 400 से ज्यादा रन बनाए। इस मैच में तीन बल्लेबाजों क्विंटन डीकॉक, रासी वेन डेर डुसेन और एडेन मार्करैम ने शानदार शतक लगाए।

अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 428 रन बनाए और श्रीलंका को 102 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने विश्वकप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

lucknow

Oct 08 2023, 16:37

*केदारनाथ मंदिर में सीएम योगी ने किया दर्शन-पूजन*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को श्रीकेदारनाथ धाम पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे के अंतिम दिन सीएम योगी ने सुबह ही श्रीकेदारनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में विधि-विधान के साथ पूजा की। इस दौरान बाहर खड़े हजारों लोगों ने एक सुर में जय श्रीराम के जयघोष के साथ मुख्यमंत्री योगी का भव्य अभिनंदन किया।

केदारनाथ हेलीपैड पर उनका स्वागत बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय अजयेंद्र, जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग अमरदेई शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर पंवार, जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। वहीं पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण के साथ उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।

तीर्थ पुरोहितों से भेंट करने के बाद मुख्यमंत्री योगी जीएमवीएन अतिथि गृह में कुछ देर विश्राम किया। यहीं पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं प्रशंसकों से भेंट करने के बाद मुख्यमंत्री योगी बाबा केदारनाथ के दर्शन कर देश और प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि एवं जन कल्याण की कामना की। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम भी मौजूद रहे।

lucknow

Oct 08 2023, 12:52

*आलू बीज की विक्रय दरों में 1000 रुपये की गई कमी ,प्रदेश में 6.94 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में आलू की बुवाई का लक्ष्य*

राजधानी।लखनऊ प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के किसानों के हितों का ध्यान रख रहे है, उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो इसलिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अनुदान देने की व्यवस्था की गई है। योगी सरकार ने प्रदेश के किसानों एवं आलू उत्पादकों के हित को दृष्टिगत रखते हुए वर्ष 2023-24 के लिए आलू बीज वितरण व विक्रय की दरें निर्धारित करने में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में राजकीय आलू बीज की उपलब्धता कृषकों को सुगम बनाए जाने के उद्देश्य से प्रदेश के किसानों को बीजोत्पादन के लिए विक्रय हेतु विभागीय दरों में 1000 रुपये प्रति कुन्तल की दर से कमी करके विक्रय दर निर्धारित कर दी गई है।

उद्यान मंत्री ने बताया कि निर्धारित दरों के अनुसार अब आधारित प्रथम आलू 2325 रूपये प्रति कुंतल, आधारित द्वितीय आलू 1915 रूपये प्रति कुंतल, ओवर साइज (आधारित प्रथम) 1655 रूपये प्रति कुंतल, ओवर साइज (आधारित द्वितीय) 1600 रूपये प्रति कुंतल तथा आधारित प्रथम आलू (ट्रूथफुल) 1570 रूपये प्रति कुंतल बीज हो गया है। सफेद एवं लाल आलू प्रजातियों की बीज विक्रय दरें एक समान है। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा प्रदेश के किसानों को नकद मूल्य पर आधारित प्रथम, द्वितीय तथा प्रमाणित आलू बीज उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इन दरों पर प्रदेश के कृषक अपने जनपदीय उद्यान अधिकारी से नकद मूल्य पर बीज प्राप्त कर आलू बीज का उत्पादन कर सकते हैं। यह आलू बीज आधारित प्रथम, आधारित द्वितीय तथा प्रमाणित श्रेणी का है, इससे आगामी वर्षों के लिए बीज तैयार किया जा सकता है, जिससे प्रदेश में आलू के गुणवत्तायुक्त बीज की कमी की पूर्ति होगी। प्रदेश के किसान भाई जनपद के उद्यान अधिकारी से मिलकर निर्धारित दरों पर आलू बीज प्राप्त कर अपने निजी प्रक्षेत्रों पर बीज उत्पादन कर सकते हैं।उद्यान मंत्री ने बताया कि प्रदेश में लगभग 6.94 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में आलू की बुवाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विभाग लगभग 42 हजार कुन्तल आधारित श्रेणी का आलू बीज किसानों में बीज उत्पादन के लिए वितरित करेगा। जिससे किसानों द्वारा अग्रेतर श्रेणी का बीज उत्पादन कर प्रदेश में गुणवत्तायुक्त बीज की कमी को पूरा करने में सहभागी हो सकते हैं। गुणवत्तायुक्त प्रमाणित आलू बीज से प्रदेश के आलू उत्पादन में वृद्धि होगी।

निदेशक उद्यान अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2022-23 में प्रदेश के राजकीय प्रक्षेत्रों पर उत्पादन के लिए सीपीआरआई, भारत सरकार से 8782.43 कुन्तल जनक ( ब्रीडर) आलू बीज प्राप्त कर राजकीय प्रदेश के 17 राजकीय प्रक्षेत्रों पर कुल 201.40 हेक्टेयर क्षेत्रफल में आलू बीज का उत्पादन कराया गया, जिससे 42728 कुन्तल आधारीय श्रेणी के आलू बीज ( कुफरी बहार, कुफरी चिप्सोना-1 एवं 3, कुफरी आनन्द, कुफरी पुखराज, कुफरी सूर्या, कुफरी ख्याति, कुफरी गरिमा, कुफरी सिन्दूरी, कुफरी फ्राईसोना, कुफरी मोहन, कुफरी ललित, कुफरी गंगा, कुफरी नीलकण्ठ, कुफरी केसर एवं कुफरी बादशाह) का उत्पादन प्राप्त हुआ।

जिसे राजकीय शीतगृह अलीगंज, लखनऊ तथा मोदीपुरम, मेरठ में भण्डारित किया गया । भण्डारित आलू बीज का प्रदेश के समस्त जनपदों को आवंटित कर किसानों के मध्य नकद मूल्य पर वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रसंस्कृत प्रजातियों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था से पंजीकरण के उपरान्त आलू बीज उत्पादन की बैगिंग, टैगिंग कराने पर किसानों को 25000 रुपये प्रति हैक्टेयर की दर से अनुदान की व्यवस्था है। आलू की प्रसंस्कृत प्रजातियां कुफरी चिप्सोना - 1 एवं 3, कुफरी फ्राईसोना तथा कुफरी सूर्या आदि हैं।

lucknow

Oct 08 2023, 12:37

*योजनाओं के क्रियान्वयन का स्थलीय सत्यापन करायें*

विकास योजनाओं का स्थलीय सत्यापन करें अधिकारी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह लखपति दीदी बनाने के लिए , समूह की दीदियों के प्रदेश भर में सम्मेलन आयोजित कराने के लिए ठोस व प्रभावी रूपरेखा तैयार करें। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त को देश को संबोधित करते हुए घोषणा की गई थी कि देश में दो करोड़ स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों को की वार्षिक आमदनी एक लाख करते हुए लखपति महिला बनाने का लक्ष्य पूर्ण किया।जाएगा प्रदेश में निरंतर समीक्षा के फलस्वरूप उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने जनवरी 2023 तक स्वयं सहायता समूह में जुडी 75 लाख स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को ग्रामीण विकास मंत्रालय के लखपति दीदी एप पर आय के स्त्रोतों के सर्वे का कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण किया गया।

दीदियों के सम्मेलन आयोजित कराये जायेंगे

इस सर्वे कार्य में पूरे देश में उत्तर प्रदेश अग्रणी रहा । लखपति महिला कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वे से प्राप्त परिणाम के क्रम में उत्तर प्रदेश में 10 लाख से अधिक महिलाएं वर्तमान में लखपति महिला की श्रेणी में आती है, जो की कुल स्वयं सहायता समूह के सदस्यों का 15 प्रतिशत है। इन महिलाओं की आय वृद्धि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा बैंक ऋण, प्रशिक्षण, कौशल विकास एवं आजीविका सम्बंधित मूल्य वृद्धि इत्यादि द्वारा करवाया गया है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप लखपति महिला बनाने का प्रदेश में अभियान चलाया जाएगा और समूह की दीदियों को प्रेरित व प्रोत्साहित करने के लिए समूह की दीदियों के सम्मेलन आयोजित कराये जायेंगे।

एशियाई गेम्स में कांस्य पदक जीतने पर दी बधाई

केशव प्रसाद मौर्य आज यहां अपने कैम्प कार्यालय में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में ग्राम्य विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे।उप मुख्यमंत्री ने सोनभद्र के मनरेगा श्रमिक के बेटे रामबाबू के एशियाई गेम्स में कांस्य पदक जीतने पर दी बधाई व शुभकामनाएं। उल्लेखनीय है कि जनपद के सोनभद्र के विकास खण्ड में रावर्ट्सगंज के ग्राम बहुअरा निवासी छोटेलाल के 23वर्षीय बेटे श्री राम बाबू ने एशियाई गेम्स में कांस्य पदक प्राप्त कर देश, प्रदेश व गांव का नाम रोशन किया है। जो बहुत ही प्रेरणाप्रद है। इन मनरेगा श्रमिक को वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री आवास योजना -ग्रामीण में आवास दिया गया है। इन्हें आवासीय व कृषि भूमि का पट्टा भी दिया गया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कांस्य पदक विजेता श्री राम बाबू व उनके परिवार को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराते हुए सरकार द्वारा उनकी प्रतिभा को और अधिक उभारने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई करने हेतु उन्होंने अधिकारयो को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह गांव गरीब के उत्थान व उन्नयन के लिए चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन का स्थलीय सत्यापन करायें।ग्रामीण परिवार जो आवासविहीन है अथवा कच्चे मकानों में रह रहे हैं। ऐसे लाभार्थियों को पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण संचालित है। बैठक में अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास विभाग हिमांशु कुमार, ग्राम्य विकास आयुक्त गौरी शंकर प्रियदर्शी सहित ग्राम्य विकास विभाग के अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

lucknow

Oct 07 2023, 20:08

*गांव गांव में चलेगा स्वच्छता अभियान*

लखनऊ- संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शनिवार को गोसाईगंज की बक्कास गांवसभा में स्वच्छता अभियान चलाया गया। उक्त अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा। स्वच्छता अभियान रोस्टर के अनुसार चलाया जायेगा जिसके तहत सफाई कर्मियों का एक ग्रुप गांव में पहुंच कर सफाई अभियान चलाएगा।

सहायक विकास अधिकारी पंचायत कमल किशोर शुक्ला के निर्देशन में ग्राम पंचायत बक्कास में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें विकास खण्ड के सफाई सैनिकों ने अपना पूरा सहयोग दिया। रोड के किनारे लगी झाड़ियों को भी हटाया गया। सफाई सैनिकों के नेता कुलदीप यादव ने कहा कि स्वच्छता अभियान के लिए सभी सफाई सैनिक बधाई के पात्र हैं।

खंड विकास अधिकारी निशांत राय के अनुसार हर गांवसभा में स्वच्छता अभियान के लिए रोस्टर तैयार कर दिया गया है। उसी रोस्टर के अनुसार सभी पंचायत सचिव को सफाई कराने के लिए निर्देशित किया जा चुका है। सफाई के अलावा एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया जा रहा है।

lucknow

Oct 07 2023, 20:00

तेज रफ्तार डंफर ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान महिला की मौत

लखनऊ- पारा के हंसखेड़ा में शनिवार सुबह मार्निंग वाक पर निकली बुजुर्ग महिला को तेज रफ्तार अनियंत्रित डंफर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने बुजुर्ग गम्भीर रुप से घायल हो गई। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने घायल बुजुर्ग महिला को 108 एम्बुलेंस से ट्रामासेंटर भिजवाया। जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। डंफर चालक डंफर छोड़कर मौके भाग निकला था।

हंसखेड़ा कांशीराम कालोनी निवासी वेदप्रकाश गुप्ता की 65 वर्षीय पत्नी सोना देवी गुप्ता सुबह घर मार्निंग वाक के लिए निकली थी। रास्ते में हंसखेड़ा पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित डंफर ने सोना देवी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सोना देवी गम्भीर रुप से घायल हो गई। वहीं घायल सोना देवी को हंसखेड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन यादव ने 108 एम्बुलेंस से ट्रामासेंटर भिजवाया। जहां इलाज के दौरान सोना देवी की मौत हो गई। वहीं डंफर चालक मौके भाग निकला था। पुलिस ने डंफर को कब्जे में ले लिया है।

lucknow

Oct 07 2023, 19:59

नगर विकास मंत्री ने की नगरीय परिवहन की बसों में ‘कॉमन मोबिलिटी कार्ड’ सेवा की शुरूआत

लखनऊ- प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन को आगे बढाते हुये आज नगरीय परिवहन की बसों में किराये के कैशलेस लेनदेन के लिए यात्रियों को डिजिटल कार्ड उपलब्ध कराने तथा डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए ‘कॉमन मोबिलिटी कार्ड‘ का शुभारभ कार्ड को टिंकटिंग मंशीन में स्वाइप कर किया। इसके के लिए उन्होंने डिजिटल कार्ड ‘one up one card‘ की लाचिंग की। इस कार्ड के माध्यम से यात्री किराये का भुगतान कैशलेस कर सकेंगे। इस कार्ड के माध्यम से टिकट क्रय करने पर यात्रियों को 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह कार्ड प्रीपेड होगा और निःशुल्क दिया जायेगा।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने आज जल निगम के फील्ड हॉस्टल ‘संगम‘ में नगीरय बसों में कैशलेस लेनदेन के लिए इस डिजिटल कार्ड के शुभारम्भ पर कहां की सर्वप्रथम लखनऊ में संचालित नगरीय परिवहन की सभी सीएनजी, डीजल, इलेक्ट्रिक की 270 बसों में इस सुविधा का लाभ मिलेगा। इसके पश्चात प्रदेश के 13 अन्य बड़े शहरों में भी इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज रेहड़ी-पटरी वाले, वेण्डर, समोसा चाय बनाने वाले भी डिजिटल पेमेंट के माध्यम से लेनदेन कर रहे हैं, नगरीय परिवहन में यह व्यवस्था लागू करने से लोगों को फायदा ही होगा। उन्होंने कहा कि इसका व्यापक उपयोग लोग कर सके, चाहे माल हो व मेट्रो या अन्य स्थान इसके लिए आगे इसे नेशनल मोबिलिटी कार्ड के आने पर उससे संबद्ध किया जाएगा और इसे हॉलिस्टिक बनाया जाएगा। उन्होंने इस सुविधा को नगर के टेंपो, टैक्सी, ई-रिक्शा तक ले जाने तथा कम दूरी तक के लिए भी इस सुविधा का लाभ उपलब्ध कराने के लिए प्राइवेट ट्रांसपोर्ट से भी जोड़ने के लिए मोबिल्टी ऐप बनाने का भी सुझाव दिया, जिससे नगरवासियों को अपने निजी वाहनों को कम निकालना पड़े और इस कार्ड के माध्यम से उन्हें अपने गंतव्य तक परिवहन की सुविधा भी आसानी से मिल जाए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन के बेहतर होने से लोगों को जाम, प्रदूषण, शोरगुल आदि की समस्याओं से भी मुक्ति मिलेगी। साथ ही वातावरण भी शुद्ध रहेगा। आने वाले समय में शहरवासियों को इसके प्रयोग का बेहतर अनुभव मिलेगा। उन्होंने कहा कि अभी इस कार्ड में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। आगे माननीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में महिलाओं और विद्यार्थियों को अलग से और ज्यादा छूट प्रदान करने की मंशा है। उन्होंने बसों में, बस स्टेशनों में तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों में इसका प्रचार प्रसार कराने को कहा। यह कार्ड बस में कंडक्टर से तथा बस स्टेशनों में भी मिलेगा। एक बार चार्ज खत्म होने पर ऑनलाइन चार्ज की व्यवस्था रहेगी,जो की बसों में भी उपलब्ध रहेगी।

लखनऊ की कमिश्नर डॉक्टर रोशन जैकब ने नगरीय परिवहन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शहर में ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक बसों को शहर के अंदर तथा सीएनजी बसों को शहर के बाहर मोहनलालगंज, दुबग्गा मलिहाबाद के क्षेत्र में चलाया जा रहा। लखनऊ में मेट्रोपॉलिटन व्यवस्था के तहत ही बसों का संचालन किया जा रहा। यह भी प्रयास किया जा रहा है कि किसी भी रूट में यात्री को 03 से 05 मिनट से ज्यादा की प्रतीक्षा न करनी पड़े। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में 88 हज़ार किमी बसे चली। वर्ष 2022-23 में 1.08 करोड़ किमी बसे चली। किराया भी 19 रुपए से बढ़कर 24 रुपए किया गया। बसों का लोड फैक्टर 59 से बढ़कर 70 हो गया है। प्रति बस 121 से बढ़कर 157 किमी अब चल रही। यात्रियों की संख्या भी 87 लाख से बढ़कर 1.40 करोड़ तक हो गई है। कल एक दिन में यात्रियों के यात्रा करने की संख्या 44 लाख थी।

नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा तथा राज्य मंत्री श्री राकेश राठौर ‘गुरू‘ ने परिचालक द्वारा दिए गए डिजिटल कार्ड को टिकटिंग मशीन में स्वाइप कर अपना टिकट प्राप्त किया और जल निगम फील्ड हॉस्टल ‘संगम‘ से बस में बैठकर एनेक्सी एवं विधानसभा के सामने से होते हुए राजभवन चौराहे के आगे तक लगभग 03 किलोमीटर की यात्रा इलेक्ट्रिक बस से अधिकारियों, एचडीएफसी के कार्मिको तथा पत्रकारों के साथ की। उन्होंने अपनी इस यात्रा से लखनऊवासियों को अधिक से अधिक सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का भी संदेश दिया।

वर्तमान में प्रदेश के 14 शहरों लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, आगरा मथुरा-वृन्दावन, शाहजहाँपुर, बरेली मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, गोरखपुर एवं झाँसी में नगरीय परिवहन निदेशालय द्वारा एस.पी.वी. के माध्यम से इलेक्ट्रिक व सी.एन.जी. नगरीय बसों का संचालन कराया जा रहा है। नगरीय परिवहन निदेशालय द्वारा एच.डी.एफ.सी. बैंक के सहयोग से इस कार्ड का संचालन किया जा रहा है। यह कार्ड एसपीवी द्वारा निर्धारित काउन्टर्स से एवं बसों में परिचालकों द्वारा निर्गत किये जायेंगे। डिजिटल कार्ड के लिए यात्रियों द्वारा रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से भी किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त संबंधित एस.पी.वी. में संचालित काउन्टर्स पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध होगी।

कॉमन मोबिलिटी कार्ड के रजिस्ट्रेशन हेतु पोर्टल का लिंक संबंधित एस.पी.वी. एवं नगरीय परिवहन निदेशालय के वेबसाईट से लिंक रहेगा। कॉमन मोबिलिटी कार्ड का रिचार्ज ऑनलाईन पोर्टल एवं बसों पर परिचालकों द्वारा ई.टी एम. के माध्यम से तथा एस.पी.वी. के अधीनस्थ संचालित काउन्टर्स से भी किया जा सकेगा।

कार्यक्रम में सचिव नगर विकास अजय कुमार शुक्ला, निदेशक नगरीय परिवहन निदेशालय एवं विशेष सचिव डॉ. राजेन्द्र पैंशिया, संयुक्त निदेशक जयदीप वर्मा, सहायक निदेशक एके सिंह तथा एचडीएफसी के कार्मिक कुंवर संतोष सिंह, अनुभव मिधा, वैभव श्रीवास्तव, मनु कौहली, अर्म्रिता सिंह, पल्लवी सिंह उपस्थित रहे।

lucknow

Oct 07 2023, 19:57

कुकरैल वन क्षेत्र में “गंगा रन’’ कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ- प्रभागीय वनाधिकारी, अवध वन प्रभाग, लखनऊ ने बताया कि अवध वन प्रभाग, लखनऊ एवं नमामि गंगे परियोजना, उप्र के सहयोग से कुकरैल वन क्षेत्र में “गंगा रन’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रतन संजय, महानिरीक्षक, सशत्र सीमा बल, विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय कुमार, प्रधान लेखा परीक्षक व प्रशांत कुमार, उप महानिदेशक, यूआईडीएआई सहित डीएफओ लखनऊ डॉ रवि कुमार सिंह, डॉ वेंकटेष दत्ता, प्रोफेसर बीबीएयू, डॉ अमिता कनौजिया, प्रोफेसर लखनऊ विश्वविद्यालय व श्रीमती सोनालिका सिंह, प्रतिनिधि नमामि गंगे परियोजना व श्री नंदकिशोर वर्मा, जलदूत एवं नदी प्रेमी सहित प्रकृति व पर्यावरण प्रेमी सहित अन्य आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहे। डीएफओ, लखनऊ डा रवि कुमार सिंह द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथिगण को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी, लखनऊ द्वारा अन्य उपस्थित अतिथियों को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री चन्दन चौधरी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, मोहनलालगंज द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम के तहत कुकरैल वन क्षेत्र में 500 मीटर का एक सर्किट तैयार करते हुए कुकरैल घड़ियाल पुनर्वास केन्द्र व पिकनिक स्पॉट से होते हुए ’’गंगा रन’’ के प्रतिभागियों व स्कूली बच्चों सहित 300 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ लेते हुए गंगा दौड़ में भाग लिया। गंगा दौड़ में सम्मिलित प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें जूनियर कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार अरूणेश कुमार, द्वितीय पुरस्कार अरूणोदय कुमार व तृतीय पुरष्कार आशु को प्रदान किया गया। इसी प्रकार सीनियर कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार राघवेन्द्र सिंह, द्वितीय पुरष्कार मंजीत गौतम व तृतीय पुरष्कार अर्पित यादव को प्रदान किया गया तथा वेटेरन कैटेगरी में प्रथम पुरष्कार अंगद सिंह, द्वितीय पुरस्कार डॉ शैकिया व तृतीय पुरष्कार हरमीत सिंह को प्रदान किया गया।

डॉ वेंकटेश दत्ता, प्रोफेसर बीबीएयू द्वारा अपने उद्बोधन में गंगा शब्द की उत्पत्ति व गंगा की महत्ता तथा नदियों के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को रेखांकित करते हुए गंगा सहित गोमती व अन्य नदियों को अविरल व स्वच्छ बनाये रखने हेतु जागरूक किया गया।

डीएफओ, लखनऊ, डॉ रवि कुमार सिंह ने नमामि गंगे परियोजना के बारे में बताते हुए परियोजना के तहत कराये जा रहे कार्यों व इस दिशा में किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया गया। डीएफओ, लखनऊ द्वारा अपने सम्बोधन में नदियों की महत्ता के बारे में प्रकाश डाला गया कि नदियां वनस्पति और जीवों का पोषण करती हैं और एक परिदृश्य पैदा करती हैं। नदियों ने बहुत से लोगों को आजीविका प्रदान की है, यही कारण है कि लगभग सभी महत्वपूर्ण शहर नदियों के किनारे स्थित हैं। डीएफओ, लखनऊ द्वारा मानव सभ्यता बचाने के लिए नदियों व वन्य जीवों के संरक्षण व गोमती नदी को स्वच्छ व अविरल बनाये रखने एवं लखनऊ जनपद को स्वच्छ व हरा-भरा रखने के लिए जनपदवासियों से अपील की गयी।

lucknow

Oct 07 2023, 19:39

*जल्द लखनऊवासी यूपी दर्शन पार्क का कर सकेंगे दीदार, दिखेगी राम मंदिर सहित कई ऐतिहासिक इमारतों की झलक*

लखनऊ- मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने स्मार्ट सिटी द्वारा लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रदत्त कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के दृष्टिगत निकली फील्ड पर,

उन्होंने निर्माणधीन कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सर्वप्रथम मंडलायुक्त ने यूपी दर्शन पार्क में निर्माणाधीन कार्यो का जायजा लिया। कलाकारों ने ताजमहल, काशी विश्वनाथ मंदिर, फतेहपुर सिकरी, झांसी का किला, विधानभवन, इमामबाड़ा, बांके बिहारी मंदिर (मथुरा), कुशीनगर के गौतम बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली, देवी पाटन में देवी का मंदिर, बाबा गोरखनाथ और अयोध्या के श्रीराम मंदिर एवं विंध्यवासिनी मंदिर के समस्त निर्माण कार्य अस्सी प्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है। शेष बचे कार्य अक्टूबर माह के लास्ट तक पूर्ण करा लिया जायेगा।

मंडलायुक्त ने कहा कि यूपी दर्शन पार्क में एक ही स्थान पर श्रीराम मंदिर सहित कई स्थलों की आकृति शहरवासी देख सकेंगे। स्क्रैप से इसे बनाने का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट को भी दर्शाया जाएगा, कुल मिलाकर यूपी दर्शन का एक आकर्षण इस पार्क में दिखेगा ।

उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने कैसरबाग चौराहे का रेनोवेशन व फसाद लाइट के चल रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि झूलते हुए तारों व केबलों को अंडरग्राउंड कर दिया जाए साथ ही डेड पोल को तत्काल हटा दिया जाए। मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम अभियान चलाकर चौराहो के अवैध अतिक्रमण एवं अवैध होल्डिंग को हटवाया जाना सुनिश्चित करे।

निरीक्षण के क्रम में मंडलायुक्त ने सीनियर सिटीजन पार्क , फ्रेग्नेस पार्क एवं बेगम हजरत महल पार्क में किये जा रहे साज-सज्जा के निर्माणधीन कार्यो के जमीनी हकीकत का जायजा लिया। उन्होंने किये जा रहे कार्यो में गुणवत्ता एवं मानक का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। नियमित रूप से संबंधित अधिकारीगण निर्माणधीन कार्यो की मॉनिटरिंग स्वयं करते रहे। उन्होंने कहा कि हेरिटेज जोन के पार्क में हेरिटेज टाइप शीटिंग बेंच लगायी जाये।