राजमहल प्रखंड में चलाई जा रही उद्यानिकी से संबंधित पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन।
राजमहल प्रखंड में चलाई जा रही उद्यानिकी से संबंधित पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन।
उद्यान विकास योजना अंतर्गत जेएसएलपीएस द्वारा चयनित किसानों को जिले के राजमहल प्रखंड में चलाई जा रही उद्यानिकी का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आज समापन हुआ।
तेतुलिया पंचायत के मुखिया श्रीमती सलोमी हंसदा क्षेत्रिय प्रभारी श्री प्रेम पासवान द्वारा किसानों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं साल खुरपी कुदाल देकर संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।इस क्रम में गांव की मुखिया द्वारा बताया गया कि यह प्रशिक्षण किसानों के लिए लाभदायक है और किसान भाई बहन वैज्ञानिक विधि से खेती कर अपने आमदनी का जरिया बढ़ा सकते हैं और आने वाले दिन में जिला सब्जी फूल फल का उत्पादन केंद्र बन सकता है।
Oct 07 2023, 23:20