कुकरैल वन क्षेत्र में “गंगा रन’’ कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ- प्रभागीय वनाधिकारी, अवध वन प्रभाग, लखनऊ ने बताया कि अवध वन प्रभाग, लखनऊ एवं नमामि गंगे परियोजना, उप्र के सहयोग से कुकरैल वन क्षेत्र में “गंगा रन’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रतन संजय, महानिरीक्षक, सशत्र सीमा बल, विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय कुमार, प्रधान लेखा परीक्षक व प्रशांत कुमार, उप महानिदेशक, यूआईडीएआई सहित डीएफओ लखनऊ डॉ रवि कुमार सिंह, डॉ वेंकटेष दत्ता, प्रोफेसर बीबीएयू, डॉ अमिता कनौजिया, प्रोफेसर लखनऊ विश्वविद्यालय व श्रीमती सोनालिका सिंह, प्रतिनिधि नमामि गंगे परियोजना व श्री नंदकिशोर वर्मा, जलदूत एवं नदी प्रेमी सहित प्रकृति व पर्यावरण प्रेमी सहित अन्य आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहे। डीएफओ, लखनऊ डा रवि कुमार सिंह द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथिगण को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी, लखनऊ द्वारा अन्य उपस्थित अतिथियों को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री चन्दन चौधरी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, मोहनलालगंज द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम के तहत कुकरैल वन क्षेत्र में 500 मीटर का एक सर्किट तैयार करते हुए कुकरैल घड़ियाल पुनर्वास केन्द्र व पिकनिक स्पॉट से होते हुए ’’गंगा रन’’ के प्रतिभागियों व स्कूली बच्चों सहित 300 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ लेते हुए गंगा दौड़ में भाग लिया। गंगा दौड़ में सम्मिलित प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें जूनियर कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार अरूणेश कुमार, द्वितीय पुरस्कार अरूणोदय कुमार व तृतीय पुरष्कार आशु को प्रदान किया गया। इसी प्रकार सीनियर कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार राघवेन्द्र सिंह, द्वितीय पुरष्कार मंजीत गौतम व तृतीय पुरष्कार अर्पित यादव को प्रदान किया गया तथा वेटेरन कैटेगरी में प्रथम पुरष्कार अंगद सिंह, द्वितीय पुरस्कार डॉ शैकिया व तृतीय पुरष्कार हरमीत सिंह को प्रदान किया गया।

डॉ वेंकटेश दत्ता, प्रोफेसर बीबीएयू द्वारा अपने उद्बोधन में गंगा शब्द की उत्पत्ति व गंगा की महत्ता तथा नदियों के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को रेखांकित करते हुए गंगा सहित गोमती व अन्य नदियों को अविरल व स्वच्छ बनाये रखने हेतु जागरूक किया गया।

डीएफओ, लखनऊ, डॉ रवि कुमार सिंह ने नमामि गंगे परियोजना के बारे में बताते हुए परियोजना के तहत कराये जा रहे कार्यों व इस दिशा में किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया गया। डीएफओ, लखनऊ द्वारा अपने सम्बोधन में नदियों की महत्ता के बारे में प्रकाश डाला गया कि नदियां वनस्पति और जीवों का पोषण करती हैं और एक परिदृश्य पैदा करती हैं। नदियों ने बहुत से लोगों को आजीविका प्रदान की है, यही कारण है कि लगभग सभी महत्वपूर्ण शहर नदियों के किनारे स्थित हैं। डीएफओ, लखनऊ द्वारा मानव सभ्यता बचाने के लिए नदियों व वन्य जीवों के संरक्षण व गोमती नदी को स्वच्छ व अविरल बनाये रखने एवं लखनऊ जनपद को स्वच्छ व हरा-भरा रखने के लिए जनपदवासियों से अपील की गयी।

*जल्द लखनऊवासी यूपी दर्शन पार्क का कर सकेंगे दीदार, दिखेगी राम मंदिर सहित कई ऐतिहासिक इमारतों की झलक*

लखनऊ- मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने स्मार्ट सिटी द्वारा लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रदत्त कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के दृष्टिगत निकली फील्ड पर,

उन्होंने निर्माणधीन कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सर्वप्रथम मंडलायुक्त ने यूपी दर्शन पार्क में निर्माणाधीन कार्यो का जायजा लिया। कलाकारों ने ताजमहल, काशी विश्वनाथ मंदिर, फतेहपुर सिकरी, झांसी का किला, विधानभवन, इमामबाड़ा, बांके बिहारी मंदिर (मथुरा), कुशीनगर के गौतम बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली, देवी पाटन में देवी का मंदिर, बाबा गोरखनाथ और अयोध्या के श्रीराम मंदिर एवं विंध्यवासिनी मंदिर के समस्त निर्माण कार्य अस्सी प्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है। शेष बचे कार्य अक्टूबर माह के लास्ट तक पूर्ण करा लिया जायेगा।

मंडलायुक्त ने कहा कि यूपी दर्शन पार्क में एक ही स्थान पर श्रीराम मंदिर सहित कई स्थलों की आकृति शहरवासी देख सकेंगे। स्क्रैप से इसे बनाने का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट को भी दर्शाया जाएगा, कुल मिलाकर यूपी दर्शन का एक आकर्षण इस पार्क में दिखेगा ।

उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने कैसरबाग चौराहे का रेनोवेशन व फसाद लाइट के चल रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि झूलते हुए तारों व केबलों को अंडरग्राउंड कर दिया जाए साथ ही डेड पोल को तत्काल हटा दिया जाए। मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम अभियान चलाकर चौराहो के अवैध अतिक्रमण एवं अवैध होल्डिंग को हटवाया जाना सुनिश्चित करे।

निरीक्षण के क्रम में मंडलायुक्त ने सीनियर सिटीजन पार्क , फ्रेग्नेस पार्क एवं बेगम हजरत महल पार्क में किये जा रहे साज-सज्जा के निर्माणधीन कार्यो के जमीनी हकीकत का जायजा लिया। उन्होंने किये जा रहे कार्यो में गुणवत्ता एवं मानक का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। नियमित रूप से संबंधित अधिकारीगण निर्माणधीन कार्यो की मॉनिटरिंग स्वयं करते रहे। उन्होंने कहा कि हेरिटेज जोन के पार्क में हेरिटेज टाइप शीटिंग बेंच लगायी जाये।

*राजस्व कर्मियों एवम भू माफियाओं की मिलीभगत से एक करोड़ पैंसठ लाख रुपए कीमत की जमीन बेचने का आरोप*

लखनऊ-सरोजनीनगर इलाके में राजस्व कर्मी एवम भूमाफियाओं की मिलीभगत से एक करोड़ पैंसठ लाख रुपए की कीमत की जमीन विक्री किए जाने का आरोप तहसील दिवस प्रभारी से किया गया है।

सरोजनीनगर के अमौसी निवासी दिनेश सिंह चौहान ने तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है ।शिकायती पत्र में लिखा है कि अमौसी की भूमि गाटा संख्या 3187 रकबा 0,170 हेक्टेयर भूमि है ।जिसकी कीमत 1,65 करोड़ रुपए आंकी जा रही है ।जिसे राजस्व कर्मचारियों एवम भूमाफियाओं की मिली भगत से सरकारी अभिलेखों में ऊसर के नाम दर्ज जमीन को बिना किसी आदेश के विक्री कर दी गई है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जांच पड़ताल कर ऊसर विभाग में दर्ज जमीन को ऊसर भूमि के रकबे में दर्ज करवाते हुए इन अधिकारियो एवम भूमाफियाओं के खिलाफ विधिक कार्य वाई कराते हुए सरकारी भूमि अवैध कब्जे से मुक्त हो सके ।उधर एसडीएम सरोजनीनगर ने तहसील के अधिकारियो को जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्य वाई किए जाने का आदेश दिया है।

सरोजनीनगर के बिजनौर में भूमि गाटा संख्या 1434 एवम 1261 पर विष्णु दयाल यादव निवासी महतो का हाता , रिवर बैंक कालोनी द्वारा फर्जी तरीके से साइट प्रीति नगर हाउसिंग सोसाइटी का गठन कर सरकारी जमीन को बेंच दिया गया।जो सोसाइटी द्वारा बेंची गई है वह राज्य सरकार में निहित है ।जमीन के कुछ भाग पर दुकानें बना कर किराए पर उठाई गई है ।इसके लिए सिविल कोर्ट एवम हाई कोर्ट में मुकदमा भी विचाराधीन है । शिकायत करता ने इसके लिए जांच कर विधिक कार्य वाई कराए जाने की मांग की है।

सरोजनीनगर के अमौसी निवासी स्वर्गीय सहनशाह की पत्नी नगमा ने तहसील दिवस में शिकायत की है की यही के निवासी राम खेलावन ने कब्रिस्तान की एक बिस्वा जमीन काट कर अपने खेत में मिला लिया है। विरोध करने पर उनका कहना है की नपाई होगी तब देखा जायेगा। इस प्रकरण पर तहसील दिवस प्रभारी ने विभागीय अधिकारियों एवम कर्मचारियों को जांच कर आवश्यक कार्य वाई किए जाने का निर्देश दिया है।

यही नहीं भारतीय किसान यूनियन भानु ने भी शिकायत की है की ग्राम परवर पश्चिम निवासी राम किशोर की पत्नी विमला देवी ने प्रधान मंत्री आवास के लिए आवेदन किया था ।जिसे ब्लॉक कर्मचारियों द्वारा उसे अपात्र घोषित कर दिया गया है।इस प्रकरण पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने तहसील दिवस में शिकायती पत्र दिया है ।जिसमे कहा गया है को लाभार्थी आवास के लिए पात्र हैं।जिसे अपात्र घोषित किया गया है। इसके लिए तहसील दिवस प्रभारी ने खंड विकास अधिकारी को जांच कर कार्य वाई किए जाने का आदेश दिया है।अमौसी निवासी राम शंकर ने शिकायत की है की गाटा संख्या 24 72 को की तालाब को भूमि है।जिस पर दबंग भूमाफिया द्वारा तीन विश्व गेस्ट हाउस का निर्माण कर लिया गया है।बिजनौर निवासी संदीप, सुरेंद्र, रोहित जायसवाल ब्रजेश ने तहसील में शिकायत की है की गाटा संख्या पर भी अवैध कब्जा है ।

ऊर्जा मंत्री ने सीतापुर पहुंचकर रहीमाबाद गांव की विद्युत व्यवस्था सुधार में हो रहे कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण


लखनऊ।उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा विभागीय योजनाओं एवम् कार्यक्रमों के अन्तर्गत कराए जाने वाले विद्युत संबंधी कार्यों की जमीनी हकीकत जानने तथा उपभोक्ताओ की समस्याओ से रूबरू होने के लिए आज जनपद सीतापुर के ग्राम रहीमाबाद के फीडर बरई जलालपुर हुसैनगंज पहुंचकर फीडर का निरीक्षण किया तथा गांव के प्रधान एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं से विद्युत सम्बंधी परेशानियों और विद्युत सुधार के लिए हो रहे कार्यों की जानकारी ली।

रहीमाबाद गांव के प्रधान ने ऊर्जा मंत्री को बताया कि गांव की बिजली की स्थिति ठीक है। विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिए गांव में दो बड़े ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं और एक ट्रांसफार्मर और बदलना है। गांव में विद्युत सम्बंधी अनुरक्षण कार्य तेजी से कराये जा रहे हैं। ऊर्जा मंत्री ने प्राथमिक विद्यालय रहीमाबाद के पास बदले जा रहे ट्रांसफार्मर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को ट्रांसफार्मर के समुचित रख-रखाव सम्बंधी आवश्यक निर्देश भी दिये। उन्होंने जलालपुर फीडर के निरीक्षण के दौरान लोड पैनल एवं ट्रांसफार्मर को देखा, लागबुक को चेक किया तथा फीडर की साफ-सफाई को बनाये रखने के निर्देश दिये।

ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने ग्रामीणों को बताया कि विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत की जर्जर व्यवस्था को बदलने का कार्य किया जा रहा है इसके लिए विभाग की पांच योजनाओं के मद में कार्य हो रहे हैं। वर्तमान में कुल 23 हजार करोड़ रुपए से अधिक के कार्य चल रहे हैं। इसमें आरडीएसएस में 17 हजार करोड़ रुपए, बिजनेस प्लान में 05 हजार करोड़ रुपए, नगरीय निकायों की विद्युत व्यवस्था हेतु 01 हजार करोड़ रुपए, मुख्य अभियंता के स्तर से 01 हजार करोड़ रुपए के कार्य धरातल पर चल रहे हैं और विद्युत की आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सीतापुर जनपद के लिए आरडीएसएस योजना में 146 करोड़ रू0 के कार्य स्वीकृत किये गये हैं। इसमें से 25 लाख रुपए प्रत्येक गांव के लिए विद्युत व्यवस्था हेतु मंजूर किया गया है। 2.40 करोड़ रुपए के कार्य इस उपकेन्द्र के तहत कराया जा रहा है। इस दौरान जर्जर-खुले तारों एवं जर्जर-झुके पोलों को बदला जा रहा है। ओवरलोड ट्रांसफार्मर अतिभारित फीडर को बदला जा रहा, इनकी क्षमता बढ़ाई जा रही। विद्युत उपकेन्द्रों में भी आवश्यक सुधार के कार्य किये जा रहे हैं साथ ही उपभोक्ताओं को बिजली पहुंचाने में लगाये गये बांस-बल्ली को भी हटाया जा रहा। विद्युत विभाग के सभी अधिकारी युद्धस्तर पर इन कार्यों को तेजी से करने में लगे हुए हैं।

ए0के0 शर्मा ने कहा कि कुछ महीनों के पश्चात प्रदेश की बदहाल विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त कर विद्युत की समस्या से हमेशा के लिए उपभोक्ताओं को छुटकारा दिलाया जायेगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यों में तेजी लाने व गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी शहरी व ग्रामीण उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देना है। इसके लिए ही प्रदेश सरकार विद्युत व्यवस्था के पुराने ढांचे को बदलकर उसमें सुधार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि निर्बाध आपूर्ति में बाधा बन रही छोटी-छोटी कमियों को अनुरक्षण माह में दूर किया जायेगा, पूरे अक्टूबर माह प्रिवेंटिव मिंटिनेंस के लिए अनुरक्षण कार्य किया जा रहा। इसके पहले कभी भी व्यापक स्तर पर अनुरक्षण कार्य न होने से विद्युत व्यवस्था चरमरा गई थी। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग में हो रहे कार्यों में विगत एक माह में एक लाख खम्भे बदले गये। 06 हजार किमी0 से अधिक लम्बाई के जर्जर-खुले तारों को बदला गया।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एनसीसी प्रशिक्षण कैम्प पहुंचकर प्रशिक्षु कैडेटों से परिचय प्राप्त किया

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कौशाम्बी पब्लिक स्कूल कसिया-ककोढ़ा द्वारा आयोजित एनसीसी प्रशिक्षण कैम्प मे पहुॅचकर कैडेटों की परेड गॉड-आफ-आॅनर एवं फायरिंग ड्रिल का अवलोकन किया तथा प्रशिक्षु कैडेटों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी, जीवन को संयमित, अनुशासित एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने का माध्यम है। कमाडिंग आॅफिसर एस0वैंकटेश, सूबेदार मेजर आनन्द वल्लभ, एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेन्ट करनवीर एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय प्रताप कुशवाहा ने उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

बतादें, कि 17 यूपी बटालियन एन0सी0सी0 के 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में लगभग 20 विद्यालयों से 550 कैडेट ने हिस्सा लिया है।इस मौके पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी तथा धर्मराज मौर्य एवं पूर्व विधायकगण लाल बहादुर एवं संजय गुप्ता उपस्थित थें।

मुक्त विश्वविद्यालय के रोजगार परक कार्यक्रमों में प्रवेश लें

लखनऊ। यूपी राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (महिला ), प्रयागराज में कैरियर जागरूकता शिविर संचालित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थान की सहायक निदेशक प्रियंका कौल ने कार्यक्रम के स्वरूप पर प्रकाश डाला तथा विश्वविद्यालय के शिक्षकों का स्वागत किया।

इसके बाद तेजी से परिवर्तित हो रही तकनीक के दौर की चर्चा करते हुए डॉ. अतुल कुमार मिश्र ने शिक्षा के महत्व एवं मुक्त व दूरस्थ शिक्षा पर प्रकाश डाला । डॉ स्मिता अग्रवाल ने विश्वविद्यालय में संचालित समस्त कार्यक्रमों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में कई जागरुकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। जिनमें प्रवेश की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है। छात्राएं अपने पसंद के कोर्सेज में आॅनलाइन प्रवेश ले सकती हैं।

इस अवसर पर संस्थान की सहायक निदेशक प्रियंका कौल, श्री एल आर रमेश बाबू तथा सुश्री नीरजा सूद ने कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के निर्देश पर आयोजित जागरुकता कार्यक्रम की सराहना की।विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि उ० प्र० राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय की तरफ से डॉ. स्मिता अग्रवाल, डॉ. दीपशिखा श्रीवास्तव, डॉ. अतुल कुमार मिश्र, डॉ. अब्दुर्रहमान फै़स़ल, डॉ. साधना सिंह तथा डॉ० सफीना समावी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं की कई जिज्ञासाओं का समाधान किया तथा उन्हें विश्वविद्यालय के कार्यकर्मों में प्रवेश लेने के लिए अभिप्रेरित किया गया। विश्वविद्यालय के कौशल विकास केंद्र के रूप में कार्य करने के बारे में भी उन्हें जानकारी दी गई। जिसमें उपस्थित छात्राओं ने काफी रुचि दिखाई।

राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (महिला ) के सहायक निदेशक श्री एल. आर. रमेश बाबू ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रस्तावित सम्पर्क-सत्र में 500 से अधिक छात्राएं एवं संस्थान के शिक्षक उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

*ब्लड डोनेशन को लेकर लोगों की जागरूक करने की जरूरत है : सीएम योगी*

लखनऊ । पूरे देश में रोजाना डेढ़ करोड़ यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ती है। इसमें से 20 से 25 लाख यूनिट ब्लड कम पड़ जाता है। इसकी वजह लोगों में जागरुकता का अभाव है। अक्सर देखने में आता है कि परिवार के लोग ही मरीज को ब्लड देने के लिए तैयार नहीं होते हैं। ये उनमें ब्लड डोनेशन को लेकर जागरुकता का न होना दर्शाता है। इसमें सबसे बड़ी कमी हमारी है। इसका फायदा उठाकर रक्तदाता पैसों की डिमांड करता है और ब्लड के साथ कई बीमारियाें को भी देने का काम करता है। वहीं आज एक यूनिट ब्लड से टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर कई लोगों की जान बचायी जा सकती है। ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है कि लोगों को ब्लड डोनेशन के लिए जागरुक करें ताकि ब्लड की कमी को दूर किया जा सके।

ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित यूपी चैप्टर आईएसबीटीआई तथा ब्लड ट्रान्सफ्यूजन एण्ड इम्यूनोहिमाटोलॉजी विभाग, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कांफ्रेंस 'ट्रांसकॉन-2023' के 48वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन में कही। इससे पहले सीएम ने ट्रांसकॉन-2023' की सॉवेनियर का भी विमोचन किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 15 वर्षों बाद प्रदेश में सम्मलेन होने जा रहा है। ऐसे में यह सम्मेलन ब्लड ट्रांसफ्यूजन के फील्ड में काम करने वाले सभी विशेषज्ञों और स्टेक होल्डर के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा, जो इस क्षेत्र में प्रदेश को आगे ले जाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा। सीएम ने कहा कि कोरोना कालखंड में एक-एक व्यक्ति की जान बचाना सरकार की प्राथमिकता थी। इस दौरान चिकित्सकों और हेल्थ वर्कर्स ने प्रतिबद्धता के साथ काम किया और हमने कोरोना को हराया। केंद्र और राज्य की सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्या नया हुआ है इसे देश में लाने का प्रयास कर रही है। ऐसे में इस तरह के राष्ट्रीय सम्मेलन हेल्थ के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी के आदान-प्रदान में बड़ी भूमिका निभाते हैं।

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के सौजन्य से दादूपुर गाँव में हुआ सामुदायिक पुस्तकालय का उद्घाटन

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय की ओर से आज विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए सरोजनी नगर के दादुपुर गाँव में सामुदायिक पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया।

कुलपति आचार्य संजय सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की ओर से डीन अकादमिक अफेयर्स प्रो राणा प्रताप सिंह, डीएसडब्लयू प्रो बी एस भदौरिया, उन्नत भारत अभियान के नोडल अधिकारी प्रो नवीन कुमार अरोरा एवं ग्राम प्रधान गया प्रसाद मौर्या ने फीता काटकर सामुदायिक पुस्तकालय का उद्घाटन किया।

इस पुस्तकालय का उद्देश्य बच्चों को सभी प्रकार की पुस्तकें उपलब्ध कराना है जो उनके शिक्षा के क्षेत्र में उपयोगी हों। कुलपति आचार्य संजय सिंह ने इस बेहतरीन प्रयास और सहयोग के लिए विश्वविद्यालय , ग्राम प्रधान , दादुपुर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को बधाई दी एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विश्वविद्यालय के डीन अकादमिक अफेयर्स प्रो० राणा प्रताप सिंह ने चर्चा के दौरान कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से सामुदायिक पुस्तकालय के माध्यम से छोटे बच्चों में शिक्षा की ललक जगाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि प्रत्येक विद्यार्थी बेहतर शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य सुनहरा बना सके।

डीएसडब्लयू प्रो बी एस भदौरिया ने अपने विचार रखते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही देश की प्रगति संभव है। इसके लिए यह आवश्यक है कि प्रारंभिक स्तर से ही शिक्षा को‌ बढ़ावा देने के प्रयास किये जाये , जिससे प्रत्येक बच्चा देश की उन्नति में अहम योगदान दे सकें।

प्रो नवीन कुमार अरोरा ने कहा कि बिना गाँव के निवासियों और प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के सहयोग के यह कार्य कठिन था। यह एक सकारात्मक बदलाव है कि लोग अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए धीरे- धीरे जागरूक हो रहें हैं।

ग्राम प्रधान गया प्रसाद मौर्या ने बताया कि अब गाँव के बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा और भी आसान हो जायेगी। जो बच्चे पुस्तकें खरीदने में असमर्थ हैं उनके लिए यह प्रयास काफी लाभदायक साबित होगा। वहीं दादुपुर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीशा सिंह ने बच्चों को सामुदायिक पुस्तकालय के महत्व के बारे में बताया एवं इसका उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला और उन्होंने विभिन्न तरह के कार्यक्रमों पर प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के दौरान प्रो यूवी किरन, डॉ रचना गंगवार, ग्राम क्रीड़ा अधिकारी सर्वेन्द्र सिंह चौहान, प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका किरन, श्रद्धा एवं छात्र- छात्रायें मौजूद रहें।

*शिक्षक दिवस पर मिला सम्मान*

लखनऊ। विश्व शिक्षक दिवस पर गोसाईगंज के शेखनापुर गांव की प्रधान सुधा यादव ने पाठमिक विद्यालय में शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। उन्होंने उनके सुखद जीवन की कामना की।

विश्व शिक्षक दिवस पर शेखनापुर प्रधान सुधा यादव प्राथमिक विद्यालय पहुंची और शिक्षिकाओं से मिलकर बधाई दी। उन्होंने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका स्वाति मिश्रा और शिक्षामित्र मोनिका यादव को डायरी और कलम भेट किया और गले में पटका पहना कर सम्मानित किया। प्रधान ने शिक्षिकाओं की उन्नति और सुखमय जीवन की कामना की।

जिलाधिकारी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा

लखनऊ। जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक और सघन मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई)5.0 अभियान की जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी विभागों के प्रतिनिधियों से कहा कि मौसम में लगातार तब्दीली हो रही है, ऐसे में उनके विभाग द्वारा जो भी काम संपादित होने हैं उन्हें समय से और सतर्कता पूर्वक करें | किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए।

आईएमआई 5.0 की जिला टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि नौ से 14 अक्टूबर तक चलने वाले आईएमआई 5.0 अभियान के तीसरे चरण के तहत शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जाए।

साथ ही ड्यू लिस्ट के अनुसार शून्य से पाँच साल तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जाये, कोई भी बच्चा नियमित टीकाकरण से न छूटने पाए।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. वाई.के.सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.ए.पी.मिश्रा, राष्ट्रीय वेक्टरजनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. गोपीलाल, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.ए.पी.सिंह, डा. निशांत निर्वाण, जिला मलेरिया अधिकारी डा. रितु श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, सभी विभागों के प्रतिनिधि, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ़ और पाथ के प्रतिनिधि मौजूद रहे |