*जल्द लखनऊवासी यूपी दर्शन पार्क का कर सकेंगे दीदार, दिखेगी राम मंदिर सहित कई ऐतिहासिक इमारतों की झलक*
लखनऊ- मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने स्मार्ट सिटी द्वारा लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रदत्त कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के दृष्टिगत निकली फील्ड पर,
उन्होंने निर्माणधीन कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सर्वप्रथम मंडलायुक्त ने यूपी दर्शन पार्क में निर्माणाधीन कार्यो का जायजा लिया। कलाकारों ने ताजमहल, काशी विश्वनाथ मंदिर, फतेहपुर सिकरी, झांसी का किला, विधानभवन, इमामबाड़ा, बांके बिहारी मंदिर (मथुरा), कुशीनगर के गौतम बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली, देवी पाटन में देवी का मंदिर, बाबा गोरखनाथ और अयोध्या के श्रीराम मंदिर एवं विंध्यवासिनी मंदिर के समस्त निर्माण कार्य अस्सी प्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है। शेष बचे कार्य अक्टूबर माह के लास्ट तक पूर्ण करा लिया जायेगा।
मंडलायुक्त ने कहा कि यूपी दर्शन पार्क में एक ही स्थान पर श्रीराम मंदिर सहित कई स्थलों की आकृति शहरवासी देख सकेंगे। स्क्रैप से इसे बनाने का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट को भी दर्शाया जाएगा, कुल मिलाकर यूपी दर्शन का एक आकर्षण इस पार्क में दिखेगा ।
उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने कैसरबाग चौराहे का रेनोवेशन व फसाद लाइट के चल रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि झूलते हुए तारों व केबलों को अंडरग्राउंड कर दिया जाए साथ ही डेड पोल को तत्काल हटा दिया जाए। मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम अभियान चलाकर चौराहो के अवैध अतिक्रमण एवं अवैध होल्डिंग को हटवाया जाना सुनिश्चित करे।
निरीक्षण के क्रम में मंडलायुक्त ने सीनियर सिटीजन पार्क , फ्रेग्नेस पार्क एवं बेगम हजरत महल पार्क में किये जा रहे साज-सज्जा के निर्माणधीन कार्यो के जमीनी हकीकत का जायजा लिया। उन्होंने किये जा रहे कार्यो में गुणवत्ता एवं मानक का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। नियमित रूप से संबंधित अधिकारीगण निर्माणधीन कार्यो की मॉनिटरिंग स्वयं करते रहे। उन्होंने कहा कि हेरिटेज जोन के पार्क में हेरिटेज टाइप शीटिंग बेंच लगायी जाये।
Oct 07 2023, 19:57