*राजस्व कर्मियों एवम भू माफियाओं की मिलीभगत से एक करोड़ पैंसठ लाख रुपए कीमत की जमीन बेचने का आरोप*
लखनऊ-सरोजनीनगर इलाके में राजस्व कर्मी एवम भूमाफियाओं की मिलीभगत से एक करोड़ पैंसठ लाख रुपए की कीमत की जमीन विक्री किए जाने का आरोप तहसील दिवस प्रभारी से किया गया है।
सरोजनीनगर के अमौसी निवासी दिनेश सिंह चौहान ने तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है ।शिकायती पत्र में लिखा है कि अमौसी की भूमि गाटा संख्या 3187 रकबा 0,170 हेक्टेयर भूमि है ।जिसकी कीमत 1,65 करोड़ रुपए आंकी जा रही है ।जिसे राजस्व कर्मचारियों एवम भूमाफियाओं की मिली भगत से सरकारी अभिलेखों में ऊसर के नाम दर्ज जमीन को बिना किसी आदेश के विक्री कर दी गई है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जांच पड़ताल कर ऊसर विभाग में दर्ज जमीन को ऊसर भूमि के रकबे में दर्ज करवाते हुए इन अधिकारियो एवम भूमाफियाओं के खिलाफ विधिक कार्य वाई कराते हुए सरकारी भूमि अवैध कब्जे से मुक्त हो सके ।उधर एसडीएम सरोजनीनगर ने तहसील के अधिकारियो को जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्य वाई किए जाने का आदेश दिया है।
सरोजनीनगर के बिजनौर में भूमि गाटा संख्या 1434 एवम 1261 पर विष्णु दयाल यादव निवासी महतो का हाता , रिवर बैंक कालोनी द्वारा फर्जी तरीके से साइट प्रीति नगर हाउसिंग सोसाइटी का गठन कर सरकारी जमीन को बेंच दिया गया।जो सोसाइटी द्वारा बेंची गई है वह राज्य सरकार में निहित है ।जमीन के कुछ भाग पर दुकानें बना कर किराए पर उठाई गई है ।इसके लिए सिविल कोर्ट एवम हाई कोर्ट में मुकदमा भी विचाराधीन है । शिकायत करता ने इसके लिए जांच कर विधिक कार्य वाई कराए जाने की मांग की है।
सरोजनीनगर के अमौसी निवासी स्वर्गीय सहनशाह की पत्नी नगमा ने तहसील दिवस में शिकायत की है की यही के निवासी राम खेलावन ने कब्रिस्तान की एक बिस्वा जमीन काट कर अपने खेत में मिला लिया है। विरोध करने पर उनका कहना है की नपाई होगी तब देखा जायेगा। इस प्रकरण पर तहसील दिवस प्रभारी ने विभागीय अधिकारियों एवम कर्मचारियों को जांच कर आवश्यक कार्य वाई किए जाने का निर्देश दिया है।
यही नहीं भारतीय किसान यूनियन भानु ने भी शिकायत की है की ग्राम परवर पश्चिम निवासी राम किशोर की पत्नी विमला देवी ने प्रधान मंत्री आवास के लिए आवेदन किया था ।जिसे ब्लॉक कर्मचारियों द्वारा उसे अपात्र घोषित कर दिया गया है।इस प्रकरण पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने तहसील दिवस में शिकायती पत्र दिया है ।जिसमे कहा गया है को लाभार्थी आवास के लिए पात्र हैं।जिसे अपात्र घोषित किया गया है। इसके लिए तहसील दिवस प्रभारी ने खंड विकास अधिकारी को जांच कर कार्य वाई किए जाने का आदेश दिया है।अमौसी निवासी राम शंकर ने शिकायत की है की गाटा संख्या 24 72 को की तालाब को भूमि है।जिस पर दबंग भूमाफिया द्वारा तीन विश्व गेस्ट हाउस का निर्माण कर लिया गया है।बिजनौर निवासी संदीप, सुरेंद्र, रोहित जायसवाल ब्रजेश ने तहसील में शिकायत की है की गाटा संख्या पर भी अवैध कब्जा है ।
Oct 07 2023, 19:39