आईआईटी गोवाहाटी में खेलेंगे नवादा के खिलाड़ी, एसपीआईआरआईटी 2023 का खेलों का महोत्सव का होगा शानदार आयोजन

नवादा : जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ी आईआईटी गोवाहाटी में शिरकत करेंगे। पिछले दिनों जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में खेलाड़ियों और प्रशिक्षकों को इसके प्रोत्साहित किया।
आई0आई0टी0 गुवाहाटी में आयोजित होने वाले 10वें इंटर काॅलेजिएट स्पोर्ट्स फेस्टिवल एसपीआईआरआईटी 2023 के लिए तैयारियों का ऊच्ची उड़ान है।
02 से 05 नवंबर 2023 तक होने वाले इस बड़े खेल कार्यक्रम को उत्तर पूर्व भारत का सबसे बड़ा खेलों का उत्सव माना जाता है। यह प्रमुख खेल सभाओं के रूप में पहचाना जाता है।
शिवांश आईआईटी गोवाहाटी में तृतीय वर्ष के कुषाग्र विद्यार्थी हैं, जिन्होंने पिछले दिनों जिला खेल पदाधिकारी से मिलकर नवादा जिले के खिलाड़ियों को सम्मिलित होने के लिए अपेक्षा किया है।
शिवांश आईआईटी गोवाहाटी में मीडिया हेड भी हैं। उन्होंने स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।
उन्होंने कहा कि आईआईटी गोवाहाटी परिसर में 02 नवम्बर 2023 से 05 नवम्बर 2023 तक 19 अलग-अलग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबाॅल, हाॅकी, वाॅलीबाॅल, बास्केट बाॅल, शतरंज आदि के साथ 19 प्रकार के खेलों का आयोजन होगा। इस खेल प्रतियोगिता में नवादा से अन्डर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं।
उन्होंने इसके लिए जिला के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को ब्रीफिंग किया। शिवांश पढ़ने के अलावे खेलों में भी काफी रुचि रखते हैं।
श्री शिवांश ने बताया कि इस स्पोर्ट्स उत्सव में भारत के प्रतिभाशाली खिलाड़ी एकत्र होते है, जो 4 दिनों तक चलने वाले खेल महोत्सव का साक्षी बनते हैं।
उन्होंने नवादा जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी इस खेल महोत्सव में शामिल करने के लिए आमंत्रित किया है।
ब्रीफिंग के समय अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, राजीव रंजन वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला खेल पदाधिकारी, खेल प्रशिक्षक अलखदेव यादव, सुभाष कुमार, संतोष कुमार वर्मा, ज्योति, जुही, विक्रम कुमार आदि उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Oct 06 2023, 18:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.2k