lucknow

Oct 05 2023, 12:25

*साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकली मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब*

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब आज प्रातः 8 बजे शहर के विभिन्न क्षेत्र की सफाई-व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य से निकली। फील्ड पर, उन्होंने जोन-4 राजीव गांधी द्वितीय वार्ड (गोमती नगर) का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जोन चार में सड़क पर कूड़े उठाने वाले जर्जर ठेले मौके पर मिलने पर उन्होंने जेडएसओ पंकज शुक्ला को कड़ी फटकार लगाते हुए चार्ज शीट (आरोप पत्र) देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोबारा जर्जर ठेले मिलने पर आप को सस्पेंड किया जायेगा। रोड स्वीपिंग के सभी ठेले नये और डेंटिंग-पेंटिंग के साथ दिखे। साथ ही उन्होंने कूड़े उठाने वाले ठेलों/वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी के भी निर्देश संबंधित को दिए।

पेपर मिल कॉलोनी में नाले-नालियों की सफाई अच्छी न मिलने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने तत्काल नाले की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार हिला-हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहर की रोड स्वीपिंग का कार्य नियमित रूप से प्रतिदिन ससमय कराया जाए। मौके पर कार्य कर रहे सफाई कर्मियों की उपस्थिति को मास्टर रोल से मिलान कराया गया।जिसमें से पेपर मिल कॉलोनी में 151 सफाई कर्मियों में से 5 अनुपस्थित मिले, राजीव गांधी वार्ड में 91सफाई कर्मचारियों में से 6 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित मिले।

lucknow

Oct 05 2023, 12:24

*भूमि विवाद में कोई घटना होने पर सम्बन्धित जनपद एवं तहसील की जिम्मेदारी तय की जाएगी: सीएम योगी*

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमि विवादों एवं जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए हैं। जनपद बस्ती के मण्डलायुक्त सभागार में आज आहूत मण्डलीय समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को भू-माफियाओं, खनन एवं अन्य माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी कमजोर, गरीब, उद्यमी, व्यवसायी की भूमि पर कोई कब्जा न करने पाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से नियमित संवाद बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि बस्ती मण्डल के तीनों जनपदों के जनप्रतिनिधियों को अटल आवासीय विद्यालय का भ्रमण कराया जाए। उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख स्थानों, बाजारों में सड़क की ओर फेस करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं, इससे अपराध नियंत्रण में सहायता मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस तथा थाना दिवस को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारी इसका निरीक्षण करें। पैमाइश एवं नामान्तरण के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए 48 घण्टे के भीतर निस्तारित किया जाए। मण्डल, जिला, तहसील स्तर पर ऐसे मामलों की समीक्षा की व्यवस्था बनायी जाए। भूमि विवाद में कोई घटना होने पर सम्बन्धित जनपद एवं तहसील की जिम्मेदारी तय की जाएगी। अन्य विभागों के मामलों के निस्तारण की स्थिति की भी नियमित समीक्षा की जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा से सम्बन्धित मिशन शक्ति अभियान 14 अक्टूबर, 2023 से शुरू किया जाएगा। नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों को सेफ सिटी के रूप में तैयार किया जाए। सभी साइबर थाने एवं साइबर हेल्प डेस्क सक्रिय रहें। अधिकारी धर्मान्तरण, गो-तस्करी, लव जिहाद के मामलों को गम्भीरता से लें। नेपाल से जुड़ी सीमा पर विशेष निगरानी रखी जाए।

मुख्यमंत्री ने मण्डल के तीनों जनपदों के अधिकारियों से संचारी रोगों-डेंगू, चिकनगुनिया, कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया आदि की स्थिति तथा डॉक्टरों एवं दवाओं की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपचार की समुचित व्यवस्था सुलभ करायी जाए। इस माह संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया जाए। विद्यालयों में प्रार्थना के समय विद्यार्थियों को संचारी रोगों से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र व्यक्तियों का चयन कर प्रथम किश्त जारी होने के बाद समय से गुणवत्तापरक निर्माण सुनिश्चित कराया जाए। दूसरी किश्त का समय से जारी किया जाना भी सुनिश्चित किया जाए। ऐसे पात्र व्यक्तियों, जिनके पास अपनी भूमि नहीं है, उन्हें भूमि का पट्टा आवंटित किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत निधि के उपयोग के बारे में निर्धारित कार्ययोजना लागू की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा गरीबों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित हैं। पात्र व्यक्तियों का चयन कर उन्हें राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन योजना आदि का लाभ उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत लाभार्थी को 51,000 रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति इससे वंचित न रहे। इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव की जिम्मेदारी तय की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए अधिकारी, जनप्रतिनिधि जिम्मेदारी महसूस करें। सभी के प्रयास से यह कार्य सम्पन्न किया जा सकता है। लम्पी स्किन डिजीज से प्रभावित पशुओं के उपचार की समुचित व्यवस्था की जाए तथा सुरक्षित पशुओं को इसका टीका लगवाया जाए। जल जीवन मिशन के सम्बन्ध में उन्होंने निर्देश दिए कि प्रयोग किए जा रहे पाइप की नियमित जांच कर उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक परियोजना के लिए एक नोडल अधिकारी भी नामित किया जाए।

मुख्यमंत्री जी ने सड़कों से सम्बन्धित सभी विभागों को दीपावली से पूर्व सभी सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने के निर्देश दिए। इस कार्य हेतु पर्याप्त धन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि विद्युत की पर्याप्त उपलब्धता है।

लोकल फॉल्ट के नाम पर इसकी आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों पर तेजी से कार्यवाही करते हुए शासन को उपलब्ध कराएं। बैठक के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने विकास सम्बन्धी सुझाव दिए। मण्डलायुक्त बस्ती ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, गोवंश संरक्षण, पशु टीकाकरण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा तीनों जिलों में संचालित 10 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 05-05 बड़ी परियोजनाओं की स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया।

इस अवसर पर एमएसएमई एवं जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के उपरान्त, मुख्यमंत्री ने महर्षि वशिष्ठ चिकित्सा महाविद्यालय ओपेक कैली अस्पताल पहुंचकर इमरजेन्सी वॉर्ड, यलो जोन तथा रेड जोन का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से वार्ता कर उपचार एवं उपलब्ध सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। मरीजों द्वारा बताया गया कि उपचार एवं अन्य सुविधाएं बेहतर ढंग से मिल रही हैं।

lucknow

Oct 05 2023, 09:31

*महाकुम्भ-2025 व स्मार्ट सिटी के तहत कराये जा रहे कार्यों को सभी विभाग समन्वय बनाकर पूर्ण कराये: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य*

प्रयागराज।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को संगम सभागार प्रयागराज में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्मार्ट सिटी व महाकुम्भ-2025 के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए पूर्व में हुई दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए रेलवे व प्रशासन के अधिकारियों को बेहतर समन्वय बनाकर कार्य कराये जाने के निर्देश दिए जिससे कि ऐसी किसी दुर्घटना की कोई सम्भावना न हो। उन्होंने जनपद में ओवरब्रिजों व पुलों के निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि पुलों व ओवरब्रिजों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समयसीमा में पूरा करायें।

उन्होंने गुणवत्ता की जांच के लिए एक अलग तकनीकी टीम का गठन करने के लिए कहा है। रिंग रोड़ के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि रिंग रोड़ के निर्माण कार्य को महाकुम्भ के दृष्टिगत शीर्ष प्राथमिकता पर पूरा करायें, साथ ही रिंग रोड़ के आस-पास के क्षेत्र को किस प्रकार विकसित किया जा सकता है, इसके लिए भी अभी से भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्लान बनाये जाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया । उपमुख्यमंत्री ने जनपद में चल रहे सड़को के चौड़ीकरण के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि जहां पर भी चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, उस रोड़ को बराबर से चौड़ा किया जाये, कहीं पर भी सड़क कम या ज्यादा न दिखे।

उन्होंने जसरा बाईपास के निर्माण कार्य में अनावश्यक देरी पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सम्बंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने व रामवनगमन मार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए है। उपमुख्यमंत्री ने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है।उपमुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों में अनियमितता की शिकायतें प्राप्त होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि यह सुनिश्चित हो कि पाईप बिछाते समय निर्धारित मानक का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करें तथा जहां पर भी गड़बडी प्राप्त होती है, तो सम्बंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जाये।

उन्होंने कहा कि जहां पर पाईप लाइन बिछाने के लिए गड्ढ़े खोदे गये है, कार्य के बाद अविलम्ब उस सड़क को पहले जैसा बना दिया जाये। उपमुख्यमंत्री ने जिला स्तर पर जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये गये कार्यों का भौतिक सत्यापन भी कराये जाने के लिए कहा है। उपमुख्यमंत्री ने गांवों में जन उपयोगी स्थानों पर ओवर हेड टैंक न बनाये जाने के लिए कहा है।बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने बिजली विभाग से सम्बंधित लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने लो-वोल्टेज, ट्रांसफार्मर बदलने में देरी, गलत बिल की शिकायत पर व्यवस्था में अविलम्ब सुधार लाने के लिए कहा है। उन्होंने नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र में शहर के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुसार बिजली उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मण्डलायुक्त को विद्युत विभाग से सम्बंधित लगातार आ रही शिकायतों की अलग से समीक्षा करने के निर्देश दिए।

जनपद के राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि चक मार्ग, अमृत सरोवरों, तालाबों, नाले पर एक इंच भी अवैध कब्जा न होने पाये। उन्होंने अधिकारियों को घरौनी बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है, जिससे कि ग्रामों में भूमि से सम्बंधित विवाद न हो। सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बेलन नहर में पानी न होने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए, क्योंकि धान का कटोरा कहे जाने वाले इस क्षेत्र में इसी नहर से सिंचाई की जाती है, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि बेलन नहर में पर्याप्त पानी है, आगे सिंचाई की कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी। गंगा नदी के किनारे-किनारे नागवासुकी से बनने वाले रिवर फ्रंट को द्रौपदी घाट तक बनाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने इस कार्य को निर्धारित समय के अन्तर्गत सुंदरता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार यमुना के किनारे भी रिवर फ्रंट बनाये जाने के लिए अधिकारियों से कहा है।

उपमुख्यमंत्री ने फाफामऊ व छतनाग में बन रहे विद्युत शवदाह गृह की क्षमता को बढ़ाये जाने के लिए कहा है, साथ ही श्रृंगवेरपुर में भी विद्युत शवदाह गृह बनाये जाने के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया है। दारांगज अंत्येष्टि स्थल में सुविधाओं को किस प्रकार और बढ़ाया जा सकता है, इसका अध्ययन कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के लिए कहा है। उपमुख्यमंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी से शहर में डेंगू की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित रहें। डेंगू व अन्य बीमारियों से बचाव कार्यों में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए है।

उन्होंने गौ-आश्रय स्थल के आस-पास गोचर भूमि कितनी है, की जानकारी ली। कहा कि सभी में नेपियर घास लगवायें, जिससे कि गौवंशों के लिए हरे चारे की कमी न हो। कहा कि अधिकारी यह ध्यान रखें, कि किसानों की फसलों को छुट्टा जानवरों से नुकसान न पहुंचे। उन्होंने सभी छुट्टा जानवरों को गो-आश्रय स्थलों में रखे जाने के लिए कहा है। उन्होंने ग्रामीणों को जानवरों को छुट्टा न छोड़ने तथा उन्हें गौ-शालाओं तक पहुंचाये जाने के लिए प्रेरित किए जाने के लिए कहा है।उपमुख्यमंत्री ने दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए उपयुक्त स्थान का चयन करने के लिए कहा है, जिससे कि किसी को कोई परेशानी न हो। उन्होंने बिजली विभाग, लेखपाल, पुलिस सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्षों से ऐसे कर्मी जो 3 वर्ष से एक ही स्थान पर कार्य कर रहे हो, उनका स्थान परिवर्तन करने के लिए कहा है।

उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को अपने कार्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था नियमित बनाये रखने के लिए कहा है। कहा कि यह आप लोगो का नैतिक दायित्व भी है। उन्होंने जनपद में कराये जा रहे सभी विकास कार्यों में जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाते हुए उनके सुझाव लेने के निर्देश दिए। इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ. वीके सिंह,विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी,विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या, विधायक फूलपुर दीपक पटेल, विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी एवं निर्मला पासवान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, प्रभारी जिलाधिकारी गौरव कुमार,प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

lucknow

Oct 05 2023, 09:28

*ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति में होगा सुधार, विद्युत लोड की समस्या होगी दूर: ऊर्जा मंत्री एके शर्मा*

लखनऊ । प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने जनपद रायबरेली की तहसील महराजगंज के ग्राम नेवाजगंज मजरे, बावन बुजुर्ग बल्ला में 132/33 के0वी0 पारेषण उपकेन्द्र का शिलान्यास किया। जिसकी क्षमता 2×40 एमवीए की है और यह उपकेन्द्र 40.15 करोड़ रूपये की लागत से एक वर्ष में बनकर तैयार होगा। इसके निर्माण से महराजगंज, हरचन्दपुर, गंगागंज, रहवां, चन्दापुर, मऊगरवी तथा अमेठी के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों की 8-9 लाख की आबादी को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी। इससे इन ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति में सुधार होगा और यहां के विद्युत लोड की समस्या भी दूर हो जायेगी।

विद्युत उपकेंद्र के निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को दोपहर बाद नेवाजगंज पहुंचकर विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण के लिए भूमि पूजन कर आधारशिला रखी तथा बटन दबाकर शिलान्यास पट्ट का अनावरण किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने आज यहां पर इस उपकेन्द्र का नहीं, बल्कि इस क्षेत्र में निर्बाध विद्युत की आत्मनिर्भरता का शिलान्यास किया है साथ ही अपने सहयोगी उद्यान, कृषि निर्यात मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के जन्मदिन पर इस क्षेत्र की जनता को उपहार के रूप में भेंट करता हूं।

बिजली आपूर्ति के लिए जल्द लागू होगी रोस्टर की व्यवस्था

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मोदी-योगी से पहले की सरकारों ने विद्युत की आधारभूत संरचनाओं पर कार्य नहीं किया, जिससे आज विद्युत व्यवस्था के लिए बहुत ज्यादा कार्य करना पड़ रहा है फिर भी उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए योगी सरकार सभी आवश्यक प्रबंध कर रही है। उ0प्र0 जल्द ही सम्पूर्ण देश में सबसे अच्छी विद्युत व्यवस्था देने वाला प्रदेश बनेगा। निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए जल्द ही रोस्टर की व्यवस्था समाप्त की जायेगी।

योगी सरकार ने 1.25 लाख से अधिक मजरों को किया रोशन

एके शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रथम कार्यकाल में ही भारत बिजली उत्पादन के मामले में सरप्लस देश बनकर अपने पड़ोसी देशों को बिजली दे रहा है। इसी प्रकार प्रदेश की योगी सरकार ने भी 1.25 लाख से अधिक मजरों को रोशन किया तथा 1.58 करोड़ परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिया अभी डेढ़ वर्ष के भीतर 25 लाख विद्युत कनेक्शन दिये गये। 40 ऐसे बड़े सब स्टेशन बनाये गये तथा 136 उपकेन्द्रों की क्षमता बढ़ाई गयी। कुछ ही समय में प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता दोगुनी हो जायेगी। 1320 मेगावाट बिजली का उत्पादन शीघ्र ही चालू होगा।

650 फीडर में किया गया सुधार

अनपरा-डी में 1600 मेगावाट, ओबरा-डी में 1600 मेगावाट, पनकी में 660 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। उन्होंने कहा कि बांस-बल्ली में फैलाई गयी लाइन, जर्जर तार, पोल, अतिभारित ट्रांसफार्मर को तेजी से बदला जा रहा है। हजारों किमी. जर्जर तार और डेढ़ लाख पोल बदले जा चुके हैं। 650 फीडर में सुधार किया गया है। उत्तर प्रदेश में बिजली की समस्या को हमेशा के लिए समाप्त करने के लिए 20-25 हजार करोड़ रूपये के कार्य कराये जा रहे हैं साथ ही सौर ऊर्जा के माध्यम से भी विद्युत उत्पादन को बढ़ाया जा रहा है।

प्रदेश की बिजली व्यवस्था में तेजी से हो रहा सुधार

कार्यक्रम में उद्यान, कृषि विपणन व कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को सुदूर गांव और जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। ऊर्जा मंत्री के प्रयासों से प्रदेश की विद्युत व्यवस्था में तेजी से सुधार हो रहा है। आने वाले समय में सभी को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी। मोदी-योगी की सरकार से देश की सभ्यता, संस्कृति, परम्पराओं के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है और देश में इसकी जड़ें मजबूत हो रही हैं।

हमारी पीढ़ी फिर से सुसंस्कृत हो रही है: दिनेश प्रताप सिंह

हमें खुशी है कि हमारी पीढ़ी फिर से सुसंस्कृत हो रही है। उन्होंने कहा कि मैंने इस क्षेत्र के विकास के लिए बचपन से संघर्ष किया। गांव में सड़कें, पगडन्डी न होने से बरसात में साइकिल को कन्धे में तथा चप्पल हाथ में लेकर चलना पड़ता था। मेरे प्रयासों से इस क्षेत्र का विकास हो रहा, सड़कें बन रही हैं। सन् 1952 से रायबरेली का बेटा के संसद न पहुंचने से इस क्षेत्र का विकास अवरूद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि यह शिलान्यास का पहला ऐसा शिलापट्ट है जिसमें ऊर्जा मंत्री के साथ मेरा भी नाम है। इस पावर हाउस के बन जाने से यहां के विद्युत आपूर्ति की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

विकास के पथ पर तेजी से बढ़ रहा यूपी : डा. सोमेंद्र तोमर

ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री जी की भी मंशा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के सतत प्रयासों से विद्युत व्यवस्था में बेहतर सुधार हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2017 के बाद से सभी की विद्युत जरूरतें पूरी हो रही हैं। सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य हो रहे हैं। योगी सरकार के पहले की सरकारों में चुनाव के समय ही शिलान्यास कार्य होता था, जबकि अब निरन्तर विकास के कार्य चल रहे हैं।

कार्यक्रम में यह लोग रहे शामिल

कार्यक्रम में सलोन विधायक अशोक कोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, जिलाध्यक्ष बुद्धिलाल पासी, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक, निदेशक ट्रांसमिशन पीयूष गर्ग, मुख्य अभियंता राजीव सिंह, आशुतोष सिंह, लोक सभा प्रभारी नेफेड के चेयरमैन वीरेन्द्र तिवारी, नगर पंचायत के चेयरमैन बूथ अध्यक्ष संतोष तिवारी, जन्मेजय सिंह, गुड्डीलाल पासी, विनोद बाजपेयी सहित हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।

lucknow

Oct 05 2023, 09:27

*किसानों के हितों के ध्यान में रखते हुए आलू बीज की विक्रय दरें निर्धारित, आधारित प्रथम आलू 3325 एवं द्वितीय आलू 2915 रूपये प्रति कुंतल निर्धारित

लखनऊ ।प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने किसानों एवं आलू उत्पादकों के हितों को ध्यान में रखते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आलू बीज की विक्रय दरें निर्धारित कर दी है। निर्धारित दरों के अनुसार आधारित प्रथम आलू 3325 रूपये प्रति कुंतल, आधारित द्वितीय आलू 2915 रूपये प्रति कुंतल, ओवर साइज (आधारित प्रथम) 2655 रूपये प्रति कुंतल, ओवर साइज (आधारित द्वितीय) 2600 रूपये प्रति कुंतल तथा आधारित प्रथम आलू (ट्रूथफुल) 2570 रूपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। सफेद एवं लाल आलू प्रजातियों की विक्रय दरें एक समान है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि आलू बीज की गुववत्ता आदि के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर कृषकों को आलू बीज उठाने हेतु प्रोत्साहित किया जाय। उन्होंने निदेशक उद्यान को आलू बीज विक्रय व वितरण की कार्यवाही निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कराने के निर्देश दिये है।

उद्यान मंत्री ने बताया कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा किसानों को नकद मूल्य पर आधारित प्रथम, द्वितीय तथा प्रमाणित आलू बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। इन दरों पर प्रदेश के कृषक अपने जनपदीय उद्यान अधिकारी से नकद मूल्य पर बीज प्राप्त कर आलू बीज का उत्पादन कर सकते हैं। यह आलू बीज आधारित प्रथम, आधारित द्वितीय तथा प्रमाणित श्रेणी का है, इससे आगामी वर्षों के लिए बीज तैयार किया जा सकता है। प्रदेश के किसान भाई अपने जनपद के उद्यान अधिकारी से मिलकर निर्धारित दरों पर आलू बीज प्राप्त कर अपने निजी प्रक्षेत्रों पर बीज उत्पादन कर सकते हैं।

उद्यान मंत्री ने राजकीय शीतगृह अलीगंज लखनऊ एवं मोदीपुरम, मेरठ से आलू बीज निकासी एवं जनपदों तक ढुलान व्यवस्था, नियंत्रण एवं आलू बीज के सड़न, संकुचन व सूखन के निर्धारण एवं नियंत्रण हेतु उप निदेशक उद्यान की अध्यक्षता में निगरानी समिति का गठन किया है। यह समितियां आलू बीज की छटाई, बिनाई एवं सुखाई के उपरान्त आलू बीज वितरण एवं निकासी के कार्यों हेतु उत्तरदायी होंगी। राजकीय शीतगृह अलीगंज लखनऊ हेतु उप निदेशक उद्यान लखनऊ को अध्यक्ष, जिला उद्यान अधिकारी लखनऊ को सदस्य तथा आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी, अलीगंज लखनऊ को सदस्य व सचिव बनाया गया है। इसी तरह राजकीय शीतगृह, मोदीपुरम, मेरठ हेतु उप निदेशक उद्यान मेरठ को अध्यक्ष, जिला उद्यान अधिकारी मेरठ को सदस्य तथा आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी, मोदीपुरम मेरठ को सदस्य व सचिव बनाया गया

lucknow

Oct 04 2023, 19:49

*संदिग्ध परिस्थितियों में नर्सिंग की छात्रा लापता , मुकदमा दर्ज*

लखनऊ। राजधानी के थाना क्षेत्र बंथरा से नर्सिंग की एक 21 वर्षीय छात्रा लापता हो गई। परिवार ने उसकी काफी खोजबीन की पर कहीं पता नहीं चल सका । बुधवार को छात्रा के भाई ने बंथरा थाने में इसकी सूचना दी। हालांकि कि मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है और इसकी जांच की जा रही है।

जनपद उन्नाव के दरसवां निवासी एक 21 वर्षीय छात्रा बंथरा के कटी बगिया में एक रिश्तेदार के घर रहकर नर्सिंग की पढ़ाई करती थी। बताया गया कि बीती 30 सितंबर को वह अपने मकान मालिक रिश्तेदार को यह बताकर निकली थी कि वह अपनी एक सहेली के साथ किसी नर्सिंग होम में कुछ काम से जा रही है। इसके बाद वह देर रात तक भी वापस नहीं लौटी।

मकान मालिक रिश्तेदार ने इसकी जानकारी छात्रा के घर वालों को दी। इसके बाद उसकी तलाश की गई। कई जगहों पर उसके बारे में पता लगाया गया लेकिन कहीं कुछ जानकारी नहीं मिल सकी । बाद में बुधवार को छात्र के भाई ने इस मामले की जानकारी बंथरा पुलिस को दी। पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी गई है। पुलिस जांच करने के लिए मकान मालिक के घर भी पहुंची थी।

जहां उन्हे छात्रा के बारे में पूछताछ करने पर बताया गया कि वह यहां से अपना सारा सामान भी साथ ले गई है। हालांकि पुलिस छात्रा का पता लगाने में जुटी है। वही इस सम्बन्ध में कई बार थाना प्रभारी बन्थरा हेमंत राघव से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका नम्बर नहीं रिसीव हुआ|

lucknow

Oct 04 2023, 19:48

एन्टी भू माफिया अभियान में ज़िला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

लखनऊ। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा बताया गया कि जनपद में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में आज

मोहनलालगंज तहसील के ग्राम खुजेहटा, तहसील सरोजनीनगर के ग्राम लातीफनगर, तहसील मलिहाबाद के ग्राम मवईकला व तहसील बीकेटी के ग्राम भौली की सरकारी भूमि जो कि अभिलेखों में नवीन परती/बंजर/ऊसर/चारागाह/तालाब आदि की श्रेणी में अंकित है से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया।

उक्त अभियान में उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज, उप जिलाधिकारी मलिहाबाद, उप जिलाधिकारी बीकेटी, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर, उप जिलाधिकारी सदर व राजस्व विभाग टीम ने प्रतिभाग किया।

उक्त अभियान में आज तहसील बीकेटी के ग्राम भौली में राजस्व विभाग की टीम के द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए चारागाह गाटा संख्या 1849 रकबा 4.805 हेक्टेयर जिसका बाजार मूल्य 8 करोड़ 64 लाख 90 हजार है पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए अवमुक्त कराया गया।

तहसील सरोजनीनगर के अन्तर्गत ग्राम लातीफनगर में गाटा संख्या 203 स जोकि अभिलेखों में ऊसर के रूप में दर्ज थी जिसका कुल रकबा 0.0630 हे0 और बाजार मूल्य 30 लाख है पर से अवैध कब्जा हटाया गया।

इसी प्रकार तहसील मलिहाबाद के ग्राम मवईकला स्थित शमशान की भूमि 0.670 हेक्टेयर जिसका बाजार मूल्य 80 लाख 40 हजार है को कब्जामुक्त कराया गया और अवैध बने पक्के मकान पर राजस्व संहिता की धारा 67 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

तहसील मोहनलालगंज के ग्राम खुजेहटा की खलिहान, तालाब भूमि रकबा 0.226 हे0 जिसका बाजार मूल्य 70 लाख है पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए अवमुक्त कराई गई।

इस प्रकार राजस्व टीम द्वारा कुल 5.764 हेक्टेयर जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त करते हुए कुल 10 करोड़ 45 लाख 30 हज़ार रुपये मूल्य की भूमि को कब्जामुक्त कराया गया।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शासकीय भूमियों पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नही किया जाएगा। उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा।

lucknow

Oct 04 2023, 19:47

अमेठी के संजय गांधी अस्पताल के लाईसेंस निलंबन पर हाईकोर्ट की रोक,अस्पताल चलने का रास्ता साफ

लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने अमेठी के संजय गांधी अस्पताल का लाईसेंस निलंबन के आदेश पर बुधवार को रोक लगा दी। इससे व्यापक जनहित में अस्पताल संचालित होने का रास्ता साफ हो गया है। कोर्ट ने मामले में अमेठी के सीएमओ से सुझाव भी मांगे हैं।

न्यायमूर्ति विवेक चौधरी और न्यायमूर्ति मनीष कुमार की खंडपीठ ने यह आदेश अस्पताल प्रबंधन की ओर से मुख्य संचालन अधिकारी अवधेश शर्मा द्वारा दाखिल याचिका पर दिया। याचिका में लाईसेंस निलंबन को चुनौती दी गई थी।याची अस्पताल प्रबंधन के वरिष्ठ अधिवक्ता जयदीप नारायण माथुर ने बताया कि एक महिला की मृत्यु मामले में अस्पताल का पंजीकरण निलंबित कर दिया गया था। इससे पिछले 40 साल से चल रहे अस्पताल का संचालन रुक गया था। जिससे दूर दराज के इलाके की जनता को इलाज की भारी समस्या हो रही थी।

कोर्ट ने व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए अस्पताल का पंजीकरण निलंबित करने के आदेश के अमल पर रोक लगा दी। हालांकि, मामले की जांच चलती रहेगी। इस बीच कोर्ट ने राज्य सरकार को मामले में जवाब दाखिल करने का समय भी दिया है। कोर्ट ने अमेठी के सीएमओ को भी कुछ ऐसे सुझाव पेश करने को कहा जिससे भविश्य में महिला की मृत्यु जैसी घटना न हो।

पहले कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा था कि इस मामले की जाँच कब तक पूरी होगी?

दरसल, पहले सर्जरी के दौरान एक महिला की मृत्यु होने पर अस्पताल का लाईसेंस निलंबित कर दिया गया था। इस मामले में अभी जाँच भी चल रही है। इसको लेकर कोर्ट ने सरकारी वकील से पूछा था कि जाँच कबतक पूरी होगी।

पहले,कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान बहस में पता चला था कि अस्पताल को सर्जरी के लिए लाईसेंस नहीँ मिला था। इसके बावजूद अस्पताल में सर्जरी की जा रही थी।

lucknow

Oct 04 2023, 19:46

पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले में शामिल आरोपी गिरफ्तार ,भेजा

लखनऊ । सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा स्थित राधे ढाबा पर मीडिया कर्मी हरीश मिश्रा पर हुए जानलेवा हमले के आरोपी अंकित यादव , अशोक गौतम समेत तीन अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बताते चलें कि रविवार की देर रात मीडिया कर्मी हरीश मिश्रा रात करीब 11:30 दरोगा खेड़ा स्थित ढाबे पर रुककर एक बोतल पानी खरीदी थी। जिसका ऑनलाइन पेमेंट को लेकर ढाबा मालिक अंकित यादव, वही के रहने वाले अशोक गौतम व अन्य कर्मचारियों के द्वारा मिलकर जानलेवा हमला करके मारपीट कर बेहोश कर दिया था।

मारपीट के दौरान हरीश मिश्रा के गले की चेन, हाथ की चार अंगूठियां, ब्रेसलेट व मोबाइल छीन लिया गया था। अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले, व लूट की शिकायत हरीश मिश्रा ने सरोजनीनगर पुलिस को दी।

जिसपर सरोजनीनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर हमले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । चौकी इंचार्ज के मुताबिक घटनास्थल पर वादी का रिवाल्वर व कुछ कारतूस बरामद हुई थी ।

जो पुलिस के पास सुरक्षित थी और वादी की पत्नी के सुपुर्द कर दी गई हैं। गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ की गई लेकिन लूट का कोई सामान बरामद नहीं हो पाया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों पर धारा 308, 392 सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी जेल भेज दिया है ।

lucknow

Oct 04 2023, 16:07

*तिकुनिया हिंसा कांड में मारे गए किसानों व पत्रकार की दूसरी बरसी पर महापंचायत का हुआ आयोजन*

शिवा गुप्ता

लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में 02 वर्ष पूर्व 3 अक्टूबर 2021 को हुई हिंसा में मारे गए चार किसान व एक पत्रकार की आज दूसरी बरसी के मौके पर तिकुनिया में स्थित कौड़ियाला घाट गुरुद्वारे में किसान महापंचायत का आयोजन हुआ महापंचायत में शामिल किसानों ने हिंसा कांड में मारे गए।

किसानों व पत्रकार को श्रद्धांजलि दी, इसके बाद महापंचायत में किसानों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला उपाध्यक्ष जसपाल सिंह पल्ला व हिंसा कांड में मारे गए किसान व पत्रकारों के परिजनो सहित तमाम किसान मौजूद रहे।