lucknow

Oct 04 2023, 19:49

*संदिग्ध परिस्थितियों में नर्सिंग की छात्रा लापता , मुकदमा दर्ज*

लखनऊ। राजधानी के थाना क्षेत्र बंथरा से नर्सिंग की एक 21 वर्षीय छात्रा लापता हो गई। परिवार ने उसकी काफी खोजबीन की पर कहीं पता नहीं चल सका । बुधवार को छात्रा के भाई ने बंथरा थाने में इसकी सूचना दी। हालांकि कि मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है और इसकी जांच की जा रही है।

जनपद उन्नाव के दरसवां निवासी एक 21 वर्षीय छात्रा बंथरा के कटी बगिया में एक रिश्तेदार के घर रहकर नर्सिंग की पढ़ाई करती थी। बताया गया कि बीती 30 सितंबर को वह अपने मकान मालिक रिश्तेदार को यह बताकर निकली थी कि वह अपनी एक सहेली के साथ किसी नर्सिंग होम में कुछ काम से जा रही है। इसके बाद वह देर रात तक भी वापस नहीं लौटी।

मकान मालिक रिश्तेदार ने इसकी जानकारी छात्रा के घर वालों को दी। इसके बाद उसकी तलाश की गई। कई जगहों पर उसके बारे में पता लगाया गया लेकिन कहीं कुछ जानकारी नहीं मिल सकी । बाद में बुधवार को छात्र के भाई ने इस मामले की जानकारी बंथरा पुलिस को दी। पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी गई है। पुलिस जांच करने के लिए मकान मालिक के घर भी पहुंची थी।

जहां उन्हे छात्रा के बारे में पूछताछ करने पर बताया गया कि वह यहां से अपना सारा सामान भी साथ ले गई है। हालांकि पुलिस छात्रा का पता लगाने में जुटी है। वही इस सम्बन्ध में कई बार थाना प्रभारी बन्थरा हेमंत राघव से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका नम्बर नहीं रिसीव हुआ|

lucknow

Oct 04 2023, 19:48

एन्टी भू माफिया अभियान में ज़िला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

लखनऊ। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा बताया गया कि जनपद में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में आज

मोहनलालगंज तहसील के ग्राम खुजेहटा, तहसील सरोजनीनगर के ग्राम लातीफनगर, तहसील मलिहाबाद के ग्राम मवईकला व तहसील बीकेटी के ग्राम भौली की सरकारी भूमि जो कि अभिलेखों में नवीन परती/बंजर/ऊसर/चारागाह/तालाब आदि की श्रेणी में अंकित है से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया।

उक्त अभियान में उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज, उप जिलाधिकारी मलिहाबाद, उप जिलाधिकारी बीकेटी, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर, उप जिलाधिकारी सदर व राजस्व विभाग टीम ने प्रतिभाग किया।

उक्त अभियान में आज तहसील बीकेटी के ग्राम भौली में राजस्व विभाग की टीम के द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए चारागाह गाटा संख्या 1849 रकबा 4.805 हेक्टेयर जिसका बाजार मूल्य 8 करोड़ 64 लाख 90 हजार है पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए अवमुक्त कराया गया।

तहसील सरोजनीनगर के अन्तर्गत ग्राम लातीफनगर में गाटा संख्या 203 स जोकि अभिलेखों में ऊसर के रूप में दर्ज थी जिसका कुल रकबा 0.0630 हे0 और बाजार मूल्य 30 लाख है पर से अवैध कब्जा हटाया गया।

इसी प्रकार तहसील मलिहाबाद के ग्राम मवईकला स्थित शमशान की भूमि 0.670 हेक्टेयर जिसका बाजार मूल्य 80 लाख 40 हजार है को कब्जामुक्त कराया गया और अवैध बने पक्के मकान पर राजस्व संहिता की धारा 67 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

तहसील मोहनलालगंज के ग्राम खुजेहटा की खलिहान, तालाब भूमि रकबा 0.226 हे0 जिसका बाजार मूल्य 70 लाख है पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए अवमुक्त कराई गई।

इस प्रकार राजस्व टीम द्वारा कुल 5.764 हेक्टेयर जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त करते हुए कुल 10 करोड़ 45 लाख 30 हज़ार रुपये मूल्य की भूमि को कब्जामुक्त कराया गया।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शासकीय भूमियों पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नही किया जाएगा। उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा।

lucknow

Oct 04 2023, 19:47

अमेठी के संजय गांधी अस्पताल के लाईसेंस निलंबन पर हाईकोर्ट की रोक,अस्पताल चलने का रास्ता साफ

लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने अमेठी के संजय गांधी अस्पताल का लाईसेंस निलंबन के आदेश पर बुधवार को रोक लगा दी। इससे व्यापक जनहित में अस्पताल संचालित होने का रास्ता साफ हो गया है। कोर्ट ने मामले में अमेठी के सीएमओ से सुझाव भी मांगे हैं।

न्यायमूर्ति विवेक चौधरी और न्यायमूर्ति मनीष कुमार की खंडपीठ ने यह आदेश अस्पताल प्रबंधन की ओर से मुख्य संचालन अधिकारी अवधेश शर्मा द्वारा दाखिल याचिका पर दिया। याचिका में लाईसेंस निलंबन को चुनौती दी गई थी।याची अस्पताल प्रबंधन के वरिष्ठ अधिवक्ता जयदीप नारायण माथुर ने बताया कि एक महिला की मृत्यु मामले में अस्पताल का पंजीकरण निलंबित कर दिया गया था। इससे पिछले 40 साल से चल रहे अस्पताल का संचालन रुक गया था। जिससे दूर दराज के इलाके की जनता को इलाज की भारी समस्या हो रही थी।

कोर्ट ने व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए अस्पताल का पंजीकरण निलंबित करने के आदेश के अमल पर रोक लगा दी। हालांकि, मामले की जांच चलती रहेगी। इस बीच कोर्ट ने राज्य सरकार को मामले में जवाब दाखिल करने का समय भी दिया है। कोर्ट ने अमेठी के सीएमओ को भी कुछ ऐसे सुझाव पेश करने को कहा जिससे भविश्य में महिला की मृत्यु जैसी घटना न हो।

पहले कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा था कि इस मामले की जाँच कब तक पूरी होगी?

दरसल, पहले सर्जरी के दौरान एक महिला की मृत्यु होने पर अस्पताल का लाईसेंस निलंबित कर दिया गया था। इस मामले में अभी जाँच भी चल रही है। इसको लेकर कोर्ट ने सरकारी वकील से पूछा था कि जाँच कबतक पूरी होगी।

पहले,कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान बहस में पता चला था कि अस्पताल को सर्जरी के लिए लाईसेंस नहीँ मिला था। इसके बावजूद अस्पताल में सर्जरी की जा रही थी।

lucknow

Oct 04 2023, 19:46

पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले में शामिल आरोपी गिरफ्तार ,भेजा

लखनऊ । सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा स्थित राधे ढाबा पर मीडिया कर्मी हरीश मिश्रा पर हुए जानलेवा हमले के आरोपी अंकित यादव , अशोक गौतम समेत तीन अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बताते चलें कि रविवार की देर रात मीडिया कर्मी हरीश मिश्रा रात करीब 11:30 दरोगा खेड़ा स्थित ढाबे पर रुककर एक बोतल पानी खरीदी थी। जिसका ऑनलाइन पेमेंट को लेकर ढाबा मालिक अंकित यादव, वही के रहने वाले अशोक गौतम व अन्य कर्मचारियों के द्वारा मिलकर जानलेवा हमला करके मारपीट कर बेहोश कर दिया था।

मारपीट के दौरान हरीश मिश्रा के गले की चेन, हाथ की चार अंगूठियां, ब्रेसलेट व मोबाइल छीन लिया गया था। अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले, व लूट की शिकायत हरीश मिश्रा ने सरोजनीनगर पुलिस को दी।

जिसपर सरोजनीनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर हमले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । चौकी इंचार्ज के मुताबिक घटनास्थल पर वादी का रिवाल्वर व कुछ कारतूस बरामद हुई थी ।

जो पुलिस के पास सुरक्षित थी और वादी की पत्नी के सुपुर्द कर दी गई हैं। गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ की गई लेकिन लूट का कोई सामान बरामद नहीं हो पाया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों पर धारा 308, 392 सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी जेल भेज दिया है ।

lucknow

Oct 04 2023, 16:07

*तिकुनिया हिंसा कांड में मारे गए किसानों व पत्रकार की दूसरी बरसी पर महापंचायत का हुआ आयोजन*

शिवा गुप्ता

लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में 02 वर्ष पूर्व 3 अक्टूबर 2021 को हुई हिंसा में मारे गए चार किसान व एक पत्रकार की आज दूसरी बरसी के मौके पर तिकुनिया में स्थित कौड़ियाला घाट गुरुद्वारे में किसान महापंचायत का आयोजन हुआ महापंचायत में शामिल किसानों ने हिंसा कांड में मारे गए।

किसानों व पत्रकार को श्रद्धांजलि दी, इसके बाद महापंचायत में किसानों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला उपाध्यक्ष जसपाल सिंह पल्ला व हिंसा कांड में मारे गए किसान व पत्रकारों के परिजनो सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

lucknow

Oct 04 2023, 16:06

*पार्क के झूले से लटका मिला कक्षा नौ के छात्र का शव ,सुबह टहलने आये एक अधिकारी ने किशोर को फांसी पर लटका देख परिजनों को दी सूचना*

लखनऊ। राजधानी के जानकीपुरम क्षेत्र के आकांक्षा परिसर पॉकेट दो के पार्क के झूले पर दुप्पटे के सहारे 14 वर्षीय किशोर आरव सिंह का शव लटका मिला। आरव एक निजी स्कूल में कहा 9 का छात्र था। सुबह पार्क में टहलने आए एक अधिकारी ने किशोर को फांसी लटका देख परिजनों को सूचना दी।

जानकीपुरम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर जानकीपुरम उपेंद्र सिंह ने बताया कि आलोक सिंह जानकीपुरम के आकांक्षा परिसर पॉकेट 2 में पिछले पांच साल से पत्नी हेमन सिंह, पुत्र आरव (14) व बेटी सोना (12) के साथ रहते है। आलोक सिंह सीपीडब्लूडी में एई हैं। उनका बेटा आरव सीएमएस अलीगंज में कक्षा 9 का छात्र है। इस समय स्कूल में परीक्षा चल रही है।

प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक सुबह कालोनी में रहने वाले एक अधिकारी कालोनी के पार्क में टहलने गए। जहां पार्क के एक झूले में आरव का शव दुपट्टे के सहारे लटका हुआ था। उन्होंने घटना की सूचना परिजनों को दी। बच्चे को देखकर घर में कोहराम मच गया। परिचितों के मुताबिक आरव पढ़ाई में अच्छा था लेकिन उसने सुसाइड क्यों किया, इसका अभी पता नहीं चल सका है।

lucknow

Oct 04 2023, 13:22

*राजा महमूदाबाद मो. अमीर मोहम्मद खान का निधन, सीतापुर से लखनऊ तक थी रियासत,पचास हजार करोड़ से ज्यादा की है दौलत*

लखनऊ । कांग्रेस के पूर्व विधायक राजा महमूदाबाद मो. अमीर मोहम्मद खान का देर रात निधन हो गया। सीतापुर जिले की महमूदाबाद विधानसभा सीट से दो बार कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे थे। शत्रु संपत्ति प्रकरण से खासे चर्चा में आए थे। कैंब्रिज विश्वविद्यालय से पढ़ाई की थी और यहीं के इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोनॉमी में गेस्ट प्रोफेसर थे। इनका सामाजिक व साहित्य जगत से गहरा नाता रहा था। आज सुबह इनके बेटे प्रो. अली खान ने फेसबुक मैसेज के जरिए इनके निधन की जानकारी शेयर की। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए राजा महमूदाबाद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

राजा महमूदाबाद का नाम काफी चर्चाओं में रहा है। निधन से उनके चाहने वालों में शोक का माहौल है। बुधवार को अमीर मोहम्मद खान का अंतिम संस्कार शाम चार बजे कर्बला में होगा। निधन पर पर पूर्व मंत्री डॉ अम्मार रिजवी, नरेंद्र सिंह वर्मा और विधायक आशा मौर्या सहित तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। अमीर मोहम्मद खान के पिता और महमूदाबाद रियासत के राजा मोहम्मद आमिर अहमद खान पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना के करीबी थे। ये देश के बंटवारे के वक्त इराक चले गए। बाद में साल 1957 में उन्होंने पाकिस्तान की नागरिकता ग्रहण कर ली। इनके कुछ परिवारीजन भारत में रुके बाकी पाकिस्तान चले गए।

प्रदेश की नामी गिरामी बिल्डिंगों के थे मालिक, यहां पर है इनकी जमीन

राजा महमूदाबाद बटलर पैलेस, महमूदाबाद मेंशन, हलवासिया मॉर्केट, लारी बिल्डिंग, मलका जमानिया- गोलागंज के मालिक थे। वहीं सीतापुर में एसपी आवास, डीएम आवास, सीएमओ आवास भी इनके कब्जे में है।महमूदाबाद, सहजनी, पैतेपुर, सेमरा, गुलारमऊ, केदारपुर, चंदनपुर, रसूलाबाद, सिकंदराबाद, सरैया राजा में बागवानी व अन्य जमीनें हैं। लखीमपुर खीरी में भी एसपी बंगला और गढ़ी इब्राहीमपुर, रसूलपुर, जलालपुर व पिपरझला में कई संपत्तियां हैं। बाराबंकी में अल्लापुर, रानीमऊ, बघौली, सुरजनपुर और गौर गजनी समेत कई गांवों में जमीनें हैं।

विदेश में भी संपत्तियां, कुल कीमत 50 हजार करोड़

राजा महमूदाबाद व उनके परिजनों की ईराक, पाकिस्तान और अन्य देशों में भी अकूत संपत्तियां हैं। उत्तराखंड में भी उनकी 396 संपत्तियां आंकी गई हैं। अक्तूबर 2006 में हुए सरकारी आकलन के अनुसार, उनकी संपत्तियों की कीमत करीब 50 हजार करोड़ रुपये थी।उनका अंतिम संस्कार कर्बला महमूदाबाद में किया जाएगा। (300 एकड़ में फैली अपनी संपत्ति के एक मत्स्य ताल के पास राजा महमूदाबाद।)

lucknow

Oct 04 2023, 13:21

*कबाड़ मंडी में लगी भीषण आग, आठ दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू*

लखनऊ। राजधानी के डालीगंज क्रासिंग के पास स्थित कबाड़ मंडी में मंगलवार देर रात आग लग गई। आग की लपटें देख वहां रहने वालों ने आग पर काबू पाने की कोशिश के साथ चौक फायर स्टेशन को सूचना दी। आग की सूचना पर चौक फायर स्टेशन से तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन इलेक्ट्रानिक सामान का कबाड़ होने से आग तेजी से फेल रही थी। जिसके बाद अन्य फायर स्टेशन की आठ और दमकल की गाडियों को बुलाकर आग पर काबू पाया गया।

मंगलवार देर रात हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित डालीगंज के पास पुराने एसी फ्रिज वाशिंग मशीन आदि की कबाड़ मंडी में आग लगी थी। आग लगते ही दुकानों पर सोने वाले और आसपास रहने वालों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। चीखपुकार के बीच लोगों ने पहले खुद आग पर काबू पाने के साथ सामान दुकानों से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

दुकानदार जानी के मुताबिक रात करीब दो बजे अचानक मंडी में आग देखकर लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। अंदर जाकर देखा तो करीब दर्जन भर दुकानों को आग ने चपेट में ले लिया था। आग से दुकानदारों का लाखों का नुकसान हो गया। आग की सूचना पर चौक फायर स्टेशन के साथ एफएसओ गोमती नगर, हजरतगंज और प्रभारी बीकेटी भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने दमकल कर्मियों के साथ तीन घंटे में आग पर काबू पाया। सीएफओ ने बताया कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आग से दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है। जिसका दुकानदारों द्वारा लिखित देने पर ही सही आकलन किया जा सकता है।

lucknow

Oct 04 2023, 12:01

*भीषण सड़क हादसा: कार और ट्रक भिड़ंत में आठ की मौत, मृतक सभी पीलीभीत के निवासी*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां के सुरही गांव में कार और ट्रक की भिड़ंत में आठ लोगों की मौत हो गई है। सभी मृतकों की पहचान पीलीभीत निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सभी वाराणसी दर्शन-पूजन के लिए आए थे और वापस घर लौट रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने जनपद वाराणसी में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। महाराज ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देशित किया है।

वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर सुरही गांव में तेज रफ्तार अर्टिगा कार आगे चल रहे ट्रक के पीछे जा घुसी। कार सवार लोग काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर वापस लौट रहे थे। घटना सुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है। सभी के घर वालों को सूचना दे दी गई है। एक आठ साल का बच्चा बचा है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी मृतक ग्राम मुजफ्फरनगर डाकखाना दूधियाखुर्द थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

घटनास्थल पर मौजूज व्यक्ति ने घटना के बारे में बताया। उन्होंने बताया- हम सोए थे सुबह करीब चार बजे तेज आवाज हुई। हम देखने गए तो एक कार क्षतिग्रस्त थी उसमें चार लोगों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में माधोटांडा क्षेत्र के गांव रुद्रपुर निवासी विपिन यादव (32) उनकी मां गंगा देवी (48) शामिल है। वहीं दूसरे परिवार भी इसी गांव का शामिल है। महेंद्र पाल (43) अपनी परिवार के बुजुर्गों की अस्थियां विसर्जन करने के लिए पत्नी चंद्रकाली (40) और पूरनपुर क्षेत्र के मुजफ्फरनगर गांव निवासी भाई दामोदर प्रसाद (35) दामोदर की पत्नी निर्मला देवी (32) और पांच साल के पुत्र शांति स्वरूप के साथ गए थे। इसके अलावा माधोटांडा क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव निवासी राजेंद्र पुत्र राम भजन (55) भी शामिल थे। पूरनपुर क्षेत्र के पिपरिया दुलई निवासी अमन (24) चला रहे थे। हादसे में पांच वर्षीय बच्चा शांति स्वरूप की हालत गंभीर बताई जा रही है। अन्य सभी की मौत हो गई है।

lucknow

Oct 03 2023, 20:14

प्रदेश के प्रत्येक जिले में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बस स्टैंड स्थापित किया जाएगा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से प्रदेश के प्रत्येक जिले में पब्लिक प्राइवेट पार्टटनरशिप (पीपीपी मोड) पर एक बस पोर्ट (अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बस स्टैंड) स्थापित किया जाएगा। निगम ने 16 जिलों में 18 बस स्टैंड के लिए लिए कैबिनेट प्रस्ताव तैयार कर लिया है। वहीं शेष जिलों में बस पोर्ट बनाने के लिए सलाहकार संस्था चयन की कार्यवाही शुरू हो गई है।

प्रदेश सरकार ने पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट पर प्रयागराज, कौशांबी, लखनऊ के गोमतीनगर, गाजियाबाद बस स्टैंड को बस पोर्ट के लिए चयन किया था। इसके लिए फर्म का चयन लगभग हो गया है। चयनित फर्म ने बस स्टैंड के प्लान का प्रस्तुतीकरण भी कर दिया है। परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह कहना है कि प्रदेश के हर जिले में एक बस पोर्ट विकसित किया जाएगा। आगामी चार वर्ष में प्रदेश का एक भी जिला ऐसा नहीं होगा जहां बस पोर्ट न हो।

उन्होंने बताया कि करीब 50 से अधिक जिलों में बस पोर्ट के लिए सलाहकार संस्था का चयन किया जा रहा है। प्रत्येक जिले में बस पोर्ट के लिए मौजूदा समय में उपलब्ध जमीन और शहर की आवश्यकता के अनुसार प्रस्तावित नई जगह पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। रिपोर्ट मिलने पर वहां भी पीपीपी मोड पर बस पोर्ट विकसित किया जाएगा।

यूपीएसआरटीसी ने गाजियाबाद के साहिबाबाद, आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर और ईदगाह, मथुरा के पुराना बस स्टैंड, कानपुर के कानपुर सेंट्रल (झकरकटी), वाराणसी के कैंट, प्रयागराज के जीरो रोड और लखनऊ के अमौसी बस स्टैंड के लिए कैबिनेट प्रस्ताव तैयार किया है।

लखनऊ के चारबाग, मेरठ के सोहराबगेट, अलीगढ़ के रसूलाबाद, गोरखपुर के गोरखपुर, अयोध्या के अयोध्याधाम, बरेली के सैटेलाइट, रायबरेली और मिजार्पुर में बस पोर्ट के लिए भी प्रस्ताव तैयार किया है। बुलंदशहर के बुलंदशहर और मेरठ के गढ़मुक्तेश्वर नया बस स्टैंड बनाने के लिए भी प्रस्ताव तैयार किया है।

826 डीजल और 125 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगा निगम

योगी कैबिनेट ने हालही में यूपीएसआरटीसी में 1000 नई बसें खरीदने के लिए 400 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। निगम के एमडी मासूल अली सरवर ने बताया कि 826 डीजल बसें खरीदी जाएंगी। वहीं 125 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी।

एमडी ने बताया कि निगम फिलहाल नई वोल्वो बसें नहीं खरीदेगा। लेकिन कोई निजी आॅपरेटर रोडवेज के साथ मिलकर वोल्वो बसें संचालित करने का प्रस्ताव देंगे तो वोल्वो बसें संचालित की जा सकती है। निगम के पास वर्तमान में करीब 34 वोल्वो बसें हैं।