lucknow

Oct 04 2023, 19:47

अमेठी के संजय गांधी अस्पताल के लाईसेंस निलंबन पर हाईकोर्ट की रोक,अस्पताल चलने का रास्ता साफ

लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने अमेठी के संजय गांधी अस्पताल का लाईसेंस निलंबन के आदेश पर बुधवार को रोक लगा दी। इससे व्यापक जनहित में अस्पताल संचालित होने का रास्ता साफ हो गया है। कोर्ट ने मामले में अमेठी के सीएमओ से सुझाव भी मांगे हैं।

न्यायमूर्ति विवेक चौधरी और न्यायमूर्ति मनीष कुमार की खंडपीठ ने यह आदेश अस्पताल प्रबंधन की ओर से मुख्य संचालन अधिकारी अवधेश शर्मा द्वारा दाखिल याचिका पर दिया। याचिका में लाईसेंस निलंबन को चुनौती दी गई थी।याची अस्पताल प्रबंधन के वरिष्ठ अधिवक्ता जयदीप नारायण माथुर ने बताया कि एक महिला की मृत्यु मामले में अस्पताल का पंजीकरण निलंबित कर दिया गया था। इससे पिछले 40 साल से चल रहे अस्पताल का संचालन रुक गया था। जिससे दूर दराज के इलाके की जनता को इलाज की भारी समस्या हो रही थी।

कोर्ट ने व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए अस्पताल का पंजीकरण निलंबित करने के आदेश के अमल पर रोक लगा दी। हालांकि, मामले की जांच चलती रहेगी। इस बीच कोर्ट ने राज्य सरकार को मामले में जवाब दाखिल करने का समय भी दिया है। कोर्ट ने अमेठी के सीएमओ को भी कुछ ऐसे सुझाव पेश करने को कहा जिससे भविश्य में महिला की मृत्यु जैसी घटना न हो।

पहले कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा था कि इस मामले की जाँच कब तक पूरी होगी?

दरसल, पहले सर्जरी के दौरान एक महिला की मृत्यु होने पर अस्पताल का लाईसेंस निलंबित कर दिया गया था। इस मामले में अभी जाँच भी चल रही है। इसको लेकर कोर्ट ने सरकारी वकील से पूछा था कि जाँच कबतक पूरी होगी।

पहले,कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान बहस में पता चला था कि अस्पताल को सर्जरी के लिए लाईसेंस नहीँ मिला था। इसके बावजूद अस्पताल में सर्जरी की जा रही थी।

lucknow

Oct 04 2023, 19:46

पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले में शामिल आरोपी गिरफ्तार ,भेजा

लखनऊ । सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा स्थित राधे ढाबा पर मीडिया कर्मी हरीश मिश्रा पर हुए जानलेवा हमले के आरोपी अंकित यादव , अशोक गौतम समेत तीन अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बताते चलें कि रविवार की देर रात मीडिया कर्मी हरीश मिश्रा रात करीब 11:30 दरोगा खेड़ा स्थित ढाबे पर रुककर एक बोतल पानी खरीदी थी। जिसका ऑनलाइन पेमेंट को लेकर ढाबा मालिक अंकित यादव, वही के रहने वाले अशोक गौतम व अन्य कर्मचारियों के द्वारा मिलकर जानलेवा हमला करके मारपीट कर बेहोश कर दिया था।

मारपीट के दौरान हरीश मिश्रा के गले की चेन, हाथ की चार अंगूठियां, ब्रेसलेट व मोबाइल छीन लिया गया था। अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले, व लूट की शिकायत हरीश मिश्रा ने सरोजनीनगर पुलिस को दी।

जिसपर सरोजनीनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर हमले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । चौकी इंचार्ज के मुताबिक घटनास्थल पर वादी का रिवाल्वर व कुछ कारतूस बरामद हुई थी ।

जो पुलिस के पास सुरक्षित थी और वादी की पत्नी के सुपुर्द कर दी गई हैं। गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ की गई लेकिन लूट का कोई सामान बरामद नहीं हो पाया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों पर धारा 308, 392 सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी जेल भेज दिया है ।

lucknow

Oct 04 2023, 16:07

*तिकुनिया हिंसा कांड में मारे गए किसानों व पत्रकार की दूसरी बरसी पर महापंचायत का हुआ आयोजन*

शिवा गुप्ता

लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में 02 वर्ष पूर्व 3 अक्टूबर 2021 को हुई हिंसा में मारे गए चार किसान व एक पत्रकार की आज दूसरी बरसी के मौके पर तिकुनिया में स्थित कौड़ियाला घाट गुरुद्वारे में किसान महापंचायत का आयोजन हुआ महापंचायत में शामिल किसानों ने हिंसा कांड में मारे गए।

किसानों व पत्रकार को श्रद्धांजलि दी, इसके बाद महापंचायत में किसानों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला उपाध्यक्ष जसपाल सिंह पल्ला व हिंसा कांड में मारे गए किसान व पत्रकारों के परिजनो सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

lucknow

Oct 04 2023, 16:06

*पार्क के झूले से लटका मिला कक्षा नौ के छात्र का शव ,सुबह टहलने आये एक अधिकारी ने किशोर को फांसी पर लटका देख परिजनों को दी सूचना*

लखनऊ। राजधानी के जानकीपुरम क्षेत्र के आकांक्षा परिसर पॉकेट दो के पार्क के झूले पर दुप्पटे के सहारे 14 वर्षीय किशोर आरव सिंह का शव लटका मिला। आरव एक निजी स्कूल में कहा 9 का छात्र था। सुबह पार्क में टहलने आए एक अधिकारी ने किशोर को फांसी लटका देख परिजनों को सूचना दी।

जानकीपुरम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर जानकीपुरम उपेंद्र सिंह ने बताया कि आलोक सिंह जानकीपुरम के आकांक्षा परिसर पॉकेट 2 में पिछले पांच साल से पत्नी हेमन सिंह, पुत्र आरव (14) व बेटी सोना (12) के साथ रहते है। आलोक सिंह सीपीडब्लूडी में एई हैं। उनका बेटा आरव सीएमएस अलीगंज में कक्षा 9 का छात्र है। इस समय स्कूल में परीक्षा चल रही है।

प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक सुबह कालोनी में रहने वाले एक अधिकारी कालोनी के पार्क में टहलने गए। जहां पार्क के एक झूले में आरव का शव दुपट्टे के सहारे लटका हुआ था। उन्होंने घटना की सूचना परिजनों को दी। बच्चे को देखकर घर में कोहराम मच गया। परिचितों के मुताबिक आरव पढ़ाई में अच्छा था लेकिन उसने सुसाइड क्यों किया, इसका अभी पता नहीं चल सका है।

lucknow

Oct 04 2023, 13:22

*राजा महमूदाबाद मो. अमीर मोहम्मद खान का निधन, सीतापुर से लखनऊ तक थी रियासत,पचास हजार करोड़ से ज्यादा की है दौलत*

लखनऊ । कांग्रेस के पूर्व विधायक राजा महमूदाबाद मो. अमीर मोहम्मद खान का देर रात निधन हो गया। सीतापुर जिले की महमूदाबाद विधानसभा सीट से दो बार कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे थे। शत्रु संपत्ति प्रकरण से खासे चर्चा में आए थे। कैंब्रिज विश्वविद्यालय से पढ़ाई की थी और यहीं के इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोनॉमी में गेस्ट प्रोफेसर थे। इनका सामाजिक व साहित्य जगत से गहरा नाता रहा था। आज सुबह इनके बेटे प्रो. अली खान ने फेसबुक मैसेज के जरिए इनके निधन की जानकारी शेयर की। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए राजा महमूदाबाद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

राजा महमूदाबाद का नाम काफी चर्चाओं में रहा है। निधन से उनके चाहने वालों में शोक का माहौल है। बुधवार को अमीर मोहम्मद खान का अंतिम संस्कार शाम चार बजे कर्बला में होगा। निधन पर पर पूर्व मंत्री डॉ अम्मार रिजवी, नरेंद्र सिंह वर्मा और विधायक आशा मौर्या सहित तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। अमीर मोहम्मद खान के पिता और महमूदाबाद रियासत के राजा मोहम्मद आमिर अहमद खान पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना के करीबी थे। ये देश के बंटवारे के वक्त इराक चले गए। बाद में साल 1957 में उन्होंने पाकिस्तान की नागरिकता ग्रहण कर ली। इनके कुछ परिवारीजन भारत में रुके बाकी पाकिस्तान चले गए।

प्रदेश की नामी गिरामी बिल्डिंगों के थे मालिक, यहां पर है इनकी जमीन

राजा महमूदाबाद बटलर पैलेस, महमूदाबाद मेंशन, हलवासिया मॉर्केट, लारी बिल्डिंग, मलका जमानिया- गोलागंज के मालिक थे। वहीं सीतापुर में एसपी आवास, डीएम आवास, सीएमओ आवास भी इनके कब्जे में है।महमूदाबाद, सहजनी, पैतेपुर, सेमरा, गुलारमऊ, केदारपुर, चंदनपुर, रसूलाबाद, सिकंदराबाद, सरैया राजा में बागवानी व अन्य जमीनें हैं। लखीमपुर खीरी में भी एसपी बंगला और गढ़ी इब्राहीमपुर, रसूलपुर, जलालपुर व पिपरझला में कई संपत्तियां हैं। बाराबंकी में अल्लापुर, रानीमऊ, बघौली, सुरजनपुर और गौर गजनी समेत कई गांवों में जमीनें हैं।

विदेश में भी संपत्तियां, कुल कीमत 50 हजार करोड़

राजा महमूदाबाद व उनके परिजनों की ईराक, पाकिस्तान और अन्य देशों में भी अकूत संपत्तियां हैं। उत्तराखंड में भी उनकी 396 संपत्तियां आंकी गई हैं। अक्तूबर 2006 में हुए सरकारी आकलन के अनुसार, उनकी संपत्तियों की कीमत करीब 50 हजार करोड़ रुपये थी।उनका अंतिम संस्कार कर्बला महमूदाबाद में किया जाएगा। (300 एकड़ में फैली अपनी संपत्ति के एक मत्स्य ताल के पास राजा महमूदाबाद।)

lucknow

Oct 04 2023, 13:21

*कबाड़ मंडी में लगी भीषण आग, आठ दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू*

लखनऊ। राजधानी के डालीगंज क्रासिंग के पास स्थित कबाड़ मंडी में मंगलवार देर रात आग लग गई। आग की लपटें देख वहां रहने वालों ने आग पर काबू पाने की कोशिश के साथ चौक फायर स्टेशन को सूचना दी। आग की सूचना पर चौक फायर स्टेशन से तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन इलेक्ट्रानिक सामान का कबाड़ होने से आग तेजी से फेल रही थी। जिसके बाद अन्य फायर स्टेशन की आठ और दमकल की गाडियों को बुलाकर आग पर काबू पाया गया।

मंगलवार देर रात हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित डालीगंज के पास पुराने एसी फ्रिज वाशिंग मशीन आदि की कबाड़ मंडी में आग लगी थी। आग लगते ही दुकानों पर सोने वाले और आसपास रहने वालों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। चीखपुकार के बीच लोगों ने पहले खुद आग पर काबू पाने के साथ सामान दुकानों से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

दुकानदार जानी के मुताबिक रात करीब दो बजे अचानक मंडी में आग देखकर लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। अंदर जाकर देखा तो करीब दर्जन भर दुकानों को आग ने चपेट में ले लिया था। आग से दुकानदारों का लाखों का नुकसान हो गया। आग की सूचना पर चौक फायर स्टेशन के साथ एफएसओ गोमती नगर, हजरतगंज और प्रभारी बीकेटी भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने दमकल कर्मियों के साथ तीन घंटे में आग पर काबू पाया। सीएफओ ने बताया कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आग से दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है। जिसका दुकानदारों द्वारा लिखित देने पर ही सही आकलन किया जा सकता है।

lucknow

Oct 04 2023, 12:01

*भीषण सड़क हादसा: कार और ट्रक भिड़ंत में आठ की मौत, मृतक सभी पीलीभीत के निवासी*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां के सुरही गांव में कार और ट्रक की भिड़ंत में आठ लोगों की मौत हो गई है। सभी मृतकों की पहचान पीलीभीत निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सभी वाराणसी दर्शन-पूजन के लिए आए थे और वापस घर लौट रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने जनपद वाराणसी में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। महाराज ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देशित किया है।

वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर सुरही गांव में तेज रफ्तार अर्टिगा कार आगे चल रहे ट्रक के पीछे जा घुसी। कार सवार लोग काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर वापस लौट रहे थे। घटना सुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है। सभी के घर वालों को सूचना दे दी गई है। एक आठ साल का बच्चा बचा है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी मृतक ग्राम मुजफ्फरनगर डाकखाना दूधियाखुर्द थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

घटनास्थल पर मौजूज व्यक्ति ने घटना के बारे में बताया। उन्होंने बताया- हम सोए थे सुबह करीब चार बजे तेज आवाज हुई। हम देखने गए तो एक कार क्षतिग्रस्त थी उसमें चार लोगों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में माधोटांडा क्षेत्र के गांव रुद्रपुर निवासी विपिन यादव (32) उनकी मां गंगा देवी (48) शामिल है। वहीं दूसरे परिवार भी इसी गांव का शामिल है। महेंद्र पाल (43) अपनी परिवार के बुजुर्गों की अस्थियां विसर्जन करने के लिए पत्नी चंद्रकाली (40) और पूरनपुर क्षेत्र के मुजफ्फरनगर गांव निवासी भाई दामोदर प्रसाद (35) दामोदर की पत्नी निर्मला देवी (32) और पांच साल के पुत्र शांति स्वरूप के साथ गए थे। इसके अलावा माधोटांडा क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव निवासी राजेंद्र पुत्र राम भजन (55) भी शामिल थे। पूरनपुर क्षेत्र के पिपरिया दुलई निवासी अमन (24) चला रहे थे। हादसे में पांच वर्षीय बच्चा शांति स्वरूप की हालत गंभीर बताई जा रही है। अन्य सभी की मौत हो गई है।

lucknow

Oct 03 2023, 20:14

प्रदेश के प्रत्येक जिले में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बस स्टैंड स्थापित किया जाएगा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से प्रदेश के प्रत्येक जिले में पब्लिक प्राइवेट पार्टटनरशिप (पीपीपी मोड) पर एक बस पोर्ट (अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बस स्टैंड) स्थापित किया जाएगा। निगम ने 16 जिलों में 18 बस स्टैंड के लिए लिए कैबिनेट प्रस्ताव तैयार कर लिया है। वहीं शेष जिलों में बस पोर्ट बनाने के लिए सलाहकार संस्था चयन की कार्यवाही शुरू हो गई है।

प्रदेश सरकार ने पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट पर प्रयागराज, कौशांबी, लखनऊ के गोमतीनगर, गाजियाबाद बस स्टैंड को बस पोर्ट के लिए चयन किया था। इसके लिए फर्म का चयन लगभग हो गया है। चयनित फर्म ने बस स्टैंड के प्लान का प्रस्तुतीकरण भी कर दिया है। परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह कहना है कि प्रदेश के हर जिले में एक बस पोर्ट विकसित किया जाएगा। आगामी चार वर्ष में प्रदेश का एक भी जिला ऐसा नहीं होगा जहां बस पोर्ट न हो।

उन्होंने बताया कि करीब 50 से अधिक जिलों में बस पोर्ट के लिए सलाहकार संस्था का चयन किया जा रहा है। प्रत्येक जिले में बस पोर्ट के लिए मौजूदा समय में उपलब्ध जमीन और शहर की आवश्यकता के अनुसार प्रस्तावित नई जगह पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। रिपोर्ट मिलने पर वहां भी पीपीपी मोड पर बस पोर्ट विकसित किया जाएगा।

यूपीएसआरटीसी ने गाजियाबाद के साहिबाबाद, आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर और ईदगाह, मथुरा के पुराना बस स्टैंड, कानपुर के कानपुर सेंट्रल (झकरकटी), वाराणसी के कैंट, प्रयागराज के जीरो रोड और लखनऊ के अमौसी बस स्टैंड के लिए कैबिनेट प्रस्ताव तैयार किया है।

लखनऊ के चारबाग, मेरठ के सोहराबगेट, अलीगढ़ के रसूलाबाद, गोरखपुर के गोरखपुर, अयोध्या के अयोध्याधाम, बरेली के सैटेलाइट, रायबरेली और मिजार्पुर में बस पोर्ट के लिए भी प्रस्ताव तैयार किया है। बुलंदशहर के बुलंदशहर और मेरठ के गढ़मुक्तेश्वर नया बस स्टैंड बनाने के लिए भी प्रस्ताव तैयार किया है।

826 डीजल और 125 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगा निगम

योगी कैबिनेट ने हालही में यूपीएसआरटीसी में 1000 नई बसें खरीदने के लिए 400 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। निगम के एमडी मासूल अली सरवर ने बताया कि 826 डीजल बसें खरीदी जाएंगी। वहीं 125 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी।

एमडी ने बताया कि निगम फिलहाल नई वोल्वो बसें नहीं खरीदेगा। लेकिन कोई निजी आॅपरेटर रोडवेज के साथ मिलकर वोल्वो बसें संचालित करने का प्रस्ताव देंगे तो वोल्वो बसें संचालित की जा सकती है। निगम के पास वर्तमान में करीब 34 वोल्वो बसें हैं।

lucknow

Oct 03 2023, 20:09

किसान की बेटी पारुल चौधरी ने चीन में रच दिया इतिहास, भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक आया

लखनऊ । किसान की बेटी पारुल चौधरी ने मंगलवार को चीन में इतिहास रच दिया। भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक आया तो पूरे देशवासियों के चेहरों पर खुशी छा गई। उधर, देश के लोगों ने सोशल मीडिया पर पारुल चौधरी को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की।

चीन के हांगझाऊ में आयोजित एशियन गेम्स के ट्रेक एंड फील्ड इवेंट में मेरठ की एथलीट बेटी पारुल चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोने पर कब्जा किया है। मंगलवार को पारुल ने पांच हजार मीटर स्टीपल चेज स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे पहले सोमवार को पारुल ने 3000 मीटर में रजत पदक जीता था।

पारुल चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ के फाइनल में पहला स्थान हासिल कर एशियाई खेल 2023 में भारत को 14वां स्वर्ण पदक दिलाया। उन्होंने कल शाम महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में रजत पदक जीता था, लेकिन इस बार अंतिम कुछ मीटर में उन्होंने तेजी ला दी और अपने प्रतिद्वंद्वी को आश्चर्यचकित करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया।

मेरठ में दौराला क्षेत्र के इकलौता गांव निवासी कृष्णपाल सिंह की बेटी पारुल चौधरी ने मंगलवार को दूसरे दिन लगातार पदक हासिल किया। पारुल द्वारा स्वर्ण पदक जीतने की खबर मेरठ पहुंची तो लोग खुशी से झूम उठे। उधर, गांव में पारुल चौधरी के घर पर परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लग गया। बताया गया कि गांव में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई है।

गांव में खेती करने वाले कृष्णपाल सिंह की बेटी पारुल चौधरी ने पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया है। छोटे से गांव से निकली बेटी की इस बड़ी उपलब्धि पर पूरा गांव और परिवार गर्व महसूस कर रहा है। पारुल चौधरी इससे पहले भी कई उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं।

कृष्णपाल सिंह खेती करते हैं और उनके दो बेटे व दो बेटियां हैं। बड़ा बेटा राहुल दीवान टायर फैक्टरी में मैनेजर है, दूसरे नंबर की बेटी प्रीति सीआईएसएफ में स्पोर्ट्स कोटे से दरोगा है। तीसरे नंबर की पारुल चौधरी हैं। वह रेलवे में टीटीई हैं। चौथे नंबर का बेटा रोहित यूपी पुलिस में है। पारुल और प्रीति ने भराला गांव स्थित बीपी इंटर कॉलेज से कक्षा 10 व इंटर की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद मेरठ कॉलेज मेरठ से ग्रेजुएशन की। पटियाला पहुंचकर विवि टॉपर रही।

lucknow

Oct 03 2023, 15:23

*यूपी-एनसीआर में भूकंप के झटके, लखनऊ में दो बार हिली धरती*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किये गये। लखनऊ में 10 सेकेंड में दो बार हिली धरती, तीव्रता 5.5 रही। इसके अलावा प्रदेश के मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर और शामली व सहारनपुर समेत आसपास के जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।मेरठ देहात क्षेत्र में 2:55 पर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग घरों के बाहर निकल आए।

दोपहर करीब 2:53 के आसपास भूकंप के झटकों से लखनऊ की धरती हिल गई। अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को झटके ज्यादा तेज महसूस हुए। भूकंप का केंद्र नेपाल चीन सीमा के पास बताया जा रहा है। इसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.5 मापी गई है।बिजनौर जनपद में 2.52 पर भूकंप के तेज झटके महसूसर किए गए। बताया गया कि नेपाल भूकंप का केंद्र रहा है। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। यह सामान्य से ज्यादा है। सहारनपुर और शामली में भी तकरीबन 40 सेंकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।

मेरठ से सटे हस्तिनापुर में भी 2:53 पर भूकंप के बड़े झटके लोगों ने महसूस किए, जिन्हें देखकर हड़कंप मच गया। कुछ लोग अपने घरों से बाहर की ओर निकल आए। हालांकि एक मिनट से भी कम देरी तक भूकंप रहा, लेकिन लोगों में दहशत फैल गई।मेरठ के होटल हारमनी में मेरठ सहोदय अवार्ड सेरेमनी संवाद चल रहा था। इसी दौरान भूकंप से बिल्डिंग हिल गई। कार्यक्रम में मौजदू लोग परेशान होकर इधर-उधर देखने लगे। इसी प्रकार से लखनऊ में दस सेकेंड के अंदर दो बार धरती हिलने पर लोग भयभीत हो उठे और घरों से बाहर निकल आये।

भूकंप के दौरान क्या करें

भूकंप के दौरान जितना संभव हो उतना सुरक्षित रहें। इस बात के प्रति सतर्क रहें कि कौन-से भूकंप वास्तव में इसकी पूर्व-चेतावनी देने वाले भूकंप के झटके होते हैं और बाद में बड़ा भूकंप भी आ सकता है। धीरे-धीरे कुछ कदमों तक सीमित हलचल करें जिससे पास में किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंच सकें और भूकंप के झटकों के रुकने पर घर में तब तक रहें जब तक कि आपको यह सुनिष्चित हो जाएं कि बाहर निकलना सुरक्षित है।

यदि आप घर के अंदर हों तो जमीन पर झुक जाए

आप यदि घर के अंदर हों तो जमीन पर झुक जाए, किसी मजबूत मेज अथवा फर्नीचर के किसी हिस्से के नीचे षरण लें अथवा तब तक मजबूती से पकड़कर बैठे रहें जब तक कि भूकंप के झटके न रुक जाएं। यदि आपके पास कोई मेज या डेस्क न हो तो अपने चेहरे तथा सिर को अपने बाजुओं से ढक लें और बिल्डिंग के किसी कोने में झुक कर बैठ जाएं।किसी आंतरिक दरवाजे के लिन्टॅल (लेंटर), किसी कमरे के कोने में, किसी मेज अथवा यहां तक कि किसी पलंग के नीचे रुककर अपने आपको बचाएं।

षीषे, खिड़कियों, दरवाजों तथा दीवारों से दूर रहें अथवा ऐसी कोई चीज जो गिर सकती हो (जैसे लाइटिंग फिक्सचर्स या फर्नीचर), से दूर रहें।जितनी जल्दी संभव हो सुरक्षा के साथ गाड़ी रोकें तथा गाड़ी में रुके रहें। बिल्डिंग, पेड़ों, ओवरपास, बिजली/टेलीफोन आदि की तारों के पास अथवा नीचे रुकने से बचें।

सावधानी से भूकंप के रुकने के बाद आगे बढ़ें अथवा सड़कों, पुलों, रैम्प से बचें जो भूकंप द्वारा क्षतिग्रस्त हुए हो सकते हैं।