*राजा महमूदाबाद मो. अमीर मोहम्मद खान का निधन, सीतापुर से लखनऊ तक थी रियासत,पचास हजार करोड़ से ज्यादा की है दौलत*
लखनऊ । कांग्रेस के पूर्व विधायक राजा महमूदाबाद मो. अमीर मोहम्मद खान का देर रात निधन हो गया। सीतापुर जिले की महमूदाबाद विधानसभा सीट से दो बार कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे थे। शत्रु संपत्ति प्रकरण से खासे चर्चा में आए थे। कैंब्रिज विश्वविद्यालय से पढ़ाई की थी और यहीं के इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोनॉमी में गेस्ट प्रोफेसर थे। इनका सामाजिक व साहित्य जगत से गहरा नाता रहा था। आज सुबह इनके बेटे प्रो. अली खान ने फेसबुक मैसेज के जरिए इनके निधन की जानकारी शेयर की। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए राजा महमूदाबाद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
राजा महमूदाबाद का नाम काफी चर्चाओं में रहा है। निधन से उनके चाहने वालों में शोक का माहौल है। बुधवार को अमीर मोहम्मद खान का अंतिम संस्कार शाम चार बजे कर्बला में होगा। निधन पर पर पूर्व मंत्री डॉ अम्मार रिजवी, नरेंद्र सिंह वर्मा और विधायक आशा मौर्या सहित तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। अमीर मोहम्मद खान के पिता और महमूदाबाद रियासत के राजा मोहम्मद आमिर अहमद खान पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना के करीबी थे। ये देश के बंटवारे के वक्त इराक चले गए। बाद में साल 1957 में उन्होंने पाकिस्तान की नागरिकता ग्रहण कर ली। इनके कुछ परिवारीजन भारत में रुके बाकी पाकिस्तान चले गए।
प्रदेश की नामी गिरामी बिल्डिंगों के थे मालिक, यहां पर है इनकी जमीन
राजा महमूदाबाद बटलर पैलेस, महमूदाबाद मेंशन, हलवासिया मॉर्केट, लारी बिल्डिंग, मलका जमानिया- गोलागंज के मालिक थे। वहीं सीतापुर में एसपी आवास, डीएम आवास, सीएमओ आवास भी इनके कब्जे में है।महमूदाबाद, सहजनी, पैतेपुर, सेमरा, गुलारमऊ, केदारपुर, चंदनपुर, रसूलाबाद, सिकंदराबाद, सरैया राजा में बागवानी व अन्य जमीनें हैं। लखीमपुर खीरी में भी एसपी बंगला और गढ़ी इब्राहीमपुर, रसूलपुर, जलालपुर व पिपरझला में कई संपत्तियां हैं। बाराबंकी में अल्लापुर, रानीमऊ, बघौली, सुरजनपुर और गौर गजनी समेत कई गांवों में जमीनें हैं।
विदेश में भी संपत्तियां, कुल कीमत 50 हजार करोड़
राजा महमूदाबाद व उनके परिजनों की ईराक, पाकिस्तान और अन्य देशों में भी अकूत संपत्तियां हैं। उत्तराखंड में भी उनकी 396 संपत्तियां आंकी गई हैं। अक्तूबर 2006 में हुए सरकारी आकलन के अनुसार, उनकी संपत्तियों की कीमत करीब 50 हजार करोड़ रुपये थी।उनका अंतिम संस्कार कर्बला महमूदाबाद में किया जाएगा। (300 एकड़ में फैली अपनी संपत्ति के एक मत्स्य ताल के पास राजा महमूदाबाद।)
Oct 04 2023, 16:07