*कबाड़ मंडी में लगी भीषण आग, आठ दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू*
लखनऊ। राजधानी के डालीगंज क्रासिंग के पास स्थित कबाड़ मंडी में मंगलवार देर रात आग लग गई। आग की लपटें देख वहां रहने वालों ने आग पर काबू पाने की कोशिश के साथ चौक फायर स्टेशन को सूचना दी। आग की सूचना पर चौक फायर स्टेशन से तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन इलेक्ट्रानिक सामान का कबाड़ होने से आग तेजी से फेल रही थी। जिसके बाद अन्य फायर स्टेशन की आठ और दमकल की गाडियों को बुलाकर आग पर काबू पाया गया।
मंगलवार देर रात हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित डालीगंज के पास पुराने एसी फ्रिज वाशिंग मशीन आदि की कबाड़ मंडी में आग लगी थी। आग लगते ही दुकानों पर सोने वाले और आसपास रहने वालों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। चीखपुकार के बीच लोगों ने पहले खुद आग पर काबू पाने के साथ सामान दुकानों से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
दुकानदार जानी के मुताबिक रात करीब दो बजे अचानक मंडी में आग देखकर लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। अंदर जाकर देखा तो करीब दर्जन भर दुकानों को आग ने चपेट में ले लिया था। आग से दुकानदारों का लाखों का नुकसान हो गया। आग की सूचना पर चौक फायर स्टेशन के साथ एफएसओ गोमती नगर, हजरतगंज और प्रभारी बीकेटी भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने दमकल कर्मियों के साथ तीन घंटे में आग पर काबू पाया। सीएफओ ने बताया कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आग से दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है। जिसका दुकानदारों द्वारा लिखित देने पर ही सही आकलन किया जा सकता है।
Oct 04 2023, 13:22