डीएम की अध्यक्षता में जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद की बैठक सम्पन्न
![]()
बहराइच। भू-गर्भ जल प्रबन्धन एवं विनियमन अधिनियम 2019 के अन्तर्गत विविध प्राविधानों के क्रियान्वयन हेतु विकासित किये गये आनलाइन वेब पोर्टल यूपीजीडब्ल्यूडी आनलाइन डाट इन पर 23 सितम्बर 2023 तक विधिमान कूप की बोरिंग हेतु प्राधिकार एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र नवीनीकरण एवं ड्रेलिंग एजेन्सी के पंजीकरण हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के निस्तारण के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद बैठक की अध्यक्षता करती हुई।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने हाइड्रोलाजिस्ट एवं परिषद के नोडल अधिकारी अजीत कुमार कन्नौजिया को निर्देश दिया कि भू-गर्भ जल प्रबन्धन एवं विनियमन अधिनियम 2019 के प्राविधानों एवं सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के गाइडलाइन के अनुसार समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए तथा आवश्यक अभिलेख सम्बन्धित आवेदकों से आवश्यक अभिलेख प्राप्त करते हुए पुन: बैठक आयोजित करायी जाय।
बैठक के दौरान चीनीमिल नानपारा द्वारा जल उपयोग से सम्बन्धित आवेदन पत्र पर आवश्यक विचार-विमर्श के साथ नियमानुसार निस्तारण के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजय शर्मा, उपायुक्त उद्योग डॉ केशवराम वर्मा, भूमि संरक्षण अधिकारी सिचाई आकांक्षा यादव, सहायक अभियन्ता लघु सिचाई मंशाराम मौर्या सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।




Oct 04 2023, 11:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.1k