*बलरामपुर में शौर्य जागरण यात्रा विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत*
बलरामपुर। में बजरंग दल द्वारा आयोजित शौर्य जागरण यात्रा जो कि संतों के द्वारा आयोजित की गई जो बलरामपुर की सीमा बहादुरापुर में यदुनंदन के अगुवाई में स्वागत किया गया। जिसमें श्री राम जानकी ठाकुर द्वारा मंदिर भगवतीगंज में रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक के अगुवाई में साधु संतो आदि लोगों को भगवतीगंज नगर के व्यापारी श्याम सुंदर केसरवानी अशोक महेश्वरी,मूलचंद अग्रवाल ज्ञान प्रकाश गुप्ता,मनोज अग्रवाल,जय नारायन शर्मा राधेश्याम कमलापुरी,रोहित गुप्ता,सुनील गुप्ता,किशोरी मोदनवाल,कृष्ण कुमार माथुर पिंटू मोदनवाल,राजू मौर्या,पिंटू मोदनवाल राधेश्याम चौहान अजय मोदनवाल,राज कुमार गुप्ता रिंकू कमलापुरी आदि काफी संख्या में लोगों ने फूलों से वर्षा व अंग वस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया।
चंद्रशेखर आजाद पार्क मे क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद पार्क में मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राकेश चंद्रा ने अपने साथियों के साथ किया वहां शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया फिर शहीद वीर विनय कायस्था के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मुख्य मार्गों के द्वारा होते हुए रमनापार्क में एक सभा आयोजित की गई कार्यक्रम का प्रारंभ प्रभु श्री राम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रचलन के द्वारा प्रारंभ हुआ संतों में मुख्य रूप से नैमिष से आए संत प्रीतम दास जी,भगवतीगंज उदासीन संगत के महंत बृजानंन्द महाराज, अनुज शास्त्री,धर्म प्रकाश शास्त्री, बृजेश दास,सहित कई संत उपस्थित रहे।
फिर अतिथियों के स्वागत के बाद गजेंद्र क्षेत्र संगठन मंत्री,विश्व हिंदू परिषद प्रांन्त संगठन मंत्री राजेश, संयोजक महेश का सुंदर पाथेय प्राप्त हुआ व धर्म प्रकाश वाजपेई,सुबीर श्रीवास्तव विभाग मंत्री,कमलेश मिश्रा विशेष सुरक्षा प्रमुख,महेंद्र जी प्रांन्त सहसंयोजक आदि लोगों का उद्बोधन हुआ विश्व हिंदू परिषद बलरामपुर के जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का अपने उद्बोधन में आभार प्रकट किया कार्यक्रम का अत्यंत सफल संचालन विहिप के विभाग मंत्री सुधीर ने किया।
कार्यक्रम में वनवासी कल्याण आश्रम के विभाग संगठन मंत्री सचिन जी,शारदा कांन्त पांडे विभाग संयोजक व,डॉक्टर कुलदीप विश्वकर्मा,डॉ प्रमोद श्रीवास्तव,सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक डॉक्टर सतीश सिंह,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर,एमपी तिवारी व विहिप के जिला के पदाधिकारी लड्डू सिह,दुर्गेंद्र जी,चंदन कसेरा जिला सह मंत्री,संजय रस्तोगी जिला कोषाध्यक्ष,जिला उपाध्यक्ष रेशम सिंह,दीपक चौधरी जिला मंत्री,सुरेश,मेवालाल,जय प्रकाश विजय,हर्षित सोनी,मीरा सिह, गुड़िया गुप्ता,कंचन गुप्ता,सुधा त्रिपाठी,किरन सिंह,रीता,सविता सिंह,सरिता शुक्ला,व जनपद बलरामपुर से आए सैकड़ों विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी समाजसेवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Oct 03 2023, 17:09