*कार्पेट एक्स्पाे: तैयार की गई आयोजन की रूपरेखा*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। आगामी आठ अक्तूबर को आयोजित होने वाले कार्पेट एक्स्पो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे को लेकर तैयारियां तेजी से जारी हैं।सांसद रमेश बिंद और जिलाधिकारी गौरांग राठी एक्स्पो मार्ट पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की।बैठक में सीईपीसी व एकमा के सदस्यों ने जिलाधिकारी से फेयर के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक बिंदुओं पर विचार विमर्श किया।
जिसमें वीवीआईपी आगमन के दृष्टिगत मंच, स्टेज सजावट, मिनट टू मिनट कार्यक्रम, लंच, बुनकर व स्थानीय उद्यमियों व निर्यातकों से मुलाकात संवाद सूची सहित अन्य बिंदुओं की रूपरेखा तैयार की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि मार्ट के अंदर हाल में सर्वप्रथम ओडीओपी, कारागार बंदियों द्वारा निर्मित कालीन, जीआई टैग, लाइव डेमो, सेल्फी प्वाइंट सहित ढाई सौ से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे।
कालीन मेले में कालीन नगरी की परंपरागत हस्तशिल्प कला कौशल व संस्कृति की भी छाप रहेगी। बैठक में सीडीओ यशवंत कुमार सिंह, एडीएम कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, एएसपी राजेश भारती, एसडीएम भदोही शिवप्रकाश यादव, आकाश कुमार, भान सिंह, जिला उद्योग अधिकारी आशुतोष सहाय पाठक, सीईपीसी व एकमा असलम महबूब, सूर्यमणि तिवारी, फिरोज वाजरी, इम्तियाज अहमद, वासिफ अंसारी, दर्पण बरनवाल, समीम अंसारी समेत अन्य रहे।
Oct 03 2023, 14:30