lucknow

Oct 03 2023, 10:13

*राष्ट्रीय पशु बाघ की हड्डियों का ढांचा की तस्करी करने वाला सरगना गिरफ्तार*

लखनऊ । यूपी एसटीएफ एवं वन विभाग के संयुक्त अभियान में वन्यजीवों की तस्करी करने वाले गैंग के सरगना को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुय। अभियुक्त का नाम अनिल कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम कोठिया थाना मझगयीं जनपद लखीमपुर खीरी है। विगत कुछ दिनों से राष्ट्रीय पशु बाघ के लिए सरंक्षित वन्य जीव अभ्यारणों से इन्हें मारकर इनकी खाल, हड्डी, नाखून इत्यादि की तस्करी करने वाले गैंगों के सदस्यों के जनपद लखीमपुर-खीरी व पीलीभीत के आस-पास सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी।

इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में एसटीएफ को मुखबिर द्वारा ज्ञात हुआ कि निघासन जनपद लखीमपुर खीरी के कुछ व्यक्ति एक टाइगर को मारकर उसकी खाल व नाखून बेच चुके हैं व अब उसकी हड्डियों को किसी नेपाली तस्कर को बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर एसटीएफ की गठित टीम द्वारा इसी गैंग के दो सदस्यों को 30 सितंबर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से राष्ट्रीय पशु बाघ (पैन्थेरा टिगरिस) की हड्डियों का ढांचा (स्कलटोन) की बरामदगी की गयी थी।

इसी क्रम में मुखबिर द्वारा प्राप्त सटीक सूचना पर एसटीएफ एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर टाइगर पोचर गैंग के सरगना अनिल को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ पर बताया कि 30 सितंबर को बरामद किया गया राष्ट्रीय पशु बाघ (पैन्थेरा टिगरिस) की हड्डियों का ढांचा (स्कलटोन) की बिक्री नेपाल व चीन में होती है जहो इनकी हड्डियों का चूर्ण बनाकर इनसे विभिन्न प्रकार की शक्तिवर्धक औषधियों का निर्माण किया जाता है। बाघ के शिकार के सम्बन्ध में पूँछताछ पर बताया कि बाघ के शिकार का काम हमलोग पीढ़ियों से करते आ रहे हैं, हम लोग बाघ के आने-जाने के स्थानों की रेकी करते हैं फिर उन रास्तों पर लोहे का बना एक कुढ़ा लगा देते हैं जहाँ गुजरने पर बाघ का पांव उस कुठे में फंस जाता है और बाघ की वहीं तड़प-तड़प कर मृत्यु हो जाती है ।

इसके बाद हम लोग मौका देखकर उनकी खाल, मास हड्डी आदि को अलग-अलग कर छुपा देते हैं इसके उपरांत नेपाल व चीन के तस्करों से सम्बन्ध साधकर इनकी बिक्री कर पांच से 10 लाख रुपये कमा लेते हैं । तीस सितंबर को भी हम लोग बाघ की हड्डियों को बेचने जा रहे थे कि एसटीएफ टीम द्वारा मेरे साथियों को पकड़ लिए गया था। बरामद टाइगर की हड्डी उसी टाइगर की है जिसे हम लोगों ने कुछ महीनों पूर्व जंगल में लोहे का कुड़का लगाकर शिकार किया गया था। जिसकी खाल व नाखून हम लोग पहले ही नेपाल के तस्करों को बेच चुके हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रभागीय वन अधिकारी वन रेंज माला पीलीभीत के स्तर से सम्पादित की जायेगी।

lucknow

Oct 03 2023, 08:42

*देवरिया नृशंस हत्या कांड के बाद एक बार फिर चर्चा में आया, साल 2006 में वर्चस्व की लड़ाई में यहां तड़तड़ाई थी गोलियां*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के देवरिया स्थित रुद्रपुर तहसील क्षेत्र का फतेहपुर गांव हत्या जैसी नृशंस वारदात को लेकर एक बार फिर चर्चा में है। इससे पहले वर्ष 2006 में वर्चस्व की लड़ाई में यहां गोलियां तड़तड़ाईं थीं। उस समय ग्राम प्रधान के बेटे और भलुअनी के तत्कालीन ब्लॉक प्रमुख के साले की हत्या कर दी गई थी। तब फतेहपुर प्राथमिक स्कूल पर एक अतिरिक्त कक्ष के उद्घाटन को लेकर ग्राम प्रधान और ब्लॉक प्रमुख के बीच खूनी संघर्ष शुरू हो गया था।

सोमवार को लेहड़ा टोले पर हुए नरसंहार की रोगंटे खड़े कर देने वाली घटना से फतेहपुर दोबारा दहल उठा। इस घटना में एक पक्ष के एक शख्स की हत्या के बाद उपजे आक्रोश में मृतक के परिवार के लोगों ने आरोपी परिवार के पांच लोगों की चुन-चुनकर हत्या कर दी।

फतेहपुर में खूनी संघर्ष की कहानी नई नहीं है। 17 साल पहले तबके ग्राम प्रधान मदन निषाद ने तत्कालीन विधायक को अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण के लिए आमंत्रित किया था। लोकार्पण के बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तत्कालीन ब्लॉक प्रमुख से शिलापट पर नाम न खुदवाने को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा की दोनों तरफ से गोलियां चलने लगीं।

एक पक्ष से प्रमुख के साले टड़वा गांव के रहने वाले मांधाता सिंह और दूसरे पक्ष से ग्राम प्रधान के पुत्र रामप्रेवश निषाद गोली का शिकार हो गए। दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना में दो महिलाओं की मांग का सिंदूर मिट गया था। 17 साल बाद सोमवार को हुई घटना ने उस समय के दृश्य को ताजा कर दिया।

lucknow

Oct 03 2023, 08:41

*बिहार सरकार द्वारा जातीय जनगणना के आंकड़े जारी किए जाने के बाद यूपी में भी इस मुद्दे पर सियासत शुरू*

लखनऊ । बिहार सरकार द्वारा जातीय जनगणना के आंकड़े जारी किए जाने के बाद यूपी में भी इस मुद्दे पर सियासत शुरू हो गई है। विपक्ष ही नहीं बल्कि सत्ता पक्ष में शामिल भाजपा के सहयोगी दल भी जातीय जनगणना की मांग को फिर से उठाने लगे हैं। एनडीए के घटक दल अपना दल (एस) और सुभासपा ने भी जातीय जनगणना कराने की मांग उठाकर भाजपा पर दबाव बढ़ा दिया है। जबकि निषाद पार्टी ने जातीय जनगणना को भरमाने का प्रयास बताया है।

अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का कहना है कि उनकी पार्टी हमेशा से जातीय जनगणना कराने की पक्षधर रही है और इस मुद्दे को सड़क से लेकर संसद तक भी उठाती रही है। रायबरेली में सोमवार को कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने जातीय जनगणना को समय की मांग बताया। वहीं, सुभासपा के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर का कहना है कि उनकी पार्टी का गठन ही इस मुद्दे की लड़ाई को लेकर हुआ है। पार्टी विधानसभा में इस मुद्दे को कई बार उठा चुकी है। हर वर्ग के हिस्सेदारी की लड़ाई सत्ता के भीतर और बाहर रहकर भी लड़ती रही है। सुभासपा रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की भी मांग कर चुकी है।

बिहार में जातीय जनगणना की रिपोर्ट आने के बाद उत्तर प्रदेश में जातीय जनगणना कराने के मुद्दे पर भाजपा ने चुप्पी साध ली है। अलबत्ता पार्टी ने बिहार में जातीय जनगणना की रिपोर्ट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और आरजेडी के अध्यक्ष लालू यादव पर पलटवार किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सोमवार को कहा कि बिहार सरकार ने किस नियम के आधार पर जातीय जनगणना कराई है। कहा कि कांग्रेस, सपा, आरजेडी परिवारवाद की राजनीति करते हैं। विपक्षी दलों के नेता जातीय जनगणना के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। आरजेडी में लालू के बाद तेजस्वी और तेजप्रताप ही आगे रहेंगे, कांग्रेस में सोनिया गांधी के बाद राहुल गांधी ही सर्वोपरि रहेंगे, सपा मे भी मुलायम सिंह यादव के बाद अखिलेश यादव ही पार्टी की कमान संभाल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ये दल बताएं कि इनकी सरकारों के कार्यकाल में पिछड़ों और दलितों के उत्थान के लिए क्या किया गया। संगठन और सरकार में कितनी भागीदारी दी गई। अपना दल और निषाद पार्टी की ओर से जातीय जनगणना की मांग के सवाल पर चौधरी ने कहा कि वह हमारे सहयोगी दल हैं। उनका राजनीतिक एजेंडा अलग है, भाजपा का अलग है। मामले पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा कि जातीय जनगणना के मुद्दे पर मुख्यमंत्री विधानसभा में पहले ही कह चुके हैं कि जनगणना कराना केंद्र सरकार का अधिकार है। राज्य सरकार जनगणना नहीं करा सकती है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अयज राय बोले- हर हाल में होनी चाहिए जातीय जनगणना

लखनऊ। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जातीय जनगणना हर हाल में होनी चाहिए ताकि उसी हिसाब से आगे की रणनीति बनाई जा सके। लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। कांग्रेस लगातार इसकी मांग कर रही है। पार्टी जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर सम्मेलन भी करा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में हुई जातीय जनगणना के आंकड़ें वहां वस्तुस्थिति से वाकिफ करा रहे हैं। उत्तर प्रदेश ही नहीं सभी राज्यों में यह गणना होनी चाहिए।

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह बोले- जातिगत जनगणना से ही मिलेगा योजनाओं का लाभ

आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि आरक्षण और सरकार की लाभकारी नीतियों का लाभ वांछित लोगों तक तभी पहुंचेगा, जब जातिगत जनगणना होगी। इसलिए हर राज्य में जातिगत जनगणना होनी चाहिए। मध्य प्रदेश के सियासी हालात पर उन्होंने कहा कि यह भाजपा का दुर्भाग्य है कि वहां उनके नेता दिन-रात प्रार्थना कर रहे है कि उनका टिकट कट जाए। यानि वह चुनाव लड़ने से बच रहे हैं क्योंकि उनको पता है कि भाजपा चुनाव हारने जा रही है।

lucknow

Oct 03 2023, 08:40

*यूपी से पकड़े गए दो अातंकी, इनके निशाने पर थे देश के प्रमुख मंदिर अयोध्या और मुंबई के मरीन ड्राइव स्थित चाबड़ हाउस, एटीएस की टीम आज करेंगी पूछत

लखनऊ । दिल्ली की स्पेशल सेल ने आतंकियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जिसमें से दो आतंकी यूपी के लखनऊ और मुरादाबाद के हैं। तीनों आतंकियों ने पूछताछ में अहम खुलासे किए हैं। मुख्य आरोपी शाहनवाज के दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत की 18 जगहों पर रेकी करने की बात सामने आई है।इनके निशाने पर देश के प्रमुख मंदिर में अयोध्या और मुंबई के मरीन ड्राइव स्थित चाबड़ हाउस आदि जैसे स्थान थे। सुरक्षा एजेंसियां इन से जुड़े लोगों की जानकारी जुटा रही है। सूत्रों के मुताबिक यह लोग गुजरात में अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमले के मास्टरमाइंड भगोड़े फरतुल्लाह गौरी और उसके दामाद शाहिद फैसल के संपर्क में थे।

स्पेशल सेल के विशेष आयुक्त एचजीएस धालीवाल के अनुसार, एनआईए ने तीन आतंकियों पर इनाम घोषित किया था। जिसमें झारखंड के हजारी बाग निवासी मुख्य शाहनवाज को दिल्ली के जैतपुर से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशान देही पर लखनऊ के सआदतगंज से रिजवान और मुरादाबाद से अरशद को गिरफ्तार किया है।सूत्रों के मुताबिक आईएस के इस पुणे मॉड्यूल में आतंकियों की भर्ती से लेकर केमिकल बम तैयार और ब्लास्ट करने की ट्रेनिंग भी दी जा रही थी। यह लोग केमिकल बम बनाने से लेकर उनकी ट्रेनिंग भी ले रहे थे। इन लोगों ने पुणे में इसकी ट्रेनिंग भी ली। यह लोग पाकिस्तानी आतंकी संगठन से जुड़े थे। जिनसे ही निर्देश ले रहे थे।

पुलिस टीम को शाहनवाज के ठिकाने से पिस्टल, आईईडी बनाने का सामान, केमिकल बम बनाने का सामान और देश विरोधी गतिविधियों संबंधित सामग्री मिली है।दिल्ली पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आतंकी शहनवाज ने खनन से, रिजवान ने कंप्यूटर साइंस और अरशद वारसी ने मैकेनिकल से बीटेक किया है। यह इंटरनेट से केमिकल बम बनाने की विधि सीखी थी। जिसने पाकिस्तान में बैठे लोगों ने मुहैया कराए थे। जिसमें देश विरोधी गतिविधियों से जुड़े दस्तावेज भी शामिल हैं।

यूपी एटीएस की टीम मंगलवार को दिल्ली जाकर लखनऊ और मुरादाबाद में पकड़े गए आतंकी गतिविधि से जुड़े दोनों लोगों से पूछताछ करेगी। एटीएस सूत्रों के मुताबिक दोनों यूपी में रहकर देश विरोधी गतिविधियां संचालित कर रहे थे जिसकी किसी को भनक तक नहीं थी।बताया जा रहा है सआदतगंज से गिरफ्तार रिजवान का जिस कैंपवेल रोड स्थित 99 नंबर प्लाट में रहने वाला बताया गया। वहां के आसपास के लोग भी इसकी जानकारी नहीं दे सके। स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है।

lucknow

Oct 03 2023, 08:03

*मंत्री असीम अरूण ने श्री जगदीश चंद्र बोस प्रदर्शन का किया भ्रमण ,नवीनतम उपकरणों, सीसीटीवी के बारे में ली जानकारी*

लखनऊ । यूपी पुलिस रेडियो मुख्यालय में एक से तीन अक्टूबर तक आयोजित स्थापना दिवस समारोह में सोमवार को असीम अरूण, मंत्री, समाज कल्याण द्वारा "श्री जगदीश चन्द्र बोस प्रदर्शनी” का भ्रमण किया गया। मंत्री द्वारा प्रत्येक स्टॉल पर जाकर नवीनतम दूरसंचार उपकरणों,सीसीटीवी आदि के बारे में जानकारी ली गयी। भ्रमण के दौरान डा. संजय तरडे, पुलिस महानिदेशक, दूरसंचार द्वारा प्रदर्शनी का भ्रमण कराया गया तथा तकनीकी स्पष्ट की गयी।

तदोपरान्त मंत्री असीम अरूण द्वारा "पुलिस रेडियो कर्मियों और संचार उपकरणों का यूपी-112 एवं सेट सिटी में योगदान एवं भूमिका" विषय पर आयोजित पैनल डिस्कशन में मॉडरेटर के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी गयी। पैनल के सदस्यों में अशोक कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी-112, एसपी सिंह एवं सुनीता शर्मा, उपमहानिरीक्षकगण सम्मिलित रहे।प्रस्तुतीकरण एवं पैनल डिस्कशन से पूर्व डा. संजय तरडे, पुलिस महानिदेशक, दूरसंचारद्वारा पैनल के सदस्यों एवं सभागार में उपस्थित दर्शकों को "स्थापना दिवस " के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया तथा यूपी में वर्ष 1938 से हुए वायरलेस संचार परीक्षण होने से अभी तक की यात्रा पर एक लघु फिल्म प्रदर्शित की।

राघवेन्द्र द्विवेदी, राज्य रेडियो अधिकारी द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। पैनल के सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए 1961 में कन्ट्रोल रूम की स्वीकृति से लेकर यूपी 112 के गठन एवं वर्तमान तक की स्थिति को स्पष्ट किया गया। अशोक कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी 112 द्वारा यूपी-112 के उच्चीकरण हेतु प्रस्तावित फेज-।। योजना में ओला, उबर जैसी रीयल टाइम पीआरवी ट्रेकिंग सुविधा कॉलर को उपलब्ध होने का उल्लेख किया गया। साथ ही सवेरा योजना, महिला पीआरवी, फायर, जीआरपी, एम्बुलेन्स 108, महिला हेल्प लाइन 181, 1090, साइबर क्राइम, आदि सेवाओं के यूपी 112 में इन्टीग्रेशन की जानकारी दी गयी।

मंत्री द्वारा आपातकालीन सेवाओं में सुधार हेतु बसों में लगाये गये पैनिक बटन की डिजाइन का अध्ययन करने, 112 लिंक सेवा, पीआरवी रिस्पांस समय और कम करने, ओला टैक्सी में 112 सेवा हेतु इमरजेन्सी बटन की व्यवस्था, जोमेटो/स्वीगी जैसी सेवाओं के माध्यम से नागरिकों को जागरुक करने एवं एक्सीडेंट डाटा कलेक्शन करने, गूगल द्वारा एन्ड्रायड ऑपरेटिंग प्रणाली की कॉल का लोकेशन उपलब्ध कराने, नागरिक सुविधाओं हेतु प्रस्ताव तैयार करने, पुलिस व्हीकल्स का कस्टमाइज्ड डिजाइन तैयार करने, 112 सेवा की सीआरपीसी मैं कानूनी वैधता स्थापित कराने जैसे उपायों पर विचार करने के सुझाव प्रस्तुत दिये गये।

असीम अरूण द्वारा अपने उद् बोधन में पुलिस रेडियो द्वारा कॉवड़ यात्रा 2023 में पुश टू टॉक ओवर सेल्युलर (पीओसी) प्रणाली के सफल प्रयोग की सराहना की गयी तथा वाराणसी में इसके प्रयोग के आशातीत परिणामों की अपेक्षा की। मंत्री द्वारा यूपी पुलिस में विभिन्न पदों एवं पुलिस रेडियो विभाग में पुलिस महानिरीक्षक पद पर दी गयी अपनी सेवाओं का उल्लेख करते हुए पुलिस कन्ट्रोल रूम की प्रभावशीलता एवं उसमें रेडियो कार्मिकों द्वारा दिये गये प्रभावशाली एवं उत्कृष्ट योगदान का विशेष रूप से उल्लेख किया गया। मंत्री द्वारा समाज कल्याण विभाग की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाये जाने हेतु एक कन्ट्रोल रूम बनाये जाने का उल्लेख करते हुए उसमें पुलिस रेडियो अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग की अपेक्षा की। पॉलीटेक्निक कॉलेज एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा भी काफी संख्या में प्रदर्शनी भ्रमण किया गया। ज्ञातव्य हो कि एक अक्टूबर को मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं "श्री जगदीश चन्द्र बोस की स्मृति में आयोजित प्रदर्शनी" का भ्रमण कर छात्र-छात्राओं को भ्रमण कराने के निर्देश दिये गये थे।

सोमवार को अपरान्ह में आयोजित सत्र में कुंवर राघवेन्द्र प्रताप सिंह, रेडियो निरीक्षक, लखनऊ द्वारा “पुलिस इकाइयाँ, एटीएस एवं एसटीएफ आदि में पुलिस रेडियो कार्मिकों और संचार उपकरणों का महत्व एवं उपयोगिता’” विषय पर प्रस्तुतीकरण किया गया। पैनल डिस्कशन में मॉडरेटर के रूप में अमिताभ यश, अपर पुलिस महानिदेशक, एसटीएफ द्वारा भाग लिया गया तथा पैनल के सदस्यों में मोहित अग्रवाल, अपर पुलिस महानिदेशक, एटीएस आशुतोष कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी एवं लक्ष्मण सिंह, अपर राज्य रेडियो अधिकारी सम्मिलित रहे।पैनल के सदस्यों ने पीएसी एसटीएफ एवं एटीएस विभागों की “मिशन क्रिटिकल आवश्यकताओं के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किये। आशुतोष कुमार द्वारा वर्तमान में उपलब्ध संचार को सन्तोषजनक बताते हुए बाढ़ नियंत्रण हेतु हैण्ड्स फ्री ऑपरेशन वाले वायरलेस सेट्स व्यवस्था की आवश्यकता बतायी गयी। साथ ही उल्लेख किया कि इस प्रकार के सेट हों कि आमजन सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस वायरलेस सेट के वार्तालाप न सुन सकें।

मोहित अग्रवाल द्वारा एटीएस) मिशन क्रिटिकल आवश्यकताओं" के दृष्टिगत भूमिगत लेवल-2 एवं 3 तलों पर मेश संचार जैसे नेटवर्क स्थापित कर फूलप्रूफ एवं फेलप्रूफ संचार की आवश्यकताओं का उल्लेख किया गया।अमिताभ यश द्वारा मॉडरेशन में पुलिस, विशेषकर एसटीएफ ऑपरेशन में "सेफ एण्ड सिक्योर कम्युनिकेशन" के अन्तर्गत वन-टू-वन कम्युनिकेशन विथ हैण्ड्स फ्री ऑपरेशन, ऑपरेशनल दलों का मुख्यालय से निरन्तर सम्पर्क, लाइव लोकेशन, लाइव फीड ट्रान्समिशन, कॉल रिकॉर्डिंग, आदि सुविधाओं से युक्त संचार व्यवस्था की आवश्यकता बतायी गयी। श्री यश के यह व्यक्त किया कि संचार 4जी, 5जी, सेटेलाइट पर आधारित हो सकता है। स्नूपिंग न हो इसके लिए "मेक इन इण्डिया" हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर प्रणाली का स्वागत होगा।

lucknow

Oct 03 2023, 08:02

*दहेज न मिलने पर महिला की कर दी हत्या,गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजाम*

लखनऊ । राजधानी के ठाकुरगंज थानाक्षेत्र में दहेज न मिलने पर विवाहिता की हत्या कर दी गई। मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज द्वारा बताया गया कि वादी संदीप पाल पुत्र राम बिलास निवासी अंटिया राघवपुर मल्लावां जनपद हरदोई ने थाना ठाकुरगंज पर सूचना दिया कि वादी ने अपनी बहन सुषमा पाल की शादी 22 फरवरी 2023 को विजय पाल पुत्र पप्पू उर्फ सियाराम निवासी समसापुर बालामऊ कछौना जनपद हरदोई से अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज देकर किया था।

वादी की बहन के ससुराल वाले दहेज से संतुष्ट नहीं थे और अधिक दहेज की मांग करने लगे। शादी के कुछ दिन बाद वादी की बहन का पति विजय पाल, ससुर सियाराम उर्फ पप्पू, चचिया सास गुड्डी, चचिया ससुर मुन्नीलाल और ननद रोली पुत्री मुन्नीलाल आये दिन दहेज की मांग करते थे, चार पहिया वाहन वैगनार व सात लाख रुपये नगद मांगते थे। वादी की बहन को आये दिन दहेज को लेकर मारते पीटते थे। वादी की बहन की शादी गरीब लाल पुत्र अज्ञात निवासी उपरोक्त ने कराई थी जोकि सियाराम उर्फ पप्पू का बहनोई है।

गरीब लाल भी वादी की बहन को दहेज के लिए आए दिन प्रताड़ित करता था। वादी की बहन को बहन के ससुरालवालों की तरफ से जान से मारने की धमकी भी दी जाती थी। एक अक्टूबर को विजय पाल और उसकी गर्लफेन्ड अज्ञात ने वादी की बहन सुषमा को मिलकर जान से मार दिया है। इस सूचना पर थाना ठाकुरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

lucknow

Oct 02 2023, 19:40

*सीबीआई जांच के आदेश पर पुनर्विचार की अर्जी पर सुनवाई आज*

लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में उ प्र विधान सभा व विधान परिषद सचिवालय में हुई विभिन्न पदों पर स्टाफ की भर्ती की सीबीआई जांच के आदेश पर पुनर्विचार की अर्जी पर सुनवाई मंगलवार को होगी। उ प्र विधान परिषद के प्रमुख सचिव व दो अन्य लोगों ने पुनर्विचार की अर्जी दाखिल कर कोर्ट द्वारा दिए गए सीबीआई जाँच के आदेश पर दुबारा गौर करने का आग्रह किया है।

न्यायमूर्ति ए आर मसूदी और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ल की खंडपीठ ने इस पुनर्विलोकन अर्जी को मामले में विचाराधीन विशेष अपील व स्वयं संज्ञान लेकर दर्ज कराई गई जनहित याचिका के साथ 3 अक्तूबर को सुनवाई के लिए प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। बीते 27 सितंबर को सुनवाई के समय सीबीआई के वकील ने कोर्ट को बताया था कि सीबीआई ने भी इस मामले का स्वयं संज्ञान लेकर दर्ज कराई गई जनहित याचिका में कुछ निर्देश जारी करने के आग्रह वाली अर्जी दाखिल की है।

पहले, कोर्ट ने भर्ती मामले में सी बी आई को शुरूआती जाँच कर छह हफ्ते में रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था। साथ ही सुनवाई के दौरान भर्ती में धांधली मामले का कोर्ट ने स्वयं संज्ञान लेकर जनहित याचिका(पीआईएल) के रुप में मामला दर्ज करने का आदेश भी दिया था और मामले में पेश मूल रिकार्ड को सील करवा दिया था।

कोर्ट ने यह आदेश सुशील कुमार व दो अन्य की विशेष अपील के साथ विपिन कुमार सिंह की दाखिल याचिका पर दिया था। इनमें उ प्र विधान सभा व विधान परिषद सचिवालय में हाल ही में हुई विभिन्न पदों पर स्टाफ की भर्ती में व्यापक धांधली का मुद्दा उठाया गया है। आरोप था कि पूरी चयन प्रक्रिया में कई नियमों को दर किनार कर बाहरी भरती एजेसियोँ को तरजीह दी गई। इसके लिए नियमों में भी मनमाना संशोधन किया गया। इन सब कथित अनियमितताओं का संज्ञान लेकर मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इसकी सी बी आई से जाँच का आदेश दिया। साथ ही प्रकरण का स्वयं संज्ञान लेकर शीर्षक के साथ जनहित याचिका के रुप में दर्ज किए जाने का आदेश दिया और मामले में पेश मूल रिकार्ड को सील कवर में रखवा दिया।

lucknow

Oct 02 2023, 19:39

*श्रद्धा और उल्लास से मनाई गई महापुरुषों की जयंती*

लखनऊ। सोमवार को स्कूल, अस्पताल और ब्लाक सहित अन्य संस्थानों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा और उत्साह पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर दोनो महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन करते हुए याद किया गया। इस मौके पर करो या मरो तथा जय जवान, जय किसान के नारे भी लगे।

महापुरुष महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर गोसाईगंज विकासखंड के सभागार में जयंती समारोह का आयोजन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख विनय वर्मा डिंपल, जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर, सहायक पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार गौड़, खंड विकास अधिकारी निशांत राय तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत कमल किशोर शुक्ला सहित अन्य कर्मचारियों ने महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। समारोह का संचालन पंचायत सचिव विनोद कुमार गौड़ ने किया।

शेखनापुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में गांधी और शास्त्री जयंती उल्लास पूर्वक मनाई गई। यहां प्रधान सुधा यादव, प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव, पंचायत सहायक दीपक यादव, एएनएम पूजा माधुरी, आशा कार्यकत्री सन्तोष कुमारी प्रथम और संतोष। कुमारी द्वितीय, सुनीता, मोनिका, उर्मिला और रेखा, अमित कुमार, बृजेश यादव, लेकराम, वंदना यादव, संतोष कुमार, अशोक, रूपचंद, टीचर उमा शुक्ला, स्वाति मिश्रा तथा सहित तमाम ग्रामीणों ने महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। विद्यालय में पौधरोपण भी किया गया।

साहू समाज ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई। साहू समाज युवा संगठन के प्रदेश महामंत्री दिलीप कुमार साहू, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री शिवशंकर साहू, ममता गुप्ता, संजय साहू, दिनेश साहू, रामधन साहू, राम शंकर साहू, शुभम गुप्ता, रामानंद, रामचंद्र, सुनील, धर्मेंद्र, जितेंद्र, शीतला प्रसाद तथा देवी प्रसाद सहित साहू समाज के तमाम लोग मौजूद रहे।

प्राथमिक विद्यालय गुमानी खेड़ा में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार वर्मा, सहायक अध्यापिका वंदना, विशेश्वर, राम कुमारी, बबली, जगदेई, अनुपम पटेल, अतुल भारद्वाज, संदीप शर्मा तथा माही मिश्रा ने केक काट कर बापू और शास्त्री की जयंती मनाई। बच्चो को केक के साथ ही चाकलेट तथा शिक्षण सामग्री दी गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनुआसाड में महापुरुषों की जयंती पर प्रधानाध्यापक राकेश कुमार यादव सहित सभी बच्चो और टीचरों ने धूम्रपान न करने की शपथ ली। बच्चो के लिए धूम्रपान निषेध संबंधी पोस्टर और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई।

lucknow

Oct 02 2023, 19:38

*पैदल जा रहे गार्ड को कार ने मारी टक्कर , मौत*

लखनऊ। राजधानी के आलमबाग के कैलाश पूरी निवासी रमेश चंद्र की पत्नी सुमन ने पुलिस को बताया कि मेरे पति रमेश चंद्र बिजनौर स्थित ओमेक्स सिटी में प्राइवेट कंपनी में बतौर गार्ड के पद पर काम करते है ।सुमन ने बताया की मेरे पति बीती उनतीस सितंबर की रात अपने घर से ड्यूटी के लिए पैदल जा रहे थे ।

तभी इसी दौरान रात्रि करीब सात से आठ बजे के मध्य ओमेक्स सिटी के कुछ दूर पहले तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी और वह कुछ दूर तक घसीटते हुये चले गए । कार चालक को जब जानकारी हुई तब अपनी कार रोक कर मेरे पति जो बोनट में फंसे थे ।उनको निकल कर रोड के किनारे तड़पता हुआ छोड़ कर मौके से फरार हो गया ।जिसे राहगीरों ने लोक बंधु अस्पताल ले गए।जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक की पत्नी सुमन ने थाने में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

lucknow

Oct 02 2023, 17:52

*देवरिया में दो परिवारों के छह लोगों की हत्या*

लखनऊ । यूपी के देवरिया जिले में सोमवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। जमीन का एक मामूली विवाद इतना आगे बढ़ गया कि एक के बाद एक दो परिवारों के 6 लोगों की हत्या हो गई। गांव की भीड़ भी इस हत्याकांड में शामिल हो गई।इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम योगी ने कहा कि जनपद देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दु:खद एवं निंदनीय है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। एडीजी/ कमिश्नर/आईजी को मौके पर पहुंचकर कठोरतम कार्यवाही तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। एडीजी ने कहा कि इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

देवरिया में सोमवार को एक वीभत्स घटना हुई। यहां जमीन के विवाद में छह लोगों की हत्या हो गई। पहले एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या की जाती है। उसके बाद प्रतिशोध में गांव की भीड़ आरोपी परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ती है। उन्होंने एक लाइन से पूरे परिवार को दर्दनाक मौत दे दी।

जिले में रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर के लेहड़ा टोला पर सोमवार की सुबह भूमि के विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, उसके प्रतिशोध में उमड़ी भीड़ आरोपी पक्ष सत्यप्रकाश दुबे के दरवाजे पर पहुंच गई। धारदार हथियार और असलहों से लैस लोगों ने पति-पत्नी, दो बेटी, एक बेटे को मार डाला।

देवरिया के रुद्रपुर तहसील के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोले में आपसी रंजिश में हुए विवाद में एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हुई तथा दूसरे पक्ष के छह लोगों को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां पांच लोगों की मृत्यु हुई।

मामले पर स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया घटना आपसी रंजिश से संबंधित है। सोमवार सुबह प्रेम यादव सत्यप्रकाश दुबे के घर पर आए थे, जिसमें कहासुनी हुई और सत्यप्रकाश दुबे और उनके परिजनों ने प्रेम यादव की धारदार हथियार से हत्या कर दी। कुछ देर बाद प्रेम यादव के टोले अभयपुर से लोगों ने सत्यप्रकाश दुबे के घर पर हमला कर घटना को अंजाम दिया। मामले में दो गिरफ्तारी हुई है। प्रकरण की जांच जारी है।