*दहेज न मिलने पर महिला की कर दी हत्या,गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजाम*

लखनऊ । राजधानी के ठाकुरगंज थानाक्षेत्र में दहेज न मिलने पर विवाहिता की हत्या कर दी गई। मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज द्वारा बताया गया कि वादी संदीप पाल पुत्र राम बिलास निवासी अंटिया राघवपुर मल्लावां जनपद हरदोई ने थाना ठाकुरगंज पर सूचना दिया कि वादी ने अपनी बहन सुषमा पाल की शादी 22 फरवरी 2023 को विजय पाल पुत्र पप्पू उर्फ सियाराम निवासी समसापुर बालामऊ कछौना जनपद हरदोई से अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज देकर किया था।

वादी की बहन के ससुराल वाले दहेज से संतुष्ट नहीं थे और अधिक दहेज की मांग करने लगे। शादी के कुछ दिन बाद वादी की बहन का पति विजय पाल, ससुर सियाराम उर्फ पप्पू, चचिया सास गुड्डी, चचिया ससुर मुन्नीलाल और ननद रोली पुत्री मुन्नीलाल आये दिन दहेज की मांग करते थे, चार पहिया वाहन वैगनार व सात लाख रुपये नगद मांगते थे। वादी की बहन को आये दिन दहेज को लेकर मारते पीटते थे। वादी की बहन की शादी गरीब लाल पुत्र अज्ञात निवासी उपरोक्त ने कराई थी जोकि सियाराम उर्फ पप्पू का बहनोई है।

गरीब लाल भी वादी की बहन को दहेज के लिए आए दिन प्रताड़ित करता था। वादी की बहन को बहन के ससुरालवालों की तरफ से जान से मारने की धमकी भी दी जाती थी। एक अक्टूबर को विजय पाल और उसकी गर्लफेन्ड अज्ञात ने वादी की बहन सुषमा को मिलकर जान से मार दिया है। इस सूचना पर थाना ठाकुरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

*सीबीआई जांच के आदेश पर पुनर्विचार की अर्जी पर सुनवाई आज*

लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में उ प्र विधान सभा व विधान परिषद सचिवालय में हुई विभिन्न पदों पर स्टाफ की भर्ती की सीबीआई जांच के आदेश पर पुनर्विचार की अर्जी पर सुनवाई मंगलवार को होगी। उ प्र विधान परिषद के प्रमुख सचिव व दो अन्य लोगों ने पुनर्विचार की अर्जी दाखिल कर कोर्ट द्वारा दिए गए सीबीआई जाँच के आदेश पर दुबारा गौर करने का आग्रह किया है।

न्यायमूर्ति ए आर मसूदी और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ल की खंडपीठ ने इस पुनर्विलोकन अर्जी को मामले में विचाराधीन विशेष अपील व स्वयं संज्ञान लेकर दर्ज कराई गई जनहित याचिका के साथ 3 अक्तूबर को सुनवाई के लिए प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। बीते 27 सितंबर को सुनवाई के समय सीबीआई के वकील ने कोर्ट को बताया था कि सीबीआई ने भी इस मामले का स्वयं संज्ञान लेकर दर्ज कराई गई जनहित याचिका में कुछ निर्देश जारी करने के आग्रह वाली अर्जी दाखिल की है।

पहले, कोर्ट ने भर्ती मामले में सी बी आई को शुरूआती जाँच कर छह हफ्ते में रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था। साथ ही सुनवाई के दौरान भर्ती में धांधली मामले का कोर्ट ने स्वयं संज्ञान लेकर जनहित याचिका(पीआईएल) के रुप में मामला दर्ज करने का आदेश भी दिया था और मामले में पेश मूल रिकार्ड को सील करवा दिया था।

कोर्ट ने यह आदेश सुशील कुमार व दो अन्य की विशेष अपील के साथ विपिन कुमार सिंह की दाखिल याचिका पर दिया था। इनमें उ प्र विधान सभा व विधान परिषद सचिवालय में हाल ही में हुई विभिन्न पदों पर स्टाफ की भर्ती में व्यापक धांधली का मुद्दा उठाया गया है। आरोप था कि पूरी चयन प्रक्रिया में कई नियमों को दर किनार कर बाहरी भरती एजेसियोँ को तरजीह दी गई। इसके लिए नियमों में भी मनमाना संशोधन किया गया। इन सब कथित अनियमितताओं का संज्ञान लेकर मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इसकी सी बी आई से जाँच का आदेश दिया। साथ ही प्रकरण का स्वयं संज्ञान लेकर शीर्षक के साथ जनहित याचिका के रुप में दर्ज किए जाने का आदेश दिया और मामले में पेश मूल रिकार्ड को सील कवर में रखवा दिया।

*श्रद्धा और उल्लास से मनाई गई महापुरुषों की जयंती*

लखनऊ। सोमवार को स्कूल, अस्पताल और ब्लाक सहित अन्य संस्थानों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा और उत्साह पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर दोनो महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन करते हुए याद किया गया। इस मौके पर करो या मरो तथा जय जवान, जय किसान के नारे भी लगे।

महापुरुष महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर गोसाईगंज विकासखंड के सभागार में जयंती समारोह का आयोजन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख विनय वर्मा डिंपल, जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर, सहायक पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार गौड़, खंड विकास अधिकारी निशांत राय तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत कमल किशोर शुक्ला सहित अन्य कर्मचारियों ने महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। समारोह का संचालन पंचायत सचिव विनोद कुमार गौड़ ने किया।

शेखनापुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में गांधी और शास्त्री जयंती उल्लास पूर्वक मनाई गई। यहां प्रधान सुधा यादव, प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव, पंचायत सहायक दीपक यादव, एएनएम पूजा माधुरी, आशा कार्यकत्री सन्तोष कुमारी प्रथम और संतोष। कुमारी द्वितीय, सुनीता, मोनिका, उर्मिला और रेखा, अमित कुमार, बृजेश यादव, लेकराम, वंदना यादव, संतोष कुमार, अशोक, रूपचंद, टीचर उमा शुक्ला, स्वाति मिश्रा तथा सहित तमाम ग्रामीणों ने महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। विद्यालय में पौधरोपण भी किया गया।

साहू समाज ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई। साहू समाज युवा संगठन के प्रदेश महामंत्री दिलीप कुमार साहू, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री शिवशंकर साहू, ममता गुप्ता, संजय साहू, दिनेश साहू, रामधन साहू, राम शंकर साहू, शुभम गुप्ता, रामानंद, रामचंद्र, सुनील, धर्मेंद्र, जितेंद्र, शीतला प्रसाद तथा देवी प्रसाद सहित साहू समाज के तमाम लोग मौजूद रहे।

प्राथमिक विद्यालय गुमानी खेड़ा में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार वर्मा, सहायक अध्यापिका वंदना, विशेश्वर, राम कुमारी, बबली, जगदेई, अनुपम पटेल, अतुल भारद्वाज, संदीप शर्मा तथा माही मिश्रा ने केक काट कर बापू और शास्त्री की जयंती मनाई। बच्चो को केक के साथ ही चाकलेट तथा शिक्षण सामग्री दी गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनुआसाड में महापुरुषों की जयंती पर प्रधानाध्यापक राकेश कुमार यादव सहित सभी बच्चो और टीचरों ने धूम्रपान न करने की शपथ ली। बच्चो के लिए धूम्रपान निषेध संबंधी पोस्टर और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई।

*पैदल जा रहे गार्ड को कार ने मारी टक्कर , मौत*

लखनऊ। राजधानी के आलमबाग के कैलाश पूरी निवासी रमेश चंद्र की पत्नी सुमन ने पुलिस को बताया कि मेरे पति रमेश चंद्र बिजनौर स्थित ओमेक्स सिटी में प्राइवेट कंपनी में बतौर गार्ड के पद पर काम करते है ।सुमन ने बताया की मेरे पति बीती उनतीस सितंबर की रात अपने घर से ड्यूटी के लिए पैदल जा रहे थे ।

तभी इसी दौरान रात्रि करीब सात से आठ बजे के मध्य ओमेक्स सिटी के कुछ दूर पहले तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी और वह कुछ दूर तक घसीटते हुये चले गए । कार चालक को जब जानकारी हुई तब अपनी कार रोक कर मेरे पति जो बोनट में फंसे थे ।उनको निकल कर रोड के किनारे तड़पता हुआ छोड़ कर मौके से फरार हो गया ।जिसे राहगीरों ने लोक बंधु अस्पताल ले गए।जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक की पत्नी सुमन ने थाने में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

*देवरिया में दो परिवारों के छह लोगों की हत्या*

लखनऊ । यूपी के देवरिया जिले में सोमवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। जमीन का एक मामूली विवाद इतना आगे बढ़ गया कि एक के बाद एक दो परिवारों के 6 लोगों की हत्या हो गई। गांव की भीड़ भी इस हत्याकांड में शामिल हो गई।इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम योगी ने कहा कि जनपद देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दु:खद एवं निंदनीय है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। एडीजी/ कमिश्नर/आईजी को मौके पर पहुंचकर कठोरतम कार्यवाही तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। एडीजी ने कहा कि इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

देवरिया में सोमवार को एक वीभत्स घटना हुई। यहां जमीन के विवाद में छह लोगों की हत्या हो गई। पहले एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या की जाती है। उसके बाद प्रतिशोध में गांव की भीड़ आरोपी परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ती है। उन्होंने एक लाइन से पूरे परिवार को दर्दनाक मौत दे दी।

जिले में रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर के लेहड़ा टोला पर सोमवार की सुबह भूमि के विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, उसके प्रतिशोध में उमड़ी भीड़ आरोपी पक्ष सत्यप्रकाश दुबे के दरवाजे पर पहुंच गई। धारदार हथियार और असलहों से लैस लोगों ने पति-पत्नी, दो बेटी, एक बेटे को मार डाला।

देवरिया के रुद्रपुर तहसील के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोले में आपसी रंजिश में हुए विवाद में एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हुई तथा दूसरे पक्ष के छह लोगों को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां पांच लोगों की मृत्यु हुई।

मामले पर स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया घटना आपसी रंजिश से संबंधित है। सोमवार सुबह प्रेम यादव सत्यप्रकाश दुबे के घर पर आए थे, जिसमें कहासुनी हुई और सत्यप्रकाश दुबे और उनके परिजनों ने प्रेम यादव की धारदार हथियार से हत्या कर दी। कुछ देर बाद प्रेम यादव के टोले अभयपुर से लोगों ने सत्यप्रकाश दुबे के घर पर हमला कर घटना को अंजाम दिया। मामले में दो गिरफ्तारी हुई है। प्रकरण की जांच जारी है।

*गांधी जयंती पर मुविवि एवं 12 क्षेत्रीय केन्द्रों पर ली जाएगी अहिंसा की प्रतिज्ञा*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के मानविकी विद्या शाखा के तत्वावधान में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के उपलक्ष में सरस्वती परिसर स्थित लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में पूर्वाह्न 10:30 बजे भारतीय संस्कृति में अहिंसा विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम संयोजक मानविकी विद्या शाखा के उपनिदेशक प्रोफेसर विनोद कुमार गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि व्याख्यान के मुख्य वक्ता प्रोफेसर पी पी दुबे, निदेशक, कृषि विज्ञान विद्या शाखा होंगे तथा अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह करेंगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्रों द्वारा अहिंसा की प्रतिज्ञा ली जाएगी। मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि राजपाल सचिवालय के निर्देश पर विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के सभी क्षेत्र केन्द्रों पर अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर वृहद कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।

*सीएम योगी आदित्यनाथ का मुरीद हो गया ब्रिटेन, एक प्रोस्ट कार्ड लिखकर दी बधाई*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मुरीद ब्रिटेन भी हो गया है। वहां की संसद के सदस्य उत्तर प्रदेश की सुदृढ़ कानून व्यवस्था से प्रदेश में आई शांति की सराहना कर रहे हैं। इस कड़ी में ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा ने एक पोस्ट कार्ड लिखकर सीएम योगी को उत्तर प्रदेश के बदले हुए परसेप्शन के लिए बधाई दी है। पोस्ट कार्ड में ब्रिटिश सांसद ने लिखा है कि "माननीय योगी आदित्यनाथ, मैं आपको यूपी में बड़ी सफलताएं हासिल करने के लिए और राज्य में शांति लाने के लिए बधाई देना चाहता हूं"।

पिछले हफ्ते, यूपी के मुख्यमंत्री के जीवनी लेखक, शांतनु गुप्ता को ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कॉन्क्लेव में आमंत्रित किया गया और ग्लोबल गांधी पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शांतनु ने ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा को अपना बेस्टसेलर ग्राफिक उपन्यास - "अजय टू योगी आदित्यनाथ" उपहार में दिया। उनके प्रत्येक ग्राफिक उपन्यास में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संदेश भेजने के लिए एक पोस्ट कार्ड होता है, जिस पर ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा ने यूपी सीएम की सराहना करते हुए संदेश लिखा है।

*लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव के मैदान में उतरने की पूरी संभावना*

लखनऊ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नवरात्र में सपा वीआईपी मानी जाने वाली लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में हम कांग्रेस के साथ गठबंधन करके मैदान में उतरना चाहते हैं। इसके लिए बात भी चल रही है।

नवरात्र में जिन एक दर्जन सीटों पर प्रत्याशी उतारने की बात चल रही है, उनमें कन्नौज भी शामिल होगा। यहां से अखिलेश यादव के मैदान में उतरने की पूरी संभावना है। इसके अलावा सपा का गढ़ माने जाने वाली मैनपुरी, फिरोजाबाद, आजमगढ़ व बदायूं सीट पर भी प्रत्याशी घोषित होंगे। इन सीटों पर मुलायम परिवार के सदस्य ही चुनाव लड़ते रहे हैं।

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम के बाद अखिलेश ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि नवरात्र में करीब एक दर्जन सीटों पर सपा अपने प्रत्याशी उतारेगी। इसमें भाजपा की वीआईपी सीटें भी शामिल होंगी। उनका इशारा प्रधानमंत्री के क्षेत्र वाराणसी के साथ ही गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा व प्रयागराज सीटों पर था।

अखिलेश ने कहा कि अगर भाजपा हमारे वीआईपी को हराने का प्लान बना रही है तो हम उनके वीआईपी को हराने की रणनीति न सिर्फ पहले ही तैयार कर चुके हैं, बल्कि घोसी के उपचुनाव में इसे साबित भी कर चुके हैं। हम पीडीए के साथ मिलकर भाजपा को उसकी वीआईपी सीटों पर भी हराएंगे। अखिलेश ने कहा कि हम चाहते है कि भाजपा को हराने के लिए मध्य प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर चुनाव लड़े। मध्य प्रदेश के समाजवादी पार्टी संगठन ने विधानसभा चुनाव को लेकर बात की है। उन्होंने हमें कुछ सीटों के नाम और प्रत्याशी भी सुझाएं है।

100 वर्ष की आयु पूरी करने वाले 14 मतदाताओं को डीएम ने किया सम्मानित

फर्रुखाबाद l भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 01 अक्टूबर 2023 को अन्तराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर शतायु (100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके) मतदाताओं को जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 14 मतदाताओं को पुष्प गाला, शाल, आयोग द्वारा निर्धारित प्रमाण पत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया l

अन्तराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 14 मतदाताओं में 1:- श्रीमती कस्तूरी देवी 2: श्रीमती शकुन्तला देवी 3 रामखिलावन सिंह 4 सुरेश 5- वटेश्वर 6 श्रीमती हफीजन 7: श्रीमती माया देवी 8:- श्रीमती रामलली 9:-श्रीमती तकदीर वेगम 10 नेकराम 11:- श्रीमती रामवती 12: श्रीमती मुन्नी देवी 13: श्रीमती रामकली 14- टीकाराम को सम्मानित किया गया l

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

लखनऊ। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ लखनऊ महानगर द्वारा आज 56 तालकटोरा रोड आलमबाग एवं कल्याणपुर मे चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. शाश्वत विद्याधर के नेतृत्व मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ पत्रकार एसोसिएशन के चेयरमैन अजीज सिद्दीकी और महामंत्री अब्दुल वहीद के द्वारा किया गया।इस मौके पर व्यापारी नेता अमरनाथ मिश्रा विशेष रूप में कैंप में मौजूद थे।

सभी अतिथियों को डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी ने पुष्प गुच्छ,अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस निशुल्क शिविर में डेन्टल चेकप के साथ ही सभी प्रकार की ब्लड जाँच एवं पी. एम. आई जाँच हुई।

शिविर मे जरूरतमंद मरीजों को एलोपैथी एवं होम्योपैथी दवाओ का निशुल्क वितरण भी किया गया।इस अवसर पर मरीजों को चिकित्सको द्वारा निशुल्क परामर्श भी दिया गया।

स्वास्थ्य शिविर मे चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. शाश्वत विद्याथर,डॉ. नितीश चंद्र दुबे,एम.डी.बर्नार्ड होम्योपैथिक प्राइवेट लिमिटेड, डॉ०आदर्श त्रिपाठी,डॉ० अमित प्रकाश,डॉ. धीरेन्द्र अवस्थी,डॉक्टर राधे श्याम,डॉक्टर अवधेश द्रेवैदी,डॉक्टर अनुज मौर्य,नीतू सिंह,डॉक्टर आसिफ़,आदि के साथ ही पत्रकार परवेज अख्तर,एन आलम,जमील मालिक,आरिफ़ मुकीम उपस्थित रहे।इन कैम्पों में लगभग 500 से अधिक की संख्या में मरीज आये।