जिले के सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था के कारण डेंगू पुड़ित 18 वर्षीय बच्ची ने तोड़ा दम।
जिले के सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था के कारण डेंगू पीड़ित 18 वर्षीय बच्ची ने तोड़ा दम।
मामला साहिबगंज जिले के सदर अस्पताल का है जी हां साहिबगंज जिले के सदर अस्पताल में इन दिनों डेंगू के मरीज में इजाफा देखने को मिल रहा है वही बीते रात डेंगू पीड़ित 18 वर्षीय एक बच्ची ने दम तोड़ दिया इसका कारण सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था बताते चले कि साहिबगंज पचगढ़ निवासी ने अपनी बहन को तबीयत खराब होने के कारण सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां की उन्हें जांच रिपोर्ट में पता चला कि उसे डेंगू है इसके बाद उसका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा था लेकिन स्थिति धीरे-धीरे ज्यादा खराब हो गई जिसके कारण उसे रेफर कर दिया गया अब आलम यह है कि उसे सदर अस्पताल से रेफर तो किया गया लेकिन उसके पास बाहर जाने के लिए ना तो पैसा और ना ही कोई साधन दिखा फिर भी उसकी बहन बताती है कि बस हमें वहां जाने का इंतजाम कर दीजिए हम भीख मांग कर अपनी बहन का इलाज कराएंगे वह रोती रही लेकिन उसे सदर अस्पताल से एंबुलेंस मुहैया नहीं कर पाए कई बार 108 नंबर डायल कर झारखंड सरकार की एंबुलेंस व्यवस्था लेने के लिए पीड़िता की बहन कभी डॉक्टर से तो कभी अस्पताल में मरीज के परिजनों से हाथ पैर जोड़ गुहार लगाती रही लेकिन उसे एंबुलेंस मुहैया नहीं हो पाया अंततः उसकी बहन ने दम तोड़ दिया वही इस मामले को लेकर देर रात ही साहिबगंज सिविल सर्जन से एंबुलेंस मुहैया कराने को लेकर बात की गई लेकिन फिर भी एंबुलेंस नहीं हो पाया यह जिले की व्यवस्था आगे आप लोगों की क्या राय है जरूर बताइएगा
Oct 02 2023, 20:16