*श्रद्धा और उल्लास से मनाई गई महापुरुषों की जयंती*
लखनऊ। सोमवार को स्कूल, अस्पताल और ब्लाक सहित अन्य संस्थानों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा और उत्साह पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर दोनो महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन करते हुए याद किया गया। इस मौके पर करो या मरो तथा जय जवान, जय किसान के नारे भी लगे।
महापुरुष महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर गोसाईगंज विकासखंड के सभागार में जयंती समारोह का आयोजन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख विनय वर्मा डिंपल, जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर, सहायक पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार गौड़, खंड विकास अधिकारी निशांत राय तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत कमल किशोर शुक्ला सहित अन्य कर्मचारियों ने महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। समारोह का संचालन पंचायत सचिव विनोद कुमार गौड़ ने किया।
शेखनापुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में गांधी और शास्त्री जयंती उल्लास पूर्वक मनाई गई। यहां प्रधान सुधा यादव, प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव, पंचायत सहायक दीपक यादव, एएनएम पूजा माधुरी, आशा कार्यकत्री सन्तोष कुमारी प्रथम और संतोष। कुमारी द्वितीय, सुनीता, मोनिका, उर्मिला और रेखा, अमित कुमार, बृजेश यादव, लेकराम, वंदना यादव, संतोष कुमार, अशोक, रूपचंद, टीचर उमा शुक्ला, स्वाति मिश्रा तथा सहित तमाम ग्रामीणों ने महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। विद्यालय में पौधरोपण भी किया गया।
साहू समाज ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई। साहू समाज युवा संगठन के प्रदेश महामंत्री दिलीप कुमार साहू, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री शिवशंकर साहू, ममता गुप्ता, संजय साहू, दिनेश साहू, रामधन साहू, राम शंकर साहू, शुभम गुप्ता, रामानंद, रामचंद्र, सुनील, धर्मेंद्र, जितेंद्र, शीतला प्रसाद तथा देवी प्रसाद सहित साहू समाज के तमाम लोग मौजूद रहे।
प्राथमिक विद्यालय गुमानी खेड़ा में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार वर्मा, सहायक अध्यापिका वंदना, विशेश्वर, राम कुमारी, बबली, जगदेई, अनुपम पटेल, अतुल भारद्वाज, संदीप शर्मा तथा माही मिश्रा ने केक काट कर बापू और शास्त्री की जयंती मनाई। बच्चो को केक के साथ ही चाकलेट तथा शिक्षण सामग्री दी गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनुआसाड में महापुरुषों की जयंती पर प्रधानाध्यापक राकेश कुमार यादव सहित सभी बच्चो और टीचरों ने धूम्रपान न करने की शपथ ली। बच्चो के लिए धूम्रपान निषेध संबंधी पोस्टर और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई।
Oct 02 2023, 19:40