100 वर्ष की आयु पूरी करने वाले 14 मतदाताओं को डीएम ने किया सम्मानित

फर्रुखाबाद l भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 01 अक्टूबर 2023 को अन्तराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर शतायु (100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके) मतदाताओं को जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 14 मतदाताओं को पुष्प गाला, शाल, आयोग द्वारा निर्धारित प्रमाण पत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया l

अन्तराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 14 मतदाताओं में 1:- श्रीमती कस्तूरी देवी 2: श्रीमती शकुन्तला देवी 3 रामखिलावन सिंह 4 सुरेश 5- वटेश्वर 6 श्रीमती हफीजन 7: श्रीमती माया देवी 8:- श्रीमती रामलली 9:-श्रीमती तकदीर वेगम 10 नेकराम 11:- श्रीमती रामवती 12: श्रीमती मुन्नी देवी 13: श्रीमती रामकली 14- टीकाराम को सम्मानित किया गया l

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

लखनऊ। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ लखनऊ महानगर द्वारा आज 56 तालकटोरा रोड आलमबाग एवं कल्याणपुर मे चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. शाश्वत विद्याधर के नेतृत्व मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ पत्रकार एसोसिएशन के चेयरमैन अजीज सिद्दीकी और महामंत्री अब्दुल वहीद के द्वारा किया गया।इस मौके पर व्यापारी नेता अमरनाथ मिश्रा विशेष रूप में कैंप में मौजूद थे।

सभी अतिथियों को डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी ने पुष्प गुच्छ,अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस निशुल्क शिविर में डेन्टल चेकप के साथ ही सभी प्रकार की ब्लड जाँच एवं पी. एम. आई जाँच हुई।

शिविर मे जरूरतमंद मरीजों को एलोपैथी एवं होम्योपैथी दवाओ का निशुल्क वितरण भी किया गया।इस अवसर पर मरीजों को चिकित्सको द्वारा निशुल्क परामर्श भी दिया गया।

स्वास्थ्य शिविर मे चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. शाश्वत विद्याथर,डॉ. नितीश चंद्र दुबे,एम.डी.बर्नार्ड होम्योपैथिक प्राइवेट लिमिटेड, डॉ०आदर्श त्रिपाठी,डॉ० अमित प्रकाश,डॉ. धीरेन्द्र अवस्थी,डॉक्टर राधे श्याम,डॉक्टर अवधेश द्रेवैदी,डॉक्टर अनुज मौर्य,नीतू सिंह,डॉक्टर आसिफ़,आदि के साथ ही पत्रकार परवेज अख्तर,एन आलम,जमील मालिक,आरिफ़ मुकीम उपस्थित रहे।इन कैम्पों में लगभग 500 से अधिक की संख्या में मरीज आये।

शिरोज़ कैफे गोमती नगर में उतरे विदेशी सितारे

लखनऊ। शिरोज़ कैफे का नाम आते ही मन में कई तरह के सवाल उमड़ने लगते हैं।शिरोज़ कैफे में मौजूद हर एक शक्स की एक दर्द भरी कहानी है, किसी की कहानी मन को झकझोड़ देती है, तो किसी की बातें और बीती ज़िंदगी के बारे में सुनकर रोना आ जाता है।

शिरोज़ कैफे में काम करने वाली बच्चियां को दुनिया में मौजूद शैतानों के हाथों ऐसा दाग़ मिला है जो उनके चेहरे, जिस्म और आत्मा तक को घायल किए हुए है।हम बात कर रहे हैं ज़माने के हाथों सताई "एसिड पीड़िताओं" की जिन पर कुछ क्रूर व जानवर किस्म के लोगों ने क्षणिक आवेश में इन बच्चियों पर तेज़ाब फेंक कर इनकी ज़िंदगी को अंधेरे में धकेल दिया है।

लेकिन वक्त ने और इनके जज़्बे ने और इनकी हिम्मत ने इनकी ज़िंदगी में फिर से रोशनी भर दी है, हालात से समझौता करके इन्होंने जीना सीख लिया है, और ज़माने को दिखा दिया है कि हम किसी से कम नहीं,,

ऐसा ही एक बेहतरीन व शानदार मौक़ा रहा 30 सितंबर 23 की शाम का जब लगा कि जगमग करते हुए सितारे शिरोज़ कैफे में उतर आए हैं।

जहां छांव फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक "इवेंट" के दौरान, मिस इंटरनेशनल, अलीशा कावी, मग्स सिस्टर हुड की डायरेक्टर, पाउला इबेंडोनेटो, मग्ब इंटरनेशनल विनर, जेसिका पेज़, मग्ब फाइनलिस्ट हैरियट लेन,

मग्ब फाइनलिस्ट क्लाउड टॉड, नामक इंटरनेशनल सितारे शिरोज़ कैफे में हाज़िर हुए, जहां के फैशन शो में शिरोज़ कैफे की बच्चियों ने भी इन सितारों के साथ रैम्प पर कैटवॉक किया,और बेहतरीन पोशाकों और खूबसूरती से किए गए मेकअप में ये बच्चियां भी सितारों से कम नहीं लग रही थीं। इनके मुस्कुराते खिलखिलाते चेहरे और आत्मविश्वास को देख कर साफ़ लग रहा था, कि इन्होंने अपने ऊपर आई, आपदा पर विजय पा लिया है, और जमाने को दिखा दिया है, कि नफ़रत के आगे भी जहां और भी है।

फैशन शो, सिंगिंग, कल्चर प्रोग्राम तथा डांडिया नाइट से सजे हुए, लखनऊ शिरोज कैफे में हुए इस भव्य व रंगारंग कार्यक्रम में, कई संस्थाओं के पदाधिकारियों के अलावा प्रिन्ट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीज़ सिद्दीकी, मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद, राष्ट्रीय महामंत्री परवेज़ अख़्तर, पत्रकार एन आलम, जमील मलिक, शबाब नूर, शादाब अहमद, मौजूद रहे, इन्ही के साथ, कई कम्पनी के ब्रांड एम्बेसडर, सेटेलाइट चैनल के पत्रकार एहसान रईस, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।जहां कई हस्तियों को सम्मानित किया गया,।

इन्ही के साथ मंच पर अज़ीज़ सिद्दीकी, अब्दुल वहीद, परवेज़ अख़्तर को मग्स सिस्टर हुड की डायरेक्टर, पाउला इबेंडोनेटो, तथा ऑर्गनाइजर हेड आलोक दीक्षित द्वारा मेडल पहना कर सम्मानित किया गया।

‘एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान’ के तहत पर्यटन स्थलों पर होगी सफाई

लखनऊ- महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए ‘स्वच्छता की सेवा पखवाड़े’ के अंतर्गत पर्यटन विभाग की ओर से प्रत्येक जिले में पर्यटन स्थल या अन्य महत्वपूर्ण स्थल की सफाई होगी। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। लखनऊ में पर्यटन भवन व इसके आसपास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह फिरोजाबाद में स्वच्छता कार्यक्रम में रहेंगे।

स्वच्छ शहर और गांव बनाने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 01 अक्टूबर रविवार को सुबह 10 बजे से सामूहिक रूप से एक घंटे श्रमदान का आह्वान किया गया है। यह बापू जी के लिए उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर एक स्वच्छांजलि होगी। उत्तर प्रदेश का पर्यटन विभाग राज्य भर में एक घंटे की सेवा देकर इस उद्देश्य में योगदान देगा। ऐतिहासिक स्थलों, विरासत स्मारकों और धार्मिक स्थानों जैसे पर्यटन स्थलों व अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की सफाई पर विशेष जोर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने इस पहल के लिए उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ स्वच्छ और अधिक सुंदर उत्तर प्रदेश के हमारे दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विभाग इसके लिए प्रतिबद्ध है। सभी नागरिकों और पर्यटकों के लिए एक स्थायी वातावरण बनाने के लिए राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ावा देना। आइए हम सभी अपने नागरिकों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाने के इस नेक प्रयास में हाथ मिलाएं।

स्कूल में बनी नक्षत्रशाला का छात्रा ने किया उद्घाटन

लखनऊ- मोहनलालगंज विकासखंड के निगोहा परिषदीय कंपोजिट विद्यालय में शुक्रवार को नक्षत्रशाला का उद्घाटन किया गया। अधिकारियों की मौजूदगी में उद्घाटन छात्रा चांदनी ने किया। निगोह कंपोजिट विद्यालय में नक्षत्रशाला की स्थापना की गई है।

शुक्रवार को उद्घाटन के लिए पहुंची खंड विकास अधिकारी मोहनलालगंज पूजा सिंह ने संयुक्त खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र प्रकाश, एपीओ मनरेगा उदयराज शर्मा और प्रधान अभय दीक्षित की मौजूदगी में विद्यालय की कक्षा सात की छात्रा चांदनी से फीता कटवा कर नक्षत्रशाला का उद्घाटन करवाया। उद्घाटन के बाद अधिकारियों ने शिक्षकों के साथ नक्षत्रशाला का अवलोकन किया।

नक्षत्रशाला में टैलीस्कोप, रॉकेट, नर कंकाल मॉडल, बॉडी पार्ट सहित बहुत कुछ मौजूद है। खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह ने कहा की इससे बच्चो को काफी ज्ञान प्राप्त हो सकेगा। प्रधानाध्यापिका ममता वर्मा और विज्ञान टीचर विभा मौर्या सहित अन्य टीचरो ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत के सचिव विनय सागर और अन्य लोग भी मौजूद रहे। बताया गया की 13 टीचर वाले स्कूल में 438 बच्चे पंजीकृत हैं। स्कूल में बच्चो के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

नहीं मिला लिखित आश्वासन, किसानों का धरना जारी

लखनऊ- खुझौली से नगराम जाने वाली सड़क के निर्माण की मांग को लेकर 20 अगस्त से धरना दे रहे किसानों के प्रतिनिधि मंडल से शुक्रवार को जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में बात की। किसानों को लिखित आश्वासन न मिलने से किसानों ने धरना जारी रखने की बात कही। अधिकारियों ने एक अक्टूबर को पत्र देने की बात कही है।

मालूम हो कि मोहनलालगंज क्षेत्र के खुझौली चौराहे पर 20 अगस्त से राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का धरना चल रहा है। धरना नगराम से खुजौली मार्ग के निर्माण और जमीनों का सर्किल रेट बढ़ाने की मांग को लेकर शुरू हुआ था। महापंचायत के दिन 26 सितंबर को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने फोन पर हुई वार्ता में किसानों से कहा था की 29 सितंबर को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बुला कर वार्ता कराएंगे।

शुक्रवार को जिलाधिकारी ने किसानों के प्रतिनिधि मंडल को बुलाया जिसमे प्रताप बहादुर, हरिपाल वर्मा, दिनेश यादव, शकील, राजेंद्र, रामसिंह, रितेश, राधेश्याम लोधी, प्रमोद कुमार यादव, रामसिंह प्रधान, सूरज रावत, योगेंद्र और मंशाराम शामिल रहे। हरिपाल वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के सामने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सड़क निर्माण करने की बात कही लेकिन कब कराएंगे यह बता नही सके। किसानों ने कहा की हमको लिखित समय चाहिए की निर्माण कब होगा। जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाने के संबंध में जिलाधिकारी ने किसानों से कहा की इसके लिए कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई पूरी होकर रेट बढ़ाए जाएंगे। किसानों के प्रतिनिधि मंडल से बताया गया की एक अक्टूबर को उनको सड़क निर्माण से संबंधित पत्र दिया जाएगा। किसानों ने कहा कि फिलहाल धरना जारी रहेगा।

*राजधानी लखनऊ में घूस मांगने वाले दो सिपाही निलंबित*

लखनऊ । लखनऊ में गुरुवार को एक सिपाही का लोडर चालक से चारबाग रूट पर सवारी भरने के एवज में पांच सौ रुपए की घूस मांगने का वीडियो वायरल हो गया।वहीं दूसरा वीडियो विभूतिखंड थाने में एक ट्रक चालक से पांच सौ रुपये घूस लेते हुए वीडियो सामने आया है। दोनों वीडियो वायरल होने पर पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच कराते हुए आरोपी सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए है।

गुरुवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में एक पुलिस कर्मी द्वारा वाहन पर बैठे व्यक्तियों से 500 रुपये मांग की जा रही है। वीडियो में सिपाही साफ तौर डग्गामार वाहनों से उगाही करते दिख रहा है।लखनऊ कमिश्नर की तरफ से वायरल वीडियो की जांच की जांच की गई। जिसमें सामने आया कि वायरल वीडियो में दिख रहा सिपाही चन्द्र शेखर यादव है।चंद्रशेखर बाजार खाला थाना क्षेत्र में चलने वाली यूपी-112 की दो पहिया पीआरवी पर तैनात है। जो ड्यूटी से जाते वक्त रास्ते में लोडर चालक से कहासुनी होने पर माल वाहक में सवारी बैठाने को लेकर 500 रुपये की मांग की गई। जिससे पुलिस की छवि धूमिल होने पर उसको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

वहीं पूरे प्रकरण की जांच एसीपी यूपी-112 को सौंप दी गई है।विभूतिखंड थाने में एक ट्रक चालक को छोड़ने के एवज में पांच सौ रुपये लेने वाले सिपाही अरुण कुमार का वीडियो गुरुवार दोपहर वायरल हो गया। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में पुलिस कर्मी आरक्षी अरुण कुमार है तथा वर्तमान में थाना विभूतिखण्ड कमिश्नरेट लखनऊ पर नियुक्त है। आरक्षी के उक्त कृत्य से आम जन-मानस में पुलिस की छवि धूमिल हुई है। आरक्षी अरुण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए इनके विरुद्ध विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

*निर्माणाधीन अपार्टमेंट हादसा मामले में मालिक व ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज, डीएम ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल*

लखनऊ । राजधानी में पीजीआई के वृंदावन सेक्टर-11 में हुए हादसे के मामले में शुक्रवार को मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अंतरिक्ष अपार्टमेंट के मालिक और ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज की गई। आरोप है कि अवैध खोदाई की वजह से हादसा हुआ। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। उधर अस्पताल में भर्ती 12 लोगों में से 11 को डिस्चार्ज कर दिया गया। केवल एक घायल का इलाज जारी है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपे गए। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने घायलों के साथ मृतक के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

वृंदावन सेक्टर-11 में अंतरिक्ष अबरिल ग्रीन अपार्टमेंट का निर्माण चल रहा है। अपार्टमेंट परिसर में एक साइड में मजदूर झोपड़ी डालकर रह रहे थे। उससे सटकर मल्टीलेवल पार्किंग की खोदाई चल रही थी। खोदाई की वजह से बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े 11 बजे जमीन धंस गई और झोपड़ी समेत मजदूर परिवार समेत उसमें समा गए थे। पुलिस और दमकल के जवानों ने मिट्टी में दबे 14 लोगों को निकालकर ट्रामा-2 में भर्ती कराया था। जहां पर 26 वर्षीय मुकादम व उनकी दो माह की बच्ची आयशा की मौत हो गई थी। एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने बताया कि मुकादम के पिता शब्बीर की तहरीर पर अपार्टमेंट के मालिक व ठेकेदार पर धारा 304ए(लापरवाही से किसी की जान जाना) व 288(निर्माण कार्य से किसी की जान जोखिम पड़ना) में एफआईआर दर्ज की गई है। जांच की जा रही है। आरोपियों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शब्बीर ने तहरीर में लिखा है कि झोपड़ियों के पीछे अधिक जमीन खोदकर मिट्टी निकाली गई। झोपड़ी तक पूरा जेसीबी से मिट्टी हटा दी गई थी। इसी वजह से जमीन धंस गईं और लोग उसमें समा गए। पिता और उसकी मासूम बेटी की जिंदगी चली गई। ये परिवार 25 सितंबर को ही काम करने आए थे। दो दिन बाद ही हादसा हो गया। हादसे में मुकादम की पत्नी रुखसाना, पिता शब्बीर, बेटी अफसाना व बहन फैजाना के अलावा प्रतापगढ़ निवासी बनारसी, उनका बेटा इरफान व गोली व बेटियां सोनम व मुस्कान, इस्लाम का बेटा गुलशन, दरोगा व लाल बाबू भी घायल हुए थे। दरोगा का इलाज जारी है। उनको अधिक चोटें आई हैं। हालांकि डॉक्टरों ने उनको खतरे से बाहर बताया है।

*12 जिलों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प करेगी योगी सरकार*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में जनता तक उत्तम स्वास्थ्य निदान पहुंचाने की दिशा में प्रयासरत योगी सरकार का सबसे ज्यादा फोकस हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर्स के सुदृढ़ीकरण पर है। सीएम योगी की मंशा के अनुरूप प्रदेश में चिकित्सा क्षेत्र में कई परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। खासतौर पर सरकारी अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों, सामुदायिक स्वाथ्य केंद्रों, ट्रीटमेंट व रिसर्च इंस्टीट्यूट्स में मॉडर्न मेडिकल इक्विमेंट्स इंस्टॉलेशन के साथ ही ढांचागत व बुनियादी जरूरतों की पूर्ति कर उन्हें वर्ल्ड क्लास फैसिलिटीज से लैस करने की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में अब योगी सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के कुल 12 जिलों के 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प किया जाएगा। जिन जिलों में 1-1 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के कायाकल्प की प्रक्रिया जारी है उनमें श्रावस्ती, बलिया, बलरामपुर, उन्नाव, कौशाम्बी, मुजफ्फरनगर, चित्रकूट, महोबा, लखनऊ, बदायूं व सुल्तानपुर शामिल हैं। वहीं, हापुड़ जिले में दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अपग्रेडेशन प्रक्रिया को मूर्त रूप दिया जाएगा। इन सभी 13 सामुदायिक स्वाथ्य केंद्रों के कायाकल्प के लिए योगी सरकार 8.58 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च करने जा रही है जिसे शासन से वित्तीय स्वीकृति के बाद जारी कर दिया गया है।

अपग्रेडेशन से बढ़ेगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की क्षमता

प्रदेश के जिन 12 जिलों के 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अपग्रेडेशन प्रक्रिया को मूर्त रूप दिया जा रहा है उनमें हापुड़ के बहादुरगढ़ व गोहरा आलमगीर का नाम प्रमुख है। वहीं, श्रावस्ती के लक्ष्मणपुर बाजार, बलिया के सहतवार, उन्नाव के ऊंचगांव, कौशाम्बी के करारी, मुजफ्फरनगर के सिसौली, चित्रकूट के रैपुरा, महोबा के श्री नगर, लखनऊ के बेहटा, बदायूं के इस्लामनगर व सुल्तानपुर के डिहदुग्धुपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम भी उन सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों में शामिल है जिन्हें अपग्रेड करने की प्रक्रिया जारी है। निश्चित तौर पर इस धनराशि आवंटन की प्रक्रिया को वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद इन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के विकास में तेजी आएगी और यहां इंस्टॉल किए जाने वाले मेडिकल इक्विप्मेंट्स की खरीद प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त होगा। प्रक्रिया में क्रय होने वाले सभी इक्विप्मेंट्स की गुणवत्ता, क्रय प्रक्रिया का निर्धारण व अनुपालन क्रयाधिकारी के निरीक्षण में किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया को प्रदेश शासन के नियम व शर्तों के आधीन पूरा किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आवंटित धन का उपयोग केवल उसी मद में हो जिस मद में उपयोग किया जाना निर्धारित किया गया था।

प्रदेश के कई स्वास्थ्य व चिकित्सा संस्थानों में जारी है अपग्रेडेशन का कार्य

प्रदेश के कई स्वास्थ्य व चिकित्सा संस्थानों के मॉडर्नाइजेशन का प्रयास योगी सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में, लखनऊ स्थित वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय में 2 बेबी ट्रांसपोर्टेशन इनक्यूबेटर की खरीद व इंस्टॉलेशन के मद में 4 लाख रुपए, 3 एक्टोक्लेव मशीन की खरीद व इंस्टॉलेशन के मद में 60 हजार व एमएनसीयू में 6 वॉर्मर मशीनों की खरीद व इंस्टॉलेशन के लिए 9.40 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह, बाराबंकी के सिरौली गौसपुर चिकित्सालय में एक्स-रे मशीन प्रिंटर उपलब्ध कराने व कन्नौज के पैरा मेडिकल इंस्टीट्यूट में जारी निर्माण कार्य के लिए 8 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की गई है। इसके अतिरिक्त, गाजियाबाद के लोनी नगर पालिका परिषद में निर्माणाधीन 50 बेड्स की क्षमता वाले अस्पताल के लिए प्रथम किस्त के तौर पर 3.08 करोड़ रुपए की धनराशि भी वित्तीय स्वीकृति के बाद जारी कर दी गई है।

*लखनऊ में निर्माणाधीन अपार्टमेंट का एक हिस्सा अचानक से ढहा पांच झोपड़ियां इसकी चपेट में आने से मलबे में दबकर दो की मौत, एक दर्जन घायल*

लखनऊ । राजधानी के लखनऊ में गुरुवार की रात बड़ा हादसा हो गया। यहां पर पीजीआई के सेक्टर 12 में रात करीब साढ़े ग्यारह बजे कालिंदी पार्क के पास निर्माणाधीन अपार्टमेंट का एक हिस्सा अचानक ढह गया। उसकी चपेट में मजदूरों की पांच झोपड़ियां आने से 12 लोग मलबे में दब गए। जोरदार धमाका होने से आसपास अफरातफरी मच गयी। रात में लोग घरों से बाहर निकलकर मौके पर पहुंचे तो नाजारा देखकर दंग रह गए। सूचना पर पुलिस, दमकलकर्मी व एसडीआरएफ की टीम मौक पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया। देर रात तक सभी को मलबे से किसी तरह निकाला और ट्रामा-2 में भर्ती कराया। जहां प्रतापगढ़ निवासी मुकादम (35) व बेटी आयशा (दो माह) की मौत हुई। जबकि हादसे में अभिजीत कुमार, चंदन कुमार, दरोगा, रूकसाना, गोलू, अफसाना, लालबाबू और चार अन्य लोग घायल हुए हैं। सभी का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पुलिस के अनुसार अंतरिक्ष अबरिल ग्रीन नाम से एक अपार्टमेंट का निर्माण हो रहा है। उससे सटे रोड के किनारे कई मजदूर पांच झोपड़ियां बनाकर परिवार संग रह रहे हैं। रात एक बजे तक मलबे में दबे लोगों को निकाला गया। सभी को ट्रामा-2 में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन अपार्टमेंट में गुरुवार की दोपहर जेसीबी से बेसमेंट की खोदाई की गई थी। इसके चलते इमारत को नुकसान पहुंचा और देर रात उसका कुछ हिस्सा भरभरा कर ढह गया। निर्माणाधीन अपार्टमेंट में मजदूर का काम करने वाली बीकेटी निवासी सुनील ने बताया कि वह रोड के दूसरी तरफ झोपड़ी डालकर रहता है।रात को सभी लेबर खाना-पीना खाकर लेटे थे। कुछ झोपड़ी के अंदर थे तो कुछ गर्मी के चलते बाहर थे। करीब 11.30 बजे अचानक जोरदार धमाके की आवाज का एहसास हुआ। लगा कि बम फट गया हो।

धमाके की बहुत तेज आवाज होने पर लोग हड़बड़ा कर बाहर निकला तो देखा कि निर्माणाधीन अपार्टमेंट का एक हिस्सा ढह गया था और झोपड़ियां उसमें समा गईं थीं। बिना सोचे-समझे वह मलबे में कूद गया और लोगों को तलाशने लगे। इस बीच पुलिस और दमकलकर्मी पहुंच गए।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पांच झोपड़ियों में चार पुरुष, दो बच्चे और एक महिला थी। घटना के वक्त पांच अन्य मजदूर भी खड़े थे। वह लोग भी अपार्टमेंट का हिस्सा ढहते ही उसमें गिर पड़े।लोगों ने किसी तरह पांचों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। निर्माणाधीन अपार्टमेंट के पास ही कई अपार्टमेंट बने हैं। हादसे के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हादसे से इलाकाई लोगों में दहशत है।यहां रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह 7 बजे तक चला। सूचना है कि हादसे में 2 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में एक डेढ़ महीने की बच्ची और उनके पिता बताए जा रहे हैं। बाकी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।