अनफिट स्कूली वाहनों पर की जाए कड़ी कार्रवाई: एडीएम
सीतापुर। अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें एडीएम रामभरत तिवारी ने निर्देश दिए कि जनपद सीतापुर में संचालित स्कूली अनफिट वाहनों द्वारा किसी भी दशा में बच्चों को लाने व ले जाने में प्रयोग नही किया जायेगा। ऐसे वाहनों के प्रति कठोरतम कार्यवाही करें।
स्कूली वाहनों के रूप में संचालित वाहन में सभी मानक अनिवार्य रूप से पूरे होने चाहिए। स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत निजी वाहन, ई-रिक्शा इत्यादि वाहनों द्वारा आवागमन किसी भी दशा में न किया जाये। बच्चो को विद्यालय लाने एवं ले जाने में एक घंटे से अधिक का समय नही लगना चाहिए। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेन्द्र प्रताप सिंह को निर्देशित किया गया कि बैठक में विद्यालय यान सम्बन्धी समस्त निदेर्शों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। एआरटीओ (प्रशासन) माला बाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद सीतापुर में कुल 616 वाहन विद्यालय वाहन के रूप में पंजीकृत है जिनमें 100 वाहनों द्वारा फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त नही किया गया है। अनफिट सभी वाहनों से सम्बन्धित विद्यालयों को नोटिस प्रेषित किये जाने के उपरान्त भी जिन वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त नही किया गया उनका पंजीयन निलम्बित कर दिया गया है।
एआरटीओ (प्रवर्तन) संजय कुमार गुप्ता ने विद्यालय वाहनों के विरूद्ध चलाये गये जॉच अभियान में की गयी प्रतर्वन कार्यवाही की जानकारी दी। बैठक में सीओ ट्रैफिक यदुवेन्द्र, यात्रीकर अधिकारी शैहपर किदवई, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजशेखर, पीडब्लूडी के अधिषासी अभियन्ता केबी आर्या, एके वर्मा, मिथलेश कुमार वर्मा यातायात निरीक्षक फरीद अहमद, बिसवां नगर पालिका जेई समरा सईद के अतिरिक्त रीजेन्सी, रघुनाथ जी एकेडमी, एलपीएस ग्लोबल स्कूल बिसवां, हिंद हॉस्पिटल अटरिया, किंग जार्ज एकेडमी के प्रबन्धक/प्राचार्य मौजूद रहे।
Sep 29 2023, 20:30