बेगूसराय - बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा व सेटिंग करने वाले गैंग के 05 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

01 अक्टूबर को होनी वाली बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा / सेटिंग करने की योजना को पुलिस ने विफल किया है। गैंग के 05 सदस्य गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 33 वॉकी-टॉकी, 16 ब्लूटूथ डिवाईस, 06 मोबाईल, 136 एडमिट कार्ड एवं 02 लाख रूपया जप्त किया गया है। गैंग में सम्मिलित अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है।

बरामदगी / जप्ती:-

01 . नकद रुपया- 01 लाख 95 हजार

02 . वॉकी-टॉकी सेट- 33 पीस

03 . वाकी-टॉकी का डीवाईस -33 पीस

04 . इयरपीस-16 पीस (ब्लूटूथ)

05 . पेन ड्राइव -01 पीस

06 . मोबाईल- 06 पीस

07 . केन्द्रीय चयन पार्षद (सिपाही भर्ती) बिहार पटना द्वारा जारी प्रवेश परीक्षा पत्र -136

08 . इंडियन फिजिकल एकेडमी शंखाटोला एकम्बा, बेगूसराय का भरा हुआ फॉर्म – 73 पीस

09 . इंडियन फिजिकल एकेडनी शेखटोला एकम्बा, बेगूसराय का खाली फॉर्म -03 पीस

घटना का विवरण :- दिनांक 27.09.23 को गुप्त सूचना मिली की छौड़ाही ओ०पी० अंतर्गत दिनांक 01.10.23 को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल / फर्जीवाड़ा करने को लेकर सुनिल कुमार एवं विवेक सिंह अपने सहयोगी साथी के साथ मिलकर डीही वार्ड नं0-02 थाना-छौड़ाही अपने घर पर मिटिंग कर रहा है। साथ ही ये दोनो व्यक्ति नये युवकों को कोचिंग देने के बहाने अपने फर्जी इंडियन फिजिकल एकेडमी शेखा टोला एकम्बा (छौड़ाही) में एकेडमी चलाते है।

प्राप्त गुप्त सूचना पुलिस कप्तान बेगूसराय को दिया गया तथा निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मझौल श्री श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में पु०नि० पवन कुमार ओ०पी० अध्यक्ष छौड़ाही सशस्त्र बल छौड़ाही ओ०पी० एवं जिला आसूचना इकाई की टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में घर से संदिग्ध स्थिति में भागने का प्रयास करते हुए चार व्यक्ति को पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपना- अपना नाम –

01 . सुनिल कुमार पे० रामकुमार यादव साध डीही वार्ड न0-02 थाना छौड़ाही ओ०पी० जिला- बेगूसराय

02 गुलशन कुमार पे० रामाश्रय पासवान सा० पनसल्ला वार्ड न0-06 थाना छौड़ाही जो०पी० जिला- बेगूसराय

03 . रामबाबु कुमार पे० नछत्र यादव सा0 डीही वार्ड नं0-02 थाना छोडाही ओ०पी० जिला- बेगूसराय

04 अभय कुमार पे० नवीन राम सा० सेखा टोला वार्ड नं0 06 थाना छौड़ाही ओ०पी० जिला बेगूसराय

05 बिट्टु कुमार पे० नवीन राय सा० शेखा टोला वार्ड नं0 07 थाना-छोडाही ओ0पी0 जिला- बेगूसराय बताया गया तथा पकड़ाये व्यक्ति एवं घर की विधिवत तलाशी लेने पर नगद 01 लाख 85 हजार रूपया बाकी टाकी सेट-33 पीस, वाकी टाकी का डिबाईस 33 पीस, इयरपीस (ब्लूटूथ 16) पीस,पेनड्राइव -01, मोबाइल- 06, केन्द्रीय चयन परिषद सिपाही बिहार पटना द्वारा जारी प्रवेश पत्र 136, इंडियन फिजिकल एकेडमी शेखाटोला, एकम्बा का भरा हुआ फार्म- 73 पीस एवं खाली फार्म-03 पीस बरामद करते हुए जप्त किया गया।

पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाये अभियुक्तों से पूछ-ताछ के क्रम में सभी ने आगामी होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा/ सेटिंग करने की बात को स्वीकार किया तथा सुनिल कुमार के द्वारा बताया गया कि गुलशन कुमार, बिट्टू कुमार, रामबाबु कुमार एवं अभय कुमार सिपाही भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा में नकल / फर्जीवाड़ा करने हेतु इलेक्ट्रोनिक उपकरण लेने आये हुये थे एवं 01 अन्य सहयोगी साथी विवेक कुमार भी अपने घर पर सिपाही भर्ती परीक्षा कराये जाने संबंधित सामान को रखे हुए हैं पश्चात उक्त पकड़ाये अभियुक्तों के निशानदेही पर विवेक कुमार पे० अनिल सिंह सा० एकम्बा (छौड़ाही) के घर पर छापेमारी की गई तो फरार पाया गया तथा इनके घर से तलाशी में कई इलेट्रॉनिक उपकरण एवं परीक्षा फार्म से संबंधित दस्तावेज एवं डायरी प्राप्त किया गया। परीक्षा में फर्जीबाड़ा करने वाले गिरोह में सम्मिलित अन्य फरार अभियुक्तो के विरूद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है।

दर्ज काण्ड: खोदावंदपुर (छौड़ाही ओ०पी०) थाना काण्ड संख्या-* 274/23 दिनांक-28.09.23 धारा-419/420/467/468/471/120बी0 / 34 भा०व०वि०

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय जिला अंतर्गत डंडारी थाना क्षेत्र के मेहा वार्ड संख्या चार में एक शिक्षक की हुई मृत्यु

बताते चले कि आज गुरुवार को बेगूसराय जिला अंतर्गत डंडारी थाना क्षेत्र के मेहा वार्ड संख्या चार में मुंगेर जिला के प्राथमिक विद्यालय मकसूदपुर में कार्यरत शिक्षक के लंबे समय से बीमार रहने के कारण मृत्यु हो गई

वही इस घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही मातमी कोहराम सा छा गया वहीं मृतक शिक्षक की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के मेंहा वार्ड संख्या चार निवासी स्वर्गीय विशुनदेव पासवान का करीब 59 वर्षीय पुत्र

सियाशरण सरोज के रूप में बताया गया है वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि शिक्षक काफी भले स्वभाव के थे वही उनका शव डंडारी थाना क्षेत्र के मेहा ग्राम वार्ड संख्या चार पहुंचते ही काफी संख्या में लोग देखने के लिए जुट गए

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

*एक व्यक्ति की सोए अवस्था में गोली मारकर हत्या, मामले की जांच मे जुटी पुलिस

बेगूसराय : जिले के बलिया थाना क्षेत्र के मसूदनपुर में अपराधियों के एक व्यक्ति की सोए हालत में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार घटित हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित किया गया है। घटना के संबंध में सभी पहलुओं पर जॉच की जा रही है। जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 27 तारीख की देर रात करीब 12:30 बजे बलिया थानान्तर्गत मसूदनपुर गाँव के निवासी अनिरूद्ध कुमार चौधरी उम्र-60 पे० स्व० जगदीश चौधरी जो अपने घर में सोए हुए थे को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा सोये अवस्था में ही गोली मार कर हत्या कर दी गई।

सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया एवं बलिया थाना की पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर मामले की जाँच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया।

घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा घटना के उदभेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया श्री विनय कुमार राय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है जिसमें अंचल निरीक्षक बलिया पु०नि० दिनेश कुमार, पु०नि० सुरेन्द्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष बलिया एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया है।

गठित टीम के द्वारा घटना के संबंध में घटनास्थल के आस-पास स्थानीय लोगों से पूछ-ताछ की जा रही है। घटना के संबंध में पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर जाँच की जा रही है। जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधिकर्मियों को गिरफ्तार किया जायेगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में हथियार के बल पर लूटी छात्र की बाइक,विरोध करने पर कर दी फायरिंग, हथियार लहराते अपराधी हुए फरार

बेगूसराय में बेंखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर एक छात्र से बाइक लूट ली। विरोध करने पर अपराधियों ने छात्र पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में छात्र बाल-बाल बच गया। और अपराधी बाइक लूट कर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। मामाल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पानगाछी स्थित हनुमानगढ़ी के समीप का है।

बताया जा रहा है कि छात्र कोचिंग पढ़ कर बाइक से अपने शिक्षक के लिए खाना लाने के लिए घर जा रहा था। तभी बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर छात्र को घेर लिया। और बाइक लूटने लगे, जब लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी।

शिक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि छात्र को अपने बाइक से घर खाना लाने के लिए भेजा था। तभी अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि छात्र के गले से सोने की चैन भी छीनने का प्रयास किया गया। लेकिन छीना झपटी के दौरान सोने की चेन टूट कर झाड़ी में गिर गई। जिससे चेन बच गई। वहीं इस घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को छात्र के द्वारा दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मुफस्सिल थाना के सबइंस्पेक्टर पिंटू ने बताया है कि आज सुबह एक छात्र से अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक लूट ली। उन्होंने बताया कि विरोध करने पर छात्र पर फायरिंग कर दी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट:लूटपाट का विरोध करने पर दोनों भाई को पीटा, एक लाख से अधिक रुपए लेकर भागे

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर दुकान में की जमकर लूटपाट की। वही लूटपाट का जब विरोध करने पर दुकानदार अपराधियों ने मारपीटकर जख्मी कर दिया। दुकानदार को पिटता देख उसे बचाने एक अन्य युवक को भी मारपीट कर घायल दिया। दोनों को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना व्यक्ति की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नागदह वार्ड नंबर 10 निवासी सुधीर कुमार वर्मा और उसका भाई रूपेश वर्मा के रूप में हुई है। बीती रात सुधीर कुमार वर्मा और उनके भाई रुपेश वर्मा अपने किराना दुकान पर थे। तभी आधा दर्जन की संख्या में अपराधी दुकान पर पहुंचे और लूटपाट दुकान में करने लगा।

लूटपाट का विरोध जब सुधीर वर्मा ने किया तो इस से नाराज होकर अपराधियों ने उनकी जमकर पिटाई कर दिया। तभी उन्हें पीटता देख उनका भाई भी वहां पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे। सुधीर वर्मा ने बताया कि दुकान से तकरीबन 1 लाख से अधिक कैश और सामान लुटकर सभी अपराधी मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने पहुंचकर घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद मुफस्सिल थाने के पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

28 सितंबर से शुरु होने जा रहा एआइएसएफ का राष्ट्रीय सम्मेलन, 6 राज्यों के 600 प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा

बेगूसराय : एआईएसएफ के राष्ट्रीय अधिवेशन में मिजोरम को छोड़कर सभी राज्यों से छः सौ प्रतिनिधि हिस्सा लगेंगे। इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण पर है। 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होने वाले अधिवेशन में वाम संगठनों के राष्ट्रीय नेतृत्व, पुराने एआईएसएफ नेता के अलावे पड़ोसी देश नेपाल, बंगला देश आदि के नेता भी शामिल होगें। उक्त बातें एआईएसएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम बनर्जी ने कार्यानंद भवन में मंगलवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा। 

उन्होंने कहा कि बिहार में सबसे मजबूत संगठन बेगूसराय का है। सम्मेलन में 2024 में केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का भी संकल्प लेगें। कहा कि देश के किसी विश्वविद्यालय में भी 35 हजार छात्र नहीं है। लेकिन बेगूसराय के जीडी कॉलेज में इतना छात्र है। ऐसे में यहां दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय होनी चाहिए। इसके साथ ही दिनदयाल उपाध्याय एवं गोलबरकर के नाम से देश में विश्वविद्यालय नहीं होगा। लेकिन देश की आजादी में अपना खून बहाने वाले भगत सिंह आदि शहीदों के नाम अवश्य विश्वविद्यालय हो इसके लिए एआईएसएफ आंदोलन करेगी। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एआईएसएफ के राष्ट्रीय सम्मेलन में बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना को राष्ट्रीय मुद्दा बने इसका निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ ही सम्मेलन में आंदोलन की रणनीति तैयार होगी और नई कमिटी का गठन भी होगा। इसके साथ ही बेगूसराय की धरती से राष्ट्रीय आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। 

मौके पर राष्ट्रीय महासचिव विक्की महेश्वरी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने नई शिक्षा नीति 2020 को लागू नहीं किया है। बल्कि भाजपा की व्यक्तिगत शिक्षा नीति है। नई शिक्षा नीति नाम देकर लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विदेश को भारत में विश्वविद्यालय खोलने के लिए जमीन उपलब्ध कराने की बात केंद्र सरकार कर रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

टीबी उन्मूलन के लिए जन भागीदारी अभियान के तहत 17 टीबी मरीजों के बीच बांटा गया प्रोटीन युक्त आहार

बेगूसराय : जिला अंतर्गत गढ़पुरा पीएचसी में 17 टीबी मरीजों को प्रोटीन युक्त आहार किट डाक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा उपलब्ध कराया गया। यह कार्यक्रम टीबी उन्मूलन के लिए जन भागीदारी अभियान के तहत चलाया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के 17 चिन्हित टीबी रोगियों को पीएचसी में कार्यरत डाक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, कार्यालय कर्मी, एएनएम, सीएचओ ने गोद लिए गए मरीजों को पौष्टिक आहार प्रत्येक महीने दिया करते हैं। 

इस जन भागीदारी अभियान में टीबी मरीजों को प्रोटीन युक्त आहार देने वालो में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा रामकुमार, डा विनोद ठाकुर, डा चंदन कुमार, डा मुनेंद्र कुमार, एसटीएस सुजीत कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक राम विजय, लेखपाल मनीष कुमार, लिपिक अमित कुमार, जीएनएम पुष्पम कुमारी, एएनएम सुधीरा कुमारी एवं सभी सीएचओ शामिल हैं। 

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि टीबी के मरीजों को नियमित रूप से पौष्टिक आहार मिलना जरूरी है> पौष्टिक आहार समय पर नहीं मिलने के कारण इन रोगियों का शारीरिक ग्रोथ कम जाता है। जिससे रोग भी समय पर ठीक नहीं हो पता है। हालांकि इसके लिए प्रधानमंत्री के द्वारा टीबी मरीजों के लिए प्रतिमाह 500 रुपए खाता के माध्यम से भेजे जाते हैं। वह राशि समय पर नहीं मिल पाता है। जिसके कारण इन टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार नियमित रूप से नहीं मिल पाता है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत लोगों के द्वारा जन भागीदारी योजना के तहत प्रत्येक महीने पौष्टिक आहार के रूप में प्रोटीन युक्त किट का वितरण किया जाता है। इस अभियान के चलाए जाने के बाद टीबी रोगियों को काफी लाभ मिल रहा है। 

बताया गया कि यह जन भागीदारी योजना सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के लोगों के लिए नहीं है। इसमें कोई भी व्यक्ति जुड़ सकते हैं और कम से कम एक मरीज को दिए जाने वाले कीट का सहयोग प्रदान कर सकते हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

नशे में धुत युवक ने किया हंगामा:शांत करने में पुलिस रही परेशान, मेडिकल के लिए भेजा अस्पताल

बेगूसराय में एक शराबी ने शराब के नशे में धुत होकर घंटों तक सड़क से लेकर सदर अस्पताल तक हंगामा करता रहा। नशे में दुध शराबी को शांत करने में पुलिस को घंटो मशक्कत करनी पड़ी। मामला लाखो थाना क्षेत्र के खातोपुर चौकी की है। शराबी की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के रहने वाले रंजीत शर्मा के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि नशे में धुत खातोपुर चौक पर एक शराबी पुलिस के सामने ही हंगामा करता रहा। लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शराबी युवक को पकड़ कर उसे मेडिकल टेस्ट के लिए सदर अस्पताल ले गई। शराबी युवक बोला खुलेआम शराब मिल रही है। शराबबंदी बस नाम का है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

डिवाइडर से टकराई बाइक, इलाज के दौरान 1 की गई जान दूसरे की हालत गंभीर

बेगूसराय – जिले में सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र की है। मृतक युवक की पहचान छौड़ाही थाना क्षेत्र के नया नगर सीहमा गांव के रहने वाले कारी दास का पुत्र सूरज कुमार दास के रूप में की गई है। जबकि घायल युवक की पहचान घुरान दास का पुत्र लाल कुमार के रूप में हुई है।

घायल लालू कुमार ने बताया है कि मृतक अपने ससुराल से बाइक पर सवार होकर अपने घर नया नगर सीहमा जा रहा था। तभी खोदावंदपुर के पास बाइक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।

दोनों को घायल अवस्था में खोदावंदपुर थाने की पुलिस ने इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में सूरज कुमार दास की मौत हो गई। जबकि लालो कुमार अभी भी गंभीर रूप से घायल है।

मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

चलती बाइक में लगी आग, बाल-बाल बचे बाइक पर सवार ने पति-पत्नी और बच्ची

बेगूसराय – जिले में अचानक एक बाइक में आग लग गई। आग लगते ही बाइक चला रहा युवक अपने जान बचाकर नीचे उतर गया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। उस बाइक पर एक महिला और बच्ची भी बैठी थी। किसी तरह बाइक सवार युवक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अपना और बच्ची और बीवी की जान को भी बचा लिया।

इस दौरान बाइक धूं-धूंकर जल गया। घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर ओवर ब्रिज की है। वीरपुर निवासी धीरज कुमार अपनी बच्ची को डॉक्टर के यहां से दिखाकर बाइक अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहे थे। तभी अचानक बाइक आग लग गई।

जब तक वो कुछ समझ पाते तबतक आग पूरी तरह से बाइक को अपनी चपेट में ले चुका था। बाइक में आग लगते ही युवक किसी तरह अपनी बाइक को रोककर अपनी बच्ची और बीवी को उतार कर जान बचाई।

इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मी को टीम को दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। फिलहाल इस घटना के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट