*लखनऊ में 9 करोड़ 71 लाख 20 हज़ार मूल्य की 4.421 हेक्टेयर भूमि को कराया गया कब्ज़ा मुक्त*
लखनऊ।जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा बताया गया कि जनपद में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में बुधवार को मोहनलालगंज तहसील के ग्राम अहमदपुर आजमअली, तहसील सरोजनीनगर के ग्राम हरौनी, तहसील मलिहाबाद के ग्राम रानीपारा व देवरी भारत, तहसील बीकेटी के ग्राम परसाहिया व तहसील सदर के ग्राम बड़ागांव की सरकारी भूमि जो कि अभिलेखों में नवीन परती,बंजर,ऊसर,चारागाह,तालाब आदि की श्रेणी में अंकित है से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज, उप जिलाधिकारी मलिहाबाद, उप जिलाधिकारी बीकेटी, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर, उप जिलाधिकारी सदर व राजस्व विभाग टीम ने प्रतिभाग किया।
उक्त अभियान में आज तहसील सरोजनीनगर के अन्तर्गत ग्राम हरौनी में गाटा संख्या 53 रकबा 1.234 हे. जिसका बाजार मूल्य 4 करोड़ 90 लाख पर से अवैध कब्जा हटाया गया। इसी प्रकार तहसील मलिहाबाद के ग्राम रानीपारा स्थित ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 141 रकबा 0.134, गाटा संख्या 270 रकबा 0.257 तथा गाटा सं 111 रकबा 0.522हे0 में से 0.500 हे0 पर कटीले तार बांधकर अवैध अस्थाई अतिक्रमण को हटाकर कब्जामुक्त कराया गया और ग्राम देवरी भारत स्थित ग्राम समाज की भूमि चारागाह, खलिहान, खाद के गड्ढे व रास्ता गाटा संख्या 137 रकबा 0.364, गाटा संख्या 136 रकबा 0.073, तथा गाटा सं 135 रकबा 0.073हे0, से अवैध अस्थाई अतिक्रमण को हटाकर कुल 1.512 हेक्टेयर जिसका बाजार मूल्य 1 करोड़ 51 लाख 20 हज़ार को कब्जामुक्त कराया गया तथा अवैध बने पक्के मकानों पर राजस्व संहिता की धारा 67 के अंतर्गत कार्यवाही किये जाने हेतु अवैध कब्जेदारों का चिन्हाकन किया गया
तहसील सदर के ग्राम बड़ागांव स्थित ग्रामसमाज ऊसर की भूमि गाटा संख्या 1610 रकबा 1.0120हेक्टेयर जिसका बाजार मूल्य 3 करोड़ 2 लाख है पर अवैध बाउंड्री तोड़कर अवमुक्त कराया गया। तहसील बीकेटी के ग्राम परसाहिया में पशुचर गाटा संख्या 194 क रकबा 0.537 हेक्टेयर जिसका बाजार मूल्य 18 लाख है पर अवैध अतिक्रमण को जे सी बी चलाकर अवमुक्त कराया गया। तहसील मोहनलालगंज के ग्राम अहमदपुर आजमअली पशुचर की भूमि रकबा 0.126 हे0 जिसका बाजार मूल्य 10 लाख है पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए अवमुक्त कराई गई। इस प्रकार राजस्व टीम द्वारा कुल 4.421 हेक्टेयर जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त करते हुए कुल 9 करोड़ 71 लाख 20 हज़ार रुपये मूल्य की भूमि को कब्जामुक्त कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शासकीय भूमियों पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नही किया जाएगा। उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा।
Sep 28 2023, 13:06