*उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अशोक सिंघल की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की*

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपने सरकारी आवास सात -कालिदास मार्ग पर अशोक सिंघल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अशोक सिंघल की जयंती पर उन्होंने कहा कि पूज्य अशोक सिंघल जी जैसे विराट व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति इस धरती पर युगों में आते हैं और एक जन्म में ही सौ जन्मों से अधिक काम कर जातें हैं। कहा कि वे उनकी जयंती पर बार बार नमन करते हैं।

*राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर बधाई दी*

लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस ‘ईद-ए-मिलादुन नबी’ के अवसर पर मुबारकबाद दी है। राज्यपाल ने अपने बधाई सन्देश में कहा कि हजरत मोहम्मद साहब ने इंसान को इंसान से जोड़ने, आपसी भाईचारा, दूसरे धर्मों के प्रति सम्मान व एकता की जो तालीम दी थी, वह किसी वर्ग विशेष के लिए नही बल्कि पूरी मानवता के लिए थी। हजरत मोहम्मद साहब की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं।

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सड़क हादसे में घायल

लखनऊ । प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल प्रयागराज मिजार्पुर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। मेजारोड के पास काफिले के वाहनों के आपस में टकराने से उनके पैर, हाथ और सीने में चोट आई है। ट्रामा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आशीष पटेल घायल दिख रहे हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। उनके आसपास काफी भीड़ भी दिख रही है।

आज आशीष पटेल की शादी की सालगिरह भी है। उनकी पत्नी और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बुधवार सुबह दो ट्वीट भी किए ते। जिसमें उन्होंने आशीष पटेल के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- ह्लजिÞंदगी में रंग कई, वक़्त ने भर डाले साथ-साथ हमने क्या खूब शौक पाले किसी एक के बस की बात न थी, सो मिलकर हमने ये मसले सम्भालें।ह्व वहीं, एक दूसरे ट्वीट में लिखा- वक़्त गुजरते,वक़्त नहीं लगता! चुटकी बजाते 14 साल गुजर गए ।एक-दूसरे का हाथ थामते वक़्त जीवन की अलग कल्पना मन में थी। क्या पता था जिÞंदगी हमारे सपनों में कुछ अलग रंग भर देगी। जीवन के टेढ़े-मेढ़े रास्तों पर चलते हुए हम दोनों ने कुछ खोया, कुछ पाया।

मथुरा जंक्शन पर प्लेटफार्म पर चढ़ी ट्रेन, बड़ा हादसा होने से टला

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मथुरा में बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया।मथुरा जंक्शन पर पहुंची एक ट्रेन यात्रियों को उतारने के लिए रुकी। चंद सेकंड बाद फिर से अचानक तेजीसे चल पड़ी। इसके बाद प्लेटफार्म पर चढ़ गई। यह देखकर प्लेटफार्म पर अफरातफरी मच गयी और लोग भागने लगे। हालंकि ट्रेन प्लेटफार्म पर चढ़ने के बाद रूक गई। 

जानकारी के अनुसार, शकूरबस्ती से चलकर मथुरा जंक्शन पर पहुंची ईएमयू प्लेटफार्म-दो पर चढ़ गई। ट्रेन ने प्लेटफार्म तोड़ दिया। ओएचई भी टूट गई। आसपास अफरा-तफरी मच गई। यहां मौजूद यात्री अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही रेल अधिकारी, आरपीएफ घटना स्थल की ओर दौड़े। 

मंगलवार को शकूरबस्ती से आई ईएमयू ट्रेन सवारियों को उतारने के लिए प्लेटफार्म-दो पर चंद सेकेंड के लिए रुकने के बाद अचानक दोबारा तेजी से चल पड़ी। प्लेटफार्म को तोड़ते हुए ऊपर चढ़ गई। हादसे के समय प्लेटफार्म के पास पांच से छह लोग खड़े हुए थे।  

गनीमत रही कि उन्होंने ट्रेन को चलते हुए देखा तो वहां से भागकर जान बच गई। इधर, ट्रेन के सामने ओएचई लाइन का एक खंभा आ गया, जिससे वह रुक गई। पूरे घटनाक्रम में ट्रेन के नीचे एक आठ साल का बच्चा आ गया।  

हालांकि गनीमत रही कि वह घायल नहीं हुआ। मौके से उठकर भाग गया। रेलवे अधिकारी और आरपीएफ की टीम उसकी तलाश कर रही है। वहीं गिर्राज सिंह निवासी उमराया, छाता अपनी ट्रेन के इंतजार में खड़े हुए थे उनको हल्की चोट आई है।

  

हादसे के बाद मथुरा-दिल्ली रेलवे लाइन पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया है। मालवा सुपरफास्ट, अमृतसर- बांद्रा टर्मिनस समेत कई गाड़ियों को दिल्ली की ओर ही रोक दिया गया है। अधिकारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। स्टेशन डायरेक्टर एसके श्रीवास्तव, आरपीएफ प्रभारी अवधेश कुमार गोस्वामी समेत अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे।

*डिप्टी सीएम से लोकप्रिय धारावाहिक रामायण के राम ने की शिष्टाचार भेंट*

लखनऊ। लोकप्रिय धारावाहिक रामायण में प्रभु श्रीराम की भूमिका निभाने वाले प्रसिद्ध अभिनेता अरुण गोविल ने मंगलवार को यहां उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिष्टाचार भेंट की।

डिप्टी सीएम श्री मौर्य ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से रामायण में श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल से मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि आज सात कालिदास मार्ग सरकारी आवास पर भारतीय टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय धारावाहिक रामायण में प्रभु श्रीराम की भूमिका निभाने वाले प्रसिद्ध अभिनेता अरुण गोविल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

*पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए भारतीय सेना की जासूसी करने वाला गिरफ्तार*

लखनऊ । एटीएस को विगत कुछ दिनों से आसूचना प्राप्त हो रही थी कि पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी (आईएसआई) के द्वारा भारत के कुछ लोगों को धन आदि का प्रलोभन देकर, भारतीय सेना की गोपनीय सूचनाओं एवं उनके परिचालन की जानकारी प्राप्त की जा रही है। इस सूचना को यूपी एटीएस की टीम द्वारा भौतिक एवं इलेक्ट्रॉनिक सर्विलान्स से पुष्ट किया गया तो यह तथ्य प्रकाश में आए कि एक व्यक्ति जिसका नाम शैलेश कुमार उर्फ शैलैन्द्र सिंह चौहान पुत्र राजेन्द्र सिंह है, ने वाट्सअप और फेसबुक के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की हैं। इसके खिलाफ विभिन्न अधिनियम के तहत थाना एटीसएस पर रिपोर्ट दर्ज किया गया। साथ ही पूछताछ के बाद अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया।

सेना में न होने के बाद भी प्रोफाइल पर दिखाया कार्यरत

अभियुक्त शैलेश ने बताया कि लगभग 8 व 9 माह भारतीय सेना में, अरुणाचल प्रदेश में अस्थाई श्रमिक व पोर्टर के रूप काम किया था। जिस कारण उसके पास भारतीय सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकरियां थी। शैलेश वर्तमान में भारतीय सेना में किसी पद पर कार्यरत नहीं है किन्तु इसके द्वारा प्रोफाइल में स्वयं को भारतीय सेना मे कार्यरत होना बताया।शैलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शैलेश चौहान नाम से प्रोफ़ाइल बनाई थी, जिसकी प्रोफाइल फोटो में शैलेश ने भारतीय सेना की यूनीफॉर्म में अपनी फोटो लगा रखी थी। शैलेश फेसबुक के माध्यम से ही हरलीन कौर नाम की आईडी के संपर्क में आया जिससे इसकी मैसेंजर में बात होने लगी।

प्रीती ने दोस्ती करने के बाद अधिक पैसा कमाने का दिया लालच

शैलेश की एक अन्य आईएसआई हंडलर प्रीति से भी व्हाट्सएप पर ऑडियो कॉल के माध्यम से बात होती थी। प्रीति को भी शैलेश ने अपना परिचय सेना के जवान के रूप में ही दिया था। प्रारम्भ ने शैलेश और प्रीति के बीच मे अंतरंग बाते हुई, बाद में प्रीति ने शैलेश को बताया कि वह आईएसआई के लिए काम करती है और यदि शैलेश सहयोग करेगा तो वह इसके बदले शैलेश को अच्छी रकम दी जाएगी। पैसों के लालच मे शैलेश ने प्रीति नाम की हैंडलर को सेना से जुड़े महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की लोकेशन तथा सेना की गाड़ियों के मूवमेंट के फोटो भेजे, जो फोटो शैलेश ने हरलीन कौर नाम की हैंडलर को भी भेजे थे। इसके एवज में शैलेश के फोन पे पर माह अप्रैल-2023 में दो हजार रुपये आए।इसके बाद प्रीती को कई बार सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भेजी जिसके बदले इसे हर बार पैसे प्राप्त हुए।

प्रीती आईएसआई के हैंडलर है जो उपलब्ध कराती है जानकारी

हरलीन कौर और प्रीती आईएसआई के हैंडलर है जो सीमा पार से छद्म नाम का प्रयोग कर सेना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करके आईएसआई को उपलब्ध कराती हैं। आईएसआई इन जानकारियों का प्रयोग भारत के विरुद्ध कर, भारत के लोकतन्त्र को प्रभावित करने और देश को अस्थिर करने के लिए करता है। यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त शैलेश उर्फ शैलेंद्र के पुलिस अभिरक्षा के लिए अनुरोध किया जाएगा जिससे इसके अन्य साथियों और भारत मे फैले इस नेटवर्क मे संलिप्त अन्य लोगों की जानकारी की जा सके। इसके कब्जे से एक मोबाइल, एक बस टिकट व 520 रुपये नकद बरामद हुआ है। शैलेश ग्राम जिनौल थाना पटियारी जनपद कासगंज यूपी का रहने वाला है।

*सीएम योगी ने प्रदेश के बारे में लोगों की अवधारणा बदली है: स्मृति ईरानी*

लखनऊ । केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी के संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने पर किए जा रहे सत्याग्रह पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में लापरवाही के कारण एक महिला की मौत हो गई। मैं अचंभित हूं कि गांधी खानदान की ओर से चलाए जा रहे अस्पताल में एक महिला की मौत होती है। ऐसे में उसके परिजनों को सहारा देने और आरोपी पर कार्यवाही की जगह वो अपना मुनाफा बंद होने पर रो रहे हैं। उनकी नजरों में एक महिला की जान की कोई कीमत ही नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को लखनऊ में मीडियाकर्मियों से बातचीत में ये बयान दिया। इसके पहले, उन्होंने मंगलवार को लखनऊ में आयोजित रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र वितरण किया।

इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज जिनको नियुक्ति पत्र मिले हैं वो लोग आम लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरें। तकनीकी के इस दौर में आम आदमी को इस डेस्क से दूसरी डेस्क भटकना न पड़े। हाल में हुए जी 20 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कर दिखाया है कि किस तरह हर स्तर के अधिकारी, कर्मचारी को साथ लेकर चला जाए। आज यहां डाक विभाग ने भी कई विभागों के समन्वय से यह कार्यक्रम किया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी, आम आदमी से सरलता से बर्ताव करें। नागरिक को मालिक और खुद को सेवक समझें। इसमें बहुत सारे ऐसे लोग आए हैं जो प्राइवेट नौकरी छोड़कर देश सेवा के लिए आए हैं। ऐसे में भारत का उज्जवल भविष्य आप पर निर्भर करता है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भविष्य के निर्माता अपनी सार्थकता, सहजता और सरलता से आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि गणेश वंदना के समय, पीएम मोदी ने नए संसद भवन में 33 फीसदी महिला आरक्षण बिल पास कराकर एक नए भारत की शुरुवात की है। आज महिला उत्साह और उमंग से भरी हुई है। विधायक जय देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी काम कर रहे हैं और हर क्षेत्र और वर्ग को आगे बढ़ा रहे हैं। विधायक नीरज बोरा ने कहा कि पिछले 9 साल में देश ने काफी प्रगति की। भारत विश्व की पांच बड़ी अर्थव्यवस्था के शामिल हुआ है। हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री चाहते हैं कि युवा उद्यमी बनें, वह रोजगार देने वाला बनें। उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी ने अमेठी में काफी विकास कार्य किए हैं। वहां की तस्वीर बदली है। सीएम योगी ने प्रदेश के बारे में लोगों की अवधारणा बदली है। जहां पहले यहां निवेशक आने से कतराते थे वहीं यहां निवेशक अब आने के लिए आतुर हैं।

*शक्ति भवन में फाइलों के बीच से निकला सांप, मचा हंगामा, पकड़ने के दौरान एक कर्मचारी का काटा*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित शक्ति भवन में तब हंगामा मच गया जब फाइलों के बीच से अचानक एक सांप निकल आया। इससे अफरा-तफरी की नौबत मच गयी। हालांकि सांप को देखने से लग रहा था कि वह अभी पूरी तरह से विकसित नहीं है। अभी वह बच्चा है। वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे डंडे, वाइपर और फंटी की मदद से उसे किनारे करके पकड़ लिया।

उसी में से एक कर्मचारी ने उसे मुंह के पिछले हिस्से से पकड़ कर उठा लिया और बाहर फेंक दिया। इसी घटनाक्रम के बीच सांप ने वहां मौजूद एक कर्मचारी अमितोष कुमार को काट लिया। यह घटना सचिवालय के चौथे तल में स्थित उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन मुख्यालय में हुई। सांप काटने के बाद उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

*आज से 2 अक्टूबर तक चलेगा सफाई महा अभियानः नगर विकास मंत्री*

लखनऊ। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने निकायों को साफ सुथरा और सुंदर बनाने के लिए "154 घंटे का नॉन-स्टॉप स्वच्छता अभियान" की आज शुरुआत की।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता की 154वीं जयंती पर निकायों में महासफाई के लिए 26 सितम्बर से 2अक्तूबर तक 154 घंटे का नॉन-स्टॉप स्वच्छता अभियान चलेगा।

सार्वजनिक स्थलों, बाजारों , स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों, बस व रेलवे स्टेशनों के आसपास बड़े पैमाने पर सफाई कार्य चलाया जाए। श्री शर्मा ने कहा कि निकायों के सभी वार्डों में निकाय जनप्रतिनिधियों के सहयोग और मार्गदर्शन में व्यापक सफ़ाई होगी।

सभी जीवीपी स्थलों को साफ किया जायेगा।नगरों की गंदगी के कोढ़ को हर हाल में साफ़ कर सुंदर बनाए।

GvP,s स्थलों को साफ कर 02 अक्तूबर को वहां झण्डा फहराये और सफ़ाई उत्सव के रूप में मनाए।

प्रदेश में पहली बार 154 घण्टे का महासफाई अभियान आज से चलाया जा रहा, सभी निकायों की हार्ड कोर सफ़ाई की जायेंगी।

लोगों को समझाने-बुझाने का अब समय नहीं है। गंदगी फैलाने वालो पर करवाई की जाय।

*जल, जंगल, जमीन व जिन्दगी को सुरक्षित बनाने के लिए प्लास्टिक मुक्त समाज बनाएं : डॉ. हीरा लाल*

लखनऊ। राजधानी की अलसायी सुबह के करीब छह बजे का वक्त.... जनेश्वर मिश्रा पार्क के गेट नम्बर-4 पर सैकड़ों की तादाद में छात्र-छात्राओं और ट्रांसजेंडर का जमावड़ा । इनके चेहरे पर तैर रही खुशियाँ साफ कह रहीं थीं आज की सुबह कुछ खास होने वाली है। इनका मकसद सिर्फ एक था, अपने जिले, प्रदेश और देश के लोगों को एचआईवी/ एड्स से महफूज करना। इसके प्रति जागरूकता के लिए उन्होंने 10 किलोमीटर की दौड़ भी लगायी। इनकी हौसलाअफजाई के लिए जहाँ एक ओर प्रदेश के आला अधिकारी मौजूद थे वहीँ सैकड़ों की तादाद में राहगीर भी उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे।

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) भारत सरकार के तत्वावधान में ह्ययूथ फेस्टह्ण कार्यक्रम के तहत सोमवार को उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी द्वारा राज्यस्तरीय मैराथन ह्यरेड-रन उत्तर प्रदेशह्ण का आयोजन किया गया। जनेश्वर मिश्रा पार्क के गेट नम्बर-चार से आयोजित 10 किलोमीटर के मैराथन में 17 से 25 साल के छात्र-छात्राओं और ट्रांसजेंडर ने भाग लिया । रेड रन मैराथन का शुभारम्भ करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण सोसायटी के अपर परियोजना निदेशक डॉ. हीरा लाल ने कहा कि एक वक्त था जब कोविड से भी अधिक भयावह स्थिति एड्स को लेकर थी। समय बदला और लोगों में जागरूकता आई जिससे एड्स पर नियन्त्रण पाया गया लेकिन इसको पूरी तरह से खत्म करने के लिए अभी और जागरूकता की जरूरत है। आज सुबह इतनी बड़ी तादाद में आपकी उपस्थिति यह एहसास जरूर दिलाती है कि हम जल्दी ही इसमें भी कामयाब होंगे। उन्होंने कहा- इलाज से बेहतर बचाव है, इसलिए जागरूक बनें और बीमारियों से बचें । इसके साथ ही उन्होंने जल, जंगल, जमीन के साथ ही जिन्दगी को सुरक्षित बनाने के लिए प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने का आह्वान किया।

छात्र और छात्रा वर्ग के प्रथम दो-दो विजेता नेशनल मैराथन में भाग लेने जायेंगे गोवा

मैराथन में पुरुष वर्ग (छात्र) के प्रथम विजेता अंकित शुक्ला रहे, जबकि दूसरे स्थान पर अमन वर्मा और तीसरे स्थान पर शिवम कुमार रहे। महिला वर्ग (छात्रा) में पहले स्थान पर साक्षी यादव, दूसरे स्थान पर वर्षा रानी और तीसरे स्थान पर दीपिका रहीं । ट्रांसजेंडर वर्ग में पहले स्थान पर सचिन गुप्ता उर्फ खुशी, दूसरे स्थान पर हरीश और तीसरे स्थान पर मुन्ना जनानी रहे। छात्र-छात्रा वर्ग के पहले दो-दो विजेताओं को अगले महीने गोवा में होने वाले नेशनल मैराथन में भाग लेने के लिए यूपी स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी ले जायेगी । इस मौके पर डॉ. हीरा लाल ने सोसायटी से कहा कि इन विजेताओं के खानपान का उचित प्रबंध किया जाए ताकि वह अच्छी तरह से अभ्यास कर नेशनल मैराथन में भाग ले सकें ।

नुक्कड़ नाटक के जरिये एचआईवी/एड्स के प्रति किया जागरूक

विविध सेवा संस्थान की नाट्य मण्डली ने आकर्षक अंदाज में एचआईवी के फैलने के चार प्रमुख कारणों के बारे में बताया, जो इस प्रकार रहे - एचआईवी संक्रमित खून से, एचआईवी संक्रमित सुई से, एचआईवी संक्रमित के साथ असुरक्षित यौन सम्बन्ध से और एचआईवी संक्रमित माँ से शिशु में गर्भावस्था के दौरान या प्रसव के दौरान। इससे बचने के लिए डिस्पोजल या विसंक्रमित सुई का उपयोग करें, कंडोम का सही और लगातार उपयोग करें, जांचा-परखा रक्त ही इस्तेमाल करें और एचआईवी संक्रमित गर्भवती प्रसव के दौरान उचित सावधानी रखकर शिशु को संक्रमण से बचा सकती हैं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे आरजे प्रतीक ने लोगों से एचआईवी/एड्स से जुड़े सवाल भी पूछे और कुछ एक्टिविटी भी करायी।

इस मौके पर स्टेट एचआईवी, टीबी कोआर्डिनेटर डॉ.नरेंद्र सिंह, मद्य निषेध विभाग से राजीव श्रीवास्तव, यूपी स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के संयुक्त निदेशक रमेश श्रीवास्तव, डॉ. गीता अग्रवाल, अनुज दीक्षित के साथ ही सहयोगी संस्था यूपीएनपी प्लस, पाथ और सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।