*कन्नौज में प्रेम विवाह करने वाले युवक की मौत से मचा कोहराम‚ परिजनों ने जताई हत्या की आशंका*

कन्नौज । जिले में उस समय हड़कंप मच गया‚ जब एक चालक की मौत की सूचना परिजनों को मिली। मामला सौरिख थाना क्षेत्र के नगला तेज गांव का है। जहां एक चालक ने सात साल पहले पड़ोसी गांव की युवती से प्रेम विवाह करके कानपुर रहने चला गया था। इसके बाद से वह दोनों ही कानपुर में किराए के मकान में रहने लगे थे। देर रात चालक की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। चालक की मौत पर कानपुर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गयी है।

आपको बताते चलें कि सौरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत नादेमऊ चौकी क्षेत्र के नगला तेज गांव निवासी 25 वर्षीय उपदेश कुमार चालक है। जो कि कानपुर में गाड़ी चलाने का कार्य करता है। 7 साल पहले उसने अपने पड़ोसी गांव हड़ईया निवासी एक युवती के साथ प्रेम विवाह कर लिया था‚ जिसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर कानपुर चला गया था‚ जहां दोनों कानपुर में किराए के मकान में पर रहने लगे। कुछ सालों बाद दोनों के बच्चे हुए और परिवार के साथ वह गांव आने–जाने लगा। इसके बाद वह गांव में ही अपने परिवार के साथ रुकने भी लगा था। परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही वह यहां आकर रूका था‚ करीब एक सप्ताह पहले ही कानपुर वापस गया था। इसके बाद अचानक देर रात उसकी मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।

चालक की मौत की सूचना मिलते ही परिजन कानपुर पहुंचे‚ जहां शव देखते ही कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस से हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई किये जाने की बात कह रही है। पुलिस का कहना है कि जो भी तथ्य पोस्टमार्टम के आधार पर सामने आयेंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

कन्नौज में जहरीला पदार्थ खाने से हुई मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

कन्नौज ।यूपी के कन्नौज जिले में जहरीला पदार्थ खाने से एक मजदूर की मौत हो गयी। मजदूर की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया‚ तो वहीं परिजनों में रो–रो कर बुरा हाल है।

बताया जाता है कि वह बांगरमऊ जिले के रहने वाले थे जो यहाँ पर रहकर मजदूरी करते थे। मजदूर की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हासापुर निबासी आनन्द यादव के ट्यूबबेल पर पिछले 5 बर्षो से उन्नाव जनपद के बांगरमऊ के कटरा बहसार गांव निवासी 83 बर्षीय रमेश पुत्र देवी सेवक यही पर रहकर ट्यूववेल की रखवाली करते थे।

  देर शाम रमेश ने ट्युववेल के कमरे में रखा कीटनाशक पदार्थ पी लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गयी। सूचना पर ट्यूबवेल पर पहुचे आनन्द यादव ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया‚ जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

 

प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल ने बताया कि अस्पताल की सूचना के आधार पर एक की जहरीला पदार्थ सेवन करने से मौत का मामला सामने आया है‚ जिसमें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जायेगी।

हालांकि अभी तक कोई किसी प्रकार की तहरीर परिजनों की ओर से नही दी गयी है।

कन्नौज में युवक का फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

कन्नौज।यूपी के कन्नौज जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का फांसी के फंदे पर शव लटका मिला। शव देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना मृतक के परिजनों को दी।

मौके पर पहुंचे परिजनों में शव देखते ही कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि युवक बहुत सीधा व्यक्ति है उसका किसी से कोई विवाद तक नही हुआ है आखिर उसने यह कदम क्यों उठाया इस बात की जानकारी तक उन्हें नहीं हुई है।

आपको बताते चलें कि ठठिया थाना क्षेत्र के ग्राम हरेईपुर निवासी 42 वर्षीय अमर सिंह पुत्र विजय सिंह का शव गांव के बाहर मंदिर के पास खड़े एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना आसपास के लोगो को हुई तो मौके पर हड़कंप मच गया।

इस बात की जानकारी परिजनों को दी गई। मौके पर परिजनों में शव देखते ही कोहराम मच गया। परिजनों ने शव को फांसी के फंदे से उतार कर नीचे रख दिया। जिससे मौके पर चीख–पुकार मच गयी।

गांव का सीधा–साधा व्यक्ति था मृतक

परिजनों की मानें तो मृतक का कभी भी कहीं किसी से कोई विवाद नही हुआ था। अचानक इस तरह की घटना ने परिवार के सभी सदस्यों को झंकझाेर कर रख दिया है। इससे परिवार के सभी लोग दुखी है।

पूरे मामले को लेकर ठठिया थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि उनको परिजनों की तरह से घटना की कोई सूचना नही दी गई है। यदि कोई तहरीर दी जाती है तो कार्रवाई की जायेगी।

*कन्नौज में दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिस ने की रिहर्सल*

कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशन में पुलिस लाइन मे बलवा ड्रिल का रिहर्सल कराया गया। जिसमें क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा भीड़ नियंत्रण,बलवाइयों व दंगाइयों पर काबू पाने के तरीके व तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया गया।

कन्नौज पुलिस लाइन में पुलिस ने बलवा ड्रिल का रिहर्सल मय दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ किया। इस दौरान दंगा नियंत्रण उपकरणों- डंडा, हेलमेट, केन शील्ड, बॉडी प्रोटेक्टर को साथ मे लेकर चलने की हिदायत दी गई और उक्त की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात दंगा नियंत्रण स्कीम का भी रिहर्सल किया गया जिसमें सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के समय पॉइंट्स पर निर्देशानुसार दंगा नियंत्रण उपकरण साथ लेकर पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया। जिन्हें क्षेत्राधिकारी नगर प्रियंका वाजपई ने मौके पर पहुंचकर उनकी तत्परता व तैयारियों को चैक करके ब्रीफ भी किया। इस मौके पर सभी क्षेत्राधिकारी,थानाप्रभारी,प्रतिसार निरीक्षक व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने दंगाइयों से निपटने के बताये नियम

कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देश पर पुलिस लाइन मैदान में क्षेत्राधिकारी प्रियंका वाजपेई की मौजूदगी में पुलिस जवानों ने बलवा ड्रिल का कई घंटे रिहर्सल किया जिसमें दंगाइयों से निपटने व तैयारियों के बारे में जवानों को अनेकों जानकारियां दी। दंगा होने के उपरांत दंगा उपकरणों को साथ ले जाने की बात कही। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर ने दंगाइयों पर काबू पाने के नियम भी बताए। उन्होंने बताया कि दंगा रोकने के लिए खास इंतजाम किये गये है जिसको लेकर सभी पुलिसकर्मियों को रिहर्सल के साथ खास दिशा निर्देश भी दिये गये है।

*कन्नौज में महिला ने नदी में लगाई छलांग, मचा हड़कंप‚ खोजबीन में जुटे गोताखोर*

कन्नौज- यूपी के कन्नौज जिले में एक महिला ने निचली गंग नहर नदी में छंलाग लगा दी। महिला के नहर में गिरते ही हड़कंप मच गया। आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने महिला को बचाने की कोशिश की लेकिन उसका कहीं पता नही चला जिसके बाद ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को लगाकर महिला की खोजबीन शुरू कर की लेकिन अभी तक महिला का कोई सुराग नही लग सका है।

जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के तिजलापुर गांव निवासी 40 वर्षीय मिथलेश कुमारी पत्नी सर्वेश कुमार ने निचली गंग नहर नदी के ऐमा पुल पहुंचकर छंलाग लगा दी। महिला को नदी में कूदता देख आस–पास खेतों में काम रहे लोगों ने बचाने की कोशिश भी की लेकिन महिला का कहीं अता–पता नही चला। इस बात की जानकारी ग्रामीणों ने परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने भी ग्रामीणों की मदद से महिला की खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। बाद में परिजनों ने मामले की जानकारी ठठिया पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की खोज के लिए गोताखारों को लगा दिया। इसके बावजूद महिला का कहीं पता नही चल सका है।

घरेलू विवादों से परेशान थी महिला

ग्रामीणों की मानें तो महिला का घर में ही विवाद हुआ था। जिसके कारण उसने यह कदम उठाया है।वो अक्सर वह घरेलू विवाद से परेशान रहती थी। आये दिन घर में किसी न किसी बात को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित रहती थी। पति दिन भर खेती किसानी के काम से बाहर रहता था‚ शायद इसीलिए उसने घरेलू विवाद से तंग आकर उसने नदी में कूदकर जान देने का फैसला कर लिया।

*कन्नौज में कार ने साइकिल सवार दो छात्रों को रौदा, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, घर से स्कूल जाते समय हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम*

यूपी के कन्नौज जिले में घर से स्कूल जाते समय कार ने साईकिल सवार दो छात्रों को टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार दो सगे भाई घायल हो गए। आसपास के लोगो ने दोनों घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया जहा पर एक छात्र कीमौत हो गयी घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, तो वहीं दूसरे घायल छात्र का उपचार चल रहा है जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुयी है।

ठठिया थाना के महसैया गाव निवासी राहुल के दो बेटे हर्ष 7 वर्ष व अंश 9 वर्ष ठठिया के लवकुश इंटर कॉलेज में पढ़ते थे। गुरूवार की सुबह घर से पढ़ने के लिए दोनों भाई साइकिल से घर से आ रहे थे इन्द्रेश्वर नाथ मंदिर के निकट कानपुर की ओर से आ रहे कार ने साइकिल में टक्कर मार अनियंत्रित होकर खम्बे में घुस गयी। हादसे में अंश व हर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिन्हें स्कूल प्रवन्धक र्हरिशंकर ने एम्बुलेस कि मदद से दोनों घायल छात्रों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया, जहां पर उपचार के दौरान हर्ष की मौत हों गयी। अंश का इमरजेंसी वार्ड में उपचार चल रहा है मौत का समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को मेडिकल कालेज कि मोर्चरी में रखवा दिया है कार को थाने में खड़ा करवा दिया है।ठठिया थाना प्रभारी संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी ।

*कन्नौज में सदिग्ध परिस्थितियों में फ़ासी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, परिजनों में मचा कोहराम*

कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में फ़ासी के फंदे पर एक युवक का शव लटका मिला। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों में हडकंप मच गया तो वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों में शव देखते ही कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि नौकरी न मिलने से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली होगी क्योंकि वह आर्थिक तंगी के कारण काफी परेशान था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गुरूवार को कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली के चमन नगरिया गांव निवासी 17 वर्षीय रंजीत का शव गांव के बहार एक पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। शौच क्रिया जाते समय ग्रामीणों ने देखा तो हड़कम्प मच गया। इस बात की सूचना ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को दी । मौत का समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । परिजनों ने बताया कि रंजीत से एक युवक ने नौकरी के लिए 40 हजार रूपये लिए थे, कुछ दिन तक जब नौकरी नहीं मिली तो युवक से रुपये वापस मागे, तो युवक ने रूपए देने से इनकार कर दिया, जिससे आहत होकर रंजीत ने आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले कि जांच शुरू कर दी है।

इस मामले को लेकर छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी अजय पाठक ने बताया तहरीर नहीं मिली है मिलने के बाद जाच कर कार्यवाही कि जाएगी।

कहीं आर्थिक तंगी तो नहीं बनी आत्महत्या की वजह

आपको बताते चलें कि परिजनों के मुताबिक युवक आर्थिक तंगी से भी काफी परेशान रहता था, जिसकी वजह से कई जगह नौकरी की तलाश करता रहा, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस कारण रंजीत काफी गुमसुम रहने लगा था , हो सकता है कि मानसिक रूप से परेशान होकर उसने फ़ासी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली हो।

*बनना चाहते थे क्रिकेट के कप्तान लेकिन समय ने बना दिया पुलिस कप्तान*

कन्नौज । कभी–कभी समय एक बड़ा मोड़ ले लेता है इच्छाएं हो कुछ और बन कुछ जाता है इंसान के बस में कुछ नहीं है सब कुछ समय के हाथ है अगर इंसान कुछ बनने की सोंचे भी तो समय उसको बदल देता है‚ जी हां ऐसा ही कुछ देखने को मिला कन्नौज के पुलिस कप्तान की जिंदगी में उनको शुरू से ही क्रिकेट का बड़ा शौक था‚ पढ़ाई के साथ – साथ क्रिकेट में उनको बड़ी रुचि थी। जिससे वह बचपन से ही क्रिकेट को अपना प्रिय खेल मानते थे और क्रिकेट में कुछ कर गुजरने की चाह थी‚ लेकिन समय बदलता गया और धीरे–धीरे यह रुचि पढ़ाई की ओर ज्यादा खींच ले गयी‚ इसके बाद उन्होंने अपनी इच्छाओं को दाबकर परिवार की खुशी को अपनाया और आज वह पुलिस कप्तान बनकर अपने देश और परिवार का मान रखकर लोगों की सेवा कर रहे है।

आप इन तस्वीरों को देखकर चौंक जायेंगे जो शायद इन तस्वीरों को देखकर यह लग रहा होगा कि कोई महान किकेटर बैटिंग कर रहे है‚ बल्लेबाजी ऐसी कि सचिन का बल्ला भी शायद फेल हो जाये और हर गेंद पर पैनी नजर के साथ शॉट भी जबरदस्त यह देखकर सब यही कहेंगे कि यह कोई क्रिकेटर ही है‚ जिसके अपनी जिंदगी को क्रिकेट खेलने में बिता दिया लेकिन जब इसकी हकीकत में आप जायेंगे तो आपको कुछ और ही समझ में आयेगा तो जानिए हम इस हकीकत से आपको रूबरू करवा रहे है। अपने बल्ले से लगातार शॉट मार रहे यह कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद है जो जिनके कंधो पर जिले के कानून की कमान है‚ लेकिन आज जब अपने ऑफिस जाने के लिए निकले तो रास्ते में बोर्डिंग ग्राउंड के पास कुछ युवाओं को क्रिकेट खेलते हुए देखा‚ फिर क्या इनके बचपन की यादें ताजा हो गयी और फिर उन्होंने अपने हाथ में बल्ला थाम कर क्रिकेट के मैदान में उतर गये।

गेंदबाज जैसे ही गेंद फेंकते वह पहले से ही अलर्ट होकर उस गेंद पर टूट पड़ते थे। कोई समझ ही नहीं पाया कि उस समय कन्नौज के कप्तान ही क्रिकेट खेल रहे है ऐसा लग रहा था कि कोई मझा हुआ खिलाड़ी मैदान में उतरा है जो क्रिकेट को ही अपनी हावी बनाये है। बालर की हर गेंद उनके बैट से टकराकर ही वापस जाती थी। जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो वह हसते हुए यह कहकर चले गये कि क्रिकेट तो हमारा बचपन से शौक रहा है‚ और आज भी बचपन की यादें ताजा करने के लिए थोड़ा बहुत खेल लेता हॅूं। उनके क्रिकेट खेलने का अंदाज इस वायरल वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है।

*जिला अस्पताल में चोरी की घटना से मचा हड़कंप‚ रंगेहांथ पकड़ा चोर, पिटाई के बाद पुलिस के हवाले किया*

 कन्नौज।।यूपी के कन्नौज जिले में अस्पताल में हुई चोरी का मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसके बाद चोर की पहचान करते हुए चोर को रंगे हांथ अस्पताल प्रशासन ने पकड़ लिया। 

पकड़े गये चोर को भीड़ ने पीटने का भी प्रयास किया लेकिन जिला अस्पताल के स्टाफ ने उसको बीच बचाव कर किसी तरह से बचा लिया और उसको पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस चोर से पूछताछ कर कार्रवाई करने में जुट गयी है।

आपको बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मोचीपुर गांव निवासी शिवम को चोरी करते जिला अस्पताल में रंगे हांथों पकड़ लिया गया। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। जिसमें साफ देखा जा रहा है कि शिवम मरीजों के वार्ड में चोरी छिपे धीरे से घुसा और फिर उसने मरीज और तीमारदारों के मोबाइल चोरी कर लिये।

 शिवम् चोरी की घटना को उस समय अंजाम देता था जब सब मरीज रात के समय गहरी नींद में सो जाते थे‚ या फिर दोपहर के समय जब सन्नाटा रहता था‚ चोरी करते हुए शिवम की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गयी। जिसके बाद शिवम् को अस्पताल प्रशासन ने रंगे हांथो पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

चोर की पिटाई का हुआ प्रयास

चोर पकड़ने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया‚ अस्पताल में मरीज और तीमारदारों ने चोर की पिटाई का भरपूर प्रयास किया लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उसको किसी तरह से बचाकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चोर को हिरासत मे ले लिया है। तो वहीं पुलिस अब चोर से चोरी के मोबाइल बरामद कर उससे पूछताछ करने में जुट गयी है।

आयेदिन होती रहती थी इस तरह की चोरियां

जिला अस्पताल में इससे पहले कई चोरी की घटनायें सामने आई कई बार मरीजों की शिकायत भी आई कि उनके मोबाइल व सामान चोरी हो जाता है। 

‚ इसको लेकर जिला अस्पताल प्रशासन पहले से ही अलर्ट था‚ जिसकी बजह से चोरी करते चोर को रंगे हाथो पकड़ा गया। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला चोर शिवम ने खुद कबूल किया है कि वह इस तरह से कई बार चोरी कर चुका है।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

चाेरी करते चोर की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। इसी सीसीटीवी वीडियो की वजह से अस्पताल प्रशासन ने चोर को रंगेहांथ पकड़ लिया।

 चोरी का सीसीटीवी वीडियो सामने आने से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। जिसके बाद चोर को आनन–फानन पकड़ कर पुुलिस को सौंप दिया गया तो वहीं इस मामले को लेकर पुलिस चोरी की कार्रवाई में मुकदमा दर्ज कर चोर को जेल भेजने की कार्रवाई मं जुटी हुई है।

*कन्नौज में ओमनी की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम*

कन्नौज । यूपी के कन्नौज जिले में एक ओमनी कार ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तो वही एक बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को तिर्वा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसको भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शव को तिवा मोर्चरी में रखवा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

आपको बताते चलें कि ठठिया थाना क्षेत्र के ग्राम सिसैयनपुर्वा निवासी 50 वर्षीय गोरेलाल पुत्र रतिराम, 51 वर्षीय प्यारेलाल पुत्र राजाराम व 32 वर्षीय अजय पुत्र देशी लाल सहित तीनो लोग अपने गाँव सिसैयनपुर्वा से ठठिया जाने के लिए बाइक पर सवार होकर निकले जैसे ही उनकी बाइक भदौसी के पास पहुंची तभी सामने से आ रही ओमनी ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तो वही अजय गम्भीररूप से घायल हो गया। घायल को आनन-फानन एम्बुलेंस से मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसको भी मृत घोषित कर दिया।

तीन लोगों की मौत से मचा कोहराम

ठठिया थाना क्षेत्र में एक साथ तीन लोगों की मौत से कोहराम मच गया। चीख पुकार के साथ पूरा गावं ग़मगीन हो गया, तो वही पुलिस ने तीनो शव को मेडिकल कालेज की मोर्चरी में रखवा कर हादसे की जांच में जुट गई है।

बिना हेलमेट बाइक पर तीन लोग हुए सवार

लगातार यातायात पुलिस लोगों को नियमो का उल्लंघन करने को लेकर हिदायत देती रहती है इसके बावजूद लोग नियमो का उल्लंघन करने में ज़रा भी नहीं चूकते है। लोगों की यही लापरवाही उनकी जान पर बन जाती है ऐसा ही कुछ इस हादसे में भी हुआ यह तीनों बाइक सवार बिना हेलमेट के एक ही बाइक पर सवार थे जिससे सामने से आ रही ओमनी से टकरा गये और तीनों की मौत हो गयी।

तेज रफ़्तार बना हादसे का कारण

बाइक पर सवार होकर तीनों घर से निकले, जैसे ही ठठिया से पहले भदौसी पहुंचे तभी सामने से आ रही ओमनी वैन से बाइक की टक्कर हो गयी। सथानीय लोगों की माने तो दोनों ही वाहन तेज रफ्तार में आ रहे थे। टक्कर इतनी भयानक थी की बाइक से उछलकर तीनों गिरे जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गयी तो वही एक ने मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद ओमनी हुई फरार

हादसे के बाद ओमनी मौके से फरार हो गयी।हादसे को लेकर ठठिया थाना प्रभारी संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचकर घायल को मेडिकल कालेज में भेजा गया था, जिसके बाद जानकारी मिली कि उसने भी दम तोड़ दिया है। शव को मोर्चरी में रखवा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।