*बहराइच: नहीं थम रहा बाइक चोरी का सिलसिला, पुलिस हो रही नाकाम*
![]()
उवेश रहमान
बहराइच। मिहींपुरवा के परवानी बाजार में नही थम रहा बाइक चोरी का शिलशिला, हैंडल लॉक बाइक हुई चोरी, कानून व्यवस्था का चोरों ने बनाया मजाक, तीसरे दिन भी चोरी का पता नही लगा सकी पुलिस
जनपद के नगर पंचायत मिहीपुरवा के परवानी बाजार से एक जनजातीय युवक की बाइक चोरी हो गई। बाजार में तैनात होमगार्डों व चौकी पर सूचना देने के बाद भी बाइक चोर का पता नही लग सका। खुशी से बाजार करने पहुचा युवक मायूस होकर अपनी पत्नी के साथ घर लौटा है।
थाना मोतीपुर के मिहीपुरवा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत रविवार को साप्ताहिक बाजार में खरीददारी करने गए धमार्पुर जलिहा निवासी जनजातीय युवक कृष्ण कुमार पुत्र चिनका प्रसाद की बाइक चोरी हो गई। युवक ने बताया कि शाम 4 बजे के करीब वह अपनी पत्नी यसोदा के साथ 2018 मॉडल की ब्लैक कलर की अपनी सुपर स्प्लेंडर वढ40अए5772 बाइक से बाजार में खरीददारी करने के लिए गया था। जहां उसने बाइक का हैंडल लॉक करके खड़ी की थी। कुछ देर बाद वापस लौटने पर उसे उस जगह से उसकी बाइक नही मिली। काफी देर तलाश करने पर उसने सूचना बाजार में तैनात होमगार्डों को दी लेकिन बाइक का कुछ पता नही लग सका।
मायूसी की हालत में युवक अपनी पत्नी के साथ पुलिस चौकी मिहीपुरवा पहुचा जहां उसने बाइक चोरी की सूचना दर्ज कराई। पुलिस कर्मियों ने उसे आश्वासन देकर घर जाने को कहा। दूसरे दिन उसने बाइक चोरी की तहरीर देकर पुलिस से बाइक बरामदगी की गुहार लगाई है। बतादें कि चोरी की घटना हुए तीसरे दिन भी मोतीपुर थाने की पुलिस बाइक चोर का पता लगाने में नाकाम रही। बतादें कि परवानी बाजार में बाइक चोरी का शिलशिला पिछले कई महीनों से जारी है। चोरों का हौसला बुलंद है। बाइक चोरी की घटना थमने का नाम नही ले रही। लगातर बाजार से बाइक चोरी होने की घटना कानून व्यवस्था का मजाक उड़ा रही है।





Sep 26 2023, 18:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.8k