सरायकेला:उपायुक्त के साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोग,फरियादियों के आवेदन पर त्वरित कारबाई का दिया गया निर्देश


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला: समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में जन शिकायतों के निवारण हेतू जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगो से उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए। जनता मिलन में कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया वही अन्य शिकायतों से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन को उपायुक्त नें सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को हस्तानतरित कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने का निदेश दिए। 

जनता मिलन कार्यक्रम में आज मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, नीमडीह एवं इचागढ़ अंचल कार्यालय सम्बन्धित मामले, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, डीलर द्वारा तीन माह से राशन ना देने तथा मनमानी कर राशन कार्ड से नाम हटाने, KGBV इचागढ़ में नामांकन में अनियमिता बरतने, KGBV नीमडीह में नामांकन समेत अन्य मामले से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।

NIC सभागार में आयोजित जनता मिलन में उपायुक्त के साथ सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी श्री नंदन उपाध्याय उपस्थित रहें।

जिला विधिक सेवा द्वारा 100 दिवसीय कानूनी जागरूकता को लेकर होने वाले कार्यक्रम को लेकर आज निकाला गया प्रभात फेरी


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :NALSA,JHALSA एवम DLSA, सराइकेला के निर्देशानुसार पर आज 100 दिवसीय कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल, सराईकेला द्वारा निकाला गया। 

मौक़े में मुख्य रूप से सचिव SDLSC सह एसडीजीएम श्री अमित आकाश सिन्हा, चण्डील बार एसोसिएशन के अधिवक्ता श्री अशोक झा, संजय साह, देबाशीष कुण्डू, महेंद्र महतो, कमलेश सिंह, विश्वनाथ कालिन्दी, अनुमण्डलीय सिविल कोर्ट के कर्मचारीगण एवम पीएलवी मौजूद थे।

 कार्यक्रम का संचालन सचिव SDLSC द्वारा किया गया एवम आम जनता को पॉस्को (POCSO) Act, बाल विवाह से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।

सरायकेला:केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपनी बुजुर्ग माँ पर लुटाया प्यार, सोशल मीडिया मे वीडीयो देखकर लोग जमकर की तारीफ

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपनी बुजुर्ग माँ पर लुटाया प्यार, सोशल मिडिया मे वीडीयो देखकर लोग जमकर तारीफ कर रहें हैं।यह वीडियो अर्जुन मुंडा ने खुद सोशल मीडिया में शेयर किया।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का अपनी 90 वर्षीय मां के साथ एक वीडियो सोशल मिडिया मे वायरल हो रहा है। जिसमें केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपनी बुजुर्ग मां का ख्याल रखते नजर आ रहे हैं। 

इस वीडियो को देख यूजर्स काफ़ी ख़ुश हैं, वहीं अर्जुन मुंडा अपनी मां के पास बैठे हुए हैं। उनकी मां बेड पर लेटी हुई हैं, उन्हें प्रकृति पर्व करमा और भगवान श्रीकृष्ण जी के जन्म से जुड़े गीत को सुना रही हैं। मां की गीत को सुनकर अर्जुन मुंडा भी उन पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं।

सरायकेला : निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 का अनुपालन नहीं करने वाले11 संस्थानों को जारी किया गया है नोटिस


Image 2Image 3Image 4Image 5

उपायुक्त महोदय द्वारा नियोजनालय चाण्डिल अन्तर्गत 02 संस्थानों को 25-25 हज़ार का किया गया है जुर्माना

75% आरक्षण के नियम का अनुपालन नही करने वाले संस्थानों पर जारी रहेगी कार्रवाई- नियोजन पदाधिकारी चाण्डिल 

सराईकेला: राज्य अंतर्गत वैसे सभी प्रतिष्ठान जहां 10 या उससे अधिक कार्य बल कार्यरत है, को झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन करना अनिवार्य है। निजी प्रतिष्ठानों में बह्यस्त्रोत से सेवा प्रदाता संस्थाएं एवं संवेदक इत्यादि भी इस अधिनियम के दायरे में आते हैं। इसका अनुपालन नही करने वाले नियोजकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान है।

इस सम्बन्ध में नियोजन पदाधिकारी चाण्डिल श्री रवि कुमार ने बताया कि अब तक नियोजनालय चाण्डिल अन्तर्गत अधिकांश संस्थानों ने अपने संस्थान का निबंधन इस अधिनियम के तहत करा लिया है। परन्तु विभिन्न माध्यमों से सूचित करने के उपरांत भी कुछ संस्थानों द्वारा अब तक इस अधिनियम के तहत निबंधन तक नहीं कराया गया है। श्रम अधीक्षक के कार्यालय, जिला उद्योग केंद्र एवं जिले के सभी अंचल कार्यालयों व उद्योग जगत के संगठनों से उनके क्षेत्राधीन सभी संस्थानों की सूची प्राप्त कर डिफाल्टर संस्थानों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है तथा समय-समय पर उचित कार्रवाई की जाएगी।  

उन्होंने बताया कि नियोजनालय चाण्डिल अन्तर्गत 11 संस्थानो को नियमानुसार उपायुक्त महोदय द्वारा नोटिस दिया गया है एवं उनमे से 02 संस्थानों के विरूद्ध 25-25 हज़ार रुपये के जुर्माने की कार्रवाई की गई है। डिफाल्टर संसथान- इंडिया कैरियर प्राइवेट लिमिटेड, रामगढ़, चाण्डिल, एवं इन्टेक्स ट्रांसपोर्टेशन NH-33 चाण्डिल । 

उन्होंने नियोजनालय चाण्डिल अन्तर्गत सभी नियोजक, जिन्होंने अब तक अपना निबंधन नहीं कराया है, से अपील किया कि इस अधिनियम के तहत यथाशीघ्र अपना निबंधन कराते हुए इसका अनुपालन सुनिश्चित करें।

सरायकेला : निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 का अनुपालन नहीं करने वाले11 संस्थानों को जारी किया गया है नोटिस


Image 2Image 3Image 4Image 5

उपायुक्त महोदय द्वारा नियोजनालय चाण्डिल अन्तर्गत 02 संस्थानों को 25-25 हज़ार का किया गया है जुर्माना

75% आरक्षण के नियम का अनुपालन नही करने वाले संस्थानों पर जारी रहेगी कार्रवाई- नियोजन पदाधिकारी चाण्डिल 

सराईकेला: राज्य अंतर्गत वैसे सभी प्रतिष्ठान जहां 10 या उससे अधिक कार्य बल कार्यरत है, को झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन करना अनिवार्य है। निजी प्रतिष्ठानों में बह्यस्त्रोत से सेवा प्रदाता संस्थाएं एवं संवेदक इत्यादि भी इस अधिनियम के दायरे में आते हैं। इसका अनुपालन नही करने वाले नियोजकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान है।

इस सम्बन्ध में नियोजन पदाधिकारी चाण्डिल श्री रवि कुमार ने बताया कि अब तक नियोजनालय चाण्डिल अन्तर्गत अधिकांश संस्थानों ने अपने संस्थान का निबंधन इस अधिनियम के तहत करा लिया है। परन्तु विभिन्न माध्यमों से सूचित करने के उपरांत भी कुछ संस्थानों द्वारा अब तक इस अधिनियम के तहत निबंधन तक नहीं कराया गया है। श्रम अधीक्षक के कार्यालय, जिला उद्योग केंद्र एवं जिले के सभी अंचल कार्यालयों व उद्योग जगत के संगठनों से उनके क्षेत्राधीन सभी संस्थानों की सूची प्राप्त कर डिफाल्टर संस्थानों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है तथा समय-समय पर उचित कार्रवाई की जाएगी।  

उन्होंने बताया कि नियोजनालय चाण्डिल अन्तर्गत 11 संस्थानो को नियमानुसार उपायुक्त महोदय द्वारा नोटिस दिया गया है एवं उनमे से 02 संस्थानों के विरूद्ध 25-25 हज़ार रुपये के जुर्माने की कार्रवाई की गई है। डिफाल्टर संसथान- इंडिया कैरियर प्राइवेट लिमिटेड, रामगढ़, चाण्डिल, एवं इन्टेक्स ट्रांसपोर्टेशन NH-33 चाण्डिल । 

उन्होंने नियोजनालय चाण्डिल अन्तर्गत सभी नियोजक, जिन्होंने अब तक अपना निबंधन नहीं कराया है, से अपील किया कि इस अधिनियम के तहत यथाशीघ्र अपना निबंधन कराते हुए इसका अनुपालन सुनिश्चित करें।

सरायकेला :दारूदा गांव के बाल मजदूर गुजरात में था बंधक ,घर लोटे बाल मजदूर ने बताया आपबीती,कहा नहीं मिला मजदूरी

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :गुजरात के राजकोट गए मजदूरों ने कहा कि उन्हें काम का मेहनताना नहीं दिया गया वहीं कंपनी प्रबंधन की ओर से उन्हें प्रताड़ित किया जाता था। काम नहीं करने पर खाना भी नहीं दिया जाता था।  

बीमार होने पर भी काम करना लाचारी था पांच से छह मजदूरों में पांच नाबालिग रहे इसके बावजूद कंपनी प्रबंधन इन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। बंधक मुक्त होकर घर लौटे बाल मजदूरों ने बताया कि विरोध जताने पर हाथ-पैर तोड़कर अस्पताल में भर्ती कराने की धमकी दी जाती थी।

 आपने मुल्क वापसी के लिए भी रुपये नहीं दिए। घर से भेजे गए रुपयों में भी भाड़ा छोड़कर बाकी रुपेय ले लिया । परिवार वालों द्वारा तिरुलडीह थाना में सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने कंपनी प्रबंधन को फोन किया था । इसके बाद कंपनी प्रबंधन की ओर से सभी को ट्रेन में बैठा दिया गया ।

गुजरात के राजकोट में बंधक बनाकर रखे गए कुकड़ू प्रखंड स्थित दारूदा गांव के छह मजदूरों के मुक्त होकर लाैटने पर उनके परिवार के साथ पूरे गांव में खुशी का माहौल है । स्थानीय पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने गुजरात के पुलिस-प्रशासन से संबंध स्थापित कर मजदूरों को मुक्त कराया और घर वापसी के लिए समुचित व्यवस्था करायी थी. सभी मजदूर रविवार को ही गुजरात से रवाना हुए थे। लौटने वाले मजदूरों में दारूदा गांव के गौरव महतो, निरंजन महतो, राजकिशोर महतो, राजेश मछुआ, प्रेमचंद मछुआ और लखिंद्र मछुआ का बेटा शामिल है. मजदूरों के परिजनों ने तिरुलडीह थाना की पुलिस को लिखित सूचना देकर बताया था कि राजकोट, गुजरात के केरावीट कंपनी में नौकरी दिलाने के लिए आजाद बस्ती कांड्रा निवासी जोसवंत तांती ले गया था. जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर मजदूरों को सकुशल वापस लाने की पहल करने का आग्रह किया था ।

दोषियों पर कार्रवाई करे प्रशासन

मजदूरों के वापस लौटने पर जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो सभी से मुलाकात कर वास्तविकता की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि एक तो बाल मजदूरों से काम करवाना अपराध है. वहीं बाल मजदूरों का शोषण करना उससे बड़ा अपराध है. उन्होंने बताया कि कांड्रा आजाद बस्ती के रहने वाले जोसवंत तांती ने नाबालिग लड़कों को बहला-फुसला कर गुजरात के केरावीट कंपनी में मजदूर का काम दिलाने ले गया था. उन्हें वहां बंधुआ मजदूर बनाकर शोषण किया जा रहा था. सभी मजदूरों से जबरदस्ती काम कराया जा रहा था और घर लौटने नहीं दिया जा रहा था. इतना ही नहीं मजदूरों को अपने किसी परिजनों से भी संपर्क नहीं करने दिया जा रहा था. पुलिस-प्रशासन मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।

रांची: रांची जिला का अनुमंडलीय अस्पताल बुंडू में पैसे लेकर गरीब गर्भवती महिलाओं की कराई जाती हैं डिलीवरी


Image 2Image 3Image 4Image 5

बुंडू: रांची जिला का अनुमंडलीय अस्पताल बुंडू में पैसे लेकर गरीब गर्भवती महिलाओं का कराया जाता है डिलीवरी, मामला तब उजागर हुआ जब शुकरमनी कुमारी बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती हुई। 

शुकरमनी कुमारी को प्रसव पीड़ा के पूर्व तेज बुखार भी था लेकिन नर्स ने उसे पैसे की डिमांड की। पैसा नहीं देने पर गर्भवती महिला शुकरमनी कुमारी को दवाई नहीं मिली। तब उसके भाई लखिया मुंडा अस्पताल पहुँचे और नर्स को 1000 रुपया देने लगे तो उसे भी नर्स ने मना कर दिया। 

नर्स ने उससे 1500 रुपये की डिमांड की। किसी तरह बहुत बाद में नर्स ने पैसा लिया और पैसा मिलने के बाद ही तुरंत दवाई ला कर शुकरमनी को दिया। शुकरमनी को नर्स ने यह भी कहा था कि पैसा नहीं देने पर बच्चा नहीं लेने दिया जाएगा। 

अस्पताल के मरीजों ने शिकायत की कि यहां सभी मरीजों से दवाई के नाम पर पैसा लिया जाता है और तब मरीजों और गर्भवती का इलाज किया जाता है।

इस मामले पर बुंडू एसडीओ ने कहा कि यदि पैसे लेकर मरीज की दवाई देने की बात सही होगी तो उसकी जांच कराई जाएगी। जांच में संबंधित कर्मी से पूछताछ के लिए प्रभारी चिकित्सक और मजिस्ट्रेट को जिम्मेवारी दी जाएगी। 

मामला में सत्यता उजागर होती है तो संबंधित स्वास्थ्य कर्मी की बर्खास्तगी के लिए आदेश ऊपर भेज जाएगा।

नारायण आइटीआई में मनी पंडित स्वर्गीय दीनदयाल उपाध्याय की जंयती

सरायकेला : नीमडीह प्रखड के नारायण आइटीआई शिक्षा संस्थान लुपुंगडीह में भाजपा के संस्थापक महान पुरुष पंडित स्वर्गीय दीनदयाल उपाध्याय की जंयती पर याद की गई। शिक्षा संस्थान के संस्थापक जटा शंकर पाण्डेय ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। 

Image 2Image 3Image 4Image 5

उन्होंने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एकात्म मानववाद तथा अंत्योदय उनकी विचारधारा थी आज के केंद्र का शासन इसी विचारधारा पर काम कर रहा है। उनका पूरा जीवन समाज के हित मे समर्पित रहा एवं ब्रिटिश सरकार के खिलाफ अपनी को बुलंद किए। 

21अक्टुवर 1951में जनसंध के महामंत्री थे। 1967 में जन संध के अध्यक्ष बने। अध्यक्ष पद केवल 43 दिन ही अपनी सेवा देने के उपरांत 11 फरवरी 1968 को मुगलसराय स्टेशन पर उनकी हत्या कर दी गई। वर्तमान समय जनसंध भाजपा के रूप काम कर रही है। इस अवसर पर प्रो सुदीस्ट कुमार, अधिवक्ता निखिल कुमार, गौरव महतो, शांति राम महतो, कृष्णा पद महतो, देवकृष्ण महतो, पवन कुमार, अजय मंडल, निमाई मंडल सहित सभी छात्र उपस्थित थे।

करम मिलन समारोह में जमकर थिरके छात्र छात्राएं ,शामिल हुए विधायक सविता महतो

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : सिंहभूम महाविद्यालय आदिवासी कल्याण छात्रावास की प्रागंण मे करम मिलन समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमे पुजारी द्वारा पुर्व संध्या पर करम डाली गाढ़कर शुरुआत किया। इस क्रम मिलन समारोह में सरना समाज सुसुन: दुराड दल बारीगोड़ा अड़की खूंटी, रांची द्वारा करम नृत्य का प्रस्तुती मनमोहक तरीक़े से सांस्कृतिक प्रकति से लगाव को लेकर जबरजस्त नृत्य हुआ लोग व छात्र छात्राएं जमकर अपने सामूहिक पारंपारिक परिधान में जमकर थिरकते नजर आये। 

सदियों से आदिवासियों की पहचान प्रकति से गहरा लगाव जोकि प्रकृति की रक्षा से ही समाज में प्रगति आ सकती है वह करम का त्योहार आदिवासी संस्कृति को नवजीवन देता है।

इसमें पर्यावरण में शुद्धता भी लाती है। इस दौरान विधायक सविता महतो भी शामिल हुए और करम गीत पर थिरके। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा सरोज कुमार, सुकराम हेम्ब्रम, सुधीर किस्कू, छात्र संघ अध्यक्ष सुदामा हेम्ब्रम, चांडिल मुखिया मनोहर सिंह सरदार प्रोफेसर एके गोराई, छात्र नायक नारायण किस्कू, मंगल सिंह मुण्डा, सुबोध सिंह मुण्डा, रविन्द्र सिंह सरदार, कष्णा उरांव, महावीर हांसदा, सोमचांद टुडू आदि सैकड़ों छात्र -छात्राए उपस्थित थे।

झामुमो अल्पसंख्यक नेता समशेर अली से मिलने पहुंचे विधायक सविता महतो

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : झामुमो अल्पसंख्यक के जिला उपाध्यक्ष समशेर अली विगत कुछ महीनो से बीमार चल रहें है। उनका ईलाज ब्रम्हानंद अस्पताल के डॉक्टरो के देख रेख में चल रहा है। 

सोमवार को विधायक सविता महतो उनके बेटी के मानगो स्थित आवास पहुंचे और कुशलक्षेम जाना एवं स्वस्थ संबंधित जानकारी लिया। 

इस दौरान विधायक ने झामुमो अल्पसंख्यक नेता को किसी भी प्रकार के सहायता के लिए संपर्क करने को कहा। मौके पर केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, मो नौशाद, नगर अध्यक्ष कपाली इनामूल हक, एवं उनके परिजन उपस्थित थे।