*बहराइच: सागौन के बोटे के साथ एक आ अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल*
![]()
उवेश रहमान
बहराइच। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के धमार्पुर रेंज अंतर्गत संरक्षित वन क्षेत्र के बीट संख्या 16 में एक अभियुक्त अवैध रूप से एक सागौन का वृक्ष काटकर बोटा बनाते समय वन कर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया।
उस समय वनक्षेत्राधिकारी मोबीन आरिफ वन रक्षक सुनील गुप्ता के साथ गश्त कर रहे थे टीम ने उसके पास चार अदद सागौन के बोटे,एक कुल्हाड़ी बरामद किया गया है। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान संतोष कुमार पुत्र बाबू सिंह निवासी निशान गाड़ा रेलवे स्टेशन के सामने थाना मुर्तिहा के रूप में हुई है। उसे भारतीय वन्य जीव अधिनियम की विभिन्न धाराओं में रेंज केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।






Sep 26 2023, 17:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.7k